नालंदा - बकरीद पर्व को लेकर डीएम ने शांति समिति के सदस्यों के साथ की बैठक, दिए यह निर्देश
29 जून को होने वाले बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण व शौहार्द माहौल में संपन्न कराने के लिए आज डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति के सदस्यों की बैठक बुलाई गई। जिसमें दोनों संप्रदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर शहर की विधि व्यवस्था और गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने की बात कही।
डीएम और एसपी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी जगहों को चिन्हित कर पुलिस बलों और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी । जिस जिस मस्जिदों में नमाज पढ़ी जाएगी वहां विशेष व्यवस्था रहेगी ।
आज शांति समिति की बैठक में सदस्यों द्वारा दिए गए समस्यों और सुझावों पर सभी कमियों को दूर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है।
शहरवासियों से अपील है कि किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें न ही सोशल मीडिया पर किसी तरह भड़काऊ संदेश आदान प्रदान करें। सोशल मीडिया पर भी साइबर पुलिस की विशेष नजर रहेगी । गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए इस पर्व को भी शांतिपूर्ण तरीके से मनाएंगे हम जिलेवासी से यही उम्मीद करते हैं।
नालंदा से राज
Jun 23 2023, 19:04