पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फुटबॉल खिलाड़ी हत्याकांड के दो मुख्य नामजद अभियुक्तों को 24 घंटा के भीतर किया गिरफ्तार
बेतिया : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले की कालीबाग ओपी पुलिस ने मुहर्रम की पूर्व संध्या नगर के कालीबाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत छावनी, जयसवाल पेट्रोल पंप के पास स्कूली छात्रों के बीच हो रहे झगड़ा छोड़ाने के दौरान चाकू से गोदकर मारे गए फुटबॉल खिलाड़ी शेख शाहीद एकराम हत्या कांड के दो अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि बेतिया एसपी अमरकेश डी ने उनके नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस कांड का उद्भेदन करने का निर्देश दिया। टीम द्वारा छापामारी कर इस कांड के दो नामजद अभियुक्तों को हत्या के 24 घंटा के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार युवकों में कालीबाग ओपी क्षेत्र के छावनी निवासी इमरान अहमद (23 वर्ष) पिता इशरार अहमद उर्फ मिस्टर एवं मनुआपुल ओपी क्षेत्र के मेहंदियाबारी निवासी मोहम्मद रिजवान 
19 वर्ष) पिता असलम शामिल हैं। जिन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एक ही समुदाय के द्वारा घटित घटना प्रथम दृष्टया दो छात्रों की गुटबाजी के कारण होना पाया गया है। इस कांड में 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
पुलिस टीम में नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार, मनुआपुल ओपी प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन, अवर निरीक्षक राजन कुमार के साथ सशस्त्र पुलिस बल आदि शामिल थे।
Jul 31 2023, 10:15