बगहा सब डिवीजन के अंतर्गत बिजली चोरी मामले में अभी तक 28 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज.
अवैध ढंग से टोका फंसाकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग पूरी तरह से सख्त,छापेमारी अभियान अनवरत जारी.
बगहा।बगहा सब डिवीजन के अंतर्गत सभी विद्युत आपूर्ति प्रशाख पर अवैध ढंग से टोका फंसाकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान अनवरत जारी है। विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु के निर्देश के आलोक में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कुम्हिया में लगातार राजस्व बढ़ाने के लिए बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी किया जा रहा हैं।जिसमे बिजली चोरी करके घर में जलाने,मोटर से खेत पटाने वाले के साथ ही जिन उपभोक्ताओं का बकाया रहने पर लाइन काट दिया गया है और चोरी से बिजली जोड़ के लाइन जलाता है ,
बिना बिजली कनेक्शन लिए लाइन जलाता हैं। उस सभी का जांच करके थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। उक्त आशय की जानकारी कुम्हिया के विद्युत कनीय अभियंता राजेश रजक ने दिया। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी मामले में किसी भी लोगों के द्वारा विभागीय विद्युत संबध
से सम्बंधित साक्ष्य नही दिखाया गया।उपरोक्त दोषी लोगों में जयकिशून साह सिकटिया मछारगांवा,गणेश गोड,साहेब अंसारी, डीपनारायण साह मेहुडा,रीता देवी,कलावती देवी,रामेश्वर साह, बड़गांव,मैना देवी,परशुराम सिंह सिरजी ब्रम्हापुर, सुभाष बिन,उमा राम,राजकुमार राम,व्यास गोड जीतपुर,ललन बीन,नगीना भगत, मैनेजर यादव मटियरिया के विरुद्ध
प्राथमिकी दर्ज कराई गई साथ ही जेई राजेश रजक ने बताया कि अभी तक माह जुलाई में 28 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराइ जा चुकी हैं। जिसमे 4 चोरी से बिजली से मोटर जोड़ के खेत पटवन कर रहे थे।
24 लोगों का बकाया राशि पर काटने के पश्चात लाइन चोरी से जोड़कर बिजली जला रहे थे।कुल 6,91,534 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया हैं साथ ही उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कुम्हिया में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का काम जोर शोर से किया जा रहा हैं और इसमें उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से सम्बंधित सभी जानकारी भी दी जा रही हैं। जिससे उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं हो सके। अभी तक नड्डा पंचायत में कुल 425 स्मार्ट मीटर लग गया हैं।
Aug 01 2023, 12:57