BollywoodCorner

Jul 03 2023, 13:27

‘सत्य प्रेम की कथा’ ने बनाया रिकॉर्ड! चला कार्तिक-कियारा का जादू, अभी तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन


डेस्क: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' लगातार चौथे दिन भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस किया था। ठीक दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 24% की गिरावट देखने को मिली और इसने 7 करोड़ रुपए कमाए।

लेकिन इसके बाद से लगभग हर दिन फिल्म की कमाई बेहतर होती चली गई है। तो चलिए जानते हैं कि चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन कितना रहा?

रविवार को कितनी रही फिल्म की कमाई?

शनिवार को फिल्म के बिजनेस में 44.29% की तेजी देखने को मिली थी और 'सत्यप्रेम की कथा' ने 10 करोड़ 10 लाख रुपए का बिजनेस किया।

वहीं बात करें चौथे दिन के कलेक्शन की तो एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की रविवार के दिन की कमाई 12 करोड़ रुपये रही है जो कि अभी तक सबसे ज्यादा है। रविवार तक के आंकड़ों को जोड़ दें तो लगभग 60 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म अभी तक 38 करोड़ 25 लाख रुपए का कलेक्शन कर चुकी है।

प्रॉफिट में आने के लिए अभी वक्त बाकी

यूं तो कार्तिक आर्यन को एक श्योर शॉट हिट देने वाले एक्टर के तौर पर जाना जाता है, लेकिन उनके खाते में कुछ फ्लॉप फिल्में भी रही हैं जो बताती हैं कि कार्तिक आर्यन भी कई बार चूक जाते हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस फिल्म के जरिए वह दर्शकों को एंटरटेन करने में पूरी तरह कामयाब रहे हैं। हालांकि नोट करने की बात यह है कि फिल्म को अभी लगभग 22 करोड़ रुपए का बिजनेस और करना होगा, तब जाकर यह अपनी लागत निकाल पाएगी।

BollywoodCorner

Jul 02 2023, 13:03

जेएनयू परिसर में होगी '72 हूरें' की स्पेशल स्क्रीनिंग, विवादों के बीच मेकर्स ने किया बड़ा एलान


डेस्क: फिल्म '72 हूरें' का टीजर रिलीज हुआ है तब से ही ये फिल्म विवादों में घिर गई है। इन तमाम विवादों के बीच फिल्म के‌ मेकर्स ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में '72 हूरें' की स्पेशल स्क्रीनिंग के एलान ने एक बार फिर से फिल्म को सुर्खियों में ला दिया है।

72 हूरें के मेकर्स का बड़ा खुलासा

वैसे जेएनयू विश्वविद्यालय का इतिहास बताता है कि जब भी वास्तविक जीवन पर आधारित किसी फिल्मों का प्रदर्शन जेएनयू कम्पाउंड में किया गया है, तब-तब किसी न किसी तरह का कोई विवाद जरूर खड़ा हुआ है। ऐसे में विश्वविद्यालय परिसर में '72 हूरें' के प्रदर्शन से मामला पहले की तरह पेचीदा साबित हो सकता है। बावजूद इसके '72 हूरें' के मेकर्स ने 4 जुलाई को जेएनयू परिसर में फिल्म के प्रदर्शित किये जाने का एलान कर दिया है।

JNU में होगी स्क्रीनिंग

कश्मीर स्थित कुछ राजनीतिक दलों ने फिल्म में दिखाए गए आतंकवादियों को मानसिक रूप से बरगलाने के‌ दृश्यों पर गहरी आपत्ति जताई है। इन राजनीतिक दलों का कहना है कि फिल्म में पेश की गई इस तरह की नकारात्मक बातों से धर्म विशेष को लेकर लोगों में गलत संदेश जाएगा और इससे सामाजिक ताने-बाने को उलटा असर पड़ेगा। इन राजनीतिक दलों को इस बात का भय है कि फिल्म के माध्यम से उनके धर्म को अनुचित ढंग से बड़े पर्दे पर पेश किया जाएगा।

फिल्म पर मचा है विवाद

जेएनयू में फिल्म '72 हूरें' की स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर मेकर्स का कहना है कि फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग कश्मीरी मुसलमानों व अन्य छात्रों के लिए एक ऐसा सुनहरा मौका है जो फिल्म में दिखाई गईं आतंकवादी घटनाओं की सच्चाइयों को लेकर उन्हें खुद को अभिव्यक्त करने का अच्छा अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले हुए विवादों के विपरीत फिल्म की जल्द होने जा रही स्क्रीनिंग को आतंकवाद जैसे गंभीर मामले को खुले तौर पर संवाद का एक‌ बेहतरीन जरिया समझा जाना चाहिए और मामले को संजीदा ढंग से समझने की कोशिश की होनी चाहिए।

जल्द रिलीज हो रही है फिल्म

बता दें कि '72 हूरें' 7 जुलाई, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान ने‌ किया है। फिल्म का निर्माण गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर, अनिरुद्ध तंवर ने साझा रूप से किया है तो वहीं अशोक पंडित फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं।

BollywoodCorner

Jul 01 2023, 13:02

खेती की कमाई से शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने खरीदे तीन घर! अलीबाग में 13 करोड़ में खरीदी 1.5 एकड़ जमीन

डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने खेती की कमाई से 13 करोड रुपए के तीन घर खरीदे हैं. सुहाना खान ने अपने खेतों को डेजा वू फॉर्म प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर करा लिया है. डेजा वू फार्म प्राइवेट लिमिटेड शाहरुख की सास और साली के मालिकाना हक वाली एक कंपनी है. इसी तरह आलिया भट्ट ने हाल में ही 37.8 करोड़ रुपए का एक अपार्टमेंट अपने प्रोडक्शन हाउस के नाम पर खरीदा है. इस वजह से उन्हें 25 फीसदी की टैक्स राहत मिल गई. कंपनी के नाम से फ्लैट खरीदने की वजह से आलिया भट्ट को यह राहत मिली है जबकि महिला खरीदार होने की वजह से उन्हें एक फीसदी की अतिरिक्त राहत मिली है.

बॉलीवुड की दोनों मशहूर अभिनेत्रियों ने यह काम टैक्स बचाने के लिए किया है. इसके साथ ही लायबिलिटी, प्रोटेक्शन और प्राइवेसी के लिहाज से प्रॉपर्टी का यह ट्रांजैक्शन किया गया है. कुछ इसी तर्ज पर के एल राहुल और आतिया शेट्टी को शादी में ₹55 करोड़ के गिफ्ट मिले, लेकिन उन्होंने इस पर जीरो टैक्स चुकाया है क्योंकि शादियों में मिलने वाला गिफ्ट भारत में टैक्स के दायरे में नहीं है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड या बीसीसीआई ने आईपीएल राइट्स से 24,195 करोड रुपए कमाए हैं लेकिन उसने इस रकम पर टैक्स का भुगतान नहीं किया है क्योंकि यह एक चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन है. दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड के रूप में इसका काम भारत के सबसे बड़े 'धर्म' क्रिकेट को बढ़ावा देना है इसलिए बीसीसीआई टैक्स के दायरे में नहीं आता.

दिलचस्प तथ्य यह है कि भारत सरकार धार्मिक संस्थान और ट्रस्ट को भी टैक्स के दायरे में नहीं रखते जबकि इनके पास करोड़ो या अरबों रुपए की संपत्ति है. देश में 67 करोड़ भारतीय जो आबादी के निचले तबके से बिलॉन्ग करते हैं, वे कुल टैक्स का 64 फीसदी चुकाते हैं. वित्त वर्ष 2022 में भारत में लोगों ने 14.83 लाख करोड़ का टैक्स चुकाया है.

भारत का मध्य आय वर्ग टैक्स चुकाने में 33 फीसदी योगदान देता है. दिलचस्प तथ्य यह है कि देश के रईस लोगों की तुलना में निम्न और मध्य आय वर्ग के लोग अप्रत्यक्ष कर के रूप में 6 गुना ज्यादा रकम चुकाते हैं.

देश की आबादी के शीर्ष पर बैठे 10 फीसदी लोग देश की कुल संपत्ति का 77 फीसदी रखते हैं और सिर्फ तीन फीसदी टैक्स चुकाते हैं. अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड हर साल सरकार को टैक्स चुकाने लगे तो भारत सरकार 1 साल में इतना टैक्स जुटा लेगी जितना आम लोगों ने पिछले 15 साल में दिया है.

BollywoodCorner

Jun 29 2023, 13:06

आदिपुरुष के 'कुंभकरण' को भी आया फिल्म के संवाद पर गुस्सा, कहा- हिंदू होने के नाते मैं भी आहत हूं


डेस्क: प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष अपनी रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गई है। इसके संवाद पर आपत्ति दर्ज कराने वालों की लिस्ट में फिल्म में कुंभकरण का किरदार निभाने वाले लवी पजनी का भी नाम शामिल हो गया है। उन्होंने आदिपुरुष के संवाद पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग ग्राफिक्स के हिसाब से की है, इसलिए कलाकारों को स्टोरी प्ले के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता था।

आदिपुरुष के कुंभकरण को आया गुस्सा

आजतक को दिए इंटरव्यू में लवी पजनी ने कहा, "डायरेक्ट जो भी कहता है वो आपको करना होता है। क्योंकि आप अंडर कॉन्ट्रैक्ट में होते हैं। फिल्म कई भाग में बनती है, तो किसी को पता नहीं होता है कि ऑन स्क्रीन क्या जाने वाला है। एक हिंदू होने के चलते मुझे फिल्म के डायलॉग्स से ठेस पहुंची है'। लवी पजनी ने फिल्म 'आदिपुरुष' में अपने कुंभकर्ण के किरदार को लेकर भी खुलकर बात की। एक्टर ने बताया कि इस कैरेक्टर को करने के लिए उन्हें स्पेशल डाइट फॉलो करना पड़ा और 6-7 किलो वजन बढ़ाया।

कोर्ट ने भेजा नोटिस

आदिपुरुष अब बदले हुए डायलॉग के साथ सिनेमाघरों में चल रही है लेकिन फिल्म का क्रेज बहुत कम है। हालांकि, डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मंगलवार को फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका में मनोज को हियरिंग के रूप में शामिल करने के आवेदन को अनुमति दे दी। इस संबंध में कोर्ट ने उन्हें नोटिस भी जारी किया।

मेकर्स से पूछा ये सवाल

हाई कोर्ट ने केंद्र से यह भी पूछा है कि सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 के तहत क्या कार्रवाई की जा सकती है। इस केस में अगली सुनवाई बुधवार को होनी है। इससे पहले सोमवार को, इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने सेंसर बोर्ड और आदिपुरुष के निर्माताओं को कड़ी फटकार लगाई थी।

आदिपुरुष में कुछ विवादास्पद संवाद के बारे में एक याचिका पर सुनवाई के दौरान, अदालत ने पूछा, “सेंसर बोर्ड क्या करता रहता है? आप आने वाली पीढ़ियों को क्या सिखाना चाहते हैं?” कोर्ट ने सुनवाई के दौरान निर्माता, निर्देशक और अन्य पक्षों की गैरहाजरी पर भी सवाल उठाए।

BollywoodCorner

Jun 28 2023, 12:50

‘द केरला स्टोरी’ के बाद अब ‘बस्तर’ का छिपा हुआ सच आएगा सामने, फ़िल्म का पोस्टर जारी


डेस्क: ‘द केरला स्टोरी’ का विवाद अभी थमने का इरादा नहीं है इसी बीच मेकर्स ने अपनी अगली फिल्म का एलान कर दिया है। इसका पोस्टर हाल ही में जारी किया। इसके पोस्टर पर लिखा है कि बस्तर का छिपा हुआ सच सामने आएगा। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज की जाएगी। लगता है कि रियल लाइफ बेस्ड इशूज निदेर्शक सुदीप्तो सेन को बहुत पसंद आ गए हैं। इस स्टोरी के बाद बस्तर की घटनाएं भी लोगों के सामने आएंगी। जहां बताया जाएगा कि नक्सलवादियों को किस तरह संरक्षण देकर वहां के लोगों को परेशानायों का सामना करना पड़ रहा है।

पोस्टर हुआ जारी

आपको बता दें कि यह फिल्म एक तूफान लाने की तैयारी में है। इसके पोस्टर को देख लें। इसके पोस्टर में जंगल, रायफल धुंआ और नक्सलवादियों का झंडा नजर आ रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म का कुछ हिस्सा बस्तर में फिल्माया जाएगा। इस मूवी में बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के साथ स्थानीय कलाकार भी होंगे। निर्माता विपुल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की टीम लगातार बस्तर पर रिसर्च कर रही थी। छत्तीसगढ़ में झीरम कांड जैसी घटनाओं को भी इस फिल्म में दिखाया जा सकता है।

ईद के अलावा चुनाव भी

फिल्मों का ईद पर रिलीज होना एक आम बात है। यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। लेकिन आपको बता दें कि उस समय लोकसभा चुनावों का माहौल भी देश में होगा। ऐसे में देखना यह है कि बस्तर की कौन सी समस्याएं आम जनता की संवेदनाओं को छू पाएंगी। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि बस्तर की समस्या पर फिल्म बनाई जा रह है। फिल्म मेकर प्रकाश झा भी नक्सलवाद पर फिल्म चक्रव्यूह ला चुके हैं,कश्मीर फाइल बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री भी बस्तर की नक्सल समस्या पर फिल्म बना चुके हैं।

ये फिल्में भी हैं

द केरला स्टोरी से फेमस हुए विपुल शाह आंखें, हॉलिडे, फोर्स, कमांडो, वक्त, नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, सनक, ब्लॉकबस्टर वेब शो ह्यूमन जैसी फिल्मों के साथ अपनी फिल्मोग्राफी के लिए जाने जाते हैं। अब देखना यह है कि आने वाले समय में विपुल और सुदीप्तो की जोड़ी क्या कमाल करती है।

BollywoodCorner

Jun 27 2023, 13:13

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव कर रहे हैं 'स्त्री 2' की शूटिंग, एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की नई तस्वीर


डेस्क: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' तो आपको याद ही होगी। साल 2018 में रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। ऐसे में मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। बीते दिनों 'स्त्री 2' का एलान हो गया था। वहीं अब फिल्म के लीड एक्टर्स श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा की है।

श्रद्धा और राजकुमार राव कर रहे है 'स्त्री 2' शूटिंग

सोमवार को राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर श्रद्धा कपूर संग एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में देखा जा सकता है कि श्रद्धा पिंक सूट पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीर में श्रद्धा ने अपनी एक उंगली अपने गालों पर रखी हुई है। वहीं, दूसरी ओर राजकुमार ब्लैक शर्ट में बेहद डैशिंग लग रहे हैं।

श्रद्धा की तरह ही राजकुमार भी अपने होठों पर एक उंगली रखे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए अभिनेता ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘क्या होगा जब फिर से मिलेंगे स्त्री और पुरुष।’ इस पोस्ट के बाद फैंस भी एक्साइटेड हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हम आप दोनों को एक साथ देखकर बहुत एक्साइटेड हो रहे हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार है।’

जानें कब रिलीज होगी फिल्म

बता दें, फिल्म राजकुमार और श्रद्धा के अलावा पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'स्त्री 2' का ऐलान हो चुका है। स्त्री 2 फिल्म स्त्री की रिलीज के छह साल बाद 31 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी।

क्या है स्त्री की कहानी

अमर कोशिश के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री की कहानी चंदेरी गांव पर आधारित हैं, जहां लोग एक स्त्री के डर में जीवन जीते नजर आते हैं। वो महिला त्योहारों की रात को पुरुषों पर हमला करती है, लेकिन विक्की अपने दोस्तों के साथ गांव के इस रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश करता है। अब देखना होगा फिल्म के दूसरे पार्ट में क्या होने वाला है।

BollywoodCorner

Jun 26 2023, 12:55

अर्जुन कपूर की बर्थडे पार्टी में मलाइका अरोड़ा ने किया 'छैंया छैंया' गाने पर किलर डांस, वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल

डेस्क: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं। दोनों का एक-दूसरे के प्रति प्यार किसी से छुपा नहीं है। आज यानी 26 जून 2023 को अर्जुन कपूर का 36वां जन्मदिन है। ऐसे में मलाइका अपने बॉयफ्रेंड का बर्थडे स्पेशल कैसे न बनाती। अपने लविंग बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर मलाइका ने अपने डांस पूरा समां बांध लिया।

दरअसल, अर्जुन कपूर ने बीती रात को अपना मिड-नाइट बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनकी बर्थडे पार्टी में दोस्तों से लेकर बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) और उनके बॉयफ्रेंड भी मौजूद थे। अर्जुन की पार्टी से एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें मलाइका को झूमते हुए देखा गया।

अर्जुन के बर्थडे पर मलाइका का किलर डांस

वीडियो में देखा जा सकता है कि मलाइका शाह रुख खान की फिल्म 'दिल से' के गाने 'छैंया छैंया' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। 49 साल की मलाइका ने पार्टी में जिस तरह के मूव्स से आग लगाई, पूरे सोशल मीडिया पर इसी की चर्चा हो रही है। सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं।

अर्जुन कपूर के बर्थडे पर मलाइका अरोड़ा ने सिर्फ अपने डांस मूव्स से नहीं, बल्कि अपने हसीन अवतार से भी सभी को दीवाना बना दिया था। उन्होंने व्हाइट कलर की साइड कट लॉन्ग ड्रेस पहनी थी, जिस पर हार्ट शेप बना हुआ था।

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पिछले 5 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अरबाज खान से तलाक लेने के कुछ साल बाद मलाइका ने अर्जुन के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। तब से दोनों कपल गोल्स देने में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं। 13 साल के एज गैप के बावजूद उनकी केमिस्ट्री इतनी स्ट्रॉन्ग है कि वे अन्य कपल्स को भी प्रेरित करते हैं।

बात करें बर्थडे बॉय के वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार अर्जुन कपूर को फिल्म 'कुत्ते' में देखा गया था। इस मूवी में वह तब्बू और राधिका मदन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे। इससे पहले एक्टर ने 'एक विलेन रिटर्न्स' में काम किया था। जल्द ही वह 'मेरी पत्नी का रिमेक' में दिखाई देंगे।

BollywoodCorner

Jun 25 2023, 13:19

पर्सनल लाइफ पर बात करने पर सलमान खान ने नवाजुद्दीन की एक्स वाइफ आलिया को लगाई फटकार

डेस्क: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' का पहला वीकेंड का वार धमाकेदार रहा। आखिर हो भी क्यों ना, सलमान खान का वार कंटेस्टेंट्स की हालत खराब कर देता है। शनिवार का वार में होस्ट सलमान खान के हत्थे कई कंटेस्टेंट्स चढ़े। सबसे ज्यादा फटकार आकांक्षा पुरी और आलिया सिद्दीकी को लगी, क्योंकि दोनों जेल में बेबिका ध्रुवे को इरिटेट कर रहे थे।

आकांक्षा पर बरसे सलमान खान

पहले सलमान खान ने आकांक्षा पुरी को आड़े हाथों लिया। सलमान ने बेबीका के बारे में आकांक्षा को झूठी बातें फैलाने के लिए फटकार लगाई, जो बेबी को 'खतरनाक' बता रही थीं। उन्होंने कहा कि आप दोनों को उन्हें शांत करने चाहिए तो आप उल्टा उन्हें भड़का रहे थे। आकांक्षा ने बीच में टोकते हुए कहा कि उन्होंने इसीलिए बेबीका से बिल्कुल भी बात करनी बंद कर दी थी। वह और आलिया वेकेशन, पर्सनल लाइफ और ऐसी चीजों के बारे में बात कर रहे थे, जिसका बिग बॉस से ताल्लुक नहीं है।

सलमान खान ने क्यों लगाई आलिया को फटकार?

आकांक्षा का ये स्टेटमेंट उन्हीं पर भारी पड़ गया। सलमान ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें घर के बारे में बात करना चाहिए, न कि बाहरी बातें। सलमान ने यहां तक कहा कि उन्हें आलिया की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने में कोई दिलचस्पी नहीं है। सलमान ने आलिया को कहा-

"आलिया मेरी बात सुनिए, हमें आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने में कोई दिलचस्पी नहीं है। अगर आपको लगता है कि शो में आकर, आप अपनी पर्सनल लाइफ की बात करेंगी, ऐसा नहीं होने वाला। घर के अंदर और बाहर की कई सारी बातें कर सकती हैं। आप खुद का वर्जन दिखाइए, ताकि लोग आपको देखे और सुने। मैं आपको क्लियर कर दूं कि दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए।"

आलिया ने सलमान खान को टोकते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ अभिषेक से ऐसी बातें की थीं। तब सलमान खान ने उन्हें नसीहत दी कि शो में वह पति (नवाजुद्दीन सिद्दीकी), सास, ननद और रिश्तेदारों के बारे में बात न करें। सलमान ने कहा- "ये सब इस घर में नहीं होने का।"

BollywoodCorner

Jun 24 2023, 13:23

कंगना रनोट की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर आया सामने, इंदिरा गांधी के रूप में नजर आई कंगना रनोट


डेस्क: कंगना रनोट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट सामने आ गई है। कंगना ने फिल्म का टीजर शेयर किया और साथ ही बताया कि ये इसी साल 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि पहले फिल्म की रिलीज डेट अक्टूबर रखी गई थी, लेकिन अब इसे नंबर में रिलीज किया जाएगा।

रिलीज हुआ इमरजेंसी का पहला टीजर

1 मिनट 12 सकेंड के इस टीजर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, “रक्षक या तानाशाह? हमारे इतिहास के सबसे काले दौर का गवाह बनें जब हमारे राष्ट्र के नेता ने अपने लोगों पर युद्ध की घोषणा की। इमरजेंसी 24 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज हो रही है।"

इमरजेंसी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं। इसे हिंदी में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को निर्देशन कंगना रनोट ने किया है और पटकथा रितेश शाह की है।

इंदिरा गांधी के रूप में नजर आई कंगना रनोट

टीजर की शुरुआत होती है जिसमें 25 जून 1975 की वो तारीख दिखाई देती है, जिस दिन इस देश पर इमरजेंसी लगाई गई थी। इसके बाद आता है उपद्रव की सीन, अखबार की एक हेडलाइन जिस पर लिखा है कि देश में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। फिर अनुपम खेर की झलक भी दिखाई देती है, जिसमें वो सलाखों के पीछे नजर आते हैं।

लोग सड़कों पर निकल आए हैं, पुलिस दमनकारी नीति अपना रही है, गोलियां चला रही है। फिर आती है इंदिरा गांधी की दमदार आवाज इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा। आखिरी में लिखा आता है कि दुनियाभर के सिनेमाघरों में 24 नवंबर को फिल्म रिलीज हो रही है।

24 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

'इमरजेंसी' एक ऐसी फिल्म है जो भारत के पूर्व प्रधान मंत्री की यात्रा को बताती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने 1975 में हुई घटनाओं का सामना किया, जिसने भारत के इतिहास को बदल दिया। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी देश की तीसरी प्रधानमंत्री थीं और आज तक वह प्रधानमंत्री बनने वाली एकमात्र महिला हैं।

BollywoodCorner

Jun 21 2023, 12:44

भतीजी के जन्म की अल्लू अर्जुन ने मनाई खुशी, रामचरण और उपासना को बेटी के जन्म पर दी बधाई


डेस्क: रामचरण के लिए साल 2023 की शुरुआत काफी अच्छी हुई। उनकी फिल्म RRR को ग्लोबल स्तर पर सम्मान मिला, तो वहीं बीते दिन 20 जून को उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने बेबी गर्ल को स्वागत किया।

उनकी इस खुशी में साउथ इंडस्ट्री भी शामिल हुई। जहां दादा बने चिरंजीवी खुशी से झूम उठे, तो वहीं जूनियर एनटीआर ने भी अपने RRR को-स्टार रामचरण और उपासना को उनके घर में लक्ष्मी के आगमन पर खूब बधाई दी।

अब जूनियर एनटीआर के बाद पुष्पा-द रूल स्टार और नन्ही परी के अंकल अल्लू अर्जुन ने भी रामचरण की बेटी के जन्म पर खूब प्यार लुटाया है।

अल्लू अर्जुन ने दी रामचरण-उपासना को दी बधाई

अल्लू अर्जुन ने रामचरण और उपासना को बेटी के जन्म के बाद बधाई दी। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उनकी बेटी के जन्म पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, "सोने की तरह प्योर दिल रखने वाले मेरे भाई रामचरण और मेरी सबसे प्यारी उपासना को इस खास आगमन के लिए बहुत-बहुत बधाई। गर्वित दादा चिरंजीवी और दादी सुरेखा गारू के लिए बेहद ही खुश हूं"।

पुष्पा: द रूल एक्टर ने नन्ही परी के लिए मेगाप्रिंसेस हैशटैग किया। आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन और रामचरण रिश्ते में एक-दूसरे के कजिन ब्रदर हैं। उम्र में अल्लू रामचरण से दो साल बड़े हैं। रिश्ते में रामचरण और उपासना की बेटी अल्लू अर्जुन की भतीजी लगती हैं। अल्लू अर्जुन की बुआ सुरेखा की शादी चिरंजीवी से हुई है। ऐसे में वह अल्लू अर्जुन के रिश्ते में फूफा हैं।  

शादी के 11 साल बाद बनें माता-पिता

आपको बता दें कि रामचरण की पत्नी और एंटरप्रेन्योर उपासना कामिनेनी ने हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में बेबी गर्ल को जन्म दिया था। 14 जून 2012 में शादी के बंधन में बंधे रामचरण और उनकी पत्नी ने 11 साल के बाद अपनी पहली संतान का स्वागत किया।

बीते साल साउथ सिनेमा के मेगास्टार और रामचरण के पिता चिरंजीवी ने फैंस के साथ बहू उपासना की प्रेग्नेंसी की खुशी शेयर की थी। रामचरण के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आएंगे, जो साल 2023 में ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।