पूर्व विधायक ममता देवी ने चाडी हिंदी कुस्टेगढा में विद्यालय का दौरा कर समस्याओं से हुई अवगत।
रामगढ़:- पूर्व विधायक ममता देवी ने राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाडी हिंदी (कुस्टेगढा) का दौरा कर विभिन्न समस्याओ से अवगत हुई। कुछ दिन पूर्व विद्यालय के शिक्षकों एवं ग्रामीणों के द्वारा पूर्व विधायक ममता देवी के संज्ञान में मौखिक रूप से दिया था ।
जिसके बाद आज पूर्व विधायक ममता देवी जी ने विद्यालय पहुंच कर विद्यालय की सारी समस्याओं से अवगत हुई। विद्यालय पहुंचने पर शिक्षकों के द्वारा बताया गया की विद्यालय कक्षा एक से आठ तक है जबकि कमरों की संख्या में कमी एवं शौचालय जर्जर है । विद्यालय में छात्र छात्राओं की संख्या ज्यादा होने की वजह से पढ़ाई करवाने में काफी परेशानी होती है ।
जिसको देखते हुए शिक्षकों ने पूर्व विधायक से इन समस्याओं के जल्द समाधान करवाने का आग्रह किया। पूर्व विधायक ममता देवी ने तुरंत विभागीय अधिकारियों को फोन कर इन सारी समस्याओं की जानकारी देते हुवे जल्द समाधान करवाने को लेकर निर्देश दिया। साथ ही पूर्व विधायक ममता देवी ने विद्यालय के शिक्षकों एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मुलाकात कर विद्यालय से संबंधित सारी समस्याओं की जानकारी देकर इसकी जल्द समाधान करने की आग्रह करूंगी।
मौके पर गोला प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, मो मंटून, मानिक कुमार पटेल, बीस सूत्री सदस्य गौरी शंकर महतो, तुलावती देवी विद्यालय के अध्यक्ष सुनील बेदिया, मेघनाथ शर्मा ,सुरेश महतो एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।



Jul 09 2023, 15:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
48.6k