सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा असहयोग आंदोलन दिवस पर किया गया पौधारोपण
बेतिया : आज दिनांक 1 अगस्त 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में भारत की स्वाधीनता के लिए आरंभ की गई असहयोग आंदोलन की 102 वीं वर्षगांठ पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से प्लास्टिक के बर्तनों के बहिष्कार, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर अधिवक्ता डाॅ. एजाज अहमद, डा. सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया , मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा डॉ अमानुल हक, डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रुप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वराज की मांग को लेकर 1 अगस्त 1920 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेज़ी सरकार के साथ सहयोग न करने का निर्णय लिया था।
चंपारण समेत पूरे बिहार व पश्चिमी व उतरी भारत, बंगाल में असहयोग आन्दोलन को अभूतपूर्व सफलता मिली। इस अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने आम जनमानस व नई पीढ़ी से पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के बर्तनों के बहिष्कार पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए नई पीढ़ी से संकल्प लेने का आह्वान किया।
Aug 01 2023, 15:37