रामगढ़ जिला महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई संपन्न


रामगढ़ स्थित निजी होटल के सभागार में रामगढ़ जिला महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन सिंह उपस्थित थे बैठक में जिला अन्नू विश्वकर्मा द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उपस्थित तमाम महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों अभिनंदन किया गया ।

उपस्थित सभी महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि पूरे झारखंड में दौरा कर महिला कांग्रेस के संगठन को मजबूत बनाया जा रहा है उसी कड़ी में आज मेरा रामगढ़ में आगमन हुआ। 

उन्होंने उपस्थित महिला कांग्रेस के सदस्यों से संगठन को मजबूत करते हुए कांग्रेस पार्टी के नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया । महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अन्नु विश्वकर्मा के कार्यों को देखते हुए उन्हें झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस के महासचिव बनाने की घोषणा तथा रामगढ़ जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर मंजू जोशी की नाम की घोषणा करते हुए उन्होंने उम्मीद जाहिर की इनके मनोनयन के बाद संगठन और मजबूत होगा।

 कार्यक्रम में उपस्थित जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मुन्ना पासवान ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दिया एवं कहां की है महिला कांग्रेस उनके नेतृत्व में और भी मजबूत होगा। बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पिंकी सिंह झारखंड प्रदेश महासचिव अनीता सिन्हा रामगढ़ जिला महिला अध्यक्ष मंजू जोशी नवनियुक्त प्रदेश महासचिव अनु विश्वकर्मा प्रदेश सचिव मीणा सरकार जिला प्रवक्ता मुकेश यादव जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान कांग्रेस सेवा दल के नगर अध्यक्ष जेके अग्रवाल महिला कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष पिंकी राय उर्मिला देवी रिंकी देवी हेमा अधिकारी मंजू देवी निशा कुमारी सुनीता देवी लोमा देवी नंदा देवी रिंकू देवी मुन्नी देवी फुलमतिया देवी संगीता देवी मधु देवी शांति देवी रेखा देवी काली देवी शोभा देवी राधा देवी संजू देवी बबलू विश्वकर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

रामगढ़:राधा गोविंद विश्वविद्यालय में हूल दिवस के शहीदों को याद किया गया


हजारीबाग:- राधा गोविंद विश्वविद्यालय के इतिहास, खोरठा, राजनीतिशास्त्र एवं शिक्षा विभाग द्वारा हूल दिवस का आयोजन किया गया । इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम कुमारी, खोरठा प्रभारी विभागाध्यक्ष ओहदार अनाम, राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम प्रकाश, शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू तिवारी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।  

डॉ. पूनम ने शहीदों के वीर गाथाओं को बताते हुए कहा कि यह विद्रोह संथाल परगना के एक छोटे स्थल भगनाडीह से आरंभ होकर पूरे संथाल परगना में फैल गया । इस आंदोलन में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी भाग लिया था । 

महिलाओं को इतिहास के पन्नों में कम महत्व दिया गया है इन वीरांगनाओं को भी हमें इतिहास में स्थान देने की जरूरत है साथ ही उन्होंने यह कहा कि इस विद्रोह में 400 गांवों के संथालों के अतिरिक्त विभिन्न वर्ग के लोगों ने भी भाग लिया था ।  

इस विद्रोह को हम प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन की प्रारंभिक कड़ी के रूप में भी देख सकते हैं । शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू तिवारी ने इस मौके पर झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उनके अमर बलिदानों की गाथा को विस्तार से बताया । 

धन्यवाद ज्ञापन इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. ममता के द्वारा दिया गया । मौके पर सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।

हुल दिवस के शुभ अवसर पर सिद्धों कान्हु मूर्ति का पूर्व विधायक ममता देवी एवं उनके पति बजरंग महतो ने उद्धघाटन सह अनावरण किया


रामगढ़:गोला प्रखंड के समलपुर गोविंदपुर में हुल दिवस के शुभ अवसर पर सिद्धों कान्हु मूर्ति उद्धघाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई रामगढ़ विधानसभा की पुर्व विधायक ममता देवी व पुर्व प्रत्याशी बजरंग महतो .

 साथ ही सर्वप्रथम पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया साथ पूर्व विधायक व पुर्व प्रत्याशी ने फीता काट कर उद्धघाटन व पट्टा हटाकर मूर्ति का अनावरण किया .

 पूर्व विधायक ने कहा कि आदिवासियों ने अंग्रेजो के खिलाफ जिस दिन विद्रोह किया था उस दिन को हुल क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है इस युद्ध में करीब 20 हजार आदिवासियों ने अपनी जान दे दी थी आजादी की पहली लड़ाई हालांकि आजादी की पहली लड़ाई 1857 में मानी जाती है लेकिन झारखण्ड की आदिवासियों ने 1855 में ही विद्रोह का झंडा बुलंद कर दिया था .

30 जून 1855 को सिंद्धो कान्हु के नेतृत्व में साहेबगंज जिला के भोगनाडीह गांव में विद्रोह शुरू किया था आज इसी के याद में हुल दिवस क्रांति मनाया जाता है. मौके पर गोला प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज कोटवार अध्यक्ष गंगाराम हांसदा सचिव मेहीलाल हांसदा वार्ड सदस्य रेशमी हांसदा नकुल हांसदा दीपक रावण कालिदास महादेव परमेश्वर नागेश्वर बलराम विक्रम हरिचरण गोपाल हांसदा सुखदेव मनसा गाखुल चरकु सहित सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे.

रामगढ़: बकरीद पर्व के शांति व सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया फ्लैग मार्च


रामगढ़: बकरीद पर्व के शांति व सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ किशोर कुमार रजक अंचल अधिकारी रामगढ़ सुधीर कुमार, थाना प्रभारी रोहित कुमार , रामगढ़ सहित पुलिस बल के साथ रामगढ़ शहर के सुभाष चौक, ट्रेकर स्टैंड, लोहार टोला, चट्टी बाजार, गौलापार, थाना चौक तक फ्लैग मार्च किया।

फ्लैग मार्च के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन ने सभी लोगों से शांति व सौहार्द पूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की वहीं उन्होंने पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर अथवा किसी प्रकार की जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06553 222005 पर संपर्क करने की अपील की।

रामगढ़: मौसीबाड़ी से मुख्य मंदिर लौटें भगवान, घूरती रथयात्रा संपन्न

रामगढ़: कैथा में आयोजित घूरती रथ यात्रा के पूर्ण होते ही भक्ति पूर्ण माहौल में विधिपूर्वक रथयात्रा संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य पूजारी बी.एन चटर्जी ने कहा कि विधि अनुसार भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र आठ दिनों तक मौसीबाड़ी से विश्राम कर नाववें दिन मुख्य मंदिर में लौटते हैं जहां भगवान का पूजन का कर उन्हें सिंहासन पर भक्तों के द्वारा विराजमान कराया जाता है। 

वहीं आयोजन समिति अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद देवधारी महतो ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से रथयात्रा का समापन हुआ। रथयात्रा महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और भगवान के दर्शन पूजन किया। 

आयोजन समिति सचिव राजेश महतो ने कहा कि रथयात्रा का आयोजन पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ।कैथा रथयात्रा रामगढ़ जिले का विख्यात धार्मिक आयोजन में से एक है। भगवान के पूजन से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। इस अवसर पर खीर महाभोग का आयोजन किया गया।

 संध्या पहर में सैकड़ों भक्तों ने भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र को मौसीबाड़ी से रथारुढ कर रथ की खींचकर मुख्य तक पहुंचाया जहां भक्तों ने विधि अनुसार भगवान का दर्शन पूजन किया। तीनों विग्रहों को पुनः गद्दी पर विराजमान किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष देवधारी महतो सचिव राजेश कुमार महतो कोषाध्यक्ष आसुतोश चटर्जी संरक्षक अशेश्वर महतो सुकर महतो गणेश सुदर्शन महतो हरिहर पाठक,रतन लाल महतो,बलिसराम महतो, छोटेलाल महतो, संदीप महतो, राजकुमार महतो, संदीप कुमार महतो, परितोष चटर्जी, अजय आस्था, पंकज कुमार, अमित कुमार, अनुज कुमार, नीतीश कुमार, प्रहलाद कुमार आदि श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

बैक टू स्कूल कैंपेन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


रामगढ़: दुलमी प्रखंड सभागार में समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूल रुआर 2023 बैक टू स्कूल कैंपेन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 कार्यशाला में मुख्य रूप से दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश प्रमुख रेणु देवी उपप्रमुख धर्मधीर महतो बीईओ प्रभाकर कुमार शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी मिथलेश कुमार कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि आसपास के क्षेत्रों में 6 से 14 वर्ष के वैसे बच्चें जो शिक्षा से वंचित हैं। उन्हें घर घर जाकर स्कूल में नामांकन दाखिल करवाना है। जिससे वे भी पढ़ लिखकर समाज में अपना स्थान बना सके।

 साथ ही वे भी प्रतियोगिता की परीक्षा में भाग लेकर देश व राज्य के ऊंचे पदों पर आसीन हो सकते हैं। शिक्षा का अधिकार हर बच्चे को है इसलिए हम सभी जनप्रतिनिधि समाजसेवी अभिभावक सहित सभी का दायित्व है और बढ़ जाता है कि हर बच्चे को स्कूल तक जोड़ें ताकि एक सशक्त समाज का निर्माण हम में हम सभी सभा के बन सके क्योंकि समाज शिक्षित होगा तो आने वाला पीलिया का भविष्य उज्जवल होगा।

 मौके पर मुखिया उर्मिला देवी प्रमेश्वर पटेल रंजू देवी चुडरी देवी रविन्द्र कुमार अमरुन निवासी शेख बहादुर शिक्षक मो एसदुल्ला व सौकडों शिक्षक मौजूद थे।

*रामगढ़ : कैथा पैक्स द्वारा संचालित अनुदानित दर पर धान बीज विक्रय केंद्र का हुआ उद्घाटन*

रामगढ़:- प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) कैथा मे अनुदानित दर पर धान बीज विक्रय केंद्र का विधिवत उद्घाटन प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रामगढ़ सदर एवं आजसू पार्टी के रामगढ़ नगर परिषद के सचिव राजेंद्र महतो के द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि कैथा पैक्स में अनुदानित दर पर कुल चार प्रकार का हाइब्रिड बीज पैक्स में आया है जिन किसान भाइयों को अनुदानित दर पर धान बीज लेनी है उन किसानों का ब्लॉक चयन में रजिस्ट्रेशन रहना जरूरी है।

 क्योंकि किसान के मोबाइल नंबर एवं ओटीपी आने के बाद ही धान बीज मिलने की प्रक्रिया पूरी होती है जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ है वह धान बीज ले सकते हैं इस अवसर पर पैक्स के अध्यक्ष भुनेश्वर महतो रामगढ़ प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चंद्रमौली ,पुरुषोत्तम कुमार महतो सुंदरलाल महतो ,आनंद महतो सुचंद्र महतो देवी सुषमा देवी कौशल्या देवी बसंती देवी इत्यादि किसान लोग उपस्थित थे !

गिरिडीह के कृषक बैजनाथ महतो को राज्यपाल ने किया सम्मानित,जैविक कृषि को बढ़ावा देने हेतु मिला सम्मान*

गिरिडीह:कृषि विज्ञान केन्द्र गिरिडीह से प्रशिक्षण प्राप्त कृषक उद्यमी बैजनाथ महतो सोमवार को महामहिम राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन के हाथों सम्मानित किए गए।बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के 43वें स्थापना दिवस के अवसर पर बैजनाथ महतो को कृषि उद्यमी का सम्मान राज्यपाल के हाथों कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं कृषि के नई तकनीक को बढ़ावा देने,किसानों को प्रगतिशील कृषक एवं कृषक उद्यमी के रूप में विकसित करने के लिए सम्मानित किया गया।

गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत भरखर गांव के रहने वाले श्री महतो राज्यपाल से सम्मानित होने वाले जिला के संभवतः पहले कृषक हैं।श्री महतो ने केवीके से प्रशिक्षण प्राप्त करके कृषि के नए तकनीकी खास करके जैविक कृषि को अपनाया।जैविक कृषि से उन्होंने हल्दी,मंडुवा,कोदो,गोंदली,ब्राउन चावल,काला चावल आदि की खेती प्रारंभ किया है।राज्यपाल ने श्री महतो को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, रांची कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा ओमकार नाथ सिंह, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान केवीके गिरिडीह डॉ पंकज सेठ आदि उपस्थित थे।

सुबोध सिंह गुड्डू एवं शशिभूषण भगत के नेतृत्व में भोपाल पहुंचे झारखंड के विस्तारक,हुआ भव्य स्वागत।*

रामगढ़:-भाजपा के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशिभूषण भगत के नेतृत्व में पूर्णकालिक विस्तारक के रूप में भोपाल पहुंचे भाजपा रामगढ़ जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी और प्रवीण सोनू सहित झारखंड के सभी सत्तर कार्यकर्ताओं का मध्यप्रदेश में भव्य स्वागत तिलक लगाकर किया गया ।

भोपाल में मंगलवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का "मेरा बूथ सबसे मजबूत" देशव्यापी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सभी पूर्णकालिक विस्तारकों प्रवास हेतु वहां से छत्तीसगढ़ के विभिन्न मंडलों में भेजा जाएगा जहां वो आगामी सात दिनों तक रहकर बूथ कमिटी का गठन सहित अन्य बूथ स्तरीय कार्यों का निष्पादन करेंग

उक्त बातों की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने बताया की इस बार के लोकसभा चुनावों सहित अन्य राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव में बूथ को मजबूत करने जैसी अहम जिम्मेवारी पार्टी द्वारा दिया जाना गर्व की बात है और सभी कार्यकर्ता पार्टी ने निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वाहन करेगी।

व्यापारियों की समस्या का होगा ऑन स्पॉट समाधान : अंबा प्रसाद

गैरमजरूआ खास जमीन का राज्य सरकार शीघ्र करेगी समाधान : किशोर

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 30 वी वार्षिक आमसभा की अध्यक्षता करते हुए चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने अतिथियों का व्यापारियों का एवं शहर से आए गणमान्य लोगों का स्वागत किया एवम व्यापारियों की समस्याओं को विस्तार से मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथि के समक्ष रखा.

 साथ ही अग्रवाल ने यह भी कहा कि रामगढ़ जिला में व्यापार की बहुत संभावनाएं है सिर्फ सरकार का सहयोग अगर व्यापारियों को मिलेगा तो रामगढ़ जिला अपने आप में एक समृद्धि जिला होगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंबा प्रसाद विधायक ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के लिए वह हमेशा तत्पर रही है . चेंबर के सदस्यों को एवं व्यापारियों को जब भी कोई समस्या हो तुरंत मुझसे संपर्क करें मैं उसका शीघ्र समाधान करने का प्रयास करूंगी.

 भुरकुंडा की समस्याओं के बारे में उन्होंने बिजली मीटर समस्या के लिए मंच से ही जी एम से बात की एवं 12 जुलाई को भुरकुंडा में जिस दुकानदार के पास मीटर नहीं है उस दिन मीटर लगाने हेतु प्रक्रिया विभाग द्वारा किया जाएगा.

 भुरकुंडा में पेयजल समस्या रोड समस्या आदि समस्याओं के लिए अनुरोध किया कि जो भी समस्याओं होगी उसका शीघ्र समाधान करूंगी. उन्होंने कहा कि राज्य में बालू की एक भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है जिसको शीघ्र ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. पतरातू पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है वहां रोपवे का कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा. जिससे पतरातु नए रूप में पहचान बना सके. उन्होंने कहा कि चेंबर में व्यापारियों के बीच आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. विशिष्ट अतिथि रमेश कुमार अजमेरिया ने अपने संबोधन में कहा कि जिंदल परिवार की ओर से एवं व्यापारियों को जो भी सहयोग चाहिए हमेशा उनके साथ खड़ा है. उन्होंने व्यापारियों से आवाहन किया कि हम सब एक होकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करें. ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान नहीं कर सकते हैं. अजमेरियां ने कहा की व्यापारी की कोई भी समस्या को उनके अधिकार में होगी उसको हल करने का प्रयास किया जाएगा.

 अति विशिष्ट अतिथि किशोर मंत्री अध्यक्ष फेडरेशन रांची ने कहा कि व्यापारियों के लिए मुद्रा लोन आदि का स्टाल लगाकर व्यापारियों को सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. गैरमजरूआ खास भूमि के लिए भी फेडरेशन चेंबर द्वारा मुख्यमंत्री एवं राजस्व सचिव से वार्ता हो रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पर भी शीघ्र ही कोई न कोई निर्णय सरकार द्वारा लिया जाएगा . उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सु श्री अंबा प्रसाद , रमेश कुमार अजमेरिया किशोर मंत्री को चैंबर सेवा ट्रस्ट द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर चेंबर की ओर से अतिथिगण को एक ज्ञापन भी दिया गया . जिसे निवर्तमान अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने चेंबर के समक्ष सदस्यों को पढ़कर उनको समस्याओं से अवगत कराया. व्यवसायिक अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी में सचिव प्रतिवेदन एवं बैंक के ब्यूरो को पास करवाया. साथ ही ऑडिटर के रूप में श्री प्रवीण कुमार अग्रवाल को अगले 2 वर्षों के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट नियुक्त किया गया. इस अवसर पर चेंबर के उपाध्यक्ष मंजीत साहनी ,मानद सचिव मनोज चतुर्वेदी मानू, संयुक्त सचिव संतोष तिवारी, कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी, चेंबर के पूर्व अध्यक्षगण, सम्मानित सदस्यगण ,उपस्थित थे.

 इस अवसर पर चेंबर के पूर्व अध्यक्षगण को प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया . मंच संचालन उमेश अग्रवाल ने एवं धन्यवाद ज्ञापन मंजीत साहनी ने दिया.