lucknow

Jun 18 2023, 14:04

*लखनऊ में चाकुओं से गोदकर छात्र की हत्या*

लखनऊ । राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में एक छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। वह दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए दोस्त के घर आया हुआ था। 12वीं में पढ़ने वाला आकाश कश्यप शनिवार की रात दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए गोमतीनगर के बड़ी जुगौली रेलवे क्रासिंग के पास रहने वाले अवनीश तिवारी के घर आया था। पार्टी में उसके चार दोस्त मौजूद थे।

इस दौरान पैसे को लेकर विवाद हो गया। इस पर चाकुओं से गोदकर उसे अधमरा कर दिया गया। सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

lucknow

Jun 18 2023, 11:31

*साफ-सफाई अभियान को लेकर सड़क पर उतरे पार्षद*
लखनऊ। बरसात से पहले नगर निगम लखनऊ नाले नाली की सफाई के साथ-साथ पार्कों की सफाई का अभियान चला रहा है। इसी अभियान के तहत चिनहट प्रथम वार्ड के पार्षद अरुण राय ने भी खुद कालोनियों में जाकर साफ सफाई अभियान का जायजा लिया। चिनहट प्रथम वार्ड के पार्षद अरुण राय ने विनीत खंड पंचमुखी हनुमान मंदिर पर लोगों की समस्याएं सुनी। इसके बाद अटल पार्क, प्रज्ञा पार्क एवं कालोनियों में बृहद सफाई अभियान चलाकर सफाई कार्य कराया। पार्षद का यह अभियान लगातार शपथ ग्रहण के बाद से चिनहट प्रथम वार्ड में चल रहा है। साथ ही व्यापारियों के हितों को लेकर लगातार दो दिन से चिनहट कस्बा स्थित चिनहट बाजार के दोनों ओर पटे पड़े नालों की सफाई करवाई। उनके इस तरह के अभियान को लेकर शहर के अन्य पार्षदों में होड़ सी लग गई है जिसको लेकर जनता में तरह-तरह की चर्चाएं आम हो रही है।

lucknow

Jun 18 2023, 10:41

*कानपुर में तीन बोरियों में युवक की टुकड़ों में लाश पुलिस कमिश्नर आवास के पीछे देखकर कांप उठी पुलिस*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कानपुर से कलेजा का कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक की हत्या कर शव के टुकड़े तीन बोरियों में भरकर फेंक दिए गए। ये बोरियां पुलिस को गश्त के दौरान कर्नलगंज थाना इलाके में पुलिस कमिश्नर आवास के पास लाल इमली के पीछे पड़ी मिलीं। शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। इस घटना से पुलिस में हड़कंम मचा हुआ है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए शव की शिनाख्त के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। युवक ने हरा लोवर और पूरी बाह की शर्ट पहन रखी थी। शनिवार को कर्नलगंज थाने में तैनात एसएसआई रघुवर सिंह टीम के साथ बैंकों की जांच करने निकले थे। इस दौरान उनकी नजर तीनों बोरियों पर पड़ी और बदबू आ रही थी। खोलकर देखा तो दंग रह गये। उसमें किसी व्यक्ति को टुकड़ों में काट-काटकर रखा हुआ था। जांच पड़ताल में केवल इतना पता चल पाया है कि युवक की उम्र करीब पचीस से छब्बीस साल के बीच होगी। किसी ने कहीं पर हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है। पूरा मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक शव उठा न पाता, आशंका है कि इसी वजह से शव के टुकड़े कर अलग-अलग बोरियों में भरकर फेंके। एक बोरी में कमर से नीचे का भाग था, तो दूसरे में कमर से गर्दन तक। तीसरे बोरी में केवल सिर था। शव अलग-अलग पन्नी में भरकर रखा हुआ था। पन्नी में भरने के पीछे वजह यही रहेगी होगी कि खून इधर-उधर न फैले। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आशंका है कि मामला आसपास का ही होगा।

पुलिस की एक टीम शव मिलने वाले स्थान से लेकर चौतरफा सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जबकि सर्विलांस की टीम भी मामले की तेजी से जांच शुरू कर दी है। दो अन्य टीमें लोकल इनपुट के आधार पर युवक की शिनाख्त और हत्याकांड का खुलासा करने का प्रयास कर रही है। युवक की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में मिसिंग कंप्लेन की जांच की जा रही है।

lucknow

Jun 18 2023, 10:15

*बेटे को जन्म देने के तीसरे दिन विदेशी महिला फांसी पर झूली ,तीन महीने पहले युक्रेन से आई थी ससुराल*

लखनऊ । राजधानी में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आयी है। थाना आशियाना क्षेत्र में एक विदेशी महिला ने अपने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। विदेशी महिला तीन महीने पहले युक्रेन से अपनी ससुराल लखनऊ आयी थी। इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि महिला ने तीन दिन पहले एक पुत्र को जन्म दिया था। अस्पताल से लौटने के बाद खुदकुशी कर ली। महिला के इस कदम से घर वाले हैरान और परेशान है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। विदेशी महिला ने खुदकुशी क्यों किया इसके बारे में परिजन कुछ बता नहीं पा रहे है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। महिला के कमरे में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि श्रीमती रूथ मीनूवाज पत्नी जान आगस्टीन निवासी एम 1514 सेक्टरआई थाना आशियान ने पुलिस को सूचना दिया कि शनिवार को उनकी पुत्रवधू ओकसाना ममचर पत्नी जूड आगस्टीन ने अपने घर में स्टोर रूम में पंखे के हुक में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर एसआई मो. शब्बीर घटना स्थल पर पहुंचकर विदेशी महिला के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतवाकर पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। उनके द्वारा बताया कि मृतका ओकसाना ममचर उम्र करीब 25 वर्ष अपने पति के साथ चेक रिपब्लिक यानी यूक्रेन में रहती थी। पढ़ाई के दौरान उन्होंने यूक्रेन की रहने वाली महिला ओकसाना ममचर से शादी कर ली।

ओकसाना ममचर गर्भवती थी। इसलिए दो-तीन माह पहले वह यूक्रेन से अपनी ससुराल लखनऊ आयी। 14 जून को ओकसाना ममचर ने अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। नार्मल प्रसव होने के कारण एक दिन अस्पताल में रहने के बाद वापस अपने घर लौट आयी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब चार बजे के आसपास की घटना है। महिला ने रात में परिवार के साथ भोजन करने के बाद तीन दिन के नवजात के साथ नीचे के कमरे में सो गई। सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो उसमें पता चला कि विदेशी महिला रात में उठी और ऊपर के कमरे में स्टोर रूम में जाकर फांसी लगा ली। पूछताछ में अभी केवल इतना पता चला पाया है कि वह काफी दिनों से मानसिक तनाव में थी। विदेशी महिला के मौत की जानकारी यूक्रेन एम्बेसी को दे दी गई है।

lucknow

Jun 18 2023, 10:14

*यूपी में हीट स्ट्रोक का कहर, बलिया में सात दिन में 121 की गई जान, चौबीस घंटे के अंदर 35 से अधिक मौत, शमशाम घाटों पर दिन रात चल रही चिता*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से हीट स्ट्रोक जानलेवा हो गया है। यही वजह है कि बलिया जनपद में सात दिन के अंदर 121 की जान हीट स्ट्रोक की वजह से चली गई। जबकि चौबीस घंटे के अंदर की बात की जाए तो 35 लोगों की मौत हीट स्ट्रोक से हुई है। बताया जा रहा है कि काेरोना काल में इतनी ज्यादा मौते नहीं हुई थी। मौतों का सिलसिला न थमने के कारण लोग बुरी तरह से भयाक्रांत हैं। आकड़ों पर गौर करे तो परिणाम चौकाने वाले हैं। 10 जून को सात, 11 जून को पांच, 12 जून को सात, 13 जून को 17, 14 जून को 18, 15 जून को 31 और 16 जून को 25 और 17 जून को दस से अधिक मौत अकेले जिला अस्पताल में हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को हटा दिया गया है। साथ ही लखनऊ से डॉक्टरों की टीम भेज गई है।

पीक कोरोना काल में इतनी नहीं गई जान

बलिया जिले में पिछले दो दिन से 43-44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तापमान चल रहा है। डायरिया और लू के मरीजों से सरकारी व निजी अस्पताल के बेड फुल हो गए हैं। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले अधिकतर मरीजों की मौत हो जा रही है। शुक्रवार सुबह से देर रात तक 25 मरीजों की मौत हुई। इस सप्ताह सबसे ज्यादा मौत (31) गुरुवार को हुई। इसके बाद शुक्रवार को 25 मौत हुई। जिला अस्पताल की इमरजेंसी और वार्डों में भर्ती मरीजों की अचानक मौत की संख्या में इजाफा होने के कारण नि:शुल्क शव वाहन तक नहीं मिले। लोगों को निजी वाहनों से शव लेकर जाना पड़ा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एक सप्ताह में 101 मौत हुई है। कर्मचारियों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के दौरान भी एक दिन में इतनी मौतें नहीं हुई थीं।

लगातार शमशान घाटों पर पहुंच रही हैं लाशे

गंगा घाटों पर पूरी रात चिता की आग शांत नहीं हो रही है। शमशान घाटों पर लगातार एक के बाद एक लाश पहुंच रही है। लाश जलाने के लिए लकड़ियों की भी दिक्कत उत्पन्न हो गई है। हालांकि स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा इंतजाम किया जा रहा है। लेकिन मौत इतनी ज्यादा हो रही है कि सारा इंतजाम कम पड़ जा रहा है। बताया जा रहा है कि 50 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग सबसे ज्यादा मौत की चपेट में आ रहे हैं। अचानक मौत के आंकड़ों में इजाफा होने से अस्पताल प्रशासन में खलबली मची है। आनन-फानन में इमरजेंसी कक्ष, इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डों में कूलर और एसी लगवाए गए हैं। इसके बाद मरीजों को कुछ राहत मिल रही है।

चिकित्सक लोगों को हीट स्ट्रोक से बचने का बता रहे उपाय

अस्पताल के डाक्टरों की माने तो भीषण गर्मी के कारण अचानक डायरिया, हीट स्ट्रोक, तेज बुखार, सांस की समस्या वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई। मरीजों को समय से चिकित्सक सुविधा न मिलने के कारण हालत खराब होने पर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इससे इलाज के बाद भी हालत में सुधार नहीं हो रहा है। डाक्टरों की सलाह है कि गर्मी को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करते रहे। पानी वाले फलों का सेवन करें। खाली पेट रहना खतरनाक हो सकता है। जरूरी हो तभी घर से निकले। थोड़ी सी भी परेशानी होनेे पर तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह लें। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।

lucknow

Jun 18 2023, 10:13

*लखनऊ में अवैध संबंध के शक में पत्नी को उतारा मौत के घाट*

लखनऊ । राजधानी के आशियाना थानाक्षेत्र में अवैध संबंध के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी को ईट-पत्थर मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के बाद हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला अपनी मां और पति के साथ पारा में किराये के कमरे में रह रही थी।

प्रभारी निरीक्षक आशियाना ने बताया कि वादिनी पुत्री शिवपूजन निवासिनी गांधीनगर कंपनी बाग थाना आदर्श जनपद बस्ती हाल पता साई मंदिर कपूरथाला थाना अलीगंज ने पुलिस को सूचना दी कि 16 जून को समय करीब साढ़े छह बजे उसके घर से फोन आया कि उसकी मौसी को उसके पति ने बहुत मारा पीटा है। वादनी की मौसी मधु अपनी मां के साथ पिछले दो वर्ष से किराये के मकान थाना पारा में रह रही थी, जो जोन-8 नगर निगम में काम करती थी। वादिनी की मौसी मधु को उनके पति संतोष उर्फ पप्पू पुत्र स्व. गजराज निवासी मिल रोड अम्बेडकरनगर निकट एवरेडी थाना बाजार खाला ने जोन-आठ नगर निगम पार्किंग पराग रोड नाले के पास ईट-पत्थर से बुरी तरह से मारा पीटा।

जिससे वादनी की मौसी को सिर में काफी गंभीर चोट आ गई। जिन्हे इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को शाम सात बजे वादिनी की मौसी मधु उम्र चालीस वर्ष की मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद हत्यारोपित पति संतोष को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध है। वह कई बार इसका विरोध भी किया। अब जब वह नहीं मानी तो उसकी हत्या कर दी।

lucknow

Jun 18 2023, 10:11

*रिक्शा चालक पर फावड़े से हमला, गंभीर,शराब पीने के बाद पड़ोसी से हुआ विवाद*

लखनऊ । गाजीपुर थानाक्षेत्र में एक रिक्शा चालक पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ शराब पी रहा था। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि पड़ोसी युवक ने रिक्शा चालक पर फावड़े से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल ई रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पड़ोसी युवक पुलिस को देखकर भाग निकला।

सीतापुर के महमूदाबाद का निवासी फूलचंद पुत्र भारत सर्वोदयनगर मेरिडियन स्कूल के पास रहकर ई- रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। शुक्रवार की शाम को ई रिक्शा चलाकर वापस लौटने के बाद घर पास बैठक कर पड़ोसी के साथ शराब पीने लगा। जब दोनों नशे में हो गए तो किसी बात को लेकर विवाद हो गया तो पड़ोसी युवक अपने घर से फावड़ा लेकर पहुंच गया और उस पर हमला कर दिया। जिसमें फूलचंद गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। उधर हंगामा होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए तो हमलावर भाग निकला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल ई रिक्शा चालक को अस्पताल भेजवाया। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह का कहना है कि अभी तक किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

lucknow

Jun 18 2023, 10:09

*महिला से चैन छीनकर भागने वाला गिरफ्तार,आशियाना पुलिस ने दो शातिर स्नैचर को दबोचा*

लखनऊ । थाना आशियाना पुलिस टीम द्वारा दो शातिर स्नैचर व अभियुक्त गिरफ्तार करने के साथ-साथ नकद 5,560 रुपये बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नौ जून को रमावाई मैदान पार्किंग गेट के पास से अज्ञात अभियुक्तगणो द्वारा एक व्यक्ति से बैग में रखे पैसे को छीनकर भाग गया। इसी दिन ही विश्वकर्मा मंदिर के पास सेक्टर एम आशियाना पर एक महिला से अज्ञात अभियुक्तों द्वारा उसके गले की चैन छीनकर भाग गए थे। दोनों मामलों को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए ाातिर स्नैचरों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था।

शनिवार को गठित टीम ने स्नैचर अभियुक्त सिकन्दर पुत्र महगू निवासी ग्राम गांधीनगर माती थाना बिजनौर जनपद लखनऊ उम्र करीब 29 वर्ष, किशन पुत्र लालजी नाथ निवासी ग्राम गांधीनगर माती थाना बिजनौर जनपद लखनऊ उम्र 18 वर्ष को औरंगाबाद अण्डरपास थाना आशियाना गिरफ्तार किया गया। स्नैचर ने पूछताछ पर बताया कि एक महिला जो स्कूटी से जा रही थी के गले से चेन मैने खीचा था जो टूट गया था जिसका कुछ हिस्सा मेरे हाथ में आया और हिस्सा टूट कर रास्ते मे ही कहीं गिर गया था जिसमें से कुछ पैसे खर्च हो गये 1410 रुपये शेष बचे है। जिसे आपको दे रहा हूं व एक अन्य व्यक्ति का भी बैग छीनकर भाग गये थे जिसमें नगदी मिले थे। जिसे हम दोनों ने आपस में आधा आधा बांट लिया था बैग में कुछ कागजात व एक मोबाइल था जिसे पकड़े जाने के डर से भागते समय रास्ते में फेंक दिया था।

सिकन्दर ने बताया कि मेरे पास से जो 2,000 रुपये मिले है वह उस व्यक्ति से छीने गये बैग से मिले पैसो में मेरे हिस्से में आये पैसो में से शेष बचा है तथा किशन द्वारा बताया गया कि मेरे पास से मिले 2,150 रुपये उस व्यक्ति से छीने गये बैग से मिले पैसो में मेरे हिस्से में आये पैसो में से शेष बचा है जिनके कब्जे से कुल 5,560 रुपये बरामद किये गये। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

lucknow

Jun 18 2023, 10:08

*जूते की दुकान नहीं चली तो करने लगा बाइक चोरी, गिरफ्तार*

लखनऊ । थाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त की जूते की दुकान थी। दुकान से फायदा न होने के कारण बाइक चोरी करनी शुरू कर दी।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि शनिवार को थाना मड़ियांव पुलिस टीम सीतापुर रोड पर बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग कर रही थी कि एक व्यक्ति शंकरपुर ढाल की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर रुक गया और पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया कि शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया गया। भागने का कारण पूछा तो बताया कि साहब मेरे पास गाड़ी का कोई कागज नहीं है इसीलिए भाग रहा था।

जब कड़ाई से पूछा गया कि मोटर साइकिल किसकी हैं, तो बताया कि साहब यह मोटर साइकिल मैंने करीब 6-7 दिन पहले लोहिया अस्पताल, सुशांत गोल्फ सिटी की पार्किंग से चोरी की थी। नाम पता पूछा गया तो अपना नाम आयुष प्रताप सिंह पुत्र पुरुषोत्तम सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर थाना गोसाईगंज लखनऊ हालपता अलकनंदा अपार्टमेंट के पीछे बसेरा कलोनी से इ11/107 थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ उम्र करीब 24 वर्ष बताया। बरामद मोटर साइकिल के पीछे नम्बर प्लेट पर मिट्टी लगी होने के कारण बाइक का नम्बर स्पष्ट नहीं दिख रहा था। वाहन चोर से पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

lucknow

Jun 18 2023, 10:07

*लखीमपुर खीरी में शानू और विजय तिवारी सोनभद्र में जिला प्रभारी बने*


लखनऊ । सवर्ण आर्मी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश कार्यालय नेहरू एनक्लेव गोमती नगर में हुई । सवर्ण आर्मी का विस्तार करते हुए लखीमपुरखीरी का जिला अध्यक्ष (यूथ) शानू अवस्थी को बनाया गया। विजय तिवारी को जिला प्रभारी सोनभद्र मनोज कुमार दुबे को तहसील दुद्धी जनपद सोनभद्र का अध्यक्ष बनाया गया। अनमोल मिश्रा को जनपद अमेठी के तहसील तिलोई का तहसील अध्यक्ष दीपक कुमार मिश्रा को जौनपुर जिले की तहसील मुगराबादशाह पुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

शिवम् पाठक को जिला प्रभारी मीडिया नियुक्ति किया गया। सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने बताया कि सर्वेश पाण्डेय 25 साल का युवा अकेले ही संसाधनों का अभाव होते हुए भी अपन संघर्ष से करोड़ों सवर्ण को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि अब सवर्ण को देखें अभि तक सरकार कभी भी सवर्ण जातियों के बारे में नहीं सोचती थीं की इस वर्ग में भी गरीब होते हैं।

सभी सोचते थे कि सवर्ण अन्य वर्ग का शोषण किया है। एक काल्पनिक चरित्र निर्माण सवर्ण का किया जाता रहा है। उन तामाम सरकारी योजना से वंचित रखा गया जो जाति आधारित है दूसरे दर्जे का नागरिक बना दिया गया। इस तरह का कानून बना दिया गया की बिना जॉच के जेल जानें लगे कोई अपराध नहीं किया लेकिन सवर्ण है तो भोगना पड़ेगा ।ओछी राजनीति के लिए सवर्ण समाज को तरह तरह की भाषा बोला रामायण जो मेरे आस्था है उसकी प्रति जलाई गई देवी देवता धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया आज समय की माग है की समाज संगठित होकर अपनी खोई प्रतिष्ठा वापस लाए।