Ramgarh1

Jul 05 2023, 20:38

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का किया गया पुतला दहन

गिरिडीह: भाजपा कार्यकर्ता द्वारा एक दलित पर मूत्र विसर्जन किए जाने की घटना के खिलाफ बुधवार को गिरिडीह कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया। 

यहां के झंडा मैदान से सीएम शिवराज का पुतला लेकर निकले कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस दौरान भाजपा व शिवराज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शहर भ्रमण के क्रम में कांग्रेस नेताओं ने सीएम और भाजपा पर दलित समुदाय के अपमान का भी आरोप लगाया।इस दौरान शहर भ्रमण करते हुए टावर चौक पहुंचे। 

जहां पार्टी के जिला अध्यक्ष धनजंय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज सिंह का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस नेता नरेश वर्मा, पोरेश नाथ मित्रा, महमूदअली खान लड्डु, अशोक विश्वकर्मा, कृष्णा सिंह समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पुतला दहन में शामिल रहे।

Ramgarh1

Jul 04 2023, 19:24

राधा गोविंद विश्वविद्यालय के हर्बल गार्डन में औषधीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन


राधा गोविंद विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा औषधीय पौधरोपण किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मण्डल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, सह परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि एवं विज्ञान संकाय की संकायाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा गुप्ता ने विज्ञान संकाय के सभी विभागाध्यक्ष, व्याख्याताओं एवं छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों का रोपण किया । 

मौके पर कुलसचिव ने बताया कि पौधारोपण करके हम पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं । परीक्षा नियंत्रक ने भी पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला वहीं सह परीक्षा नियंत्रक ने औषधीय पौधों कि उपयोगिता के बारे में अवगत कराया । 

संकायाध्यक्ष सह बायोटेक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष ने पौधरोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित रखने के लिए अहम भूमिका निभाते हैं । वहीं वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा कुमारी जायसवाल ने बताया की झारखण्ड में लगभग 150 औषधीय पौधे हैं जिनका उपयोग पारम्परिक औषधि के रूप में हम सब कर सकते हैं अतः इनका संरक्षण अति आवश्यक है । 

माइक्रोबायोलॉजी विभाग की व्याख्याता उमा कुमारी ने छात्र छात्राओं को बताया कि पौधों को किस प्रकार विभिन्न रोगों से मुक्त रखा जाए ।

Ramgarh1

Jul 04 2023, 19:22

जिला अनाबद्ध निधि, पर्यटन विकास एवं डीएमएफटी फंड से हो रहे विकास कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में रामगढ़ जिले में अनाबद्ध निधि, पर्यटन विकास एवं डीएमएफटी के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।विकास कार्यों व अन्य योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं से कहा कि विभिन्न विकास कार्यों एवं सरकार की योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द लोगों को मिले इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि आप सभी अपने कार्यों को गंभीरता से करें।

 इसके लिए उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित रूप से स्थल निरीक्षण करने एवं कार्य प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए कार्य पूरा करने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने बरसात के मौसम के मद्देनजर योजनाबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के संबंध में अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए।बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को वैसे पुराने आंगनवाड़ी जिनके लिए नए भवन का निर्माण कराया गया है उनका संचालन जल्द से जल्द नवनिर्मित भवन में शुरू करने का निर्देश दिया वही बिरसा बस स्टैंड के जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने ससमय कार्य को पूर्ण कर जिले वासियों को बस स्टैंड में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत संचालित गोट बैंक परियोजना के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी से ली। इस दौरान जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई की गोट बैंक परियोजना के सफल संचालन हेतु चयनित लाभुकों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है वही बेहतर तरीके से बकरी पालन की तकनीक व विभिन्न जानकारियां लाभुकों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य द्वितीय चरण का प्रशिक्षण इसी महीने में प्रस्तावित है। इस संबंध में उपायुक्त ने प्रशिक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की सहभागिता प्रशिक्षण में सुनिश्चित करते हुए प्रशिक्षण का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया। 

जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को किसी भी माध्यम से जलापूर्ति संबंधित किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर उस पर संज्ञान लेने वह जल्द से जल्द समस्या को हल करने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जलापूर्ति योजनाओं की जानकारी व योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना के माध्यम से जिले के कुपोषित बच्चों के उपचार के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को योजनाबद्ध तरीके से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित पंचायतों का चयन कर शिविर आयोजित करने एवं कुपोषित बच्चों के उपचार हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

जिले के प्रतिभावान एवं मेधावी बच्चों को राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश दिलाने हेतु डीएमएफटी के तहत संचालित मेडिकल व इंजीनियरिंग कोचिंग परियोजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को नियमित रूप से कोचिंग सेंटर का निरीक्षण करने एवं बच्चों को कोचिंग सेंटर के माध्यम से मिल रहे लाभ की जानकारी लेने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी एजेंसियों के कार्यपालक अभियंताओं को विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के क्रम में उस क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों की आवश्यकता पर भी ध्यान देने एवं उससे संबंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला अनाबद्ध निधि एवं डीएमएफटी के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल एवं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा सड़क निर्माण, पीसीसी पथ निर्माण सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अब तक हुए कार्यो की विस्तार से जानकारी ली एवं कार्यों को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

 मौके पर उपायुक्त ने जिले के वैसे स्कूल जिनमे चारदीवारी नही है वहाँ चारदीवारी के निर्माण हेतु कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंताओं को कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंच पथ के निर्माण व मरम्मती, आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं एवं जीर्णोद्धार आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करने के उपरांत आवश्यक निर्देश दिए। पर्यटन विकास की दिशा में जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने पलानी झरना तक पहुंच पथ के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए वहीं उन्होंने मायाटुंगरी, रजरप्पा सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की। 

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं, सहायक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।

Ramgarh1

Jul 04 2023, 14:55

ईसीआरकेयू और सहायक मंडल अभियंता के साथ अनौपचारिक बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय


  

पेयजल आपूर्ति तथा साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें - ओ पी शर्मा

 

  रामगढ़:-  बरकाकाना स्थित विभिन्न कालोनियों में पेयजल आपूर्ति के साथ साथ यत्र तत्र बेतरतीब उगी झाड़ियों और नालों की साफ सफाई व्यवस्था पर रेल प्रशासन विशेष ध्यान दे। 

इनसे संबंधित अड़चनों को दूर करने के गंभीर प्रयास होने चाहिए ताकि रेलकर्मियों की परेशानियों का निराकरण हो सके। उक्त बातें ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने सहायक मंडल अभियंता बरकाकाना परमानंद प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित अनौपचारिक सह कोलोनी केयर कमिटी की बैठक के दौरान रखीं।

 सोमवार को सहायक मंडल अभियंता बरकाकाना के कार्यालय कक्ष में हुई इस बैठक में ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा सहित बरकाकाना शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, संगठन सचिव संजय कुमार उपस्थित रहे। बैठक में वरीय अनुभाग अभियंता कार्य रमेश कुमार, वरीय अनुभाग अभियंता विद्युत जयंत लकड़ा सहित स्वास्थ्य निरीक्षक बरकाकाना ने भी भाग लिया। 

बैठक में ईसीआरकेयू ने रेलकर्मियों से जुड़े विभिन्न आवासीय मुद्दों सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की। सिगनल, कैरेज,टेलकम,विद्युत, पी डबल्यू आई और टी आर डी कार्यालयों में महिला रेलकर्मियों के लिए वाशरूम की व्यवस्था करने, ट्रैकमैन को रेनकोट तथा सेफ्टी शूज मुहैया कराने, रेलवे रिक्रिएशन क्लब के प्रवेश द्वार पर तीन ओर से शेड लगाने, सर्वे के आधार पर कालोनी की सड़कों और डस्टबिन का निर्माण कराने, भुरकुंडा एवं रांची रोड में नये बने आवासों में पेयजल व विद्युत व्यवस्था उपलब्ध करवा कर आवंटित करने, विभिन्न मरम्मत कार्यों के लिए सर्वे कर आकलन करने, कालोनियों में पेयजल आपूर्ति तथा साफ सफाई व्यवस्था करने, क्रू लाबी के विस्तारित करने, बरकाकाना यार्ड में दोनों सिरों पर पहुँच पथ बनवाने, फिल्टर हाऊस में एक आर सी सी टंकी बनवाने, दामोदर पम्प हाऊस में विद्युत विभाग के कर्मियों के लिए रेस्ट रूम बनवाने, रांची रोड स्थित आवास संख्या 7 के छत की मरम्मत करने, विभिन्न कालोनियों के स्ट्रीट लाइट को ठीक करने सहित कुछ ट्रैक मैन को बंचिंग लाभ देने, रेलवे अस्पताल में शौचालय की मरम्मत करने, कंट्रोल कार्यालय परिसर में बाईक शेड बनाने, स्टेशन कालोनी के आवासों में पानी टंकी लगाने, स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए पे एंड यूज तर्ज पर शौचालय बनवाने आदि विषयों पर भी पहल किये जाने का आश्वासन सहायक मंडल अभियंता परमानंद प्रसाद ने दिया।

Ramgarh1

Jul 03 2023, 20:28

राधा गोविंद विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक मुक्त बैग दिवस का आयोजन


रामगढ़:-राधा गोविंद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल उपस्थित थे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि दुनिया भर में हर साल आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना है साथ ही उन्होंने पर्यावरण पर सिंगल यूज प्लास्टिक बैग के हानिकारक प्रभावों से छात्र छात्राओं को अवगत कराया।

 कार्यक्रम में उपस्थित संकाय के संकाय अध्यक्ष डॉ प्रतिभा गुप्ता ने सभी को प्लास्टिक बैग पर अपनी निर्भरता को कम करके, पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा देने और स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

डॉक्टर सत्य प्रकाश जंतु विभाग के विभागाध्यक्ष ने बच्चों को प्लास्टिक के पुनर उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के अंतर्गत बॉटनी विभाग, बायोटेक्नोलॉजी विभाग, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, भौतिक विभाग, रसायन विभाग , गणित विभाग के विभागाध्यक्ष सह व्याख्याताओं एवं छात्र-छात्राओं ने नजदीकी गांव बूढ़ाखुखरा एवं जरा बस्ती मैं जाकर लोगों को प्लास्टिक से हो रहे प्रदूषण के बारे में बताया तथा प्लास्टिक के थैलों का इस्तेमाल ना करने के लिए जागरूक किया।

Ramgarh1

Jul 02 2023, 19:19

हज़ारीबाग व रामगढ़ में सांसद जयंत सिन्हा द्वारा चलाया गया महाजनसंपर्क अभियान,9 साल की मोदी सरकार से लोगों को कराया अवगत


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के ऐतिहासिक 9 वर्ष पूरे हो गए हैं। इसके उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा देश भर में जून माह में महाजनसंपर्क अभियान चलाया गया। 

हज़ारीबाग लोकसभा में भी विराट स्तर पर महा जनसम्पर्क अभियान चलाया गया, जिसमें सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा के नेतृत्व में हज़ारों कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभायी।

इस अभियान के तहत हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र के कोने-कोने में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। विकास तीर्थ, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मीट, लाभार्थी सम्मेलन, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफ़िन पर भोजन व परिचर्चा, डोर टू डोर जनसम्पर्क, विशाल जनसभा, योग दिवस, संयुक्त मोर्चा सम्मलेन व व्यापारी सम्मलेन समेत विभिन्न कार्यक्रम क्षेत्र भर में आयोजित किये गए। इन कार्यक्रमों में भाजपा, झारखण्ड के अनेक वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।

 जयंत सिन्हा ने बताया कि हज़ारीबाग व रामगढ़ में कई दिनों तक डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान चालाय उन्होंने लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों व विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में विकासशील योजनाओं का लाभ पहुँच रहा है। हज़ारीबाग लोकसभा के सुदूरवर्ती इलाकों तक लोग बुनियादी सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं।

 जयंत सिन्हा ने अपने दौरों के दौरान हज़ारीबाग व रामगढ़ में क्रियान्वित योजनाओं का निरीक्षण कर समीक्षा भी की ।

 हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, हज़ारीबाग व रामगढ़ सदर अस्पताल, अक्षयपात्र रसोईघर, पतरातू सुपर थर्मल पावर प्लांट, सेण्टर फॉर ट्राइबल स्टडीज, छठ घाटों व तालाबों का सौंदर्यीकरण समेत कई विकास कार्यों की प्रगति को गति देने के लिए अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने रामगढ़ सदर अस्पताल में लगभग 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भी वितरित किये। 

जयंत सिन्हा हज़ारीबाग लोकसभा का बहुमुखी विकास कर रहे हैं। उनके प्रयासों के कारण ही कई परियोजनाएं क्षेत्र में धरातल पर उतरी हैं। उनके प्रयासों का सुफल क्षेत्र को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में मिला है। मोदी ने हज़ारीबाग व झारखण्ड को यह सौगात दी है। अब पटना से रांची का सफर सिर्फ 6 घंटे में पूरा होगा। इससे लाखों यात्री सीधा लाभान्वित होंगे। हज़ारीबाग से अन्य लम्बी दूरी की ट्रेन भी जल्द शुरू की जाएँगी।

 हज़ारीबाग लोकसभा भी तेजी से प्रगति की ओर अग्रसर है। देश भर में जनता कह रही है 'मोदी हैं तो मुमकिन है'। महा जनसम्पर्क अभियान में जनता ने हमें जो स्नेह दिया है, उसे देखकर अत्यंत प्रसन्न हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि केंद्र व झारखण्ड में 2024 में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनने जा रही है। अंत में उन्होंने इस महा अभियान को पूरी निष्ठा व समर्पण से सफल बनाने के लिए भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Ramgarh1

Jul 02 2023, 11:27

सदर अस्पताल में जन्मे नवजात बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर रामगढ़ जिले में पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

रामगढ़ :उप विकास आयुक्त रामगढ़ के कर कमलों से सदर अस्पताल में जन्मे नवजात बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर रामगढ़ जिले में पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया कि 2 जुलाई को बूथ एक्टिविटी किया जाएगा एवं 3 और 4 जुलाई को वैसे बच्चे जो पल्स पोलियो की खुराक नहीं ले पाए हैं उन्हें घर घर जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी ।

इस पल्स पोलियो कार्यक्रम में 5 साल से कम के लक्षित बच्चों की संख्या 172146 है कुल घरों की संख्या 179636 है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुल 1061 बूथ का निर्माण किया गया है एवं 128 बूथ सुपरवाइजर बनाए गए हैं ।

सभी बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जा सके इसके लिए 2290 वैक्सीनेटर 147 सुपरवाइजर की व्यवस्था की गई है उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा निर्देश दिया गया की सभी प्रखंडों में 5 साल से कम बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक प्राप्त हो सके इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाए साथ ही साथ जिला स्तर से गठित मॉनिटरिंग टीम अपने आवंटित प्रखंड में जाएं और पल्स पोलियो कार्यक्रम को अच्छी तरह से इंप्लीमेंट करने का प्रयास करें ।

 इस कार्यक्रम में डॉ प्रभात कुमार सिविल सर्जन रामगढ़, डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद जिला आरसीएच पदाधिकारी रामगढ़, डॉ तूलिका रानी जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ बी के पंडित उपाधीक्षक सदर अस्पताल, डॉ तांबा रिजवी चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल, देवेंद्र श्रीवास्तव जिला कार्यक्रम प्रबंधक , अतेंद्र उपाध्याय अस्पताल प्रबंधक एवं जिला आर सी एच कार्यालय के सभी कर्मचारी एवं सिविल सर्जन कार्यालय के साथ-साथ सदर अस्पताल रामगढ़ के कर्मचारी मौजूद थे।

Ramgarh1

Jul 02 2023, 10:51

रामगढ़: भदानी नगर पुलिस ने एक करोड रुपए का नकली कीटनाशक दवा किया जप्त,एक युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल


रामगढ़:-भदानी नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। एक करोड़ रुपए की लागत का नकली कीटनाशक दवा को किया बरामद।

महाराष्ट्र के कम्पनी एरिया इंचार्ज द्वारा भदानी नगर पुलिस को सूचना दी गई थी। भदानी नगर क्षेत्र के लंपगा बस्ती में एक निजी घर में खेती बारी में प्रयोग करने वाले कीटनाशक दवाई का नकली पैकिंग की जा रही थी, जिसकी सूचना महाराष्ट्र के कंपनी के द्वारा भदानी नगर पुलिस को लिखित जानकारी दी गई, लिखित जानकारी के बाद भदानी नगर पुलिस ने एक टीम का किया गठन और लपंगा तय के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पाउडर की कीमत बाजार में 1 करोड बाताया जा रहा है। पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है।

Ramgarh1

Jul 01 2023, 16:00

सांसद जयंत सिन्हा ने रामगढ़ सदर अस्पताल में किया ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर का वितरण


स्वास्थ्य सेवाओं को हर मोर्चे पर बना रहे हैं बेहतर: सांसद

रामगढ़ :- हज़ारीबाग सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा हज़ारीबाग लोकसभा वासियों की सुरक्षा हेतु हर साधन उपलब्ध करवा रहे हैं।  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनका प्रयास है कि प्रत्येक क्षेत्रवासी को हर सुविधा व सहायता मिले।कोरोना की पहली व दूसरी लहर में उन्होंने क्षेत्र में ज़िला प्रशासनों, हितधारकों व स्वयं सेवी संस्थाओं से समन्वय बनाकर जनता की सुरक्षा के लिये सभी सुविधाएं सुनिश्चित करवायीं। चाहे विदेश से ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मंगवाना हो, ऑक्सीजन बेड्स व वेंटिल्टर्स हों, पाइप्ड ऑक्सीजन की सुविधा हो या ऑक्सीजन प्लांट, वे मरीज़ों को उच्चस्तरीय सेवाएं मुहैया करवाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। 

उन्होंने क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा के लिए 6 लाख से अधिक मास्क वितरित करवाए हैं। क्षेत्रवासियों की सुविधा व सुरक्षा की दृष्टि से श्री जयंत सिन्हा जी के आह्वान पर हज़ारीबाग के विभिन्न प्रखंडों में निःशुल्क मेडिकल कैम्पों का आयोजन भी किया गया था। लगभग 1,000 मेडिकल कैंप आयोजित किये गए, जिनसे 1 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए थे। 

जयंत सिन्हा ने रामगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और मज़बूत बनाने की दृष्टि से 30 जून 2023 को रामगढ़ सदर अस्पताल में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर का वितरण किया। उन्होंने इस अवसर पर 97 कॉन्सेंट्रेटर वितरित किये। प्रत्येक कॉन्सेंट्रेटर की लागत लगभग ₹70 हजार है। 

इन्हें क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वितरित किया जायेगा। इससे किसी भी आपातकालीन व अन्य स्थितियों में लाभ मिलेगा। जयंत सिन्हा ने कहा कि मैं समय-समय पर क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी कार्यों व आवश्यकताओं की समीक्षा करता रहता हूँ। मैंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 हज़ारीबाग व रामगढ़ में स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करवा रहे हैं। हर मरीज़ को बेहतर इलाज मिले, इसके लिए संकल्पबद्ध हैं। 'सेवा समर्पण' के संकल्प से मैं जनता की सेवा में जुटा हुआ हूँ।

Ramgarh1

Jul 01 2023, 15:45

उपायुक्त ने किया मांडू प्रखंड का दौरा, सांडी एवं पुण्डी पंचायत में निर्माणाधीन मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण


रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने मांडू प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डीएमएफटी के तहत सांडी एवं पुण्डी पंचायत में निर्माणाधीन मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र में अब तक हो चुके कार्यों एवं अंतिम चरण के कार्यों का जायजा लेने के क्रम में जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने एवं मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन शुरू करने के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू, अंचल अधिकारी मांडू, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मांडू, डीएमएफटी टीम के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।

 गौरतलब हो कि बच्चों को जीवन की शुरुआत से ही विकास की दिशा में आगे बढ़ने के मद्देनजर जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा डीएमएफटी के माध्यम से अलग-अलग प्रखंडों में कुल 14 नए मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है। कार्य अंतिम चरण में है एवं जल्द ही महिलाओं व बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र उपलब्ध होगा। मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों में वर्तमान समय की जरूरतों के हिसाब से तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी।