Ramgarh1

Jun 21 2023, 19:36

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में हुआ योग कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में नमामि गंगे योजना के तहत योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर योगाभ्यास किया है वही कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों को नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों, नदियों सहित अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने में उनकी भूमिका आदि के प्रति जागरुक करने का कार्य किया गया।

Ramgarh1

Jun 21 2023, 19:27

राधा गोविंद विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

रामगढ़: राधा गोविंद विश्वविद्यालय के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया । इस योग कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागों के व्याख्याता एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । कुलाधिपति बी एन साह ने वीडियो कॉल के माध्यम से सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही योग के महत्व को बताते हुए अपने शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए निरंतर योग करने की सलाह दी ।

 कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की व्यस्तता भरी जीवन में आज के युवा खान-पान और शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं दे पा रहे हैं ऐसे में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए हमें नित्य योग करने की आवश्यकता है ।

 अतः प्रतिदिन हमें कम से कम आधे घंटे योग के लिए समय निकालना चाहिए । योग शिक्षक के द्वारा विभिन्न योग की जानकारी भी प्रदान की गई ।

Ramgarh1

Jun 21 2023, 13:42

रामगढ़: पीवीयूएन, पतरातू में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया


रामगढ़:- स्वास्थ्य और कल्याण के लिए योग के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 21 जून को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। 

यह शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विषयों का एक समूह है जिसे जीवन शैली के रूप में अपनाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग' है, जो 'एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य' के लिए हमारी सामूहिक आकांक्षा को प्रभावी ढंग से दर्शाता है। 

उसी का निरीक्षण करने के लिए, पीवीयूएन के अधिकारी और स्वर्णरेखा महिला समिति दो सप्ताह के योग शिविर में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। सुबह के योग सत्र व्यक्ति के ऊर्जा स्तर को बढ़ाते हैं और लंबे समय तक लाभ प्रदान करते हैं।

Ramgarh1

Jun 20 2023, 20:16

रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी गए भगवान जगन्नाथ,कैथा रथयात्रा के अवसर पर जुटे हजारों श्रद्धालु


रामगढ़: आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष द्वितीया के पावन अवसर पर रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 26 कैथा में आयोजित रथयात्रा महोत्सव में अहले सुबह से ही भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के दर्शन पूजन को लेकर भक्तों का तांता लगा रहा। 

भगवान जगन्नाथ के मंदिर का कपाट भक्तों के लिए प्रातः काल से ही खोल दिया गया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवम नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, शामिल हुए। 

भगवान के दर्शन पूजन कर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि कैथा रथयात्रा का इतिहास स्वर्णिम है। रथयात्रा के आयोजन से क्षेत्र में सात्विकता और धर्म का संचार होता है।लोग सन्मार्ग की राह चलते हैं। उन्होंने भगवान जगन्नाथ से जगत कल्याण की कामना की । वहीं मुख्य पुजारी बी.एन चटर्जी ने कहा कि भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के पूजन से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि रथयात्रा और भगवान जगन्नाथ के पूजन का इतिहास पुरातन है। 

रथयात्रा के अवसर पर आयोजन समिति की ओर से खीर महाभोग का वितरण किया गया। मेला परिसर में झूला, मिक्की माउस, सहित अन्य मनोरंजक झूलो पर बच्चे और युवा आनंद लेते दिखे। संध्या पहर में हजारों श्रद्धालुओं ने विधि अनुसार रथारुढ तीनों विग्रहों भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र को रस्सी के सहारे रथ को खींचते और जय जगन्नाथ स्वामी का जयघोष करते हुए मौसीबाड़ी पहुंचाया। 

पुनः आठ दिनों के पश्चात भगवान को घूरती रथ के पावन अवसर पर मौसीबाड़ी से मुख्य मंदिर को लाया जाएगा। हजारों श्रद्धालु भक्ती श्रध्दा से ओत-प्रोत हो मेले का आनंद लेते दिखे।इस अवसर पर आयोजन समिति अध्यक्ष देवधारी महतो सचिव राजेश महतो,कोषाध्यक्ष आशुतोष चटर्जी संरक्षक सुदर्शन महतो हरिहर पाठक, सूकर महतो राजकुमार महतो,संदीप कुमार महतो,संदीप महतो,अजय आस्था,रूपेंद्र महतो,संजय करमाली माधव करमाली,गणेश राम महतो,प्रकाश कुमार,छोटेलाल महतो,कौलेश्वर महतो,भीम महतो,संजय कुमार महतो,पंकज महतो,अमित दास,परितोष चटर्जी,राजेंद्र महतो,विनय कुमार,सहित कैथा ग्रामवासी और हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।

Ramgarh1

Jun 19 2023, 20:00

रामगढ़ जिले के मेधावी एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए मेडिकल व इंजीनियरिंग कोचिंग परियोजना का विधायक एवं उपायुक्त ने किया उद्घाटन


रामगढ़: *रामगढ़ जिले के मेधावी एवं जरूरतमंद बच्चों को राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश हेतु प्रशिक्षण एवं पैसे के अभाव में इन सुविधाओं से वंचित रह जाने वाले बच्चों पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त, रामगढ़ माधवी मिश्रा की पहल पर जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा आधुनिक सुविधाओं के साथ एवं अनुभवी शिक्षकों के द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रशिक्षण की व्यवस्था डीएमएफटी के माध्यम से की गई है।

 विधायक रामगढ़ सुनीता चौधरी एवं उपायुक्त, रामगढ़ माधवी मिश्रा के द्वारा रामगढ़ प्रखंड परिसर के समीप कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया।

 मौके पर उपायुक्त ने रामगढ़ जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों से चयनित 50 मेडिकल एवं 50 इंजीनियरिंग के बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि आप में जो भी प्रतिभा है उसका इस्तेमाल करते हुए आप ना केवल अपना बल्कि पूरे रामगढ़ जिले का नाम देश भर में रोशन करें। 

इस तरह की पहल आप सभी के लिए इसलिए खास है क्योंकि अब प्रतिभा होने के बावजूद पैसे के अभाव में आपको देश के सर्वोच्च शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है। आप सभी मन लगाकर पढ़े एवं जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस सेवा का पूरा पूरा लाभ ले वही अपनी किसी भी प्रकार की दुविधा को बिना झिझक के त्वरित रूप से प्रशिक्षण के दौरान ही दूर करें। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कोई बच्चा किसी से कम नहीं है अगर आप सभी अपनी क्षमता के अनुसार ईमानदारी से प्रयास कर अपना शत प्रतिशत देंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।

 साथ ही उपायुक्त ने सभी को राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनने के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान विधायक रामगढ़ सुनीता चौधरी ने जिला प्रशासन द्वारा जिले के प्रतिभावान बच्चों के लिए शुरू की गई मेडिकल व आईआईटी कोचिंग की सराहना करते हुए मन लगाकर बच्चों को पढ़ने एवं जीवन में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी वही अध्यक्ष जिला परिषद श्रीमती सुधा देवी, उप विकास आयुक्त श्री रोबिन टोप्पो, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य ने भी बच्चों को कोचिंग सेंटर का पूरा लाभ लेने एवं जीवन में सफल होने के लिए शुभकामनाएं देने सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी।  

विधायक एवं उपायुक्त द्वारा कोचिंग सेंटर का शुभारंभ करने के उपरांत मंगलवार से बच्चों के लिए सातों दिन कक्षाएं संचालित होंगी वहीं अवकाश के दिनों में बच्चों के लिए विशेष योजना के तहत दुविधाओं को दूर करने एवं पूरे हफ्ते जो भी चीजें उन्होंने सीखी हैं उनके आकलन हेतु परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। 

कोचिंग सेंटर के सभी क्लासेस ऑफलाइन होंगे लेकिन बच्चों को शिक्षकों द्वारा पढ़ाए गए वीडियोस की रिकॉर्डिंग कॉपी क्लास पूरी होने के उपरांत उपलब्ध कराया जाएगा वही बच्चे 24 घंटे सातों दिन शिक्षकों के संपर्क में रहकर किसी भी समय अपनी किसी भी दुविधा को दूर कर सकेंगे।कोचिंग परियोजना का शुभारंभ होने के उपरांत चयनित बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया जहां उन्होंने उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा किए गए इस पहल की सराहना की वहीं उन्होंने कहा कि अब पैसे का अभाव होने के बाद भी हमें अपने जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में काफी आसानी होगी।

 कोचिंग सेंटर में उपस्थित सभी बच्चों ने पूरे विश्वास के साथ कह कि वे अपना शत-प्रतिशत देंगे और रामगढ़ जिला का नाम देश और दुनिया भर में रोशन करेंगे। मौके पर सभी ने उपायुक्त एवं जिला प्रशासन रामगढ़ का हृदय से धन्यवाद किया।

Ramgarh1

Jun 19 2023, 19:58

सांसद जयंत सिन्हा ने बीआरएल प्लांट में की प्रबंधन व श्रमिकों के साथ बैठक


प्लांट में उत्पादन प्रारंभ होने तक श्रमिकों को दिया जायेगा वेतन

रामगढ़: सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा को 14 जून को रामगढ़ के मरार स्थित बीआरएल प्लांट में श्रमिकों द्वारा उनके निलंबन को लेकर दिए जा रहे धरने के बारे में सूचना मिली थी।

 उन्होंने तत्काल इस मामले पर संज्ञान लेकर प्लांट पहुंचकर महाप्रबंधक व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की थी और श्रमिकों के निलंबन का आदेश वापस करवाया था। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि वे 17 जून को प्लांट आकर पुनः वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले के स्थायी समाधान हेतु चर्चा करेंगे।

जयंत सिन्हा अपने वादे के मुताबिक 17 जून को बीआरएल प्लांट पहुंचे और प्रबंधन व श्रमिकों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की। इस प्लांट में वर्तमान में उत्पादन के लिए मैटेरियल नहीं है, जो आगामी 2 माह में प्लांट आएगा। श्रमिकों की यह मांग थी कि इस दौरान उन्हें निलंबित न किया जाए और उन्हें वेतन भी मिलता रहे।

जयंत सिन्हा ने वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में संवाद किया और उन्हें श्रमिकों के हित में उचित निर्णय लेने के निर्देश दिए। उनके इस प्रयास के फलस्वरूप प्लांट ने यह तय किया है कि श्रमिकों को 2 माह तक वेतन दिया जायेगा और उन्हें निलंबित भी नहीं किया जायेगा। इस निर्णय से सभी श्रमिक बेहद खुश हैं और अपने सांसद का आभार व्यक्त कर रहे हैं।

जयंत सिन्हा ने बताया कि श्रमिकों ने कुछ और मांगे हमारे समक्ष रखी हैं। इन पर उचित कार्रवाई के लिए हम एक समिति का गठन कर रहे हैं, जो सुनवाई करेगी। श्रमिकों की जो जायज मांगे होंगी, उन पर अवश्य कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि हम श्रमिक भाई-बहनों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए सदैव उनके साथ खड़े हैं। उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलें इसके लिए हर कदम उठा रहे हैं। हजारीबाग व रामगढ़ में श्रमिकों को कोई समस्या न आए, इसके लिए मैं सदैव प्रयासरत रहता हूं। मोदी सरकार श्रमिकों के हितों की रक्षा व उन्हें उनके सभी अधिकार दिलवाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

Ramgarh1

Jun 19 2023, 19:29

गोला में संपन्न हुआ विधानसभा स्तरीय लाभुक सम्मेलन,सांसद जयंत सिन्हा हुए उपस्थित।


रामगढ़ के गोला स्थित स्वर्ण बनिक धर्मशाला में मंडल में भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के निमित्त विधानसभा स्तरीय लाभुक सम्मेलन आयोजित हुई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग लोकसभा सांसद जयंत सिन्हा उपस्थित हुए और उनके नेतृत्व में जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रकाश मिश्रा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व रामगढ़ विधानसभा प्रत्यासी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू,वरिष्ट उपाध्यक्ष सह अभियान संयोजक राजू चतुर्वेदी,महामंत्री प्रो.खिरोधर साहू,छोटन सिंह इत्यादि ने महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं राष्ट्रगान के बाद जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का मंच संचालन जितेंद्र साहू ने एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष स्नेहलता चौधरी ने दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित लाभुकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए जयंत सिन्हा ने कहा की जिस प्रकार करोना महामारी के समय पूरी दुनियां ठहर सी गई थी और सारे लोग भयभीत थे उस समय हमारे देश का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ अपने देश के अस्सी करोड़ गरीब नागरिकों को बिना भेदभाव के मुफ्त अनाज मुहैया करवाकर उनकी भूख मिटाई बल्कि अन्य जरूरतों की पूर्ति हेतु जनधन खाता के माध्यम से सीधे उनके अकाउंट में पैसे भी भेजे जिसकी तारीफ़ दुनियां भर के सभी शक्तिशाली देश करते हैं।

उन्होंने आगे कहा की आजादी के बाद भी इतने सालों तक देश के ज्यादातर गावों में सड़कें,बिजली,पानी,शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का न होना हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी को बहुत खला क्योंकि वो ख़ुद एक गरीब परिवार से आते थे।

इसी कारण उन्होंने अपने कार्यकाल में गरीब परिवारों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए शुरुआत प्रधानमंत्री आवास,शौचालय और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से किया जिसके कारण आज देश के किसी भी सुदूरवर्ती गावों में आप जाएं तो वहां पक्की सड़कें मिलेंगी और अब हर गरीब परिवार का प्रधानमंत्री आवास के तहत मिला पक्का मकान और घर की महिलाओं को शौचालय के रूप में "इज्जत घर" बिल्कुल मुफ्त दिया।

इतना हीं नहीं महिलाओं को चूल्हे से निकलने वाले धुएं से बचाने को उनको उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस चूल्हा,सौभाग्य योजना के तहत फ्री बिजली मुहैया करवाने का काम कर रहें है साथ हीं जिला खनिज मद से हर घर नल हर घर जल जैसी योजना को कार्यान्वित करते हुए सभी गांवों में सौ घरों हेतु एक जलमीनार बनवाकर पानी मुहैया करवाया जिसकी आज सभी सराहना करते हैं।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा की एक तरफ इस त्रासदी के से गुजर रहा अमेरिका,जापान और चीन सहित दुनिया भर के सभी देशों की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही थी वहां मजबूत इच्छाशक्ति वाले प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को भारत की अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन तक पहुंचाने का भरोसा दिया यह और आज स्टार्टअप इंडिया और युवाशक्ति की बदौलत हम उस आंकड़े के करीब पहुंच रहें हैं जो भाजपा की ईमानदार और विकासशील सरकार का परिचायक है।

कार्यक्रम संपन्न होंने के पश्चात गंभीर बीमारी से ग्रसित गोला निवासी खाद आपूर्ति विभाग के सांसद प्रतिनिधि डोमन साव के आवास पर सांसद जयंत सिन्हा सहित अन्य उपस्थित नेताओं ने उनका कुशलक्षेम जाना और उचित इलाज जी जिम्मेवारी सांसद ने अपने प्रतिनिधि के रूप में वहां उपस्थित कुंटू बाबू को इसकी जिम्मेवारी सौंपी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,गोला मंडल अध्यक्ष बबलू साव,सांसद प्रतिनिधि,महामंत्री जितेंद्र साव,सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा,पंचम चौधरी,सूरज वर्मा,मणिशंकर ठाकुर,धीरज साहू,सुधा देवी इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

Ramgarh1

Jun 18 2023, 21:08

रामगढ़: अज्ञातवास से लौटेंगे भगवान,कैथा रथयात्रा 20 को।


रामगढ़:- कैथा रथयात्रा महोत्सव को लेकर आयोजन समिति के द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है। गौरतलब हो कि विधिनुसार भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के अस्वस्थ होने पर उन्हें गद्दी से उतार कर पवित्र स्थान कराया जाता है। भगवान पंद्रह दिनों तक अज्ञातवास में रहते हैं और आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष द्वितीया को रथारुढ को मुख्य मंदिर पहुंचते हैं।

रथयात्रा को लेकर आयोजन समिति अध्यक्ष देवधारी महतो ने कहा कि आयोजन सबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। क्षेत्र में मेला को लेकर उत्साह है लोग तैयारी में जुटे हैं। वहीं सचिव राजेश महतो ने कहा कि रथयात्रा को लेकर मेला परिसर आयोजन के लिए तैयार किया गया है। मेला में झूला,मिक्की माउस आदि अनेक मनोरंजक झूले बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि रथयात्रा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद आदरणीय श्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ विधायक आदरणीय श्रीमति सुनिता चौधरी शामिल होंगी। वहीं मुख्य पुजारी बी.एन चटर्जी ने कहा कि आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष द्वितीया के दिन तीनों विग्रहों को स्नान करा गद्दी पर पुनः विराजमान किया जाएगा।

मंदिर के पट अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं के खोल दिया जाएगा। रथयात्रा को संपन्न करने में आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष आशुतोष चटर्जी उपाध्यक्ष राज कुमार महतो संदीप कुमार महतो अजय आस्था पंकज कुमार महतो परितोष चटर्जी सरक्षांक सुदर्शन महतो सुकर हरिहर पाठक महतो रूपेंद्र महतो संजय करमाली, रतनलाल महतो आशेश्वर महतो,सहसचिव परितोष चटर्जी,प्रलाद महतो,नीतीश कुमार सहित कैथा ग्रामवासी जुटें है।

Ramgarh1

Jun 17 2023, 17:51

रामगढ़:चेंबर का प्रतिनिधिमंडल बाजार समिति के सचिव से की मुलाकात

रामगढ़:- रामगढ चेम्बर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल आज चेम्बर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व मे रामगढ बाजार समिति के सचिव वसीम अहमद से मुलाकात की एवम बाजार समिति की अनेक समस्याओ जैसे सङक, बिजली, दुकानों की मरम्मत किराया,फल एवं सब्जी के विक्रेताओं की समस्याओं के संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए इन समस्याओ के जल्द से जल्द समाधान की मांग की।

सचिव द्वारा इन समस्याओ को जल्द सुलझाने का आश्वासन एवं बाजार समिति के व्यवसायियों से दोस्ताना व्यवहार स्थापित करने का आश्वासन दिया गया एवं भविष्य व्यापारियों के किसी भी तरह की समस्या होने पर उसका सभी समाधान यह जाने का भरोसा दिलाया। 

प्रतिनिधिमंडल मे उपाध्यक्ष मंजीत सहानी,मानद सचिव मानू चतुर्वेदी,कार्यकारिणी सदस्य मुरारीलाल अग्रवाल प्रदीप बरेलिया अरुण अग्रवाल मनोज बंसल गोपाल साहू संजय गोयल शत्रुघ्न अग्रवाल मोहम्मद फिरोज किशोर श्याम गुप्ता एवं बाजार समिति के कई व्यवसाई गन मौजूद थे।

Ramgarh1

Jun 17 2023, 17:50

गिरिडीह:एनएच 19 पर खड़ी ट्रक से बाइक टकराई,बाइक पर सवार दो युवकों की हुई मौत

गिरिडीह:- जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड झरी पुल के पास दो बाइक सवार युवकों की सड़क दुर्घटना में आज दर्दनाक मौत हो गई। 

घटना को लेकर बताया जाता है कि पल्सर बाइक पर सवार होकर दो युवक बगोदर की ओर से डुमरी की ओर जा रहे थे।इसी दौरान एनएच 19 के उक्त स्थान पर खड़ी ट्रक में टक्कर मार दिया।जिससे बाइक पर सवार दोनो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । 

मृतकों की पहचान हजारीबाग जिले के खपरिया गाँव के युवक मनीष मिश्रा जबकि दुसरा आशीष कुमार नावाडीह थाना क्षेत्र के तेलोडीह का रहने वाला बताया गया है। 

दोनों युवक हजारीबाग से नावाडीह जाने के दौरान खडी ट्रक में तेज रफ्तार बाइक सवार को ट्रक मार दिया जिससे दोनों युवको की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक आशीष के पिता प्रदीप पाठक नावाडीह मन्दिर के पुजारी हैं। पिता को मदद करने के लिए नावाडीह अपने मौसेरे भाई के साथ मिलकर जा रहा था। 

घटना की सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी। बताया जाता है कि लाइन होटलों के आसपास एनएच पर बडी वाहनों को खडी कर देने के कारण दुर्घटनावों का मामला बढता है। 

घटना की सूचना मिलते ही परिजन थाना परिसर पहुँचे जहाँ उनकी चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया।पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी।