BollywoodCorner

Jul 19 2023, 13:57

वेब सीरीज पर सरकार का बड़ा फैसला, हर साल चुनी जाएगी एक बेस्ट सीरीज, बरसेंगे ईनाम

डेस्क: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने वेब सीरीज के लिए नए पुरस्कार की घोषणा की है। सरकार ने एक सीरीज को 'बेस्ट वेब सीरीज अवार्ड' देने का फैसला किया है। ये अवार्ड इस साल से IFFI यानी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिया जाएगा। इस साल का IFFI 20 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा।

अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर दी बधाई

अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर लिखा, "बेस्ट वेब सीरीज अवार्ड की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है। ये अवार्ड IFFI में वेब सीरीज की कलात्मक योग्यता, कहानी को पेश करने के तरीके और तकनीक को देखते हुए दिया जाएगा। अवार्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उस वेब सीरीज को दिया जाएगा, जो भारतीय भाषा में बनी और रिलीज होगी। ठाकुर ने कहा कि आपको एक उभरते और आकांक्षी नए भारत की कहानी बताने के लिए प्रोत्साहित करता हूं- जो अरबों अनकही कहानियों के साथ दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।"

अनुराग ठाकुर ने बेस्ट वेब सीरीज अवार्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि ये अवार्ड इस साल से यानी 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से शुरू हो रहा है। ये अवार्ड हर साल दिया जाएगा। जो भी सीरीज इस अवार्ड को जीतेगी, उसे एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपए कैश दिए जाएंगे।

BollywoodCorner

Jul 18 2023, 13:08

अजमेर 92 का ट्रेलर हुआ जारी, ट्रेलर का एक-एक सीन देख हिल जाएंगे, इस दिन होगी रिलीज

डेस्क: रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स के बैनर तले बनी फिल्म 'अजमेर 92' का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है। मूवी को लेकर काफी समय से बज बना हुआ था। अब आखिरकार रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।

अजमेर 92 का ट्रेलर हुआ आउट

2.45 मिनट के ट्रेलर का एक-एक मंजर आपको हिलाकर रख देगा। 'अजमेर 92' के ट्रेलर की शुरुआत एक माता-पिता से होती है, जो एक जर्नलिस्ट के पास अपनी होने वाली बहू की फोटो लेकर आते हैं और पूछते हैं, 'पता करके बताओ, कहीं इसका भी तो दुष्कर्म नहीं हुआ।' सवाल हैरान करने वाला है, लेकिन जो 1992 में अजमेर में जो हुआ था, उस दौरान ये सवाल लाजमी था।

ट्रेलर के मुताबिक, 1987 से 1992 तक अजमेर में 250 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी और वे सब कॉलेज छात्रा थीं। पूरे शहर में लड़कियों की न्यूड फोटो शेयर कर दी गईं और ब्लैकमेल करके उनका एक-एक करके दुष्कर्म किया गया।

अजमेर दुष्कर्म स्कैंडल से हिल गया था देश

'अजमेर 92' के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अखबर के फ्रंट पेज पर लड़कियों के साथ हो रहे स्कैंडल की खबर ने पूरे शहर को हिला दिया। शुरुआत में लोगों ने लड़कियों को ही गलत ठहराया। कई लड़कियों ने हार मानकर खुदकुशी तक कर लिया। पुलिस से लेकर नेता तक ने इस मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन जब मामला बढ़ा तो आरोपियों को धर-दबोचा गया।

कुछ की फैमिली ने लड़की पर चुप रहने का दबाव बनाया तो कुछ समाज का सोचकर मौत को गले लगा बैठीं। ट्रेलर में लड़की बता रही है कि इन सबकी न्यूड फोटो किसी ने अपने फायदे के लिए पूरे शहर में बांट दी थी और जिसके हाथ भी वो फोटो लगती, सब उनको ब्लैकमेल करते और उनके साथ दुष्कर्म करते थे।

कब रिलीज होगी अजमेर 92?

सच्ची घटना पर आधारित 'अजमेर 92' इसी साल 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण उमेश कुमार तिवारी ने किया है, जबकि निर्देशन पुष्पेन्द्र सिंह ने किया है। उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है।

BollywoodCorner

Jul 17 2023, 13:12

इन स्पेशल जगहों को चुना परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा ने वेडिंग रिसेप्शन के लिए, 3 महीने बाद इस जगह होगी शादी

डेस्क: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 13 मई को दिल्ली में एक इंटीमेट फंक्शन में सगाई की थी। कहा जा रहा है कि कपल डेस्टिनेशन वेडिंग करने के मूड में है, जो इस साल अक्टूबर में होगी। इसी बीच सूत्रों से पता चला है कि कपल गुरुग्राम में भी एक रिसेप्शन देने का प्लान कर रहा है। पहले ऐसी चर्चा थी कि परिणीति-राघव दो रिसेप्शन की योजना बना रहे हैं एक चंडीगढ़ में और एक मुंबई में। हालांकि, अब एक सूत्र ने बताया कि कपल द लीला एंबियंस गुरुग्राम होटल में भी एक रिसेप्शन होस्ट करेगा। कहा जा रहा कि दोनों के पेरेंट्स पवन चोपड़ा-रीना चोपड़ा और सुनील चड्ढा-अलका चड्ढा, बीते सप्ताह खाना टेस्ट करने होटल भी पहुंचे थे।

परिणीति-राघव के पेरेंट्स पहुंचे थे होटल

सूत्र का कहना है कि शुक्रवार को होटल में चर्चा थी कि परिणीति, राघव और उनके परिवार खाना टेस्ट करने पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि खाना टेस्ट करने के लिए लंबा-चौड़ा मेन्यू भी तैयार किया गया था। ये खाना दिल्ली एनसीआर में होने वाले एक ग्रैंड वेडिंग इवेंट के लिए टेस्ट किया गया। कहा यह भी जा रहा है कि राघव का बर्थ प्लेस दिल्ली है और वे राजनेता है। उनके ज्यादातर दोस्त, करीबी और मेहमान दिल्ली में हैं, इसलिए वे दिल्ली में भी वेडिंग वेन्यू तलाश कर रहे हैं।

राजस्थान भी गए थे परिणीति-राघव

आपको बता दें कि सगाई के महीनेभर बाद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के लिए वेन्यू देखने राजस्थान भी पहुंचे थे। दोनों एक जगह पसंद भी आई है, हालांकि, अभी फाइनल डिसीजन होना बाकी है। शादी अक्टूबर-नवंबर में होना है, लेकिन अभी वेडिंग डेट फिक्स नहीं हुई है। बात परिणीति के वर्कफ्रंट की करें तो वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म कैप्सूल गिल में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग वह शादी से पहले निपटाना चाहती हैं। इसके अलावा वह इम्तियाज अली की फिल्म चमकीला में भी नजर आएंगी, जो सितंबर 2024 में रिलीज होगी।

BollywoodCorner

Jul 16 2023, 12:59

बर्थडे स्पेशल: एक फिल्म के लिए 12 करोड़ तक लेती हैं कैटरीना, जानिए कुल कितनी संपत्ति की हैं मालकिन

डेस्क: हिन्दी फिल्म सिनेमा में 2 दशक का समय पूरा कर चुकी कैटरीना का आज यानी 16 जुलाई को जन्मदिन है। कैट के नाम से मशहूर एक्ट्रेस आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। कैटरीना, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान समेत तमाम बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं। उनकी गिनती लीड एक्ट्रेस में हैं। इतना ही नहीं वह फीस लेने के मामले में भी टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ की सालाना आमदनी करीब 30 करोड़ है। वह एक फिल्म के लिए करीब 12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। 2023 में उनकी कुल संपत्ति करीब 263 करोड़ रुपए है। फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और स्टेज शो से कैट की कमाई का बड़ा हिस्सा आता है। कई बड़े ब्रांड का एड कैटरीना करती हैं। कैटरीना 2019 में फोर्ब्स की लिस्ट में साल की 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटीज की लिस्ट में 23वें नंबर पर रही थीं।

कैटरीना कैफ ने पहली फिल्म 'बूम' में कई बोल्ड सीन दिए थे। इस फिल्म को बी ग्रेड की फिल्मों में गिना जाता है। कैटरीना ने कमजोर शुरुआत के बाद जबरदस्त वापसी की और कई हिट फिल्मों में काम किया। कैटरीना के नाम पर नमस्ते लंदन, मेरे ब्रदर की दुल्हन, प्रेम की गजब कहानी, राजनीति, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, एक था टाइगर, जब तक है जान जैसी फिल्में दर्ज हैं।

BollywoodCorner

Jul 15 2023, 13:34

सीमा हैदर के रातोंरात बढ़े इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फॉलोअर्स! बनी सोशल मीडिया क्वीन

डेस्क: पाकिस्तान से सीमा हैदर की चर्चा भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में हो रही है। सीमा से जुड़े नए-नए दावे भी सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं। कोई सीमा को जासूस बता रहा है तो कोई उसके मुस्लिम होने पर शक जाहिर कर रहा है।

प्रशासन और सुरक्षा टीम पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सीमा हैदर के फॉलोवर्स हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। सीमा ने इंस्टाग्राम पर एक और आईडी बनाई है जिसमें वह लोगों को फॉलो कर अपनी मदद करने की मांग कर रही हैं। अब सीमा हैदर ने इस पूरे मामले में यूट्यूब का भी सहारा लेना शुरू कर दिया है।

उन्होंने यूट्यूब पर भी अपना चैनल बना लिया है। लोग इनके नाम से फर्जी आईडी बनाकर भी फेमस होना चाहते है। सीमा हैदर की आईडी साथी मीनू के नाम से है। वहीं उनके यूट्यूब पर भी 1 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। इंस्टाग्राम पर 11k followers के साथ सीमा फेमस हो गई है।

BollywoodCorner

Jul 13 2023, 13:17

अक्षय कुमार को लगा झटका, OMG-2 की रिलीज पर सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक

डेस्क: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की मुख्य भूमिकाओं वाली OMG-2 की रिलीज को सेंसर बोर्ड ने फिलहाल रोक दिया है। CBFC यानी सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज को होल्ड करते हुए निर्माताओं से फिल्म को फिर से रिविजन कमेटी को दिखाने के लिए कहा है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। निर्माताओं ने फिल्म को 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज करने का ऐलान किया है।

सेंसर बोर्ड के इस कदम के बाद इस बात का अंदेशा हो गया है कि फिल्म 11 अगस्त को आ पाएगी या नहीं। माना जा रहा है कि फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग पर सेंसर बोर्ड कैंची चला सकता है।

आदिपुरुष जैसा विवाद नहीं चाहता सेंसर बोर्ड?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक OMG-2 में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में हैं। फिल्म का टीजर आने पर कई तरह की आपत्तियां भी लोगों ने सोशल मीडिया पर दर्ज कराई हैं। हाल ही में भगवान राम की जिंदगी से प्रेरित फिल्म 'आदिपुरुष' के संवादों की बेहद तीखी आलोचना हुई थी। यहां तक कि सेंसर बोर्ड को भी खूब कोसा गया था।

ऐसे में अब बोर्ड बेहद सतर्क है। इस फिल्म पर बोर्ड फिर से विवाद नहीं चाहता है। ऐसे में सेंसर बोर्ड ने OMG-2 को सर्टिफिकेट देने से इनकार करते हुए फिल्म को 'समीक्षा समिति' के पास भेज दिया है।

BollywoodCorner

Jul 12 2023, 13:07

Netflix पर रिलीज होते के साथ ही इस सीरीज को 24 घंटे में किया बैन, जानिए वजह

डेस्क: नेटफ्लिक्स पर सीरीज ‘फ्लाइट टू यू’ को हाल में रिलीज किया गया है। जिसे 24 घंटे के बाद बैन कर दिया गया। क्योंकि इसमें इस देश का नक्शा गलत दिखाया गया है। कहते हैं किसी भी देश का नक्शा गलत दिखाया जाया, गलत बात है। नक्शा देश की संप्रभुता की पहचान होता है। इस सीरीज को वियतनाम में प्रतिबंधित किया गया है।

सीरीज में इसके कुछ द्वीप चीन का हिस्सा दिखाए गए हैं। नतीजा यह कि वियतनाम सरकार ने तत्काल इस पर नेटफ्लिक्स से विरोध जताया और इस फिल्म को अपने यहां बैन कर दिया। वियतनाम सरकार की सख्ती के बाद नेटफ्लिक्स अपने प्लेटफॉर्म से चीनी रोमांटिक ड्रामा ‘फ्लाइट टू यू’ को वापस लेने को मजबूर हो गए।

संप्रभुता कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में शो को बैन किया

जैसे ही यह ड्रामा वियतनाम में स्ट्रीम हुआ, तो वहां इसका विरोध शुरू हो गया। वियतनामी सरकार ने विवादित मानचित्र के संप्रभुता कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में शो को बैन कर दिया। शो के नक्शे में वियतनाम के दक्षिण चीन सागर में स्थित द्वीपों को चीनी क्षेत्र के रूप में चित्रित किया गया था।

वियतनाम के संस्कृति मंत्रालय के सिनेमा विभाग ने जब शो बैन किया तो नेटफ्लिक्स ने मानचित्र को धुंधला कर दिया और अनुरोध किया कि शो जारी रहने दें। लेकिन बात नहीं बनी।

सीरीज के नौ एपिसोड में इससे जुड़े दृश्यों में यह बात थी तब वियतनाम ने शो को बैन कर दिया और 24 घंटे के भीतर वियतनाम के नेटफ्लिक्स से इसे हटाने का निर्देश दिया।

BollywoodCorner

Jul 11 2023, 13:13

माथे पर भस्म...लंबी लंबी जटाएं, गले में रुद्राक्ष की माला पहनकर भोलेनाथ बने अक्षय कुमार, दिल जीत लेगा 'ओएमजी 2' का ये टीजर


डेस्क: अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म 'OMG 2' का टीजर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म के चंद मिनट के टीजर में माथे पर भस्म, लंबी लंबी जटाएं और गले में रुद्राथ की माला पहनकर अक्षय कुमार ने भोलनाथ के लुक में फैंस को इंप्रेस कर दिया है. इस फिल्म के टीजर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है. वहीं कहीं ना कहीं ये भी बातें होने लगी है कि ये फिल्म खिलाड़ी कुमार के करियर को नया पंख जरूर दे सकती है.

खूब जंचे अक्षय

'ओएमजी 2' (OMG 2) के टीजर रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए थे. जिसमें उनके लुक ने दर्शकों के दिलों में पहले ही जगह बना ली थी. ऐसे में फिल्म के इस धमाकेदार टीजर को देखकर एक बार फिर से अक्षय फैंस के दिलों में बस गए है. 'ओएमजी 2' फिल्म साल 2012 में आई 'ओएमजी' फिल्म का दूसरा पार्ट है. पहले पार्ट में अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण के रोल में दिखे तो वहीं इस बार भोलेनाथ के रूप में नजर आए.

11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

'ओएमजी 2' फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में है. इसके साथ ही फिल्म में 'रामायण' फिल्म फेम अरुण गोविल भी नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया है. ये फिल्म अगले महीने यानी कि 11 अगस्त को थियेटर में रिलीज होगी जिसका सामना सनी देओल की 'गदर 2' (Gadar 2) से होगा. फिल्म के टीजर रिलीज के पहले यूजर्स सोशल मीडिया पर खिलाड़ी कुमार को चेतावनी दे रहे थे. उनका कहना है कि टीजर रिलीज करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत ना हो.

BollywoodCorner

Jul 10 2023, 13:00

शाहरुख की ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज, ट्रेलर में देखने को मिला जबरदस्त एक्शन

डेस्क: शाहरुख खान की इस साल सितंबर में रिलीज हो रही फिल्म 'जवान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शाहरुख ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म का ट्रेलर जारी किया है। जवान का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्रेंड में आ गया है। सोशल मीडिया और यूट्यूब दोनों जगह पर इसकी चर्चा है। ट्रेलर में शाहरुख का धांसू अंदाज दिखा है। वहीं विजय सेतुपति, दीपिका और नयनतारा भी जबरदस्त दिख रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि जवान में तगड़ा एक्शन देखने को मिलने वाला है।

शाहरुख के साथ दिखेंगी नयनतारा

शाहरुख की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर दो मिनट 15 सेकंड का है। इसे U/A सर्टिफिकेट मिला है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा नजर आएंगी। 'जवान' के निर्देशक एटली हैं और इसे गौरी खान के रेड चिली एंटरटेनमेंट ने बनाया है। शाहरुख की ये फिल्म इस साल 7 सितंबर 3 भाषाओं में रिलीज होगी।

बता दें कि शाहरुख ने इस साल फिल्म 'पठान' से करीब 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। 'पठान' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी मिली थी। फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाते हुए एक हजार करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

BollywoodCorner

Jul 09 2023, 13:25

गोविंदा ने बर्बाद कर दिया इस एक्टर का करियर! अब जी रहा गुमनामी की जिंदगी


डेस्क: सिनेमाजगत में कई सितारे ऐसे हैं जो जिन्होंने खूब नाम कमाया. यहां तक कि उन्हें एक के बाद एक फिल्में मिलीं. लेकिन अचानक पर्दे से गायब हो गए और गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. ऐसा ही एक एक्टर सुमीत सहगल है. सुमीत ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया. लेकिन देखते ही देखते पर्दे से गायब हो गए. इसके पीछे की वजह कहीं ना कहीं गोविंदा थे. जानिए गोविंदा और सुमीत सहगल का ऐसा क्या कनेक्शन था कि जिसने सुमीत का चलता हुआ करियर बर्बाद कर दिया.

इस फिल्म से किया था डेब्यू

सुमीत सहगल ने साल 1987 में अपने करियर की शुरुआत 'इंसानियत के दुश्मन' फिल्म से की थी. इस फिल्म में तो सुमीत का रोल लोगों को ज्यादा रास नहीं आया लेकिन इसके बाद कई फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया. सुमीत का करियर साल 1987 से 1995 के बीच चल पड़ा था. इन्होंने इस बीच करीबन 30 फिल्मों में काम किया.

लोग गोंविदा से करने लगे तुलना

इसके बाद सुमीत सहगल की लोग तुलना गोविंदा (Govinda) से करने लगे. कुछ लोगों का उस वक्त कहना था कि एक्टर की शक्ल गोविंदा से मिलती जुलती है. ऐसे में सुमीत ने बतौर लीड एक्टर नहीं बल्कि सेकेंड लीड एक्टर के तौर पर काम किया और कभी भी लीड एक्टर नहीं बन पाए.

मिला 'सस्ता गोविंदा' का टैग

'तमाचा' फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. इसमें जीतेंद्र, रजनीकांत, भानुप्रिया और किमी काटकर थीं. खबरों की मानें तो पहले इस फिल्म के लिए गोविंदा को अप्रोच किया गया था. लेकिन बिजी शिड्यूल की वजह से इस फिल्म में काम नहीं कर पाए.इसके बाद मेकर्स ने सुमीत को इस रोल के लिए अप्रोच किया क्योंकि सुमीत का लुक और हेयर स्टाइल गोविंदा से काफी मिलता था.इसके बाद सुमीत को लेकर सिनेमाजगत में कई तरह की अफवाहें फैलने लगी. कि अगर गोविंदा के पास वक्त नहीं है तो सुमीत को कास्ट कर लो.

ये बात आग की तरह इतनी ज्यादा फैल गई कि लोग सुमीत सहगल को सस्ता गोविंदा तक कहने लगे. आपको बता दें, गोविंदा उस वक्त बॉलीवुड के उभरते सितारे बन चुके थे. यहां तक कि उन्हें फिल्मों में हाथों हाथ लिया जा रहा था. गोविंदा की पॉपुलैरिटी उस वक्त इतनी ज्यादा थी कि सुमीत सहगल तो क्या कई बॉलीवुड सितारों को उन्होंने मात दे दी थी.