आरसीपी सिंह का बड़ा बयान,कहा- नीतीश कुमार और राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह से मुलाकात को जेडीयू पतंग उड़ाने के समान देख रही है
नालंदा : मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में पूरे नालंदा जिले में 30 मई से 30 जून तक बीजेपी के द्वारा कई कार्यक्रम चलाए गए इन सभी कार्यक्रमों के सफल होने के बाद बीजेपी के द्वारा बिहार शरीफ के पटेलनगर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
इस प्रेस कांफ्रेंस मे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, बीजेपी विधायक डॉ सुनील और जिलाध्यक्ष इंजीनियर रविशंकर प्रसाद सिंह मौजूद रहे।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह नीतीश कुमार पर हमला बोलें। उन्होंने कहा कि जितना दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सरकार चलाना है चला ले। बिहार में बीजेपी की ताकत लगातार बढ़ते जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जानबूझकर इस तरह का शगुफा छोड़ते रहते हैं ताकि राष्ट्रीय जनता दल को दबाव में रखा जा सके।
नीतीश कुमार के राज्यसभा के उपसभापति से मिलने की बात पर चुटकी लेते हुए आरसीपी सिंह कहा कि हरिवंश नारायण सिंह जदयू के राज्यसभा के सांसद है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अपने सभी विधायको और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं इसी नाते नीतीश कुमार से हरिवंश नारायण सिंह से मुलाकात की।
अब नीतीश कुमार और हरिवंश नारायण सिंह से मुलाकात को पतंग उड़ाने के सामान जदयू देख रही है।
नालंदा से राज
Jul 06 2023, 14:23