सरायकेला खरसावां जिले के कपाली क्षेत्र के युवक मोहम्मद आफताब को विदेश में काम दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की गई ठगी
सरायकेला :- विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है । ताजा मामला सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र का है जहां के एक युवक मोहम्मद आफताब को विदेश में काम दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली गई।
फिलहाल मोहम्मद आफताब दुबई में फंसा हुआ है वहां से उसने वीडियो भेज कर यह आरोप लगाया है कि मानगों आजाद बस्ती 13 नंबर के निवासी शाहिद और कमल ने 65 हजार रुपए लेकर युवक को विदेश भेजा था।
युवक का कहना है कि उसे टूरिस्ट वीजा दिया गया था और कहा गया था कि बाद में वहां आपको दूसरा वीजा मिल जाएगा लेकिन युवक को दूसरा वीजा नहीं मिला जिसके बाद उक्त आरोपियों ने युवक के घरवालों से वीजा दिलाने के नाम पर और 40 हजार रुपये ठग लिए वर्तमान में युवक दुबई में फंसा हुआ है ,और वहीं से झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मदद की गुहार लगा रहा है।
युवक का कहना है कि उसे किसी तरह से अपने हिंदुस्तान देश अपने घर बुलाया जाए और धोखाधड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जाए इस मामले में युवक के परिजनों ने कपाली ओपी पहुंचकर ठगी करने वाले शाहिद और कमाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
वही कपाली पुलिस द्वारा समझौता कराया गया की कंपनी के एजेंट द्वारा लिखित रूप से थाने में आश्वासन दिया की प्लेन का टिकट भेज कर दुबई में फंसे अफताब अंसारी को जल्द इंडिया वापस बुलाया जाएगा जिसके बाद मामला शांत हुआ ।
Jun 14 2023, 11:12