Ramgarh1

Jul 09 2023, 17:59

*भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश इकाई द्वारा हजारीबाग के प्रबुद्धजनों को किया गया सम्मानित*

हज़ारीबाग: भारतीय जनता पार्टी के महाजनसम्पर्क अभियान के अन्तर्गत हजारीबाग में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अशेष बारला के हजारीबाग प्रवास के दौरान हजारीबाग के प्रबुद्धजनों के साथ कलाप्रेमियों को सम्मानित करने के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के स्वर्णिम एवं सफलतम कार्यकाल में किए गए महत्वपूर्ण कार्यो के बारे में जानकारी दी गयी। 

इस महाजनसंपर्क कार्यक्रम के तहत हजारीबाग के प्रसिद्ध शिक्षाविद् सह गुरुकुल कोचिंग के संचालक जय प्रकाश जैन को ,जैन समाज के मीडिया बप्रभारी विजय जैन को, रंगमंच के भीष्म पितामह कहे जाने वाले एवम झारखंड रत्न से सम्मानित वरिष्ठ रंगकर्मी राकेश गौतम, संगीत के जाने माने सुविख्यात कलाकार सह संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष कुमार केशव के साथ वरिष्ठ कलाकार रवि राम एवं हजारीबाग नगर निगम युनियन कोषाध्यक्ष गौतम राम को उनके स्थान पर जा कर अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अमित कुमार गुप्ता के साथ हजारीबाग जिला संयोजक अभिमन्यु सिन्हा,सह संयोजक मनोज कुमार के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे जिन्होंने एक स्वर में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य के सराहना करते हुए 2024 में भी उनको समर्थन देने का वादा किया है।

Ramgarh1

Jul 09 2023, 17:55

*राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश को भाजपा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य बनाए जाने पर जटा शंकर पांडे ने दी बधाई*

सरायकेला : राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाए जाने पर जटा शंकर पांडे ने उन्हें बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दीं है।

साथ ही साथ केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया , डॉक्टर जटा शंकर पांडे ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जैसे भाजपा को झारखंड प्रदेश में मजबूती प्रदान की है ठीक उसी तरह भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत करने में निश्चित रूप से सफल होगे । बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं.

 प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा झारखंड प्रदेश ने दिए।

Ramgarh1

Jul 09 2023, 16:19

बाबूलाल मरांडी को भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर भाजपा के रामगढ़ जिला के कार्यकर्ताओं ने ढ़ी बधाई


रामगढ़:- झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर भाजपा रामगढ़ जिला की ओर से उनके आवास में जाकर बधाई दिया गया और मिठाइयां बांटी गई ।

बधाई देने वालों में मुख्य रूप से विजय जयसवाल, शिव कुमार महतो, अजीत गुप्ता ,वसुध तिवारी ,दीपक सोनकर, रोबिन गुप्ता ,सत्यजीत सिंह, बृजेश पाठक आदि प्रमुख कार्यकर्ता थे।

Ramgarh1

Jul 09 2023, 15:39

रामगढ़: ईसीआरकेयू और रेलकर्मियों के श्रमदान से बरकाकाना रेलवे प्रक्षेत्र में चला सफाई अभियान


रामगढ़:तीन जुलाई को सहायक मंडल अभियंता, बरकाकाना और ईसीआरकेयू की अनौपचारिक एवं कोलोनी केयर कमिटी की बैठक में यूनियन ने वर्षा ऋतु के मद्देनजर विभिन्न कालोनियों की सड़कों पर बेतरतीब उगी झाड़ियों और जाम नालों की साफ सफाई की व्यवस्था कराने की मांग रखी थी। 

चूंकि वर्तमान स्थिति में इस कार्य के लिए मंडल स्तर पर आवश्यक कागजी कार्रवाई और फंड की व्यवस्था उपलब्ध कराने में काफी समय लग जाता । अत: यह सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि इस साफ सफाई कार्यक्रम को जल्द शुरू करने की आवश्यकता है। इसके लिए सहायक मंडल अभियंता के नेतृत्व में कालोनी क्षेत्र के निवासियों के सहयोग से ईसीआरकेयू के सक्रिय सदस्य, विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षक, रेलकर्मियों तथा निजी ठेकेदारों द्वारा उपलब्ध कराए गए कर्मचारी सभी श्रमदान कर साफ सफाई काम कर अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाएंगे। ऐसा प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। 

इस सद्विचार के तहत रविवार प्रातः को सभी लोग सहायक मंडल अभियंता परमानन्द प्रसाद के आवास पर एकत्रित हुए और औफिसर कालोनी से प्रारंभ कर कंट्रोल कार्यालय के पिछले गेट के सामने से होते हुए रेलवे अस्पताल तक के सड़क के दोनों ओर उगी झाड़ियों को काटकर दूर कर दिया। जहाँ जरूरत हुई वहाँ झाड़ू भी लगाया गया। 

इस श्रमदान कार्यक्रम के उपरांत परिवेश की स्वच्छता देखकर सभी का मन प्रफुल्लित हो गया। सहायक मंडल अभियंता ने इस मौके पर कहा कि आज हमें हर काम के लिए प्रशासन का मुंह ताकते नहीं रहना है। स्वयं आगे आकर अपने परिवेश को स्वच्छ रखना हमारी सामुहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने श्रमदान अभियान में उपस्थित ईसीआरकेयू के प्रतिनिधियों और रेलकर्मियों सहित अन्य सहयोगियों को योगदान के लिए आभार प्रकट किया । अभियान की शुरुआत में सहायक मंडल अभियंता आवास पर उनकी सासुजी कविता परवाना एवं धर्मपत्नी सपना कुमारी ने सभी को सुबह की चाय पिलाकर उत्साह बढ़ाया। 

ईसीआरकेयू शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि संगठन का इतिहास रहा है कि ऐसे सामाजिक कार्यों को सभी के जागरूकता और श्रमदान सहयोग से सम्पन्न करने का काम किया है। अब प्रत्येक रविवार सुबह को निर्धारित क्षेत्र में वहाँ के निवासियों के सहयोग से श्रमदान द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा। 

इस मौके पर पी डबल्यू आई संजय कुमार, सुनील कुमार, अमित कुमार झा, बी एन मुरमु, शम्भु सरकार, डी के मौईत्रा, संजय कुमार, डी के नायक, ईश्वर, मुकेश लाल, अनिल राय, लखन महतो, अनिरुद्ध, अमित, शशि रंजन, के एम जायसवाल, फुलेश्वर, प्रफुल्ल, लक्ष्मी, रॉबीन, अजय कुमार भारती, शम्भु, संजय मुंडा, बिनोद, अनवर, आशुतोष, धर्मेन्द्र, सविता तिवारी सहित कई रेलकर्मियों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

Ramgarh1

Jul 09 2023, 15:33

पूर्व विधायक ममता देवी ने चाडी हिंदी कुस्टेगढा में विद्यालय का दौरा कर समस्याओं से हुई अवगत।


रामगढ़:- पूर्व विधायक ममता देवी ने राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाडी हिंदी (कुस्टेगढा) का दौरा कर विभिन्न समस्याओ से अवगत हुई। कुछ दिन पूर्व विद्यालय के शिक्षकों एवं ग्रामीणों के द्वारा पूर्व विधायक ममता देवी के संज्ञान में मौखिक रूप से दिया था ।

 जिसके बाद आज पूर्व विधायक ममता देवी जी ने विद्यालय पहुंच कर विद्यालय की सारी समस्याओं से अवगत हुई। विद्यालय पहुंचने पर शिक्षकों के द्वारा बताया गया की विद्यालय कक्षा एक से आठ तक है जबकि कमरों की संख्या में कमी एवं शौचालय जर्जर है । विद्यालय में छात्र छात्राओं की संख्या ज्यादा होने की वजह से पढ़ाई करवाने में काफी परेशानी होती है । 

जिसको देखते हुए शिक्षकों ने पूर्व विधायक से इन समस्याओं के जल्द समाधान करवाने का आग्रह किया। पूर्व विधायक ममता देवी ने तुरंत विभागीय अधिकारियों को फोन कर इन सारी समस्याओं की जानकारी देते हुवे जल्द समाधान करवाने को लेकर निर्देश दिया। साथ ही पूर्व विधायक ममता देवी ने विद्यालय के शिक्षकों एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मुलाकात कर विद्यालय से संबंधित सारी समस्याओं की जानकारी देकर इसकी जल्द समाधान करने की आग्रह करूंगी। 

मौके पर गोला प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, मो मंटून, मानिक कुमार पटेल, बीस सूत्री सदस्य गौरी शंकर महतो, तुलावती देवी विद्यालय के अध्यक्ष सुनील बेदिया, मेघनाथ शर्मा ,सुरेश महतो एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।

Ramgarh1

Jul 08 2023, 20:45

रामगढ़: ग्लोबल वार्मिंग को लेकर किया गया वृक्षारोपण


रामगढ़:- राधा गोविंद विश्वविद्यालय के गणित विभाग द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलाधिपति बी एन साह ने इस कार्य की प्रशंसा की तथा अपना आशीर्वाद दिया । 

इस अवसर पर विभाग के छात्र-छात्राओं एवं व्याख्याताओं सहित विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक सह शोध समन्यवक डॉ. रश्मि मौजूद थी। 

सर्वप्रथम आयोजित कार्यशाला में व्याख्याताओं तथा छात्रों ने पौधा लगाने के संबंध में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए । 

तत्पश्चात कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने प्रत्येक छात्र को वर्ष में अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा लगाने की सलाह दी।

वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने पेड़ के गुणों की चर्चा करते हुए बच्चों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया । गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार पांडेय ने बच्चों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया तथा इसके फायदे पर चर्चा की । 

उन्होंने बताया कि पेड़ और मानव-जीवन एक दूसरे के पूरक हैं । इसलिए वृक्षों का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए । पेड़ सिर्फ लगाना ही नहीं है बल्कि उनकी सेवा भी करनी है । 

गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. आशीष कुमार ने बच्चों को पेड़ से होने वाले फायदे को समझाया और पेड़ लगाने के तरीके का भी विवरण दिया । 

विद्यार्थियों ने राधा गोविंद विश्वविद्यालय के सामने खाली जमीन पर पौधारोपण का कार्य संपन्न किया इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आकर्षक पेंटिंग्स भी बनाए ।

Ramgarh1

Jul 07 2023, 20:24

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक

प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन नहीं करने वाले कारखानों पर करे कड़ी कार्रवाई:उपायुक्त

रामगढ़:- उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त ने क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण परिषद से प्रदूषण नियंत्रण को लेकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों व चलाए गए जांच अभियान के उपरांत की गई कार्रवाई की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने कार्यों पर असंतोष जाहिर करते हुए क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण परिषद को कार्यों को गंभीरता से लेने एवं प्रदूषण नियंत्रण के खिलाफ कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया। 

इसके लिए उपायुक्त ने वैसे सभी कारखाने जो प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन नहीं कर रहे है उनके खिलाफ जांच अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने एवं कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी कारखाना संचालकों से कहा कि लोगों का दैनिक जीवन पर्यावरण प्रदूषण की वजह से प्रभावित ना हो इस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसके मद्देनजर उपायुक्त ने एनवायरमेंटल प्लान बनाने व निर्धारित दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए प्रदूषण नियंत्रण उपकरण सभी कारखानों में अनिवार्य रूप से कार्यरत स्थिति में संचालित रखने का निर्देश दिया। 

बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कारखाना संचालकों से उनके उनके कारखानों में सॉलि़ड लिक्विड अपशिष्ट प्रबंधन प्रक्रिया की जानकारी ली जिसके उपरांत उन्होंने अपशिष्ट प्रबंधन के दौरान पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जारी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिन कारखानों द्वारा सड़क किनारे, सरकारी जमीनों व जंगलों में डस्ट अथवा अपशिष्ट डंप किया जाएगा उन पर दंड प्रक्रिया संहिता 133 व अन्य नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण परिषद, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सामान्य शाखा, अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों कारखाना संचालकों सहित अन्य उपस्थित थे।

Ramgarh1

Jul 07 2023, 20:17

राधा गोविंद विश्वविधालय के फार्मेसी छात्र इंटर्नशिप के लिए हैदराबाद रवाना


कोडरमा: फार्मेसी विभाग, राधा गोविंद विश्वविद्यालय की और से छात्र एवं छात्राओं को एक महीने के इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए सुरा फार्मा लैब, हैदराबाद ले जाया गया । इस ट्रेनिंग के लिए बी. फार्मा के सातवें सेमेस्टर के छात्र-छात्रा को अपने पाठ्यक्रम के अनुसार इंटर्नशिप करना होता है । 

कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के महत्व को उजागर करते हुए सभी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर ट्रेनिंग समाप्त कर सकुशल लौटने की अपील की । 

विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि थ्योरिटीकल नॉलेज के साथ यह फार्मेसी ट्रेनिंग बच्चों मे एक नया जोश भरने का कार्य करता है । इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य दवाओं का प्रोडक्शन कैसे और किस तरह करें साथ ही किन मापकों का पालन करना होता है एवं इसका पूरा एप्लिकेशन फार्मेसी में कैसे करना है, जानकारी दी जाती है । इस ट्रेनिंग मे कुल 20 छात्र- छात्राओं का सेलेक्शन कर व्याख्याता साई प्रकाश पानीग्राही के निर्देशन में ले जाया गया ।

Ramgarh1

Jul 07 2023, 20:15

कोडरमा: सांसद, विधायक ने नही की छावनी परिषद के लोगो की चिंता: धनंजय कुमार पुटूस


कोडरमा: छावनी परिषद को हटाने की चर्चा जोरों पर है। इसको लेकर जरूरी प्रक्रिया पूरी कर लेने की बाते भी सामने आ रही है।

छावनी परिषद को हटाने का विरोध रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह आरबीएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने शुरुआती दौर से ही कर रहे हैं।

शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर धनंजय कुमार पुटूस ने इससे जनता व व्यापारियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि, छावनी परिषद को हटाकर राज्य सरकार द्वारा संचालित स्थानीय निकाय की स्थापना की प्रक्रिया जारी है। तरह-तरह की बातें की जा रही है, लेकिन छावनी परिषद के हटने से रामगढ़ की जनता की परेशानी बढ़ेगी।

भ्रष्टाचार छावनी परिषद में भी था, लेकिन सैन्य अधिकारी के प्रमुख होने के कारण उतना खुले रूप में नहीं था। सैन्य अधिकारियों के संज्ञान में मामला ना आ जाए यह डर पदाधिकारियों को हमेशा रहता था, जिस कारण जनता का काम कम-बेसी हो जाता था।

राज्य संचालित कार्यालयों की स्थिति क्या है वहां का वर्क कल्चर क्या है यह लोगों से छुपा हुआ नहीं है।

रामगढ़ के अगल-बगल स्थित राज सरकार द्वारा संचालित निकायो वाले शहर में सफाई की स्थिति क्या है यह देखा जा सकता है। साथ ही छावनी परिषद के भवन टैक्स या अन्य टैक्स का निर्धारण सीईओ करते थे, तथा उन्हें भी अपने निर्णय को बोर्ड में पारित करवाना पड़ता था।

 बोर्ड में चुने हुए जनप्रतिनिधि होते थे जिनकी वजह से टैक्स में अधिक बढ़ोतरी नहीं होता था, जिससे जनता व व्यापारियों को राहत मिलता था।

लेकिन राज सरकार द्वारा संचालित निकायों के लिए राज्य सरकार सीधे अपने स्तर पर भवन टैक्स व अन्य टैक्स निर्धारित करती है।

 अभी हाल के दिनों में ही टैक्स में भारी बढ़ोतरी के विरोध में राज्य भर में आंदोलन हुए थे, जिसके बाद टैक्स में कुछ छूट दी गई थी।

छावनी परिषद हटने का विरोध होना चाहिए था, लेकिन जनता इसे समझ नहीं पाई।

विधायक, सांसद ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया।

अब इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा।

अभी भी समय है क्षेत्र की जनता,व्यापारी,सांसद,विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि एकजुट होकर इसका विरोध करें एवं छावनी परिषद को ही मजबूत करने के लिए सरकार पर दबाव बनाएं।

Ramgarh1

Jul 05 2023, 20:56

चंद्रिका सिंह एवं कौशल किशोर सिन्हा को व्यवहार न्यायालय रामगढ़ का अपर सरकारी वकील किया गया नियुक्त


रामगढ़:- चंद्रिका सिंह एवं कौशल किशोर सिन्हा को व्यवहार न्यायालय रामगढ़ का अपर सरकारी वकील झारखंड सरकार द्वारा तीन वर्षो के नियुक्त किया गया है।

 उन दोनों को जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ अपर सरकारी वकील नियुक्त करने पर संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल सरकारी अधिवक्ता संजीव कुमार अंबास्था उपाध्यक्ष झलक देव महतो महासचिव सीताराम कोषाध्यक्ष हरख नाथ महतो, नौशाद अहमद सुबोध पांडे, ऋषि महतो धीरज कुमार सीमा कुमारी मुनेश्वर महतो सुनील वर्मा प्रमोद कुमार सिंह बंशीधर गोप ने बधाई दी हैं।