*मिर्ज़ापुर में अनियन्त्रित बाइक फोरलेन डिवाइडर से टकराई, दो घायल*


मिर्जापुर। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित मिलिट्री कैंपस के पास मंगलवार को दोपहर एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति मिर्जापुर से लालगंज की तरफ जा रहे थे कि अनियंत्रित होकर फोरलेन डिवाइडर से टकराकर सड़क पर गिर गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस सेवा 108 से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया।

बताया गया कि लालगंज थाना क्षेत्र के राकेश पटेल निवासी बरकछ व कैलाश पटेल निवासी नदगहना एक बाइक पर सवार होकर मिर्जापुर से लालगंज की तरफ जा रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग के मिलिट्री कैंपस के पास अत्यधिक धूप के कारण आंख पर झपकी आई और अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए। जिससे दोनों लोग सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए । दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों के सहयोग से दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पर उपचार के लिए भेजा जहां पर दोनों का उपचार हो रहा है।

*आटो में सवारियों को बैठाकर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, छह लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल*


मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना पुलिस ने आटो में सवारियों को बैठाकर सामान और रूपये चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लहुरियादह गांव में बीते रविवार को मध्य प्रदेश के हनुमना क्षेत्र के लटियार गांव जा रहे प्रयागराज जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र के टिकरी अकोढ़ा गांव निवासी रामबाबू यादव व उनकी पत्नी रीता देवी को बैठाकर जा रहे आटो चालक व खलासी ने उनके बैग में रखे रूपए और गहनों पर हाथ साफ कर दिया था पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई थी।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए गए सघन अभियान के क्रम में सीओ लालगंज मंजरी राव के पर्यवेक्षण में सोमवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दुर्जनीपुर मोड़ से थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक उदय नारायण सिंह,हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव, मिथिलेश पांडेय संतोष पटेल कांस्टेबल श्रीनिवास यादव कृष्ण कुमार पाण्डेय ने आटो और बाइक पर बैठकर सवारियों का इंतजार कर रहे गिरोह के सदस्यों मोहम्मद ताजीब निवासी बुदांवा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज,करीम निवासी करमा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज,आमीर निवासी बुदांवा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज, घनश्याम भारतीया निवासी बेउहरा थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला प्रयागराज, अकबर करमा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज,उमेशकुमार वैश्य निवासी मानस नगर जसरा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज कोे घेराबंदी करते हुए धर दबोचा पुलिस ने आरोपितों के पास से बीते 11 जून को दंपति के बैग से चोरी किए गए रूपए और गहने बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया गिरोह के सदस्यों के पास से एक आटो और एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

गिरोह में शामिल एक आरोपी नन्हकू पुत्र अब्दुल हादी निवासी पुरवा खास थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला प्रयागराज को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है। पकड़े गए आरोपितों ने पुलिस को बताया कि हम लोगों का एक गैंग गिरोह है जो सुनियोजित ढंग से आटो में सवारियों को बैठाकर उनका सामान और रूपये चोरी करते हैं और बेचते हैं। पकड़े गए आरोपित मीरजापुर, प्रयागराज, चित्रकूट, प्रतापगढ़ व मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गिरोह बनाकर आटो में सवारियों को बैठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं तथा कई बार जेल भी जा चुके हैं। पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और फरार चल रहे एक आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि गैंग बनाकर आटो में सवारियों को बैठाकर सामान और रूपये चोरी करने वाले प्रयागराज जिले के गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है फरार चल रहे एक आरोपित की तलाश की जा रही है।

*लोगों को नहीं मिल पा रही मूलभूत सुविधाएं, जिम्मेदार मौन*


मिर्जापुर। समय खिसकता गया बस, शहर रहा रहा जस का तस। जिले की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही हैं। नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। इसके लिए किसी को दोष देने के बजाय अब संघर्ष करने की जरूरत है।

आज भी हलिया, मड़िहान और लालगंज में बसे लोगों को प्यास बुझाने के लिए जीवनदायी पानी के लिए भी भटकना पड़ रहा है। इससे बड़ी अव्यवस्था क्या होगी। उक्त उद्गार नगर के मोर्चाघर गोसांई तालाब मोहल्ले में राष्ट्रवादी मंच के आयोजित सम्मान समारोह में वरिष्ठ नेता मनोज श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आज भी जिले की प्रतिभाओं को अभावों के बीच अपने दम पर संघर्ष करना पड़ रहा है। युवा खिलाडियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए कोई सरकारी सुविधा नहीं है । जिससे वह अपनी प्रतिभा निखार सकें। कहा कि अपने अधिकारों के लिए किसी को दोष देने की जरूरत नही है, बल्कि एकजुट होकर संघर्ष की जरूरत है।

राष्ट्रवादी मंच के अध्यक्ष एवं भाजपा के बागी नेता मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का ढोल पीटा जा रहा है। वह मेडिकल कॉलेज नहीं मौत के सौदागरों की फैक्ट्री है। जहा बिना समुचित शिक्षा के डाक्टर बनाने का दावा किया जा रहा है। जब योग्य शिक्षक ही नहीं होंगे तो पढ़ाई क्या होगी। केवल फीस वसूलने और डिग्री बांटने से कोई चिकित्सक नहीं हो जाता। ज्ञान के लिए गुरु की जरूरत होती हैं जिसका बज रहे ढोल के बीच अभाव है।

जनपद के प्रतिभावान नेशनल महिला फुटबॉल एवं दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद कहा कि दशकों से खिलाड़ियों को सुविधा देने के लिए भिस्कुरी में आधे अधूरे स्टेडियम का दावा किया जा रहा है। दावों के बीच बिना रास्ता वाला पहाड़ पर बन रहा स्टेडियम हाथी का दांत बन गया है। जो आज भी रुपया पी रहा है। जहा इंडोर के अलावा कोई व्यवस्था नहीं है।

जहा जाने के लिए आज भी कच्चे रास्तों से गुजरना पड़ता है । खिलाडी खेत, खलिहान और खाली पड़ी जमीनों पर प्रैक्टिस कर अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं । मैं उनके हौसले को सलाम करता हूं जिन्होंने आंधियों के बीच अपना मुकाम हासिल किया है ।

कहा कि महिला एवं दिव्यांग खिलाड़ियों का जज्बा हमें निरंतर संघर्ष की प्रेरणा देता है। समस्याओं को लेकर रोने के बजाय उसके लिए लड़ने की जरूरत है । सरकार की तमाम योजनाएं होने के बावजूद जिले के खिलाड़ी और आम जनता उससे वंचित है । इस पर सोचने की जरूरत है । इसके लिए जिम्मेदार लोगों को पहचानने और उन्हें सबक सिखाने की आवश्यकता है।

कहा कि बिना मांगे कुछ नहीं मिलने वाला। केवल जुबानी वादों से विकास नहीं होता । कहा कि सपनों को साकार करने के लिए मंजिल की ओर खुद कदम बढ़ाना पड़ता है।

कहा कि जिले का विकास खुद के प्रयास से संभव हैं। जनपद के इतिहास व भूगोल से अपरिचित बाहरी लोग गाल बजा सकते है लेकिन आपको राहत नहीं दे सकतें।

नगर की बदहाल सड़कें व सड़कों के नाम पर मची लूट जारी है। इसी के साथ समस्या भी खड़ी है। चारों तरफ उड़ता धूल दावों को हवा में उड़ा रहा है।

समारोह में डा. विशाल खत्री, रमा शंकर सोनी, रवि शंकर साहू, पंकज दुबे, मनोज दमकल, आलोक दुबे, विवेक गुप्ता, जागृति गुप्ता, अफजल अहमद, बंगाली, मनोज दमकल, कृतार्थ बंसल, संजय अग्रवाल, संजय साहू, दीपक गुप्ता, जमुना साहू, सभासद पति शशिधर साहू,विशाल जायसवाल, शंकर केशरी, राम गुप्ता, सुजीत श्रीवास्तव, राजेश सिन्हा एवं जमुना प्रसाद साहू समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन राजेश सिन्हा,शिल्पी मिश्रा और धन्यवाद अभिनव श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया।

*साधारण मिट्टी 100 घन मी0 तक के खनन/परिवहन हेतु पोर्टल पर आनलाईन पंजीकरण की प्रक्रिया अपनाने की जिलाधिकारी ने नागरिको से की अपील*


मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद के नागरिको से अपील करते हुये कहा है कि शासन के द्वारा जारी शासनादेश के तहत साधारण मिट्टी का 100 घन मी0 तक खनन ध् परिवहन मात्र आनलाईन पंजीकरण के आधार पर तथा 100 घन मी0 से अधिक साधारण मिट्टी की मात्रा के खननध्परिवहन के लिए विभागीय पोर्टल नचउपदमउपजतंण्पद पर आनलाईन आवेदन पर अनुज्ञा पत्र प्राप्त किये जाने की प्रक्रिया अपनाते हुये मिट्टी का खन्न/परिवहन सुनिश्चित करें।

उन्होने कहा कि साधारण मिट्टी 100 घन मी0 तक के खनन/परिवहन हेतु पोर्टल पर आनलाईन पंजीकरण की निम्न प्रक्रिया अपनायी जाये। उन्होने विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि विभागीय पोर्टल नचउपदमउपजतंण्पद पर अधिकतम 100 घन मी0 साधारण मिट्टी के खनन/परिवहन हेतु अनुमति हेतु निशुल्क पंजीकरण करना अनिवार्य होगा, जिसमें आवेदक का नाम, पता, मो0 नं0, ई-मेल आई0डी0, साधारण मिट्टी की मात्रा, खतौनी व मानचित्र सहित, भूस्वामी की सहमति, खनन का प्रयोजन, आवेदित खनन क्षेत्र का पूर्ण विवरण यथा- जनपद, तहसील, ग्राम, गाटा सं0, कुल क्षेत्रफल, परिवहन किये जाने वाले वाहन का प्रकार व अन्य आवश्यक विवरण/अभिलेख अपलोड करना अनिवार्य होगा, जिसके पश्चात् आवेदक को पोर्टल से स्वजनित पंजीकरण प्रमाण-पत्र प्राप्त होगा।

पंजीकरण प्रमाण पत्र ही परिवहन प्रपत्र के रूप में माना जायेगा, इसके लिए पृथक से ई0- एम0एम0-11 की आवश्यकता नहीं होगी। पंजीकरण प्रमाण पत्र अधिकतम दो माह अथवा मात्रा की निकासी होने, जो भी पहले घटित हो, के लिए मान्य होगा । जिलाधिकारी ने साधारण मिट्टी 100 घन मी0 से अधिक के खनन/परिवहन हेतु अनुज्ञा पत्र प्राप्त करने के सम्बन्ध में पोर्टल पर आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुये बताया खनन अनुज्ञा पत्र हेतु आवेदन निर्धारित प्रपत्र- एम0एम0-8 में रू0 2000 आवेदन शुल्क सहित विभागीय पोर्टल पर समस्त संलग्नकों यथा आवेदक का नाम, पता, मो0 नं0, ई-मेलआई0डी0, साधारण मिट्टी की मात्रा खतौनी व मानचित्र सहित, भूस्वामी की सहमति, खनन का प्रयोजन, आवेदित खनन क्षेत्र का पूर्ण विवरण यथा जनपद, तहसील, ग्राम, गाटा सं0 कुल क्षेत्रफल व अन्य आवश्यक विवरण/अभिलेख सहित आनलाईन आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जायेगा, जिसमें समस्त जाँचोपरान्त खनन अनुज्ञा पत्र आनलाईन निर्गत होगा। साधारण मिट्टी के परिवहन हेतु ई-एम0एम0 11 के माध्यम से किया जायेगा। आनलाईन पंजीकरण या खनन अनुज्ञा पत्र के बिना साधारण मिट्टी का खनन, अवैध खनन की श्रेणी में माना जायेगा और इस सम्बन्ध में खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम-1957 की धारा 21 (1) के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

*दुर्घटना की खबर कवरेज करने गए पत्रकार के साथ अपराधियों जैसा किया गया सलूक*


मिर्जापुर। समाचार संकलन करने गए एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता को ड्रमंडगंज थाना पुलिस द्वारा बेवजह लॉकअप में रखने तथा लाठी से मारने पीटने के पश्चात धारा 151 में चालान किए जाने की घटना से पत्रकार और उनका परिवार काफी आहत हैं। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों से की गई है।

जानकारी के अनुसार ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के करनपुर निवासी अभिनेश प्रताप सिंह वाराणसी से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के ड्रमंडगंज क्षेत्रीय संवाददाता है। रविवार को वह ड्रमंडगंज घाटी में ट्रक दुर्घटना में दो लोगों की हुई मौत का समाचार संकलन करने हेतु मौके पर गये हुए थे।

जहां ड्रमंडगंज थाने की पुलिस भी मौजूद रही हैं, जिनमें एक उपनिरीक्षक तथा 3 कॉन्स्टेबल (जिनका नाम वह नहीं जानते, लेकिन देखने पर पहचान जाएंगे) द्वारा उनको अकारण ही थाने उठा लाया गया। जहां थाने के लॉकअप में बंद कर बुरी तरह से लाठी से मारने पीटने के पश्चात उनका धारा 151 में चालान कर दिया गया।

प्रार्थी ने जब कारण जानना चाहा तो पुनः उन्हें मारे-पीटे जाने के साथ मोबाइल इत्यादि लेकर स्विच ऑफ कर दिया गया। जिससे वह अपने परिजनों को सूचना इत्यादि भी नहीं दे पाये। इससे देर शाम तक उनके परिजन और उनके सगे संबंधित परेशान रहे। पीड़ित पत्रकार की मानें तो इसके पूर्व वह कई बार समाचार संकलन के संदर्भ में ड्रमंडगंज थाने पर जा चुका है, तथा बराबर पुलिस के प्रति सहयोगात्मक नजरिया भी रखता है, बावजूद इसके ड्रमंडगंज थाने के उपनिरीक्षक द्वारा जो बर्बरता और मानसिक यातना पीड़ा उन्हें दिया गया है वह उसे भूल नहीं पा रहे हैं।

पुलिस के इस कृत्य का उनके मन मस्तिक पर बुरा प्रभाव पड़ा है। उन्हें शारीरिक, मानसिक पीड़ा व सामाजिक भेदभाव से भी गुजरना पड़ रहा है। पुलिसिया बर्बरता के निशान उनके शरीर के कई हिस्सों पर पड़े हुए हैं, जो खुद ब खुद पुलिस के जुल्मों सितम को दर्शा रहे हैं। इस मामले में पीड़ित पत्रकार ने मीडिया के समक्ष शरीर पर पुलिस के लाठी के निशान को दिखाते न केवल बिलख पड़े थे, बल्कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराने की मांग करते हुए अधिकारियों से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

*विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी महत्वपूर्ण कड़ी :जिलाधिकारी*


मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने आज विकास भवन के सभागार में जनपद के ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी एवं विकास परख योजनाओं की घर-घर पहंुचाने एवं धरातल पर शत प्रतिशत लागू किये जाने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि विकास योजनाओं को जन-जन तक पहंुचाने में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होने कहा कि वे अपने गांव को माॅडल गांव बनाने की दिशा में ले जाये। इसके लिये गांव निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता एवं निर्मित परियोजनाओं के सौन्दर्यीकरण हेतु उसके आस पास सफाई, वृक्षारोपण, चि़त्र पेटिंग आदि कराना सुनिश्चित करायें ताकि गांव माॅडल गाॅव के रूप में दिखायी पड़े। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजना को प्रत्येक पात्र व्यक्ति के दरवाजे तक पहुंचाने के लिये उनमें जन जागरूकता लायी जाय तथा ग्राम पंचायत में उपस्थित कार्मिको के द्वारा योजनाओं हेतु पात्र व्यक्तियो का आवेदन भी सुनिश्चित कराया जाय ताकि गांव की गरीब जनता उसका लाभ लेकर अपने को समाज की मुख्य धारा से जोड़ सकें।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास, सम्पर्क मार्ग, विभिन्न पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के योजनाओं से लोगो को लाभान्वित करने की दिशा में कार्य करे तथा आवेदनोंपरान्त पूरी पादर्शिता के साथ पात्र व्यक्तियो का ही चयन सुनिश्चत कराये। उन्होने कहा कि मनरेगा के तहत गांव में कार्य क राने के साथ-साथ गांव के लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये तालाबो का सौन्दर्यीकरण के साथ अन्य कोई कार्य चयन कर कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ गांव में स्थापित प्राथमिक विद्यालय, ए0एन0एम0 सेंटर, पंचायत भवन आदि को रंग रोगन कर सुन्दरीकरण करे तथा उसके आस पास अथवा खाली स्थान पर अच्छे पौधो का पौधरोपण भी किया जाय।

उन्होने कहा कि सफाई कर्मियो की उपस्थित दर्ज कराते हुये पूरे गांव में नियमित रूप से सफाई सुनिश्चित कराते हुये किसी सार्वजनिक स्थान पर डस्टबिन रखा जाय। यह भी लोगो को जागरूक करे कि अपने घरो का कूड़ा डस्टबिन में ही डाले उस्टबिन के आस पास सफाई भी सुनिश्चित कराया जाय। गर्मी के दृष्टिगत हैण्डपम्पों का मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर जहां पर हैण्डपम्प का जल स्तर नीचे जाने के कारण बन्द हो गया हो वंहा टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि अपने ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित करते हुये बना किसी भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गांव में रोस्टर निर्धारित करते हुये चैपाल लगाने की व्यवस्था की गयी है ग्राम स्तरीय अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि गांव के अधिक से अधिक लोग चैपाल में आये और उन्हंे योजनाओं तथा उसके आवेदन करने के बारे में पूरी जानकारी दी जाय।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा गंाव में कार्य करने में आने वाले कठिनाईयो के बारे में उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारियों के द्वारा सुनी गयी तथा उसका निराकरण के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला क्वार्डिनेटर विनोद श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहें।

*मीरजापुर पुलिस को मिली सफलता, बिहार निवासी इनामी बदमाश, गौ तस्कर मुठभेड़ में हुआ घायल*


मिर्जापुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में लगातार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का असर ही कहा जाएगा कि आज पुलिस ने एक और बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार करने के साथ ही साथ गौ तस्करी का भी खुलासा किया है।

पुलिस को यह कामयाब मुठभेड़ के दौरान मिली है। जानकारी के अनुसार रविवार को , तकरीबन 4:20 बजे थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत राजगढ़ चुनार मार्ग पर महादेऊवा दरबान जंगल में गौ-तस्कर और पुलिस में मुठभेड़ हो गयी।

इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया पशु तस्कर रमेश चौहान पुत्र स्वर्गीय मंगल चौहान निवासी ग्राम रामपुर, थाना चांद, जिला भभुआ (बिहार) के दाएं पैर में गोली लगी है। जिसे गिरफ्तार कर इलाज हेतु सीएचसी राजगढ़ में दाखिल किया गया है। घायल बदमाश के क़ब्ज़े से 1 तमंचा 315 बोर मय 2 खोखा कारतूश, 8400 रूपया व एक मोटर साइकिल UP65Z2580 भी बरामद किया गया है।

जिले में गौ तस्करों के लिए राजगढ़ और मड़िहान का जंगल काफी मुफीद है। गौ तस्कर विभिन्न मार्गों के जरिए राजगढ़ और मड़िहान के जंगल में प्रवेश कर अहरौरा होते हुए बिहार की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं जिससे वह सुरक्षित बच निकलते हैं। पूर्व में गौ तस्कर, बदमाश पुलिस के ऊपर भी हमला बोल चुके हैं। पुलिस की लाख चौकस व्यवस्था के बाद भी गौ तस्करों की जड़े इस क्षेत्र में काफी गहराई तक जमी हुई हैं। जानकार सूत्रों की मानें तो कुछ स्थानीय लोगों का भी इनको भरपूर संरक्षण और बचकर निकलने के लिए समय-समय पर सुगम जानकारी प्रदान की जाती है जिससे गौ तस्कर बच निकलते हैं।

*थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी जन समस्याएं, वृद्व महिला की समस्या और बीमारी को सुन भिजवाया अस्पताल*


मिर्जापुर- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने थाना कटरा कोतवाली परिसर में पहुंचकर जन समस्याओं को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित राजस्व कर्मियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जमीन विवाद से सम्बन्धित मामलों को राजस्व व पुलिस टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाय, ताकि फरियादियों को न्याय मिल सकें।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा थाना कटरा कोतवाली में आये हुये फरियादियों की जन समस्याओं को सुना गया तथा उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गयें। उन्होंने कहा कि प्राप्त सभी शिकायतों का रजिस्टर पर सूचीबद्ध किया जाय तथा फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण करे, जिलाधिकारी ने इस दौरान लालगंज से फरियाद लेकर आई एक वृद्व महिला की फरियाद को सुनने हुए न केवल मौके से ही लालगंज तहसीलदार को महिला की समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया गया, बल्कि उनकी बीमारी के बारे में जानने पर उन्हें फौरन अपने स्कोर्ट वाहन से जिला अस्पताल भिजवा कर उनका चेकप और उपचार कराने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के इस रूप को देखकर लालगंज से आई लगभग 65 वर्षीया लकपत्ती देवी जिलााधिकारी को आशातीत नजरों से देखती रही हैं।

इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व शिवप्रताप शुक्ला ने थाना कोतवाली विंध्याचल में आयोजित थाना समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा लम्बंति प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का थानावार विवरण निम्नांकित है थाना को शहर पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना को0कटरा पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त 05 निस्तारित, थाना विन्ध्याचल पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना को0देहात पर 39 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना चील्ह पर 24 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना कछवां पर 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त 07 निस्तारित, थाना पड़री पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना लालगंज पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना हलिया पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना जिगना पर 57 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना ड्रमण्डगंज पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना सन्तनगर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना चुनार पर 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना अदलहाट पर 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 16 प्राप्त 01 निस्तारित, थाना मड़िहान पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अहरौरा पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त व थाना राजगढ़ पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया ।

*दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत*


मिर्जापुर- स्थानीय थाना क्षेत्र मड़िहान के जुड़िया गांव निवासी अरुण कुमार(22) पुत्र जग्गे बीते 3 जून को कलवारी बाजार से घर जा रहा था। बाइक सवार कलवारी जुड़िया रोड पर तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर बिजली पोल से जा टकराया। बाइक चला रहा अरुण कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक पर पीछे बैठे रिश्तेदार का हाथ फ्रैक्चर हो गया।

गंभीर रूप से घायल अरुण कुमार को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां स्थिति नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। शनिवार की दोपहर इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल अरुण कुमार की मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

*प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने विध्यवासिनी देवी का किया दर्शन पूजन*


मिर्जापुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज जनपद भ्रमण के दौरान पुलिस हेलीपैड पहुंचने पर जन प्रतिनिधिगण, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिन्नदन किया गया। तत्श्चात उप मुख्यमंत्री सीधे विन्ध्याचल के लिये रवाना हुये और विन्ध्याचल पहुंचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ दर्शन पूजन किया।

इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक चुनार अनुराग सिंह, पूर्व मझवां शुचिस्मिता मौर्या के अलावा अन्य जन प्रतिनिधगण उपस्थित रहें। निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा कारीडोर निर्माण का निरीक्षण कराने के उपरान्त प्रस्तावित कारीडोर माॅडल दिखाकर कार्य प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

इसके पूर्व मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी के द्वारा देवी चित्र व चुनरी भेंटकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। मौके पर उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कई दिनों के बाद मां विन्ध्यावासिनी का दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि दिव्य दर्शन करके वे प्रफुल्लित हैं। विन्ध्य कारीडोर निर्माण के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि इस धाम में भव्य कारीडोर निर्माण को देखकर एक भक्त के रूप में भी परम संतोष हो रहा हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का जो संकल्प था कि अयोध्या में रामलला का भव्य मन्दिर बने काशी में बाबा विश्वनाथ धाम बने तो विन्ध्याचल धाम उसी तरह से भव्य और दिव्य बने। उसी दिशा में हम लोग आगे बढ़ रहे है विन्ध्य कारीडोर के निर्माण प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुये कार्य तेजी से चल रहा हैं। उन्होने कहा कि जिस धाम में भक्तो के लिये आवश्यक सुविधाए होगी वह सब मुहैया कराने का हम सभी का प्लान हैं। जो और आवश्यक होगा उसे भी मुहैया कराया जायेगा।

तत्पश्चात उप मुख्यमंत्री बरौधा कचार के एक मैरिज लान के सभागार में प्रधानमंत्र के नव वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित संयुक्त सम्मेलन में मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री के नव वर्ष के नव प्रमुख आधार, सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छा, भ्रष्टाचार और आंतकवाद जीरो टालरेंस, नीतिगत पहल साहससिक निर्णय तथा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का डंका हिन्दुस्तान में नही बल्कि पूरे विश्व में बज रहा हैं। जो अमेरिका मोदी को कभी वीजा नही दे रहा था आज वही अमेरिका उनके आटोग्राफ के लिये लालायित हैं।

विश्व के देश आज उन्हें बाॅस मानने के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस मोदी योगी सरकार का एक ही लक्ष्य है गांव गरीब किसान का कल्याण, प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला गैस, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि का सीधे लाभ पाकर आज किसान और आम गरीब जनता खुश हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जीवन जीकर नही बल्कि अपना पूरा जीवन देश के प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने के लिये लगा रहें हैं।