सरायकेला: सरायकेला में सूबे के राज्यपाल का जनता संवाद,ग्रमीणों ने की पेयजल संकट की चर्चा,कहा अग्रेंज के जमाने के कुआं पर हैं निर्भर

सरायकेला : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार सुबह पश्चिम सिंहभूम जिले से सरायकेला पहुंचे। 

जहां केवीपीएसडी राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम जिला प्रशासन द्वारा महामहिम को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सरायकेला जिला पुलिस प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल केवीपीएसडी राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय मॉडल स्कूल का भ्रमण कर स्कूली छात्राओं से संवाद स्थापित किया। इस कार्यक्रम के बाद राज्यपाल ओल्ड एज होम में प्रस्तावित कार्यक्रम में भी शिरकत किया। जिसके बाद संजय ग्राम स्थित जनजाति आवासीय विद्यालय में राज्यपाल स्कूली छात्र छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए यहां राज्यपाल ने जनजातीय आवासीय विद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर पौधारोपण किया और तस्वीरें खिंचाई। 

इस मौके पर स्थानीय लोगों के जन समस्याओं से भी राज्यपाल अवगत हुए। वही राज्यपाल ईटाकुदर पंचायत भवन में आयोजित से जनता -संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान ईटाकुदर पंचायत अंतर्गत काशीडीह टोला में भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने राज्यपाल को समस्या से अवगत कराया। जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि टोला में ब्रिटिश काल के बने कुआं से आज भी ग्रामीण पेयजल के लिए निर्भर हैं। गर्मी के इस मौसम में कुआँ सूख जाने के चलते ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है। 

ग्रामीणों ने महामहिम से गुहार लगाई कि गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था करते हुए तालाब आदि का भी निर्माण कराया जाए। यहां आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल के हाथो परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। महामहिम आगमन को लेकर सरायकेला जिला प्रशासन द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही थी। 

इधर राज्यपाल आगमन को लेकर सरायकेला मुख्यालय समेत अन्य क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की गई।

सरायकेला पांचवे गुरु अर्जुन देव के 417 वीं शहीदी की याद में सिख समुदाय ने कांदरबेड़ा में बांटी चना व शर्बत


सरायकेला :जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कादरबेडा स्थित मंजीत होटल परिसर में पांचवें गुरु अर्जुन देव जी के 417वीं शहीदी की याद में सिख समुदाय द्वारा कांदरबेड़ा में चना व शर्बत का वितरण किया गया। इस अवसर पर समुदाय के लोगों ने गुरु अर्जुन देव के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित की। 

वहीं, समाजसेवा का संकल्प लिया। यहां लगाए गए शिविर में सिख समुदाय के महिलाओं व पुरुषों ने सेवा प्रदान किया। क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के बीच मीठे शर्बत व चना का वितरण किया गया।

 इस अवसर पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि सिखों के पांचवें गुरु अर्जुनदेव जी के याद में हमारे समुदाय द्वारा जगह - जगह सेवा शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा की जा रही हैं। इस भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों, मजदूरों तथा आम लोगों के बीच मीठे शर्बत तथा चना वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिखों के पांचवें गुरु अर्जुनदेव जी को दुश्मनों ने गर्म रेत में डालकर हत्या कर दी थी। लेकिन हमलोग सभी से प्रेम करते हैं। हमारे समुदाय को गुरुओं की ओर से शिक्षा मिली है कि जो हमें नुकसान पहुंचाता है, उसके साथ बदले की भावना नहीं रखना है, बल्कि वैसे लोगों के प्रति भी प्रेम का भावना रखना है। सिख समुदाय प्रेम और आदर भाव से दुश्मन को भी पराजय करती है। 

उन्होंने कहा कि इसी तरह के भीषण गर्मी के समय गर्म रेत (बालू) में गुरु अर्जुनदेव की निर्मम हत्या कर दी गई थी, इसलिए इस तरह के भीषण गर्मी में सिख समुदाय द्वारा लोगों को राहत देने के उद्देश्य से मीठे शर्बत और चना का वितरण किया जाता है। 

मौके पर मनजीत सिंह ने कहा कि गुरुओं के मार्गदर्शन से पिछले दस साल से सेवा शिविर लगाया जा रहा है। इन शिविरों में हजारों लोगों को सेवा दी जाती हैं। 

इस मौके पर मनजीत सिंह, चंचल सिंह भाटिया, सोमू सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, मानगो गुरुद्वारा प्रधान सुरजीत सिंह, जगजीत सिंग, मनदीप सिंह, गौरव सिंह आदि उपस्थित थे।

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज पश्चिम सिंहभूम जिले से सरायकेला पहुंचे।


सरायकेला ब्रेकिंग: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार सुबह पश्चिम सिंहभूम जिले से सरायकेला पहुंचे। जहां केवीपीएसडी राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम जिला प्रशासन द्वारा महामहिम को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।

केवीपीएसडी राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय मॉडल स्कूल का भ्रमण कर स्कूली छात्राओं से संवाद स्थापित किया।

राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त और आरक्षी अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का जायज़ा लिया

सरायकेला : जिला अंतर्गत महामहिम राज्यपाल श्री सी पी राधाकृष्णन के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश ने सरायकेला मुख्यालय संजय चौक स्थित कुमार विजय प्रताप सिंह देव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला मे किए जा रहे तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया।

 निरीक्षण के क्रम में विद्यालय परिसर, विभिन्न कक्षाएं, पुस्तकालय, लैब इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

 निरिक्षण के दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य को सभी तैयारियां समय पूर्ण करने, तैयारियो का मॉक ड्रिल सुनिश्चित करने तथा नगर पंचायत सरायकेला कार्यपालक पदाधिकारी को विद्यालय परिसर एवं शहरों की साफ-सफाई ससमय सुनिश्चित करने एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए कार्य करने के निदेश दिए।

महामहिम राज्यपाल महोदय के संभावित कार्यक्रम

ज्ञात हो कि कल दिनांक 19 जून 2023 दिन सोमवार को महामहिम राज्यपाल श्री सी पी राधाकृष्णन का सरायकेला खरसावां जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित है। महामहिम राज्यपाल सर्वप्रथम प्रातः 9:00 बजे सरायकेला मुख्यालय संजय चौक स्थित कुमार विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला से प्रारंभ होगा। यहां कार्यक्रम के दौरान महामहिम विद्यालय परिसर का भ्रमण एवं छात्राओं से संवाद स्थापित करेंगे इसके तत्पश्चात महामहिम ओल्ड एज होम सरायकेला के लिए प्रस्थान करेंगे, इसके तत्पश्चात महामहिम अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय संजय सरायकेला में उपस्थित हो छात्र-छात्राओं के साथ संवाद स्थापित कर पंचायत भवन इटाकुदर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां महामहिम जनता के साथ संवाद कर विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे।

निरिक्षण क्रम मे उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला श्री हरविंदर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।

कपाली ओपी पुलिस ने एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार


सरायकेला : जिले के चाण्डिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत कमारगोड़ा चौक स्थित कपाली ओपी पुलिस ने एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली के साथ एक युवक को  गिरफ्तार किया ।

 गिरफ्तार युवक का नाम अरुण महतो है । कपाली ओपी क्षेत्र के कामारगोडा का रहने वाला है। इसकी पुष्टि कपाली ओपी में प्रेस  कॉन्फ्रेंस कर चांडिल अनुमंडल एसडीपीओ संजय  कुमार सिंह ने जानकारी दिया ।

 पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक  के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और पॉकेट में रखा एक जिंदा  कारतूस और एक मोबाइल फोन जप्त किया है। जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।

नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की शहादत दिवस मनाई गई

सरायकेला : नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की शहादत दिवस मनाई गई। एवं सभी कर्मचारियों द्वारा उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डाक्टर जटा शंकर पांडे ने कहा झाँसी 1857 के संग्राम का एक प्रमुख केन्द्र बन गया जहाँ हिंसा भड़क उठी। रानी लक्ष्मीबाई ने झाँसी की सुरक्षा को सुदृढ़ करना शुरू कर दिया और एक स्वयंसेवक सेना का गठन प्रारम्भ किया। इस सेना में महिलाओं की भर्ती की गयी और उन्हें युद्ध का प्रशिक्षण दिया गया।

 साधारण जनता ने भी इस संग्राम में सहयोग दिया। झलकारी बाई जो लक्ष्मीबाई की हमशक्ल थी को उसने अपनी सेना में प्रमुख स्थान दिया।1857 के सितम्बर तथा अक्टूबर के महीनों में पड़ोसी राज्य ओरछा तथा दतिया के राजाओं ने झाँसी पर आक्रमण कर दिया।

 रानी ने सफलतापूर्वक इसे विफल कर दिया। 1858 के जनवरी माह में ब्रितानी सेना ने झाँसी की ओर बढ़ना शुरू कर दिया और मार्च के महीने में शहर को घेर लिया। दो हफ़्तों की लड़ाई के बाद ब्रितानी सेना ने शहर पर क़ब्ज़ा कर लिया। परन्तु रानी दामोदर राव के साथ अंग्रेज़ों से बच कर भाग निकलने में सफल हो गयी।

 रानी झाँसी से भाग कर कालपी पहुँची और तात्या टोपे से मिली।तात्या टोपे और रानी की संयुक्त सेनाओं ने ग्वालियर के विद्रोही सैनिकों की मदद से ग्वालियर के एक क़िले पर क़ब्ज़ा कर लिया। बाजीराव प्रथम के वंशज अली बहादुर द्वितीय ने भी रानी लक्ष्मीबाई का साथ दिया और रानी लक्ष्मीबाई ने उन्हें राखी भेजी थी इसलिए वह भी इस युद्ध में उनके साथ शामिल हुए।

 18 जून 1858 को ग्वालियर के पास कोटा की सराय में ब्रितानी सेना से लड़ते-लड़ते रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु हो गई। 

संस्थान में मुख्य रूप से उपस्थित थे महाधिवक्ता निखिल कुमार , बिमल ओझा ,हरी नारायण साहू, शांति राम महतो महतो ,पवन कुमार महतो,अजय मण्डल,शंकर दस,देव कृष्णा महतो, कृष्णा महतो, , गोराब महतो, आदि मौजूद थे।

चाईवासा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने गिनाई मोदी सरकार के 9 वर्षों की।उपलब्धि


चाईबासा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुंचे चाईबासा, परिसदन चाईबासा में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जहां एक और केंद्र के नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को गिनाया वही झारखंड  सरकार को पूरी तरह से असफल बताया।

कहा कि जब से राज्य में जब से सरकार बनी है तब से लूट भ्रष्टाचार बढ़ गया है, राज्य में बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है, सरकार हर मोर्चे पर विफल है इन 3:30 वर्षों में इस सरकार ने सरकार के राजस्व को बढ़ाने का कोई भी काम नहीं किया ना तो माइंस की लीज नवीकरण की गई और ना ही बालू घाटों की बंदोबस्ती की गई जबकि बालू घाटों में पूरा अधिकार झारखंड की जनता का है।

झारखंड में जबसे इनकी सरकार बनी है अवैध माइनिंग सबसे अधिक हो रही है और यह सारे काले कारनामे इनके लोग ही कर रहे हैं, जब से एड़ी की कार्रवाई हो रही है और छापेमारी हो रही है तो इनके लोग ही इस में फंसते नजर आ रहे हैं।

राजयपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण

सरायकेला : जिले मे माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर आज उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दोराईबुरु एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ सरायकेला प्रखंड अंतर्गत अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय संजय सरायकेला, पंचायत भवन इटाकुदर, आंगनवाड़ी केंद्र नावाडीह का निरीक्षण किया।

 निरीक्षण क्रम मे माननीय राज्य्पाल के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारीयों का जायजा ले सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए। निरिक्षण क्रम मे उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला को अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय संजय सरायकेला में माननीय राज्यपाल द्वारा किए जाने वृक्षारोपण, छात्र-छात्राओं से संवाद इत्यादि कार्यक्रम हेतु परियोजना निदेशक आईटीडीए के साथ समन्वय स्थापित कर तैयारियां पूर्ण करने वही पंचायत भवन इटाकुदर मे आम जनता के साथ संवाद, विभिन्न योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों के वितरण एवं योजनाओं के स्थल निरिक्षण हेतु सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी के साथ तालमेल स्थापित कर तैयारियां पूर्ण करने के निदेश दिए।

निरीक्षण क्रम मे विभिन्न पदाधिकारीयों को शौपी गई जिम्मेदारियों का देख रेख उप विकास आयुक्त को करने हेतु उपायुक्त ने निदेश दिया। वही विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला को निदेशित किया गया। 

निरिक्षण क्रम मे उपरोक्त के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला, अंचलाधिकारी सरायकेला, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सरायकेला एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

केरेडारी प्रखंड के निजी विधालय सरकार के आदेश की कर रही है अवहेलना


इस भीषण गर्मी में भी बच्चों को विद्यालय आने को कर रहे मजबूर

हज़ारीबाग: इस भीषण गर्मी और लू के कारण राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है, वही केरेडारी प्रखंड अंतर्गत SVN Learning academy हेवई बिलारी सहित कई निजी विधालय के बच्चे इस भीषण गर्मी में भी विद्यालय जाने को मजबूर है बता दे की झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने बुधवार को राज्य के कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों को 17 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया था विभाग के सचिव रवि कुमार ने जानकारी दी थी कि कक्षा आठ से ऊपर तक के स्कूल ;(15 जून) से खुल जाएंगे।

 वहीं 8वीं से नीचे के स्कूल 17 जून तक बंद रहेंगे। इसको लेकर मौसम के रूख पर आगे का फ़ैसला लिया जाएगा।जिसके बाजूद भी प्रखंड के कई निजी विधालय खुला है.

सिंदरी गौरी पंचायत में पेयजल और पलायन के मुद्दों पर बैठक,जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने सरकार को आदिवासी विरोधी बताया


चाईबासा:- हाट गम्हरिया प्रखंड के सिंदरी गौरी पंचायत में पेयजल और पलायन के मुद्दों पर बैठक हुई। बैठक मे जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने कहा की जेएमएम की सरकार आदिवासी और गरीब बिरोधी काम कर रही है। 

जब पेयजल, बिजली और रोजगार मुद्दे पर डीसी को मांग पत्र दिया जाता है तो यहाँ के बिधायक प्रथमिकी दर्ज कराते हैं। जेएमएम की सरकार में पानी का माँग करना भी अपराध हो गया है। दीपक बिरुवा तीन बार की बिधायक होने के बाद भी अपने प्रखंड में पेयजल समस्या दूर नहीं करा सके। दीपक बिरुवा चुनाव में युवाओ को दारू हंडिया बाँटे लेकिन पानी नहीं पिला सके। 

हमारा पश्चिमी सिंहभूम में गीता कोड़ा, मधु कोड़ा और सभी जेएमएम बिधायक आज करोड़ पति हो गए लेकिन जनता गरीब पति बन गए। आज पंजाब उड़ीसा, छत्तीसगढ़ दिल्ली आदि के राज्यों से सीखना चाहिए वंहा के लोग पलायन नहीं करते जबकि झारखण्ड में पलायन एक गंभीर मामला बन गया है। 

अगर किसानो के खेतो में सिंचाई सुबिधा हो जाता तो ये हालात नहीं होता। दुनियाँ के सबसे धनी जिला सबसे गरीब बन गया है। पेयजल और रोजगार को लेकर आगामी 23/06/2023 को सिंदरी गौरी गाँव से पद यात्रा कर प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया और तीन दिन तक धरना दिया जायेगा।