नालंदा - अलग अलग इलाके में शिक्षक समेत डूबकर दो की हुई मौत
पिछले 24 घंटा के दौरान अलग अलग थाना क्षेत्र में शौच के दौरान डूबने से दो लोगों की मौत हो गई ।
घटना चंडी और हरनौत थाना इलाके के घटी है । संबंधित थाना दोनों शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन के हवाले कर दिया है ।
हरनौत थाना इलाके के हरनौत बाजार निवासी रामजी प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार सोमवार की देर रात शौच के लिए गए थे अंधेरा होने के पैर फिसलने से कुआं में गिर गए । जिससे डूबने से मौत हो गई । सुबह जब परिजन खोजबीन किए तो कुएं में उपलाया हुआ शव देखा । जिसके बाद परिजन शव को बाहर निकाला । थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है ।
दूसरी घटना चंडी थाना इलाके के दयालपुर गांव में घटी है । जहां शौच के दौरान पैर फिसलने से पइन में डूबकर योगेंद्र प्रसाद सिंह के 45 वर्षीय पुत्र अजय कुमार की मौत हो गई । रविवार की रात परिजन खोजबीन किए मगर कुछ पता नहीं चला सुबह पइन में शव मिला । मृतक निजी विद्यालय में शिक्षक था ।








Jul 17 2023, 16:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k