अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर तीन ट्राली को वाल्मीकि नगर पुलिस ने किया जब्त।
वाल्मीकि नगर पुलिस ने नियमित गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की दोपहर छापेमारी कर तीन ट्राली पर लदी अवैध बालू व एक ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। इस आशय की जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि
थाना क्षेत्र के दरदरी गांव के समीप पहाड़ी मनोर नदी से अवैध रूप से बालू खनन कर तीन ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर ले जाने के फिराक में थे। इसी बीच पुलिस की गाड़ी को देख दो ट्रैक्टर ट्राली पर लदी बालू को ट्रैक्टर चालक ने ट्राली को छोड़ दोनो ट्रैक्टर लेकर भाग चले।
जबकि एक ट्रैक्टर ट्राली पर लदी बालू एवं दो ट्राली पर लदी बालू को पुलिस ने जप्त कर एक ट्रैक्टर तीन ट्राली को वाल्मीकि नगर थाना ले आई। उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में जिला खनन विभाग को
प्रतिवेदन-पत्र भेजा गया है। वहीं इस मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। तथा ट्रैक्टर ट्राली के मालिको के पहचान में जुट गई है। मौके पर वाल्मीकि नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, दरोगा महेश कुमार के साथ पुलिस बल के जवान आदि शामिल थे।
Jul 31 2023, 20:45