नालंदा: पटना में भाजपा नेताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कार्यकर्ताओं ने अस्पताल चौक पर दिया धरना
नालंदा: गुरुवार को पटना में बीजेपी के हल्ला बोल मार्च के दौरान पुलिस के द्वारा की गई लाठीचार्ज एवं लाठीचार्ज के कारण जहानाबाद के बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत की गूंज नालंदा में भी गुजने लगा है।
बीजेपी ने महागठबंधन के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए शनिवार को बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा पर धरना दिया ।इस दौरान शहीद विजय कुमार सिंह को बीजेपी नेताओं के द्वारा श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा । धरना को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि वर्तमान में महागठबंधन पूरी तरह से गोली, लाठी और भ्रष्टाचारियों की सरकार हो चुकी है। उसी के विरोध में आज हम लोग धरना दे रहे हैं। जब तक गोली लाठी भ्रष्टाचार निरंकुश सरकार को बीजेपी के कार्यकर्ता उखाड़ नहीं देखते हैं तब तक हम लोग चैन से बैठने वाले हैं।
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने भी नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार की पूरी बागडोर नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के हाथों सुपुर्द कर दिया है।
जिस जहानाबाद के बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पटना में हुई वह कार्यकर्ता 2019 के पार्लियामेंट के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार के लिए काम कर चुके है। नीतीश कुमार किसी के भी नहीं है नीतीश कुमार का एहसान फ़रोशमंदी का चेहरा सामने आ चुका है।
Jul 15 2023, 16:55