श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव कर रहे हैं 'स्त्री 2' की शूटिंग, एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की नई तस्वीर


डेस्क: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' तो आपको याद ही होगी। साल 2018 में रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। ऐसे में मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। बीते दिनों 'स्त्री 2' का एलान हो गया था। वहीं अब फिल्म के लीड एक्टर्स श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा की है।

श्रद्धा और राजकुमार राव कर रहे है 'स्त्री 2' शूटिंग

सोमवार को राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर श्रद्धा कपूर संग एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में देखा जा सकता है कि श्रद्धा पिंक सूट पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीर में श्रद्धा ने अपनी एक उंगली अपने गालों पर रखी हुई है। वहीं, दूसरी ओर राजकुमार ब्लैक शर्ट में बेहद डैशिंग लग रहे हैं।

श्रद्धा की तरह ही राजकुमार भी अपने होठों पर एक उंगली रखे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए अभिनेता ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘क्या होगा जब फिर से मिलेंगे स्त्री और पुरुष।’ इस पोस्ट के बाद फैंस भी एक्साइटेड हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हम आप दोनों को एक साथ देखकर बहुत एक्साइटेड हो रहे हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार है।’

जानें कब रिलीज होगी फिल्म

बता दें, फिल्म राजकुमार और श्रद्धा के अलावा पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'स्त्री 2' का ऐलान हो चुका है। स्त्री 2 फिल्म स्त्री की रिलीज के छह साल बाद 31 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी।

क्या है स्त्री की कहानी

अमर कोशिश के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री की कहानी चंदेरी गांव पर आधारित हैं, जहां लोग एक स्त्री के डर में जीवन जीते नजर आते हैं। वो महिला त्योहारों की रात को पुरुषों पर हमला करती है, लेकिन विक्की अपने दोस्तों के साथ गांव के इस रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश करता है। अब देखना होगा फिल्म के दूसरे पार्ट में क्या होने वाला है।

अर्जुन कपूर की बर्थडे पार्टी में मलाइका अरोड़ा ने किया 'छैंया छैंया' गाने पर किलर डांस, वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल

डेस्क: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं। दोनों का एक-दूसरे के प्रति प्यार किसी से छुपा नहीं है। आज यानी 26 जून 2023 को अर्जुन कपूर का 36वां जन्मदिन है। ऐसे में मलाइका अपने बॉयफ्रेंड का बर्थडे स्पेशल कैसे न बनाती। अपने लविंग बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर मलाइका ने अपने डांस पूरा समां बांध लिया।

दरअसल, अर्जुन कपूर ने बीती रात को अपना मिड-नाइट बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनकी बर्थडे पार्टी में दोस्तों से लेकर बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) और उनके बॉयफ्रेंड भी मौजूद थे। अर्जुन की पार्टी से एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें मलाइका को झूमते हुए देखा गया।

अर्जुन के बर्थडे पर मलाइका का किलर डांस

वीडियो में देखा जा सकता है कि मलाइका शाह रुख खान की फिल्म 'दिल से' के गाने 'छैंया छैंया' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। 49 साल की मलाइका ने पार्टी में जिस तरह के मूव्स से आग लगाई, पूरे सोशल मीडिया पर इसी की चर्चा हो रही है। सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं।

अर्जुन कपूर के बर्थडे पर मलाइका अरोड़ा ने सिर्फ अपने डांस मूव्स से नहीं, बल्कि अपने हसीन अवतार से भी सभी को दीवाना बना दिया था। उन्होंने व्हाइट कलर की साइड कट लॉन्ग ड्रेस पहनी थी, जिस पर हार्ट शेप बना हुआ था।

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पिछले 5 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अरबाज खान से तलाक लेने के कुछ साल बाद मलाइका ने अर्जुन के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। तब से दोनों कपल गोल्स देने में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं। 13 साल के एज गैप के बावजूद उनकी केमिस्ट्री इतनी स्ट्रॉन्ग है कि वे अन्य कपल्स को भी प्रेरित करते हैं।

बात करें बर्थडे बॉय के वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार अर्जुन कपूर को फिल्म 'कुत्ते' में देखा गया था। इस मूवी में वह तब्बू और राधिका मदन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे। इससे पहले एक्टर ने 'एक विलेन रिटर्न्स' में काम किया था। जल्द ही वह 'मेरी पत्नी का रिमेक' में दिखाई देंगे।

पर्सनल लाइफ पर बात करने पर सलमान खान ने नवाजुद्दीन की एक्स वाइफ आलिया को लगाई फटकार

डेस्क: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' का पहला वीकेंड का वार धमाकेदार रहा। आखिर हो भी क्यों ना, सलमान खान का वार कंटेस्टेंट्स की हालत खराब कर देता है। शनिवार का वार में होस्ट सलमान खान के हत्थे कई कंटेस्टेंट्स चढ़े। सबसे ज्यादा फटकार आकांक्षा पुरी और आलिया सिद्दीकी को लगी, क्योंकि दोनों जेल में बेबिका ध्रुवे को इरिटेट कर रहे थे।

आकांक्षा पर बरसे सलमान खान

पहले सलमान खान ने आकांक्षा पुरी को आड़े हाथों लिया। सलमान ने बेबीका के बारे में आकांक्षा को झूठी बातें फैलाने के लिए फटकार लगाई, जो बेबी को 'खतरनाक' बता रही थीं। उन्होंने कहा कि आप दोनों को उन्हें शांत करने चाहिए तो आप उल्टा उन्हें भड़का रहे थे। आकांक्षा ने बीच में टोकते हुए कहा कि उन्होंने इसीलिए बेबीका से बिल्कुल भी बात करनी बंद कर दी थी। वह और आलिया वेकेशन, पर्सनल लाइफ और ऐसी चीजों के बारे में बात कर रहे थे, जिसका बिग बॉस से ताल्लुक नहीं है।

सलमान खान ने क्यों लगाई आलिया को फटकार?

आकांक्षा का ये स्टेटमेंट उन्हीं पर भारी पड़ गया। सलमान ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें घर के बारे में बात करना चाहिए, न कि बाहरी बातें। सलमान ने यहां तक कहा कि उन्हें आलिया की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने में कोई दिलचस्पी नहीं है। सलमान ने आलिया को कहा-

"आलिया मेरी बात सुनिए, हमें आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने में कोई दिलचस्पी नहीं है। अगर आपको लगता है कि शो में आकर, आप अपनी पर्सनल लाइफ की बात करेंगी, ऐसा नहीं होने वाला। घर के अंदर और बाहर की कई सारी बातें कर सकती हैं। आप खुद का वर्जन दिखाइए, ताकि लोग आपको देखे और सुने। मैं आपको क्लियर कर दूं कि दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए।"

आलिया ने सलमान खान को टोकते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ अभिषेक से ऐसी बातें की थीं। तब सलमान खान ने उन्हें नसीहत दी कि शो में वह पति (नवाजुद्दीन सिद्दीकी), सास, ननद और रिश्तेदारों के बारे में बात न करें। सलमान ने कहा- "ये सब इस घर में नहीं होने का।"

कंगना रनोट की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर आया सामने, इंदिरा गांधी के रूप में नजर आई कंगना रनोट


डेस्क: कंगना रनोट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट सामने आ गई है। कंगना ने फिल्म का टीजर शेयर किया और साथ ही बताया कि ये इसी साल 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि पहले फिल्म की रिलीज डेट अक्टूबर रखी गई थी, लेकिन अब इसे नंबर में रिलीज किया जाएगा।

रिलीज हुआ इमरजेंसी का पहला टीजर

1 मिनट 12 सकेंड के इस टीजर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, “रक्षक या तानाशाह? हमारे इतिहास के सबसे काले दौर का गवाह बनें जब हमारे राष्ट्र के नेता ने अपने लोगों पर युद्ध की घोषणा की। इमरजेंसी 24 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज हो रही है।"

इमरजेंसी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं। इसे हिंदी में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को निर्देशन कंगना रनोट ने किया है और पटकथा रितेश शाह की है।

इंदिरा गांधी के रूप में नजर आई कंगना रनोट

टीजर की शुरुआत होती है जिसमें 25 जून 1975 की वो तारीख दिखाई देती है, जिस दिन इस देश पर इमरजेंसी लगाई गई थी। इसके बाद आता है उपद्रव की सीन, अखबार की एक हेडलाइन जिस पर लिखा है कि देश में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। फिर अनुपम खेर की झलक भी दिखाई देती है, जिसमें वो सलाखों के पीछे नजर आते हैं।

लोग सड़कों पर निकल आए हैं, पुलिस दमनकारी नीति अपना रही है, गोलियां चला रही है। फिर आती है इंदिरा गांधी की दमदार आवाज इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा। आखिरी में लिखा आता है कि दुनियाभर के सिनेमाघरों में 24 नवंबर को फिल्म रिलीज हो रही है।

24 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

'इमरजेंसी' एक ऐसी फिल्म है जो भारत के पूर्व प्रधान मंत्री की यात्रा को बताती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने 1975 में हुई घटनाओं का सामना किया, जिसने भारत के इतिहास को बदल दिया। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी देश की तीसरी प्रधानमंत्री थीं और आज तक वह प्रधानमंत्री बनने वाली एकमात्र महिला हैं।

भतीजी के जन्म की अल्लू अर्जुन ने मनाई खुशी, रामचरण और उपासना को बेटी के जन्म पर दी बधाई


डेस्क: रामचरण के लिए साल 2023 की शुरुआत काफी अच्छी हुई। उनकी फिल्म RRR को ग्लोबल स्तर पर सम्मान मिला, तो वहीं बीते दिन 20 जून को उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने बेबी गर्ल को स्वागत किया।

उनकी इस खुशी में साउथ इंडस्ट्री भी शामिल हुई। जहां दादा बने चिरंजीवी खुशी से झूम उठे, तो वहीं जूनियर एनटीआर ने भी अपने RRR को-स्टार रामचरण और उपासना को उनके घर में लक्ष्मी के आगमन पर खूब बधाई दी।

अब जूनियर एनटीआर के बाद पुष्पा-द रूल स्टार और नन्ही परी के अंकल अल्लू अर्जुन ने भी रामचरण की बेटी के जन्म पर खूब प्यार लुटाया है।

अल्लू अर्जुन ने दी रामचरण-उपासना को दी बधाई

अल्लू अर्जुन ने रामचरण और उपासना को बेटी के जन्म के बाद बधाई दी। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उनकी बेटी के जन्म पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, "सोने की तरह प्योर दिल रखने वाले मेरे भाई रामचरण और मेरी सबसे प्यारी उपासना को इस खास आगमन के लिए बहुत-बहुत बधाई। गर्वित दादा चिरंजीवी और दादी सुरेखा गारू के लिए बेहद ही खुश हूं"।

पुष्पा: द रूल एक्टर ने नन्ही परी के लिए मेगाप्रिंसेस हैशटैग किया। आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन और रामचरण रिश्ते में एक-दूसरे के कजिन ब्रदर हैं। उम्र में अल्लू रामचरण से दो साल बड़े हैं। रिश्ते में रामचरण और उपासना की बेटी अल्लू अर्जुन की भतीजी लगती हैं। अल्लू अर्जुन की बुआ सुरेखा की शादी चिरंजीवी से हुई है। ऐसे में वह अल्लू अर्जुन के रिश्ते में फूफा हैं।  

शादी के 11 साल बाद बनें माता-पिता

आपको बता दें कि रामचरण की पत्नी और एंटरप्रेन्योर उपासना कामिनेनी ने हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में बेबी गर्ल को जन्म दिया था। 14 जून 2012 में शादी के बंधन में बंधे रामचरण और उनकी पत्नी ने 11 साल के बाद अपनी पहली संतान का स्वागत किया।

बीते साल साउथ सिनेमा के मेगास्टार और रामचरण के पिता चिरंजीवी ने फैंस के साथ बहू उपासना की प्रेग्नेंसी की खुशी शेयर की थी। रामचरण के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आएंगे, जो साल 2023 में ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप, जल्द होगी गिरफ्तारी?


डेस्क: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। पुलिस ने असित मोदी और 'तारक मेहता' से जुड़े दो अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस ने असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने असित मोदी के साथ-साथ 'तारक मेहता' के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ शिकायत की थी, और अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

'एएनआई' के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि असित मोदी , सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कई कलाकारों के असित मोदी के खिलाफ खुलासे

मालूम हो कि पिछले काफी समय से असित मोदी यौन उत्पीड़न और शोषण के आरोप झेल रहे हैं। शो के कई कलाकारों ने असित मोदी पर फीस ने देने से लेकर सेट पर खराब माहौल तक की शिकायत की।

एक्ट्रेस ने लगाए थे ये आरोप

मालूम हो कि कुछ दिन पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने वाली एक एक्ट्रेस ने असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में एक्ट्रेस ने पुलिस के पास बयान भी दर्ज कराया था। एक्ट्रेस ने सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ भी शिकायत की थी।

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि वह अब तक इसलिए चुप रही क्योंकि उन्हें काम खो जाने का डर था। एक्ट्रेस पिछले दो-तीन महीने से 'तारक मेहता' की शूटिंग नहीं कर रही थीं। उन्होंने बातचीत में एक बार बताया था कि असित मोदी उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजते और कई बार अकेले ही कमरे में बुलाते थे।

7 मार्च 2023 की घटना

एक्ट्रेस ने कहा था कि 7 मार्च 2023 को जब वह सेट पर काम कर रही थी, तो घर जाने के लिए कई बार पूछा। लेकिन असित मोदी उन्हें जाने नहीं दे रहे थे। जब एक्ट्रेस ने इसके खिलाफ आवाज उठाई, तो असित मोदी ने उन्हें धमकी दे डाली। तब एक्ट्रेस ने असित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ एक्शन लिया।

एक्ट्रेस के मुताबिक, जब उन्होंने असित मोदी को 8 मार्च को यह कहकर नोटिस भेजा कि उनका यौन उत्पीड़न हुआ है, तो प्रोड्यूसर ने कह दिया कि वह पैसे ऐंठने की कोशिश कर रही हैं। इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा। असित मोदी ने कहा था कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, और वह एक्ट्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

आदिपुरुष विवाद: काठमांडू में लगा सभी भारतीय फिल्मों पर बैन, मूवी के इस 1 डायलॉग से है आपत्ति

डेस्क: नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने शहर में सभी भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर बैन लगा दिया है. इतना ही नहीं, नेपाल की राजधानी में पुलिस बल को तैनात किया गया है, ताकि कोई भी थियेटर भारत में बनी फिल्मों को पर्दे पर न दिखा सके. काठमांडू के मेयर ने एक दिन पहले फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग ‘जानकी भारत की बेटी है’ पर निराशा जाहिर की थी और दावा किया था कि सीता मां का जन्म नेपाल में हुआ था.

मेयर के सचिवालय ने बताया, ‘शहर के सभी 17 सिनेमाघरों को किसी भी भारतीय फिल्म को दिखाने से मना किया गया है.’ मेयर ने रविवार को एक ट्वीट किया और एक स्टेटमेंट जारी करके दावा किया कि ‘आदिपुरुष’ के जरिये नेपाल का सांस्कृतिक अतिक्रमण हो रहा है. उनकी स्टेटमेंट के एक अंश में लिखा है, ‘फिल्म जैसी है, अगर उसे वैसा ही दिखाएंगे, तो नेपाल की राष्ट्रीयता, सांस्कृतिक एकता और पहचान को गहरा आघात पहुंचेगा, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकेगी.’

फिल्म के ‘टपोरी डायलॉग’ से लोगों को आपत्ति

‘आदिपुरुष’ ओम राउत के डायरेक्शन में बनी है, जो ‘रामायण’ से प्रेरित है. प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने सीता और सैफ अली खान ने लंकेश का किरदार निभाया है. फिल्म में भगवान हनुमान के किरदार को टपोरी टाइप के डायलॉग ‘जलेगी तेरे बाप की’ बोलते देखकर दर्शक काफी नाराज हुए हैं, लेकिन जब डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर अपनी ओर से सफाई देने लगे, तो दर्शक और ज्यादा नाराज हो गए.

आदिपुरुष’ के स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर ने किया बड़ा ऐलान, कहा– बदले जाएंगे डायलॉग, आलोचनाओं से परेशान होकर लिया फैसला

डेस्क: प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग और सीन्स को लेकर बवाल मचा हुआ है। लोग फिल्म के निगेटिव रिव्यू दे रहे हैं। इसी बीच कई बड़े स्टार्स भी 'आदिपुरुष' के मेकर्स की क्लास लगाने के लिए तैयार हो गाए हैं। अब ऐसे में फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर कहा कि फिल्म के डायलॉग एक हफ्ते के अंदर फिल्म मेकर्स ने बदलने का फैसला लिया है। 

मनोज मुंतशिर ने दी सफाई

मनोज मुंतशिर ने अपने ट्वीट मे लिखा, 'रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना। सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है। आदिपुरुष में 4000 से भी ज्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएं आहत हुईं। उन सैकड़ों पंक्तियों में जहां श्री राम का यशगान किया, मां सीता के सतीत्व का वर्णन किया, उनके लिए प्रशंसा भी मिलनी थी, जो पता नहीं क्यों मिली नहीं।'

आलोचनाओं से परेशान हुए मनोज

मनोज मुंतशिर ने आगे लिखा, 'मेरे ही भाइयों ने मेरे लिये सोशल मीडिया पर अशोभनीय शब्द लिखे। वही मेरे अपने, जिनकी पूज्य माताओं के लिए मैंने टीवी पर अनेकों बार कवितायें पढ़ीं, उन्होंने मेरी ही माँ को अभद्र शब्दों से संबोधित किया। मैं सोचता रहा, मतभेद तो हो सकता है, लेकिन मेरे भाइयों में अचानक इतनी कड़वाहट कहाँ से आ गई कि वो श्री राम का दर्शन भूल गये जो हर माँ को अपनी माँ मानते थे। शबरी के चरणों में ऐसे बैठे, जैसे कौशल्या के चरणों में बैठे हों। हो सकता है, 3 घंटे की फ़िल्म में मैंने 3 मिनट कुछ आपकी कल्पना से अलग लिख दिया हो, लेकिन आपने मेरे मस्तक पर सनातन-द्रोही लिखने में इतनी जल्दबाज़ी क्यों की, मैं जान नहीं पाया।'

सनातन सेवा के लिए बनाई है 'आदिपुरुष'

उन्होंने इसी ट्वीट में आगे लिखा, 'क्या आपने ‘जय श्री राम’ गीत नहीं सुना, ‘शिवोहम’ नहीं सुना, ‘राम सिया राम’ नहीं सुना? आदिपुरुष में सनातन की ये स्तुतियां भी तो मेरी ही लेखनी से जन्मी हैं। ‘तेरी मिट्टी’ और ‘देश मेरे ’भी तो मैंने ही लिखा है। मुझे आपसे कोई शिकायत नहीं है, आप मेरे अपने थे, हैं और रहेंगे। हम एक दूसरे के विरुद्ध खड़े हो गये तो सनातन हार जायेगा। हमने आदिपुरुष सनातन सेवा के लिए बनायी है, जो आप भारी संख्या में देख रहे हैं और मुझे विश्वास है आगे भी देखेंगे।'

मनोज मुंतशिर ने आगे लिखा, 'ये पोस्ट क्यों? क्योंकि मेरे लिये आपकी भावना से बढ़ के और कुछ नहीं है।मैं अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूँ, लेकिन इस से आपकी पीड़ा कम नहीं होगी। मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फ़िल्म में शामिल किए जाएंगे। श्री राम आप सब पर कृपा करें!'

आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग के टिकट कैंसिल कर रहे अब लोग, बोले- नहीं देखनी गलत रामायण


डेस्क: आदिपुरुष के निर्माता भले ही पहले दिन फिल्म के दुनिया भर में 140 करोड़ रुपये के कलेक्शन का दावा कर रहे है, लेकिन फिल्म का विरोध बढ़ता जा रहा है. फिल्म में जिस तरह से रामकथा दिखाई गई और जिस तरह से भगवान राम-हनुमान और लंकेश रावण के किरदार बताए गए हैं, उनसे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. फिल्म की समीक्षाओं और सोशल मीडिया में फिल्म पर आम दर्शकों प्रतिक्रियाएं देखने के बाद कई लोगों ने अपने एडवांस में बुक किए हुए टिकट कैंसिल करा दिए हैं. वे कैंसिल टिकटों को सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं. यही नहीं, सोशल मीडिया में आदिपुरुष, बायकॉट आदिपुरुष और डिजास्टर आदिपुरुष हैश टैग ट्रेंड हो रहे हैं. जिनमें फिल्म के मेकर्स, डायरेक्टर और राइटर को लेकर दर्शकों की नाराजगी देखी जा सकती है.

इस बीच खबर है कि एडवांस बुकिंग कर चुके कुछ लोगों ने फिल्म पहले दिन ही देख ली, लेकिन जिन्होंने शनिवार-रविवार के लिए टिकट बुक करा रखी थी, वे बड़ी संख्या में अब टिकट रद्द कर रहे हैं. फिल्म को लेकर हर तरफ दिख रहे असंतोष के बाद ऑनलाइन बुकिंग करने वालों द्वारा टिकट रद्द करने की एक लहर-सी चल पड़ी है. राम के रूप में प्रभास को दर्शक स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, जबकि हनुमान को दिए संवादों को सोशल मीडिया मे टपोरी और छपरी बताया जा रहा है. फिल्म के खराब वीएफएक्स से भी लोगों में नाराजगी है. इसी का नतीजा है कि जिन लोगों ने फिल्म नहीं देखी, वे अपनी एडवांस बुकिंग को रद्द कर रहे हैं.

टिकट रद्द कराने के बाद एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि मैंने आदिपुरुष के टिकट सिर्फ इसलिए रद्द कर दिए हैं क्योंकि मैं अपनी बेटी को गलत रामायण नहीं पढ़ाना चाहता. एक अन्य ने लिखा, मैंने अधिपुरुष का टिकट कैंसिल कर दिया है क्योंकि यह रामायण नहीं है. इस बीच फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर इन संवादों के पक्ष में तर्क देते हुए टीवी चैनलों पर कह रहे हैं कि रामायण की कहानी बड़े-बुजुर्गों, दादा-दादी और देश के बड़े संतों द्वारा भी इसी तरह की भाषा और फैशन में सुनाई जाती है. वह रामायण की कथा में ऐसे संवाद डालने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं. उनका कहना है कि इन संवादों में गलत क्या है?

आदिपुरुष फिल्म के लिए थिएटर मालिकों ने हनुमान जी की रिजर्व सीट को सजाया फूलों से, लगाई बजरंग बली की तस्वीर

डेस्क: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष शुक्रवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जैसा कि पहले ही घोषणा कर दी गई थी हर सिनेमाघरों में हनुमान जी के लिए एक सीट रिजर्व रहेगी और वैसा ही हुआ। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि थिएटर मालिकों ने सिनेमाघर में एक सीट रिजर्व कर और इस पर हनुमान जी की तस्वीर रखी है। इस तस्वीर को फूलों की पंखुड़ियां और केसरिया माला के साथ सजाया गया है।

बता दें कि अपनी घोषणा के लगभग तीन साल बाद, माइथोलॉजिकल ड्रामा आदिपुरुष ने आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म ने पहले ही एडवांस बुकिंग नंबरों में अपने रिकॉर्ड के साथ बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है। ओम राउत की फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और देवदत्त नाग को राम, सीता, रावण और हनुमान के रूप में दिखाया गया है।

आदिपुरुष के मेकर्स ने की थी घोषणा

पिछले हफ्ते मेकर्स ने एक विशेष घोषणा की थी कि आदिपुरुष को दिखाने वाले हर थिएटर में भगवान हनुमान के लिए एक सीट आरक्षित होगी। उन्होंने स्टेटमेंट जारी कर कहा था-"जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं । यह हमारा विश्वास है। इस विश्वास का सम्मान करते हुए, प्रभास के राम अभिनीत आदिपुरुष की स्क्रीनिंग करने वाला हर थिएटर भगवान हनुमान के लिए एक सीट को बिना बेचे आरक्षित करेगा"। इसी बात को ध्यान में रखते हुए थिएटर मालिकों ने फिल्म रिलीज से एक दिन पहले यानी गुरुवार को ही सिनेमाघरों में एक सीट पर बजरंग बली की तस्वीर रखकर सजा दिया था।

700 करोड़ के बजट वाली फिल्म है आदिपुरुष

डायरेक्टर ओम राउत ने फिल्म आदिपुरुष को करीब 700 करोड़ के बजट में तैयार है। इस फिल्म हाई ऑक्टेन सीन्स के लिए एडवांस VFX का यूज किया है। फिल्म की हुई जबरदस्त एडवांस बुकिंग को देखते हुए कहा जा रहा है कि यह इस साल आई शाहरुख खान की फिल्म पठान के साथ ही बाहुबली 2 और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर ने अपने बैनर टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स के तहत किया है।