पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फुटबॉल खिलाड़ी हत्याकांड के दो मुख्य नामजद अभियुक्तों को 24 घंटा के भीतर किया गिरफ्तार

बेतिया : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले की कालीबाग ओपी पुलिस ने मुहर्रम की पूर्व संध्या नगर के कालीबाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत छावनी, जयसवाल पेट्रोल पंप के पास स्कूली छात्रों के बीच हो रहे झगड़ा छोड़ाने के दौरान चाकू से गोदकर मारे गए फुटबॉल खिलाड़ी शेख शाहीद एकराम हत्या कांड के दो अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।

उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि बेतिया एसपी अमरकेश डी ने उनके नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस कांड का उद्भेदन करने का निर्देश दिया। टीम द्वारा छापामारी कर इस कांड के दो नामजद अभियुक्तों को हत्या के 24 घंटा के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार युवकों में कालीबाग ओपी क्षेत्र के छावनी निवासी इमरान अहमद (23 वर्ष) पिता इशरार अहमद उर्फ मिस्टर एवं मनुआपुल ओपी क्षेत्र के मेहंदियाबारी निवासी मोहम्मद रिजवान ;(19 वर्ष) पिता असलम शामिल हैं। जिन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि एक ही समुदाय के द्वारा घटित घटना प्रथम दृष्टया दो छात्रों की गुटबाजी के कारण होना पाया गया है। इस कांड में 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। 

पुलिस टीम में नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार, मनुआपुल ओपी प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन, अवर निरीक्षक राजन कुमार के साथ सशस्त्र पुलिस बल आदि शामिल थे।

नगर निगम 'जेम पोर्टल' से करेगा 21 करोड़ से अधिक की लागत से उपस्कर व संसाधनों की क्रमवार खरीदारी : महापौर

बेतिया : नगर निगम प्रशासन गवर्नमेंट ई. मार्केटिंग पोर्टल से कुल 21 करोड़ से अधिक की राशि से उपस्कर और विकास संसाधनों की खरीद करेगा। नगर निगम बोर्ड के निर्णय के आलोक में विकास को गति देने के लिए वर्णित संसाधनों की खरीद का निर्णय हुआ है।

श्रीमती सिकारिया ने कहा कि कुल 60 बड़े ट्रैक्टर-ट्रेलर, 8 छोटा ट्रैक्टर ट्रेलर, चार पानी टंकी, चार हाईवा, चार मिनी पोकलेन मशीन, एक बड़ा पोकलेन मशीन ट्रेलर के साथ, 50 बैटरी चालित कीटनाशक छिड़काव का मशीन, एक बड़ी गाड़ी सहित फागिंग मशीन, कीटनाशक दवा की भी खरीद होगी। 

नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने यह भी बताया कि 8 छोटा बैकहो लोडर (जेसीबी) और चार बड़ा बैकहो लोडर (जेसीबी) की भी खरीद होगी। इसके अलावे शौचालय की टंकी साफ करने वाली दो मशीन, दो पंपसेट के साथ एक हजार तिरंगा लाइट, एक स्प्रिंकलर मशीन, दिव्यांग जनों के लिए 230 बैटरी वाला ई.रिक्शा, एंबुलेंस 9, शव डीपफ्रीजर 46, शव वाहन 4, नव अधिग्रहित क्षेत्रों के लिए लगभग 10,000 स्ट्रीट लाइट, सभी परिवारों के लिए और सूखा और गीला कचरा को अलग-अलग रखने के लिए हरे और नीले दो दो डस्टबिन, पोर्टेबल डस्टबिन 500 स्टैंड के साथ, प्रत्येक वार्ड में कार्यालय के लिए लैपटॉप, स्कैनर सहित प्रिंटर, कुर्सियां, टेबल, अलमारी इत्यादि की खरीद जेम पोर्टल के माध्यम के माध्यम से विधि सम्मत तरीके से निविदा निकाल कर की जाएगी। 

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि जल्द ही नगर निगम की बोर्ड की बैठक आहूत कर सभी पार्षद गण एवं अधिकारियों की उपस्थिति में ही जेम के पोर्टल पर संसाधनों की खरीदारी की फीडिंग की जाएगी।

वाल्मीकीनगर में जंगली बंदर के हमले में 55 वर्षीय वृद्ध महिला जख्मी

वाल्मीकीनगर: वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में इन दिनों वन्यजीवों का आतंक थामने का नाम नही ले रहा है। खासकर बंदरो का आतंक काफी बढ़ गया है। 

आय दिन जंगली बंदर का शिकार आम ग्रामीण हो रहे है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के तीन आर डी पुल चौक स्थित चंदेश्वर महा शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर लौट रही 55 वर्षीय एक वृद्ध महिला को जंगली बंदरों के झुंड ने हमला बोल काट कर जख्मी कर दिया। 

ग्रामीण व श्रद्धालुओं के हो-हल्ला पर जंगली बंदरों के झुंड भाग खड़े हुए। श्रद्धालु व ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में घायल अधेड़ महिला को वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर संजय कुमार सिंह के द्वारा जख्मी महिला का उपचार जारी था। 

घायल अधेड़ महिला की पहचान वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के गोल चौक निवासी राजमती देवी उम्र लगभग 55 वर्ष पति स्वर्गीय कोदई प्रसाद के रूप में हुई है।इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकीनगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही।

वाल्मीकि नगर में काफी उत्साह एवं उंमग के साथ निकाली गई मुहर्रम की जुलूस

बेतिया: वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानो से मुहर्रम की जुलूस शनिवार की शाम को निकाली गई।जुलूस को लेकर लोगो मे काफी उत्साह व उमंग देखी गयी। सुबह से ही लोग मुहर्रम के जुलूस की तैयारी में जुट हुए थे। 

वैसे तो वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष द्वारा मुहर्रम के जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से निकालने के लिए जगह-जगह चौक चौराहे आदि जगहो पर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। 

वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि विजयपुर, कर्माबारी,पिपरा कुट्टी,रमपुरवा कोतराहां आदि गांवो में निकलने वाली मुहर्रम के जुलूस को लेकर हर जगह पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। मुहर्रम के जुलूस को लेकर लोगों में काफी उत्तेजित देखी गई। जान को जोखिम में डाल खतरनाक खेलो का प्रदर्शन कर रहे थे। 

ऐसे ही वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने टंकी बाजार स्थित विजयपुर, कर्माबारी, पिपरा कुट्टी,रमपुरवा, कोतराहा आदि गांवो में निकलने वाली मुहर्रम जुलूस पर विशेष नजर रखते हुए पुलिस बल की व्यवस्था की थी।

बगहा रेलवे स्टेशन एवं हरीनगर रेलवे स्टेशन पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा हस्ताक्षर अभियान

बगहा: बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज, भर्ष्टाचार, बेरोजगारी, अराजकता, बढ़ते अपराध और 10 लाख नौकरी का झूठा वादा करने के विरोध में भाजपा द्वारा राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। 

कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, बगहा विधायक माननीय श्री राम सिंह जी, जिला महामंत्री श्री सुजीत चौरसिया जी, श्री पंकज झुनझुनवाला जी, यूवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री सुजीत सिंह जी, उपाध्यक्ष श्री विकाश गौतम जी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह जी, श्री भूप नारायण यादव जी, श्री सिद्धार्थ सिंह जी, नगर मंडल अध्यक्ष श्री विजय साहू जी, श्री गोविंद जायसवाल जी, श्री शेखर सुमन जी, श्री अनुराग मणि तिवारी जी, श्री विक्की गिरी जी, श्री अभिषेक राय (नगर मंडल अध्यक्ष) जी, श्री विपुल राय जी, श्री संजय सोनी जी, श्री रवि जायसवाल जी, श्री अमित कुमार जी, श्री अवधेश गुप्ता जी, श्री वशु शुक्ल जी व श्री सुबोध कुमार जी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

बेतिया: जगजीवन नगर के समीप इमली चौक से भोला एमपी चौक के बीच की पीसीसी सड़क एवं नाले का महापौर ने किया उद्घाटन,

बेतिया: नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने शनिवार को नगर के जगजीवननगर के समीप इमली चौक से भोला एमपी चौक के बीच पीसीसी सड़क एवं नाले का स्थानीय पार्षद सविता देवी के साथ समारोह पूर्वक उद्घाटन किया।

 इस मौके पर जमा नागरिकों को संबोधित करते हुए श्रीमती सिकारिया ने कहा कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र की 16 करोड़ रूपये की ज्यादा लागत से कुल 140 से अधिक योजनाओं का अब रफ्तार पकड़ना तय हो गया है। 

इससे नगर निगम क्षेत्र में समग्र विकास की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम बोर्ड अब व्यवहारिक धरातल पर फैसले लेने के लिए तैयार हो गया है। बोर्ड के गठन के बाद शुरुआती दौर में कुछ व्यवहारिक कठिनाइयों के कारण कुछ दिन के लिए विकास कार्यों में शिथिलता दिखने लगी थी। 

अब साझा प्रयास से विकास का वातावरण बन गया है।इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि विनय बागी, मो. इम्तियाज, मो. कजाफी, पार्षद नंदलाल, दीपक कुमार, कनीय अभियंता मनीष कुमार आदि की सहभागिता महत्वपूर्ण रही।

रोट्रेक्ट क्लब ने रात्री यात्रियों के बीच वितरण किया भोजन का पैकेट

रोटरी क्लब नरकटियागंज के युवा शाखा रोट्रेक्ट क्लब की स्थानीय इकाई द्वारा कल रात्री में रेलवे स्टेशन पर रात्री यात्रियों के बीच रोटेरियन दिनेश जायसवाल और रोटेरियन डा बीo केo चौहान के सहयोग से 85 पैकेट रोटी सब्जी का वितरण किया. वहां उपस्थित यात्रियों में एक ने कहा कि

रोट्रेक्ट  क्लब द्वारा रात्री में भूखों को भोजन उपलब्ध कराना अविश्वसनीय रूप से सार्थक है.अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता कहते हैं, "अगर पूरा समाज हाथ पकड़कर थोड़ा भोजन दान करने का फैसला करता है, तो कोई भी भूखा नहीं सोएगा."

हालाँकि, गरीबी में लोगों को सिर्फ भोजन की आवश्यकता नहीं है, बल्कि उन्हें अच्छे भोजन की गरिमा भी मिलनी चाहिए। और जैसा कि अमेरिकी लेखक कहते हैं, 'प्रत्येक जीवन एक निश्चित मात्रा में गरिमा का हकदार है, चाहे उसे धारण करने वाला कवच कितना भी खराब या क्षतिग्रस्त क्यों न हो।'

इस अवसर पर उपस्थित रोटरी क्लब केअध्यक्ष विवेक कुमार आशीष ने बताया कि '' किसी को नीयत से देना बहुत ज़रूरी है. हम लोगों को सब्जी के साथ ताज़ी रोटियाँ, एक संपूर्ण भारतीय भोजन देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।''

भूख और गरीबी बेहद अलग-थलग हैं. भोजन दान करने से पहले सोचने से उस व्यक्ति के लिए बहुत फर्क पड़ेगा जो मेज पर भोजन रखने के लिए संघर्ष करता है.क्लब के सचिव आयुष कुमार कहते हैं, “यह आश्चर्य की बात नहीं है जब खाद्य दान को कभी-कभी कम भाग्यशाली लोगों के लिए बचा हुआ भोजन बताया जाता है। कुछ ऐसा देना ज़रूरी है जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर खाना चाहें.

  इस अवसर पर सुदीष्ट कुमार, अंबुज कुमार,अभिषेक कुमार, विश्वजीत कुमार चंदन कुमार, शशिभूषण कुमार, दंत चिकित्सक सौरभ निखिल , दिनेश कुमार आदि ने अपना योगदान दिया.

बगहा 1 नवागत सीडीपीओ ने 10 आंगनबाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण,दिया सख्त निर्देश

बगहा। प्रखंड बगहा एक के नवागत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मो० सोहेल अहमद के द्वारा ग्राम पंचागत इंग्लिशिया अंतर्गत कुल 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

जिससे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर हडकंप मच रहा। निरीक्षण के क्रम में 2 आगनबाड़ी केंद्रों में केन्द्र संख्या 275 और 28 बंद पाए गए। जिस पर नवागत सीडीपीओ ने सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है

साथ ही अन्य 8 केन्द्रों पर सघन जांच करने करते हुए कड़े शब्दों में आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका एवं बच्चों को पोशाक में रहने,बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति,सुचारू रूप से पोषाहार का वितरण एवं ससमय आँगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन हेतु निर्देशित किया गया। नवागत सीडीपीओ ने स्पष्ट तौर पर ये निर्देश दिया है कि किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी एवं संबंधित कठोर कार्रवाई के पात्र होंगे। इसके अलावा पोषण ट्रैकर पर आंकड़ों की प्रविष्टि,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना आदि जैसे महत्वकांक्षी कार्यों को योग्य लाभार्थी चयनित कर क्रियान्वयन हेतु सख्त हिदायत दिए गए।आईसीडीएस परियोजना अंतर्गत सुधारात्मक कार्य को बढ़ावा देने

हेतु सीडीपीओ ने ठोस कदम उठाते हुए महिला पर्यवेक्षिकाओं को कार्य के आधार पर तीन श्रेणी में आंगनबाड़ी केन्द्रों को बाँटने के लिये कहा ताकि निम्न स्तर के प्रदर्शन करने वाले केन्द्रों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जा सके एवं तत्काल प्रभाव से कार्यशैली में सुधार हेतू प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक पर्यवेक्षण कर प्रतिवेदन आईसीडीएस कार्यालय में सुपुर्द करने के लिए निर्देशित किया गया।

प्रथम विश्व युद्ध के आरंभ की 109 वीं वर्षगांठ पर जांबाज भारतीय सैनिकों एवं शहीदों को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेतिया : आज 28 जुलाई 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव डॉ0 एजाज अहमद (अधिवक्ता) ने प्रथम विश्व युद्ध में जांबाज भारतीय सैनिकों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन आज से 109 वर्ष पूर्व 28 जुलाई 1914 ई0 को प्रथम विश्व युद्ध आरंभ हुआ था! 

मातृभूमि की स्वाधीनता एवं विश्व शांति की चाह में 15 लाख से अधिक भारतीयों ने प्रथम विश्व युद्ध में भाग लिया था! प्रथम विश्व युद्ध में यूरोपीय, भूमध्यसागरीय एवं मध्य पूर्व के युद्ध क्षेत्रों में भारतीयों ने सैनिकों के रूप में अपने अनेक डिवीजनो एवं स्वतंत्र ब्रिगेडरो का योगदान दिया था! 10 लाख से अधिक भारतीय युवाओं ने भारतीय सैनिक के रूप में विश्व के अनेक देशों में शांति स्थापित करने के लिए अपना योगदान दिया था! लगभग चार लाख भारतीयों ने मानवीय सेवाओं में हिस्सा लिया था! 

प्रथम विश्व युद्ध में लगभग 67000 हजार से अधिक भारतीय सैनिक घायल एवं 64187 से अधिक वीरगति को प्राप्त हुए थे !एशिया अफ्रीका यूरोप एवं कैरेबियाई देशों में शांति स्थापित करने मे भारतीय सैनिकों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता! 

सत्याग्रह की जन्मस्थली बेतिया पश्चिम चंपारण से भी हजारों युवाओं ने मातृभूमि की स्वाधीनता की चाह एवं विश्व शांति के लिए प्रथम विश्व युद्ध में भाग लिया था! 

इस अवसर पर बिहार विश्वविद्यालय के डॉ0 शाहनवाज अली ने कहा कि बेतिया पश्चिम चंपारण में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक संग्रहालय का निर्माण कराए जाए ताकि नई पीढ़ी प्रथम विश्व युद्ध द्वितीय विश्व युद्ध एवं विभिन्न युद्धों के बारे में अपने पुरखों के योगदान को नई पीढ़ी जान सके! यही होगी सरकार द्वारा इन शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि!

एलईडी हाईमास्ट व स्ट्रीट लाइट की दूधिया रोशनी से जगमग होंगें नगर निगम के नवअधिग्रहित क्षेत्र : महापौर

बेतिया : नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम के नव अधिग्रहित क्षेत्र भी अब एलईडी हाईमास्ट व स्ट्रीट लाइट की दूधिया रोशनी जगमग होंगें। नगर निगम बोर्ड के इससे संबंधित सर्व सम्मत प्रस्ताव पर नगर विकास एवम आवास विभाग ने स्वीकृति की मोहर लगा ही है। 

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि विभागीय निर्णय को लेकर विभाग के अपर निदेशक सुशील कुमार मिश्रा ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। 

महापौर ने बताया कि नवअधिग्रहित क्षेत्रों में सरकार के 'जेम पोर्टल' के माध्यम से ही निगम प्रशासन को जरूरत के लाइट की खरीदारी करनी होगी। पूर्व के क्षेत्रों में इस कार्य को पूरा करने का कार्य पूर्ववर्ती नगर परिषद क्षेत्र में करने वाली भारत सरकार की अनुषंगी कंपनी ईईएसएल के द्वारा ही उसके पूर्ववर्ती एकरारनामा के आधार पर होगा। 

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नवअधिग्रहित क्षेत्रों में एलईडी हाईमास्ट व स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन्न का कार्य अब जल्द शुरू किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र का चतुर्दिक विकास उनके दृढ़ संकल्प में शामिल है।