Ramgarh1

Jun 28 2023, 21:19

रामगढ़: बकरीद पर्व के शांति व सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया फ्लैग मार्च


रामगढ़: बकरीद पर्व के शांति व सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ किशोर कुमार रजक अंचल अधिकारी रामगढ़ सुधीर कुमार, थाना प्रभारी रोहित कुमार , रामगढ़ सहित पुलिस बल के साथ रामगढ़ शहर के सुभाष चौक, ट्रेकर स्टैंड, लोहार टोला, चट्टी बाजार, गौलापार, थाना चौक तक फ्लैग मार्च किया।

फ्लैग मार्च के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन ने सभी लोगों से शांति व सौहार्द पूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की वहीं उन्होंने पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर अथवा किसी प्रकार की जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06553 222005 पर संपर्क करने की अपील की।

Ramgarh1

Jun 28 2023, 19:16

रामगढ़: मौसीबाड़ी से मुख्य मंदिर लौटें भगवान, घूरती रथयात्रा संपन्न

रामगढ़: कैथा में आयोजित घूरती रथ यात्रा के पूर्ण होते ही भक्ति पूर्ण माहौल में विधिपूर्वक रथयात्रा संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य पूजारी बी.एन चटर्जी ने कहा कि विधि अनुसार भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र आठ दिनों तक मौसीबाड़ी से विश्राम कर नाववें दिन मुख्य मंदिर में लौटते हैं जहां भगवान का पूजन का कर उन्हें सिंहासन पर भक्तों के द्वारा विराजमान कराया जाता है। 

वहीं आयोजन समिति अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद देवधारी महतो ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से रथयात्रा का समापन हुआ। रथयात्रा महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और भगवान के दर्शन पूजन किया। 

आयोजन समिति सचिव राजेश महतो ने कहा कि रथयात्रा का आयोजन पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ।कैथा रथयात्रा रामगढ़ जिले का विख्यात धार्मिक आयोजन में से एक है। भगवान के पूजन से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। इस अवसर पर खीर महाभोग का आयोजन किया गया।

 संध्या पहर में सैकड़ों भक्तों ने भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र को मौसीबाड़ी से रथारुढ कर रथ की खींचकर मुख्य तक पहुंचाया जहां भक्तों ने विधि अनुसार भगवान का दर्शन पूजन किया। तीनों विग्रहों को पुनः गद्दी पर विराजमान किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष देवधारी महतो सचिव राजेश कुमार महतो कोषाध्यक्ष आसुतोश चटर्जी संरक्षक अशेश्वर महतो सुकर महतो गणेश सुदर्शन महतो हरिहर पाठक,रतन लाल महतो,बलिसराम महतो, छोटेलाल महतो, संदीप महतो, राजकुमार महतो, संदीप कुमार महतो, परितोष चटर्जी, अजय आस्था, पंकज कुमार, अमित कुमार, अनुज कुमार, नीतीश कुमार, प्रहलाद कुमार आदि श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

Ramgarh1

Jun 28 2023, 16:45

बैक टू स्कूल कैंपेन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


रामगढ़: दुलमी प्रखंड सभागार में समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूल रुआर 2023 बैक टू स्कूल कैंपेन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 कार्यशाला में मुख्य रूप से दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश प्रमुख रेणु देवी उपप्रमुख धर्मधीर महतो बीईओ प्रभाकर कुमार शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी मिथलेश कुमार कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि आसपास के क्षेत्रों में 6 से 14 वर्ष के वैसे बच्चें जो शिक्षा से वंचित हैं। उन्हें घर घर जाकर स्कूल में नामांकन दाखिल करवाना है। जिससे वे भी पढ़ लिखकर समाज में अपना स्थान बना सके।

 साथ ही वे भी प्रतियोगिता की परीक्षा में भाग लेकर देश व राज्य के ऊंचे पदों पर आसीन हो सकते हैं। शिक्षा का अधिकार हर बच्चे को है इसलिए हम सभी जनप्रतिनिधि समाजसेवी अभिभावक सहित सभी का दायित्व है और बढ़ जाता है कि हर बच्चे को स्कूल तक जोड़ें ताकि एक सशक्त समाज का निर्माण हम में हम सभी सभा के बन सके क्योंकि समाज शिक्षित होगा तो आने वाला पीलिया का भविष्य उज्जवल होगा।

 मौके पर मुखिया उर्मिला देवी प्रमेश्वर पटेल रंजू देवी चुडरी देवी रविन्द्र कुमार अमरुन निवासी शेख बहादुर शिक्षक मो एसदुल्ला व सौकडों शिक्षक मौजूद थे।

Ramgarh1

Jun 26 2023, 21:26

*रामगढ़ : कैथा पैक्स द्वारा संचालित अनुदानित दर पर धान बीज विक्रय केंद्र का हुआ उद्घाटन*

रामगढ़:- प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) कैथा मे अनुदानित दर पर धान बीज विक्रय केंद्र का विधिवत उद्घाटन प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रामगढ़ सदर एवं आजसू पार्टी के रामगढ़ नगर परिषद के सचिव राजेंद्र महतो के द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि कैथा पैक्स में अनुदानित दर पर कुल चार प्रकार का हाइब्रिड बीज पैक्स में आया है जिन किसान भाइयों को अनुदानित दर पर धान बीज लेनी है उन किसानों का ब्लॉक चयन में रजिस्ट्रेशन रहना जरूरी है।

 क्योंकि किसान के मोबाइल नंबर एवं ओटीपी आने के बाद ही धान बीज मिलने की प्रक्रिया पूरी होती है जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ है वह धान बीज ले सकते हैं इस अवसर पर पैक्स के अध्यक्ष भुनेश्वर महतो रामगढ़ प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चंद्रमौली ,पुरुषोत्तम कुमार महतो सुंदरलाल महतो ,आनंद महतो सुचंद्र महतो देवी सुषमा देवी कौशल्या देवी बसंती देवी इत्यादि किसान लोग उपस्थित थे !

Ramgarh1

Jun 26 2023, 21:19

गिरिडीह के कृषक बैजनाथ महतो को राज्यपाल ने किया सम्मानित,जैविक कृषि को बढ़ावा देने हेतु मिला सम्मान*

गिरिडीह:कृषि विज्ञान केन्द्र गिरिडीह से प्रशिक्षण प्राप्त कृषक उद्यमी बैजनाथ महतो सोमवार को महामहिम राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन के हाथों सम्मानित किए गए।बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के 43वें स्थापना दिवस के अवसर पर बैजनाथ महतो को कृषि उद्यमी का सम्मान राज्यपाल के हाथों कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं कृषि के नई तकनीक को बढ़ावा देने,किसानों को प्रगतिशील कृषक एवं कृषक उद्यमी के रूप में विकसित करने के लिए सम्मानित किया गया।

गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत भरखर गांव के रहने वाले श्री महतो राज्यपाल से सम्मानित होने वाले जिला के संभवतः पहले कृषक हैं।श्री महतो ने केवीके से प्रशिक्षण प्राप्त करके कृषि के नए तकनीकी खास करके जैविक कृषि को अपनाया।जैविक कृषि से उन्होंने हल्दी,मंडुवा,कोदो,गोंदली,ब्राउन चावल,काला चावल आदि की खेती प्रारंभ किया है।राज्यपाल ने श्री महतो को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, रांची कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा ओमकार नाथ सिंह, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान केवीके गिरिडीह डॉ पंकज सेठ आदि उपस्थित थे।

Ramgarh1

Jun 26 2023, 21:07

सुबोध सिंह गुड्डू एवं शशिभूषण भगत के नेतृत्व में भोपाल पहुंचे झारखंड के विस्तारक,हुआ भव्य स्वागत।*

रामगढ़:-भाजपा के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशिभूषण भगत के नेतृत्व में पूर्णकालिक विस्तारक के रूप में भोपाल पहुंचे भाजपा रामगढ़ जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी और प्रवीण सोनू सहित झारखंड के सभी सत्तर कार्यकर्ताओं का मध्यप्रदेश में भव्य स्वागत तिलक लगाकर किया गया ।

भोपाल में मंगलवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का "मेरा बूथ सबसे मजबूत" देशव्यापी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सभी पूर्णकालिक विस्तारकों प्रवास हेतु वहां से छत्तीसगढ़ के विभिन्न मंडलों में भेजा जाएगा जहां वो आगामी सात दिनों तक रहकर बूथ कमिटी का गठन सहित अन्य बूथ स्तरीय कार्यों का निष्पादन करेंग

उक्त बातों की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने बताया की इस बार के लोकसभा चुनावों सहित अन्य राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव में बूथ को मजबूत करने जैसी अहम जिम्मेवारी पार्टी द्वारा दिया जाना गर्व की बात है और सभी कार्यकर्ता पार्टी ने निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वाहन करेगी।

Ramgarh1

Jun 25 2023, 19:50

व्यापारियों की समस्या का होगा ऑन स्पॉट समाधान : अंबा प्रसाद

गैरमजरूआ खास जमीन का राज्य सरकार शीघ्र करेगी समाधान : किशोर

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 30 वी वार्षिक आमसभा की अध्यक्षता करते हुए चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने अतिथियों का व्यापारियों का एवं शहर से आए गणमान्य लोगों का स्वागत किया एवम व्यापारियों की समस्याओं को विस्तार से मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथि के समक्ष रखा.

 साथ ही अग्रवाल ने यह भी कहा कि रामगढ़ जिला में व्यापार की बहुत संभावनाएं है सिर्फ सरकार का सहयोग अगर व्यापारियों को मिलेगा तो रामगढ़ जिला अपने आप में एक समृद्धि जिला होगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंबा प्रसाद विधायक ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के लिए वह हमेशा तत्पर रही है . चेंबर के सदस्यों को एवं व्यापारियों को जब भी कोई समस्या हो तुरंत मुझसे संपर्क करें मैं उसका शीघ्र समाधान करने का प्रयास करूंगी.

 भुरकुंडा की समस्याओं के बारे में उन्होंने बिजली मीटर समस्या के लिए मंच से ही जी एम से बात की एवं 12 जुलाई को भुरकुंडा में जिस दुकानदार के पास मीटर नहीं है उस दिन मीटर लगाने हेतु प्रक्रिया विभाग द्वारा किया जाएगा.

 भुरकुंडा में पेयजल समस्या रोड समस्या आदि समस्याओं के लिए अनुरोध किया कि जो भी समस्याओं होगी उसका शीघ्र समाधान करूंगी. उन्होंने कहा कि राज्य में बालू की एक भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है जिसको शीघ्र ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. पतरातू पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है वहां रोपवे का कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा. जिससे पतरातु नए रूप में पहचान बना सके. उन्होंने कहा कि चेंबर में व्यापारियों के बीच आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. विशिष्ट अतिथि रमेश कुमार अजमेरिया ने अपने संबोधन में कहा कि जिंदल परिवार की ओर से एवं व्यापारियों को जो भी सहयोग चाहिए हमेशा उनके साथ खड़ा है. उन्होंने व्यापारियों से आवाहन किया कि हम सब एक होकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करें. ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान नहीं कर सकते हैं. अजमेरियां ने कहा की व्यापारी की कोई भी समस्या को उनके अधिकार में होगी उसको हल करने का प्रयास किया जाएगा.

 अति विशिष्ट अतिथि किशोर मंत्री अध्यक्ष फेडरेशन रांची ने कहा कि व्यापारियों के लिए मुद्रा लोन आदि का स्टाल लगाकर व्यापारियों को सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. गैरमजरूआ खास भूमि के लिए भी फेडरेशन चेंबर द्वारा मुख्यमंत्री एवं राजस्व सचिव से वार्ता हो रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पर भी शीघ्र ही कोई न कोई निर्णय सरकार द्वारा लिया जाएगा . उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सु श्री अंबा प्रसाद , रमेश कुमार अजमेरिया किशोर मंत्री को चैंबर सेवा ट्रस्ट द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर चेंबर की ओर से अतिथिगण को एक ज्ञापन भी दिया गया . जिसे निवर्तमान अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने चेंबर के समक्ष सदस्यों को पढ़कर उनको समस्याओं से अवगत कराया. व्यवसायिक अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी में सचिव प्रतिवेदन एवं बैंक के ब्यूरो को पास करवाया. साथ ही ऑडिटर के रूप में श्री प्रवीण कुमार अग्रवाल को अगले 2 वर्षों के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट नियुक्त किया गया. इस अवसर पर चेंबर के उपाध्यक्ष मंजीत साहनी ,मानद सचिव मनोज चतुर्वेदी मानू, संयुक्त सचिव संतोष तिवारी, कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी, चेंबर के पूर्व अध्यक्षगण, सम्मानित सदस्यगण ,उपस्थित थे.

 इस अवसर पर चेंबर के पूर्व अध्यक्षगण को प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया . मंच संचालन उमेश अग्रवाल ने एवं धन्यवाद ज्ञापन मंजीत साहनी ने दिया.

Ramgarh1

Jun 24 2023, 21:16

पूर्व विधायक ममता देवी ने 2550 सरकारी पदों में नियुक्ति पत्र दिए जाने पर झारखंड के महागठबंधन सरकार के प्रति जताया आभार।

रामगढ़:- रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक ममता देवी ने रांची प्रोजेक्ट बिल्डिंग में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री माननीय आलमगीर आलम साहब से मुलाकात कर झारखंड के 2550 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाने पर बहुत-बहुत बधाई दी साथ ही मुख्यमंत्री का भी आभार जताई साथ ही उनको भी बहुत-बहुत बधाई दी। 

पूर्व विधायक ममता देवी कहा की मेरे द्वारा पूर्व में भी पंचायत सचिव एवं अन्य मामलों को लेकर विधानसभा एवं सरकार के समक्ष प्रयास किया गया था आज सभी युवाओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव, श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता के द्वारा कुल 2550 सरकारी पदों के लिए नियुक्ति पत्र बांटा गया जो काफी खुशी का विषय है।

 पूर्व विधायक ने कहा की यह महागठबंधन की सरकार काफी संतोषजनक कार्य कर रही है साथ ही झारखंड के युवाओं के प्रति काफी संवेदनशील है और आगे भी इस तरह के कई सरकारी पदों पर नियुक्तियां सरकार के द्वारा यहां के युवाओं को अवसर दिया जाएगा।

Ramgarh1

Jun 24 2023, 20:13

रामगढ़: छत्तरमांडू में श्री श्री राधा कृष्णा मंदिर जीणोंद्धार एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं पांच दिवसीय महायज्ञ का आयोजन

रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ नगर परिषद के अंतर्गत छत्तरमांडू में श्री श्री राधा कृष्णा मंदिर जीणोंद्धार एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं पांच दिवसीय महायज्ञ के अवसर पर यज्ञ के पहले दिन जल यात्रा निकाला गया ।

जिसके मुख्य अतिथि रामगढ़ विधानसभा कि विधायक सुनीता चौधरी , विशिष्ट अतिथि रामगढ़ नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज महतो शामिल हुए। 

 इस अवसर पर सुनीता चौधरी ने कहा कि क्षेत्रवासियों के सफल सुखद एवं स्वास्थ्य जीवन सुख समृद्धि की कामना करते हैं, इस तरह के आयोजन से भक्तिमय का वातावरण बनता है ।

मौके पर धनेश्वर महतो ,किशुन राम मुंडा कमिटी के अध्यक्ष भवानी महतो, सचिव सच्चीनंद महतो उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद कोषाध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा संरक्षक रामनरेश महतो सुनील कुमार सुभाष महतो शंकर प्रसाद महतो नरेश साहू बासुदेव महतो दिनेश कुमार संजय कुमार कृष्णा प्रसाद दिनेश कुमार पवन कुमार संतोष कुमार कजरू महतो विवेक प्रसाद कुशवाहा दीपक कुमार रुपेश कुमार नटवरलाल कुशवाहा संतोष सोनी देवनंद कुमार गणेश कुशवाहा अनूप यादव दिलीप यादव आदि ग्रामीण शामिल थे।

Ramgarh1

Jun 24 2023, 20:11

रामगढ़: चेंबर ऑफ कॉमर्स के 30 वीं वार्षिक आमसभा की तैयारी पूरी


रामगढ़:- अंबा प्रसाद मुख्य अतिथि, किशोर मंत्री फेडरेशन अध्यक्ष एवं रमेश कुमार अजमेरिया प्लांट हेड जिंदल प्लांट होंगे अति विशिष्ट अतिथि।

चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि चेंबर की 30 वी वार्षिक आमसभा की तैयारी पूरी हो चुकी है सभी सदस्यों को एवं व्यापारियों को चेंबर के दोनों सत्र व्यवसायिक व उद्घाटन सत्र की विस्तृत जानकारी प्रेषित की जा चुकी है।

 व्यवसाय सत्र 2021-23 के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी द्वारा अपने कार्यकाल के जानकारी सदन को दी जाएगी एवं ऑटिड रिपोर्ट को कराया जाएगा साथ ही संविधान के आए संशोधनों पर चर्चा होगी उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि अंबा प्रसाद विधायक बड़कागांव एवं अति विशिष्ट अतिथि के रुप में किशोर मंत्री अध्यक्ष फेडरेशन एवं रमेश कुमार अजमेरिया प्लांट हेड जिंदल पावर प्लांट पतरातू होंगे उद्घाटन सत्र में चेंबर द्वारा विधायक एवं अति विशिष्ट अतिथियों के समक्ष व्यापारियों की समस्याओं के विषय में ज्ञापन दिया जाएगा और विशेषकर भुरकुंडा पतरातू क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं को उनके समक्ष रखते हुए जो समाधान का प्रयास किया जाएगा चेंबर अध्यक्ष ने यह भी बताया कि उद्घाटन सत्र में चेंबर के सभी पूर्व अध्यक्षों को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया जाएगा। 

इस अवसर पर चेंबर के उपाध्यक्ष मनजीत साहनी मानद सचिव मनोज चतुर्वेदी मानु कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल सदस्य गोपाल साहू उपस्थित थे।