*मोहर्रम को लेकर एसडीओ ने डीजे संचालकों के साथ की बैठक, कहा-डीजे बजाने पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध
नालंदा : आगामी 29 जुलाई को मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने के लिए गुरुवार को एसडीओ अभिषेक पलासिया ने शहर के डीजे संचालकों के साथ बैठक की।
इस मौके पर उन्होंने सरकार और प्रशासन द्वारा जारी आदेशों की जानकारी दी।
उन्होंने डीजे संचालकों को स्पष्ट तौर पर कहा कि मुहर्रम के मौके पर डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। यदि वे भाड़ा पर डीजे देते हैं तो सारी जवाबदेही संचालकों की होगी। उनके डीजे को जप्त कर संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
इसके अलावा अखाड़ा जुलूस निकालने वालों को भी लाइसेंस लेना जरूरी है इसके लिए नियमानुसार उन्हें लाइसेंस दिया जाएगा।
हालांकि रामनवमी जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के बाद जिला प्रशासन सख्त दिख रही है। यही कारण है कि चिरागा मेला और लंगोट जुलूस के दौरान भी किसी भी तरह के जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहा ।
इस मौके पर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने कहा कि मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। स्थानीय स्तर पर थाना व अन्य जगहों पर शांति समिति की बैठक कर लोगों को नियमानुसार लाइसेंस लेने की बात बताई जा रही है। साथ ही डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा इसकी भी जानकारी लोगों तक दी जा रही है।
नालंदा से राज
Jul 13 2023, 20:35