पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, सीएम का किया पुतला दहन
नालंदा : शिक्षक बहाली की नई नियमावली को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। एक जुलाई को पटना में हुए लाठी चार्ज के विरोध में सोमवार को बिहारशरीफ शहर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों व छात्रों ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका।
इस दौरान एबीवीपी के जिला संयोजक अमर राजपूत ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार की नीति हमेशा शिक्षक, शिक्षा और छात्र विरोधी रही है। बिहार में लगभग 40 वर्षों तक नीतीश कुमार और लालू यादव का शासन रहा। आज वे लोग स्वयं मान रहे हैं। अपने शासनकाल में बिहार की शिक्षा व्यवस्था गर्त में धकेल दिया है।
कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू नई शिक्षा नीति को जब राजभवन के द्वारा बिहार के विश्वविद्यालयों छात्र छात्राओं के हित में लागू करने का प्रयास किया जा रहा है, तो नीतीश कुमार शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा कई दलील दी जा रही है।
हमारे पास मूलभूत सुविधाएं जैसे बैंच, कुर्सी, टेबल, शौचालय, शिक्षक, वर्ग, पुस्तकालय, लैब नहीं हैं। इसलिए हम इसे लागू नहीं कर सकते। बिहार सरकार 4 वर्षीय डिग्री कोर्स लागू करने में कई व्यावधान पैदा कर रही है।
दर्जनों छात्र नालंदा कॉलेज के पास से सड़क पर पदर्शन करते हुए अंबेर चौक पहुंचे। वहां जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए।
मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणि सदस्य सज्जन कुशवाहा, विभाग सह संयोजक विकास कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुमार सानू, नगर सह मंत्री यश राज, साहिल मेहता, कॉलेज अध्यक्ष सुमन कुमार, कॉलेज मंत्री यश चौहान, विनोद, श्याम मनोहर व अन्य मौजूद थे।
नालंदा से राज
Jul 03 2023, 19:31