Ramgarh1

Jul 08 2023, 20:45

रामगढ़: ग्लोबल वार्मिंग को लेकर किया गया वृक्षारोपण


रामगढ़:- राधा गोविंद विश्वविद्यालय के गणित विभाग द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलाधिपति बी एन साह ने इस कार्य की प्रशंसा की तथा अपना आशीर्वाद दिया । 

इस अवसर पर विभाग के छात्र-छात्राओं एवं व्याख्याताओं सहित विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक सह शोध समन्यवक डॉ. रश्मि मौजूद थी। 

सर्वप्रथम आयोजित कार्यशाला में व्याख्याताओं तथा छात्रों ने पौधा लगाने के संबंध में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए । 

तत्पश्चात कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने प्रत्येक छात्र को वर्ष में अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा लगाने की सलाह दी।

वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने पेड़ के गुणों की चर्चा करते हुए बच्चों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया । गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार पांडेय ने बच्चों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया तथा इसके फायदे पर चर्चा की । 

उन्होंने बताया कि पेड़ और मानव-जीवन एक दूसरे के पूरक हैं । इसलिए वृक्षों का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए । पेड़ सिर्फ लगाना ही नहीं है बल्कि उनकी सेवा भी करनी है । 

गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. आशीष कुमार ने बच्चों को पेड़ से होने वाले फायदे को समझाया और पेड़ लगाने के तरीके का भी विवरण दिया । 

विद्यार्थियों ने राधा गोविंद विश्वविद्यालय के सामने खाली जमीन पर पौधारोपण का कार्य संपन्न किया इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आकर्षक पेंटिंग्स भी बनाए ।

Ramgarh1

Jul 07 2023, 20:24

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक

प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन नहीं करने वाले कारखानों पर करे कड़ी कार्रवाई:उपायुक्त

रामगढ़:- उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त ने क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण परिषद से प्रदूषण नियंत्रण को लेकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों व चलाए गए जांच अभियान के उपरांत की गई कार्रवाई की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने कार्यों पर असंतोष जाहिर करते हुए क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण परिषद को कार्यों को गंभीरता से लेने एवं प्रदूषण नियंत्रण के खिलाफ कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया। 

इसके लिए उपायुक्त ने वैसे सभी कारखाने जो प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन नहीं कर रहे है उनके खिलाफ जांच अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने एवं कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी कारखाना संचालकों से कहा कि लोगों का दैनिक जीवन पर्यावरण प्रदूषण की वजह से प्रभावित ना हो इस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसके मद्देनजर उपायुक्त ने एनवायरमेंटल प्लान बनाने व निर्धारित दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए प्रदूषण नियंत्रण उपकरण सभी कारखानों में अनिवार्य रूप से कार्यरत स्थिति में संचालित रखने का निर्देश दिया। 

बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कारखाना संचालकों से उनके उनके कारखानों में सॉलि़ड लिक्विड अपशिष्ट प्रबंधन प्रक्रिया की जानकारी ली जिसके उपरांत उन्होंने अपशिष्ट प्रबंधन के दौरान पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जारी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिन कारखानों द्वारा सड़क किनारे, सरकारी जमीनों व जंगलों में डस्ट अथवा अपशिष्ट डंप किया जाएगा उन पर दंड प्रक्रिया संहिता 133 व अन्य नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण परिषद, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सामान्य शाखा, अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों कारखाना संचालकों सहित अन्य उपस्थित थे।

Ramgarh1

Jul 07 2023, 20:17

राधा गोविंद विश्वविधालय के फार्मेसी छात्र इंटर्नशिप के लिए हैदराबाद रवाना


कोडरमा: फार्मेसी विभाग, राधा गोविंद विश्वविद्यालय की और से छात्र एवं छात्राओं को एक महीने के इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए सुरा फार्मा लैब, हैदराबाद ले जाया गया । इस ट्रेनिंग के लिए बी. फार्मा के सातवें सेमेस्टर के छात्र-छात्रा को अपने पाठ्यक्रम के अनुसार इंटर्नशिप करना होता है । 

कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के महत्व को उजागर करते हुए सभी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर ट्रेनिंग समाप्त कर सकुशल लौटने की अपील की । 

विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि थ्योरिटीकल नॉलेज के साथ यह फार्मेसी ट्रेनिंग बच्चों मे एक नया जोश भरने का कार्य करता है । इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य दवाओं का प्रोडक्शन कैसे और किस तरह करें साथ ही किन मापकों का पालन करना होता है एवं इसका पूरा एप्लिकेशन फार्मेसी में कैसे करना है, जानकारी दी जाती है । इस ट्रेनिंग मे कुल 20 छात्र- छात्राओं का सेलेक्शन कर व्याख्याता साई प्रकाश पानीग्राही के निर्देशन में ले जाया गया ।

Ramgarh1

Jul 07 2023, 20:15

कोडरमा: सांसद, विधायक ने नही की छावनी परिषद के लोगो की चिंता: धनंजय कुमार पुटूस


कोडरमा: छावनी परिषद को हटाने की चर्चा जोरों पर है। इसको लेकर जरूरी प्रक्रिया पूरी कर लेने की बाते भी सामने आ रही है।

छावनी परिषद को हटाने का विरोध रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह आरबीएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने शुरुआती दौर से ही कर रहे हैं।

शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर धनंजय कुमार पुटूस ने इससे जनता व व्यापारियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि, छावनी परिषद को हटाकर राज्य सरकार द्वारा संचालित स्थानीय निकाय की स्थापना की प्रक्रिया जारी है। तरह-तरह की बातें की जा रही है, लेकिन छावनी परिषद के हटने से रामगढ़ की जनता की परेशानी बढ़ेगी।

भ्रष्टाचार छावनी परिषद में भी था, लेकिन सैन्य अधिकारी के प्रमुख होने के कारण उतना खुले रूप में नहीं था। सैन्य अधिकारियों के संज्ञान में मामला ना आ जाए यह डर पदाधिकारियों को हमेशा रहता था, जिस कारण जनता का काम कम-बेसी हो जाता था।

राज्य संचालित कार्यालयों की स्थिति क्या है वहां का वर्क कल्चर क्या है यह लोगों से छुपा हुआ नहीं है।

रामगढ़ के अगल-बगल स्थित राज सरकार द्वारा संचालित निकायो वाले शहर में सफाई की स्थिति क्या है यह देखा जा सकता है। साथ ही छावनी परिषद के भवन टैक्स या अन्य टैक्स का निर्धारण सीईओ करते थे, तथा उन्हें भी अपने निर्णय को बोर्ड में पारित करवाना पड़ता था।

 बोर्ड में चुने हुए जनप्रतिनिधि होते थे जिनकी वजह से टैक्स में अधिक बढ़ोतरी नहीं होता था, जिससे जनता व व्यापारियों को राहत मिलता था।

लेकिन राज सरकार द्वारा संचालित निकायों के लिए राज्य सरकार सीधे अपने स्तर पर भवन टैक्स व अन्य टैक्स निर्धारित करती है।

 अभी हाल के दिनों में ही टैक्स में भारी बढ़ोतरी के विरोध में राज्य भर में आंदोलन हुए थे, जिसके बाद टैक्स में कुछ छूट दी गई थी।

छावनी परिषद हटने का विरोध होना चाहिए था, लेकिन जनता इसे समझ नहीं पाई।

विधायक, सांसद ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया।

अब इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा।

अभी भी समय है क्षेत्र की जनता,व्यापारी,सांसद,विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि एकजुट होकर इसका विरोध करें एवं छावनी परिषद को ही मजबूत करने के लिए सरकार पर दबाव बनाएं।

Ramgarh1

Jul 05 2023, 20:56

चंद्रिका सिंह एवं कौशल किशोर सिन्हा को व्यवहार न्यायालय रामगढ़ का अपर सरकारी वकील किया गया नियुक्त


रामगढ़:- चंद्रिका सिंह एवं कौशल किशोर सिन्हा को व्यवहार न्यायालय रामगढ़ का अपर सरकारी वकील झारखंड सरकार द्वारा तीन वर्षो के नियुक्त किया गया है।

 उन दोनों को जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ अपर सरकारी वकील नियुक्त करने पर संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल सरकारी अधिवक्ता संजीव कुमार अंबास्था उपाध्यक्ष झलक देव महतो महासचिव सीताराम कोषाध्यक्ष हरख नाथ महतो, नौशाद अहमद सुबोध पांडे, ऋषि महतो धीरज कुमार सीमा कुमारी मुनेश्वर महतो सुनील वर्मा प्रमोद कुमार सिंह बंशीधर गोप ने बधाई दी हैं।

Ramgarh1

Jul 05 2023, 20:53

राधा गोविंद विश्वविद्यालय में ऑनलाइन असेसमेंट, 30 स्टूडेंट्स ने लिया भाग


रामगढ़: राधा गोविंद विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल के द्वारा ग्लैनमार्क लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड ने केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों का ऑनलाइन असेसमेंट कराया गया, जिसमें लगभग 30 स्टूडेंट्स ने भाग लिया ।  

इसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर के तबस्सुम परवीन, चंचला कुमारी, पूजा कुमारी, बीरबल राम, अक्षय कुमार, नितीश कुमार महतो, जगदेश कुमार, जलेश्वर महतो, रंजीता कुमारी, विकास कुमार, साकिन्दर शाह, विनीता कुमारी, सनी कुमार शर्मा, प्राची तिवारी, निशा सोनी, प्रमिला कुमारी, गोपी कुमार, जरफ़ान हैदर, गोविंद कुमार यादव, खुशबू कुमारी, अरुण कुमार एवं उत्कर्ष शर्मा ने ऑनलाइन असेसमेंट में भाग लिया । 

एक घंटे के असेसमेंट में फर्स्ट सेशन सब्जेक्टिव एवं सेकंड सेशन जनरल एपटिटूड का टेस्ट हुआ । प्लेसमेंट सेल के तरफ से पिंकी कुमारी सिंह एवं जसप्रीत सलूजा मौजूद थीं ।

Ramgarh1

Jul 05 2023, 20:38

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का किया गया पुतला दहन

गिरिडीह: भाजपा कार्यकर्ता द्वारा एक दलित पर मूत्र विसर्जन किए जाने की घटना के खिलाफ बुधवार को गिरिडीह कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया। 

यहां के झंडा मैदान से सीएम शिवराज का पुतला लेकर निकले कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस दौरान भाजपा व शिवराज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शहर भ्रमण के क्रम में कांग्रेस नेताओं ने सीएम और भाजपा पर दलित समुदाय के अपमान का भी आरोप लगाया।इस दौरान शहर भ्रमण करते हुए टावर चौक पहुंचे। 

जहां पार्टी के जिला अध्यक्ष धनजंय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज सिंह का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस नेता नरेश वर्मा, पोरेश नाथ मित्रा, महमूदअली खान लड्डु, अशोक विश्वकर्मा, कृष्णा सिंह समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पुतला दहन में शामिल रहे।

Ramgarh1

Jul 04 2023, 19:24

राधा गोविंद विश्वविद्यालय के हर्बल गार्डन में औषधीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन


राधा गोविंद विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा औषधीय पौधरोपण किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मण्डल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, सह परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि एवं विज्ञान संकाय की संकायाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा गुप्ता ने विज्ञान संकाय के सभी विभागाध्यक्ष, व्याख्याताओं एवं छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों का रोपण किया । 

मौके पर कुलसचिव ने बताया कि पौधारोपण करके हम पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं । परीक्षा नियंत्रक ने भी पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला वहीं सह परीक्षा नियंत्रक ने औषधीय पौधों कि उपयोगिता के बारे में अवगत कराया । 

संकायाध्यक्ष सह बायोटेक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष ने पौधरोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित रखने के लिए अहम भूमिका निभाते हैं । वहीं वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा कुमारी जायसवाल ने बताया की झारखण्ड में लगभग 150 औषधीय पौधे हैं जिनका उपयोग पारम्परिक औषधि के रूप में हम सब कर सकते हैं अतः इनका संरक्षण अति आवश्यक है । 

माइक्रोबायोलॉजी विभाग की व्याख्याता उमा कुमारी ने छात्र छात्राओं को बताया कि पौधों को किस प्रकार विभिन्न रोगों से मुक्त रखा जाए ।

Ramgarh1

Jul 04 2023, 19:22

जिला अनाबद्ध निधि, पर्यटन विकास एवं डीएमएफटी फंड से हो रहे विकास कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में रामगढ़ जिले में अनाबद्ध निधि, पर्यटन विकास एवं डीएमएफटी के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।विकास कार्यों व अन्य योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं से कहा कि विभिन्न विकास कार्यों एवं सरकार की योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द लोगों को मिले इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि आप सभी अपने कार्यों को गंभीरता से करें।

 इसके लिए उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित रूप से स्थल निरीक्षण करने एवं कार्य प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए कार्य पूरा करने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने बरसात के मौसम के मद्देनजर योजनाबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के संबंध में अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए।बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को वैसे पुराने आंगनवाड़ी जिनके लिए नए भवन का निर्माण कराया गया है उनका संचालन जल्द से जल्द नवनिर्मित भवन में शुरू करने का निर्देश दिया वही बिरसा बस स्टैंड के जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने ससमय कार्य को पूर्ण कर जिले वासियों को बस स्टैंड में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत संचालित गोट बैंक परियोजना के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी से ली। इस दौरान जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई की गोट बैंक परियोजना के सफल संचालन हेतु चयनित लाभुकों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है वही बेहतर तरीके से बकरी पालन की तकनीक व विभिन्न जानकारियां लाभुकों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य द्वितीय चरण का प्रशिक्षण इसी महीने में प्रस्तावित है। इस संबंध में उपायुक्त ने प्रशिक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की सहभागिता प्रशिक्षण में सुनिश्चित करते हुए प्रशिक्षण का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया। 

जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को किसी भी माध्यम से जलापूर्ति संबंधित किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर उस पर संज्ञान लेने वह जल्द से जल्द समस्या को हल करने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जलापूर्ति योजनाओं की जानकारी व योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना के माध्यम से जिले के कुपोषित बच्चों के उपचार के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को योजनाबद्ध तरीके से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित पंचायतों का चयन कर शिविर आयोजित करने एवं कुपोषित बच्चों के उपचार हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

जिले के प्रतिभावान एवं मेधावी बच्चों को राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश दिलाने हेतु डीएमएफटी के तहत संचालित मेडिकल व इंजीनियरिंग कोचिंग परियोजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को नियमित रूप से कोचिंग सेंटर का निरीक्षण करने एवं बच्चों को कोचिंग सेंटर के माध्यम से मिल रहे लाभ की जानकारी लेने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी एजेंसियों के कार्यपालक अभियंताओं को विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के क्रम में उस क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों की आवश्यकता पर भी ध्यान देने एवं उससे संबंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला अनाबद्ध निधि एवं डीएमएफटी के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल एवं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा सड़क निर्माण, पीसीसी पथ निर्माण सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अब तक हुए कार्यो की विस्तार से जानकारी ली एवं कार्यों को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

 मौके पर उपायुक्त ने जिले के वैसे स्कूल जिनमे चारदीवारी नही है वहाँ चारदीवारी के निर्माण हेतु कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंताओं को कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंच पथ के निर्माण व मरम्मती, आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं एवं जीर्णोद्धार आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करने के उपरांत आवश्यक निर्देश दिए। पर्यटन विकास की दिशा में जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने पलानी झरना तक पहुंच पथ के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए वहीं उन्होंने मायाटुंगरी, रजरप्पा सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की। 

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं, सहायक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।

Ramgarh1

Jul 04 2023, 14:55

ईसीआरकेयू और सहायक मंडल अभियंता के साथ अनौपचारिक बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय


  

पेयजल आपूर्ति तथा साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें - ओ पी शर्मा

 

  रामगढ़:-  बरकाकाना स्थित विभिन्न कालोनियों में पेयजल आपूर्ति के साथ साथ यत्र तत्र बेतरतीब उगी झाड़ियों और नालों की साफ सफाई व्यवस्था पर रेल प्रशासन विशेष ध्यान दे। 

इनसे संबंधित अड़चनों को दूर करने के गंभीर प्रयास होने चाहिए ताकि रेलकर्मियों की परेशानियों का निराकरण हो सके। उक्त बातें ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने सहायक मंडल अभियंता बरकाकाना परमानंद प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित अनौपचारिक सह कोलोनी केयर कमिटी की बैठक के दौरान रखीं।

 सोमवार को सहायक मंडल अभियंता बरकाकाना के कार्यालय कक्ष में हुई इस बैठक में ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा सहित बरकाकाना शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, संगठन सचिव संजय कुमार उपस्थित रहे। बैठक में वरीय अनुभाग अभियंता कार्य रमेश कुमार, वरीय अनुभाग अभियंता विद्युत जयंत लकड़ा सहित स्वास्थ्य निरीक्षक बरकाकाना ने भी भाग लिया। 

बैठक में ईसीआरकेयू ने रेलकर्मियों से जुड़े विभिन्न आवासीय मुद्दों सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की। सिगनल, कैरेज,टेलकम,विद्युत, पी डबल्यू आई और टी आर डी कार्यालयों में महिला रेलकर्मियों के लिए वाशरूम की व्यवस्था करने, ट्रैकमैन को रेनकोट तथा सेफ्टी शूज मुहैया कराने, रेलवे रिक्रिएशन क्लब के प्रवेश द्वार पर तीन ओर से शेड लगाने, सर्वे के आधार पर कालोनी की सड़कों और डस्टबिन का निर्माण कराने, भुरकुंडा एवं रांची रोड में नये बने आवासों में पेयजल व विद्युत व्यवस्था उपलब्ध करवा कर आवंटित करने, विभिन्न मरम्मत कार्यों के लिए सर्वे कर आकलन करने, कालोनियों में पेयजल आपूर्ति तथा साफ सफाई व्यवस्था करने, क्रू लाबी के विस्तारित करने, बरकाकाना यार्ड में दोनों सिरों पर पहुँच पथ बनवाने, फिल्टर हाऊस में एक आर सी सी टंकी बनवाने, दामोदर पम्प हाऊस में विद्युत विभाग के कर्मियों के लिए रेस्ट रूम बनवाने, रांची रोड स्थित आवास संख्या 7 के छत की मरम्मत करने, विभिन्न कालोनियों के स्ट्रीट लाइट को ठीक करने सहित कुछ ट्रैक मैन को बंचिंग लाभ देने, रेलवे अस्पताल में शौचालय की मरम्मत करने, कंट्रोल कार्यालय परिसर में बाईक शेड बनाने, स्टेशन कालोनी के आवासों में पानी टंकी लगाने, स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए पे एंड यूज तर्ज पर शौचालय बनवाने आदि विषयों पर भी पहल किये जाने का आश्वासन सहायक मंडल अभियंता परमानंद प्रसाद ने दिया।