*दुर्घटना की खबर कवरेज करने गए पत्रकार के साथ अपराधियों जैसा किया गया सलूक*


मिर्जापुर। समाचार संकलन करने गए एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता को ड्रमंडगंज थाना पुलिस द्वारा बेवजह लॉकअप में रखने तथा लाठी से मारने पीटने के पश्चात धारा 151 में चालान किए जाने की घटना से पत्रकार और उनका परिवार काफी आहत हैं। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों से की गई है।

जानकारी के अनुसार ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के करनपुर निवासी अभिनेश प्रताप सिंह वाराणसी से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के ड्रमंडगंज क्षेत्रीय संवाददाता है। रविवार को वह ड्रमंडगंज घाटी में ट्रक दुर्घटना में दो लोगों की हुई मौत का समाचार संकलन करने हेतु मौके पर गये हुए थे।

जहां ड्रमंडगंज थाने की पुलिस भी मौजूद रही हैं, जिनमें एक उपनिरीक्षक तथा 3 कॉन्स्टेबल (जिनका नाम वह नहीं जानते, लेकिन देखने पर पहचान जाएंगे) द्वारा उनको अकारण ही थाने उठा लाया गया। जहां थाने के लॉकअप में बंद कर बुरी तरह से लाठी से मारने पीटने के पश्चात उनका धारा 151 में चालान कर दिया गया।

प्रार्थी ने जब कारण जानना चाहा तो पुनः उन्हें मारे-पीटे जाने के साथ मोबाइल इत्यादि लेकर स्विच ऑफ कर दिया गया। जिससे वह अपने परिजनों को सूचना इत्यादि भी नहीं दे पाये। इससे देर शाम तक उनके परिजन और उनके सगे संबंधित परेशान रहे। पीड़ित पत्रकार की मानें तो इसके पूर्व वह कई बार समाचार संकलन के संदर्भ में ड्रमंडगंज थाने पर जा चुका है, तथा बराबर पुलिस के प्रति सहयोगात्मक नजरिया भी रखता है, बावजूद इसके ड्रमंडगंज थाने के उपनिरीक्षक द्वारा जो बर्बरता और मानसिक यातना पीड़ा उन्हें दिया गया है वह उसे भूल नहीं पा रहे हैं।

पुलिस के इस कृत्य का उनके मन मस्तिक पर बुरा प्रभाव पड़ा है। उन्हें शारीरिक, मानसिक पीड़ा व सामाजिक भेदभाव से भी गुजरना पड़ रहा है। पुलिसिया बर्बरता के निशान उनके शरीर के कई हिस्सों पर पड़े हुए हैं, जो खुद ब खुद पुलिस के जुल्मों सितम को दर्शा रहे हैं। इस मामले में पीड़ित पत्रकार ने मीडिया के समक्ष शरीर पर पुलिस के लाठी के निशान को दिखाते न केवल बिलख पड़े थे, बल्कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराने की मांग करते हुए अधिकारियों से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

*विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी महत्वपूर्ण कड़ी :जिलाधिकारी*


मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने आज विकास भवन के सभागार में जनपद के ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी एवं विकास परख योजनाओं की घर-घर पहंुचाने एवं धरातल पर शत प्रतिशत लागू किये जाने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि विकास योजनाओं को जन-जन तक पहंुचाने में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होने कहा कि वे अपने गांव को माॅडल गांव बनाने की दिशा में ले जाये। इसके लिये गांव निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता एवं निर्मित परियोजनाओं के सौन्दर्यीकरण हेतु उसके आस पास सफाई, वृक्षारोपण, चि़त्र पेटिंग आदि कराना सुनिश्चित करायें ताकि गांव माॅडल गाॅव के रूप में दिखायी पड़े। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजना को प्रत्येक पात्र व्यक्ति के दरवाजे तक पहुंचाने के लिये उनमें जन जागरूकता लायी जाय तथा ग्राम पंचायत में उपस्थित कार्मिको के द्वारा योजनाओं हेतु पात्र व्यक्तियो का आवेदन भी सुनिश्चित कराया जाय ताकि गांव की गरीब जनता उसका लाभ लेकर अपने को समाज की मुख्य धारा से जोड़ सकें।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास, सम्पर्क मार्ग, विभिन्न पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के योजनाओं से लोगो को लाभान्वित करने की दिशा में कार्य करे तथा आवेदनोंपरान्त पूरी पादर्शिता के साथ पात्र व्यक्तियो का ही चयन सुनिश्चत कराये। उन्होने कहा कि मनरेगा के तहत गांव में कार्य क राने के साथ-साथ गांव के लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये तालाबो का सौन्दर्यीकरण के साथ अन्य कोई कार्य चयन कर कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ गांव में स्थापित प्राथमिक विद्यालय, ए0एन0एम0 सेंटर, पंचायत भवन आदि को रंग रोगन कर सुन्दरीकरण करे तथा उसके आस पास अथवा खाली स्थान पर अच्छे पौधो का पौधरोपण भी किया जाय।

उन्होने कहा कि सफाई कर्मियो की उपस्थित दर्ज कराते हुये पूरे गांव में नियमित रूप से सफाई सुनिश्चित कराते हुये किसी सार्वजनिक स्थान पर डस्टबिन रखा जाय। यह भी लोगो को जागरूक करे कि अपने घरो का कूड़ा डस्टबिन में ही डाले उस्टबिन के आस पास सफाई भी सुनिश्चित कराया जाय। गर्मी के दृष्टिगत हैण्डपम्पों का मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर जहां पर हैण्डपम्प का जल स्तर नीचे जाने के कारण बन्द हो गया हो वंहा टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि अपने ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित करते हुये बना किसी भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गांव में रोस्टर निर्धारित करते हुये चैपाल लगाने की व्यवस्था की गयी है ग्राम स्तरीय अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि गांव के अधिक से अधिक लोग चैपाल में आये और उन्हंे योजनाओं तथा उसके आवेदन करने के बारे में पूरी जानकारी दी जाय।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा गंाव में कार्य करने में आने वाले कठिनाईयो के बारे में उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारियों के द्वारा सुनी गयी तथा उसका निराकरण के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला क्वार्डिनेटर विनोद श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहें।

*मीरजापुर पुलिस को मिली सफलता, बिहार निवासी इनामी बदमाश, गौ तस्कर मुठभेड़ में हुआ घायल*


मिर्जापुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में लगातार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का असर ही कहा जाएगा कि आज पुलिस ने एक और बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार करने के साथ ही साथ गौ तस्करी का भी खुलासा किया है।

पुलिस को यह कामयाब मुठभेड़ के दौरान मिली है। जानकारी के अनुसार रविवार को , तकरीबन 4:20 बजे थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत राजगढ़ चुनार मार्ग पर महादेऊवा दरबान जंगल में गौ-तस्कर और पुलिस में मुठभेड़ हो गयी।

इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया पशु तस्कर रमेश चौहान पुत्र स्वर्गीय मंगल चौहान निवासी ग्राम रामपुर, थाना चांद, जिला भभुआ (बिहार) के दाएं पैर में गोली लगी है। जिसे गिरफ्तार कर इलाज हेतु सीएचसी राजगढ़ में दाखिल किया गया है। घायल बदमाश के क़ब्ज़े से 1 तमंचा 315 बोर मय 2 खोखा कारतूश, 8400 रूपया व एक मोटर साइकिल UP65Z2580 भी बरामद किया गया है।

जिले में गौ तस्करों के लिए राजगढ़ और मड़िहान का जंगल काफी मुफीद है। गौ तस्कर विभिन्न मार्गों के जरिए राजगढ़ और मड़िहान के जंगल में प्रवेश कर अहरौरा होते हुए बिहार की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं जिससे वह सुरक्षित बच निकलते हैं। पूर्व में गौ तस्कर, बदमाश पुलिस के ऊपर भी हमला बोल चुके हैं। पुलिस की लाख चौकस व्यवस्था के बाद भी गौ तस्करों की जड़े इस क्षेत्र में काफी गहराई तक जमी हुई हैं। जानकार सूत्रों की मानें तो कुछ स्थानीय लोगों का भी इनको भरपूर संरक्षण और बचकर निकलने के लिए समय-समय पर सुगम जानकारी प्रदान की जाती है जिससे गौ तस्कर बच निकलते हैं।

*थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी जन समस्याएं, वृद्व महिला की समस्या और बीमारी को सुन भिजवाया अस्पताल*


मिर्जापुर- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने थाना कटरा कोतवाली परिसर में पहुंचकर जन समस्याओं को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित राजस्व कर्मियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जमीन विवाद से सम्बन्धित मामलों को राजस्व व पुलिस टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाय, ताकि फरियादियों को न्याय मिल सकें।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा थाना कटरा कोतवाली में आये हुये फरियादियों की जन समस्याओं को सुना गया तथा उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गयें। उन्होंने कहा कि प्राप्त सभी शिकायतों का रजिस्टर पर सूचीबद्ध किया जाय तथा फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण करे, जिलाधिकारी ने इस दौरान लालगंज से फरियाद लेकर आई एक वृद्व महिला की फरियाद को सुनने हुए न केवल मौके से ही लालगंज तहसीलदार को महिला की समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया गया, बल्कि उनकी बीमारी के बारे में जानने पर उन्हें फौरन अपने स्कोर्ट वाहन से जिला अस्पताल भिजवा कर उनका चेकप और उपचार कराने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के इस रूप को देखकर लालगंज से आई लगभग 65 वर्षीया लकपत्ती देवी जिलााधिकारी को आशातीत नजरों से देखती रही हैं।

इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व शिवप्रताप शुक्ला ने थाना कोतवाली विंध्याचल में आयोजित थाना समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा लम्बंति प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का थानावार विवरण निम्नांकित है थाना को शहर पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना को0कटरा पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त 05 निस्तारित, थाना विन्ध्याचल पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना को0देहात पर 39 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना चील्ह पर 24 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना कछवां पर 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त 07 निस्तारित, थाना पड़री पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना लालगंज पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना हलिया पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना जिगना पर 57 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना ड्रमण्डगंज पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना सन्तनगर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना चुनार पर 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना अदलहाट पर 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 16 प्राप्त 01 निस्तारित, थाना मड़िहान पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अहरौरा पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त व थाना राजगढ़ पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया ।

*दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत*


मिर्जापुर- स्थानीय थाना क्षेत्र मड़िहान के जुड़िया गांव निवासी अरुण कुमार(22) पुत्र जग्गे बीते 3 जून को कलवारी बाजार से घर जा रहा था। बाइक सवार कलवारी जुड़िया रोड पर तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर बिजली पोल से जा टकराया। बाइक चला रहा अरुण कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक पर पीछे बैठे रिश्तेदार का हाथ फ्रैक्चर हो गया।

गंभीर रूप से घायल अरुण कुमार को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां स्थिति नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। शनिवार की दोपहर इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल अरुण कुमार की मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

*प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने विध्यवासिनी देवी का किया दर्शन पूजन*


मिर्जापुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज जनपद भ्रमण के दौरान पुलिस हेलीपैड पहुंचने पर जन प्रतिनिधिगण, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिन्नदन किया गया। तत्श्चात उप मुख्यमंत्री सीधे विन्ध्याचल के लिये रवाना हुये और विन्ध्याचल पहुंचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ दर्शन पूजन किया।

इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक चुनार अनुराग सिंह, पूर्व मझवां शुचिस्मिता मौर्या के अलावा अन्य जन प्रतिनिधगण उपस्थित रहें। निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा कारीडोर निर्माण का निरीक्षण कराने के उपरान्त प्रस्तावित कारीडोर माॅडल दिखाकर कार्य प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

इसके पूर्व मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी के द्वारा देवी चित्र व चुनरी भेंटकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। मौके पर उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कई दिनों के बाद मां विन्ध्यावासिनी का दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि दिव्य दर्शन करके वे प्रफुल्लित हैं। विन्ध्य कारीडोर निर्माण के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि इस धाम में भव्य कारीडोर निर्माण को देखकर एक भक्त के रूप में भी परम संतोष हो रहा हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का जो संकल्प था कि अयोध्या में रामलला का भव्य मन्दिर बने काशी में बाबा विश्वनाथ धाम बने तो विन्ध्याचल धाम उसी तरह से भव्य और दिव्य बने। उसी दिशा में हम लोग आगे बढ़ रहे है विन्ध्य कारीडोर के निर्माण प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुये कार्य तेजी से चल रहा हैं। उन्होने कहा कि जिस धाम में भक्तो के लिये आवश्यक सुविधाए होगी वह सब मुहैया कराने का हम सभी का प्लान हैं। जो और आवश्यक होगा उसे भी मुहैया कराया जायेगा।

तत्पश्चात उप मुख्यमंत्री बरौधा कचार के एक मैरिज लान के सभागार में प्रधानमंत्र के नव वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित संयुक्त सम्मेलन में मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री के नव वर्ष के नव प्रमुख आधार, सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छा, भ्रष्टाचार और आंतकवाद जीरो टालरेंस, नीतिगत पहल साहससिक निर्णय तथा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का डंका हिन्दुस्तान में नही बल्कि पूरे विश्व में बज रहा हैं। जो अमेरिका मोदी को कभी वीजा नही दे रहा था आज वही अमेरिका उनके आटोग्राफ के लिये लालायित हैं।

विश्व के देश आज उन्हें बाॅस मानने के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस मोदी योगी सरकार का एक ही लक्ष्य है गांव गरीब किसान का कल्याण, प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला गैस, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि का सीधे लाभ पाकर आज किसान और आम गरीब जनता खुश हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जीवन जीकर नही बल्कि अपना पूरा जीवन देश के प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने के लिये लगा रहें हैं।

*मुफ्त में लाश ना ले जाने पर चौकी प्रभारी ने ऑटो चालक की कर दी धुनाई*


मिर्जापुर। जिले में तैनात कुछ पुलिसकर्मी अपने आप को कानून और सरकार के कायदे कानून से ऊपर उठकर वर्दी का धौंस दिखाकर नफरत का भाव पैदा करना चाह रहे हैं। जो कहीं ना कहीं से लोगों में वर्दी के प्रति गलत भाव उत्पन्न करता है।

शुक्रवार को फतहां चौकी इंचार्ज की दबंगई ने ना केवल वर्दी की गरिमा को आहत करने का कार्य किया है, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं। दरअसल मामला यह है कि, जिला मंडलीय अस्पताल में से एक लावारिस लाश को ले जाने के लिए तैयार ना हो रहे ऑटो चालक दरोगा जी इस प्रकार पिल पड़े मानो वह कोई बड़ा अपराधी हो। इतने में मौके पर अस्पताल चौकी के पुलिस जवानों द्वारा विरोध करने पर तथा मौके पर मीडिया के लोगों के पहुंचने पर दरोगा जी ऑटो चालक को धमकियां देते हुए भाग खड़े हुए।

बताया जा रहा है कि फतहां चौकी प्रभारी एक लावारिस लाश को मंडलीय अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस ले जाना चाह रहे थे। लावारिस शव ले जाने का चालक ने पैसा मांगा जो चौकी प्रभारी को नागवार गुजरा, फिर तो चौकी इंचार्ज ने आटो चालक की कर दी पिटाई। फिर बाइक पर शव ले जाने का लगाया जुगाड़, दूसरी ओर जैसे ही मामला उछला तो मौके पर काफी संख्या में भीड़ भी जुट गई। कैमरा चलते देख चौकी इंचार्ज आगबबूला हो गए। बाद में किसी प्रकार चौकी इंचार्ज ई-रिक्शा से शव ले जाने को मजबूर हुए। यही नहीं जाते जाते आटो चालक को वाहन का चालान करने का धमकी भी देते गए हैं।

डरे सहमें ऑटो चालक ने न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि जिले के तेज तर्रार कहे जाने वाले पुलिस अधीक्षक इस मामले में क्या एक्शन लेते हैं।

*सईयां सिपाही चले दूसरी शादी रचाने, पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार*


मिर्जापुर। एक युवती से शादी का झांसा देकर उसके साथ जीवन व्यतीत करने और दो बच्चों को पैदा करने के बाद अब दूसरी शादी की तैयारी में जुटे सिपाही को अब महिला के विरोध का सामना करना पड़ रहा है । मामला यहां तक पहुंच गया है कि महिला ने चेतावनी दी है कि यदि उसे न्याय ना मिला तो वह बच्चों के साथ आत्मदाह करने के लिए भी विवश हो जाएगी।

जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सिपाही युवक की होगी। मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मतवार गांव निवासी नीलम दूबे नामक युवती ने जिले के ही देहात कोतवाली क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी रोहित दुबे पुत्र राजेश दुबे पर शादी के नाम पर झांसा देकर अब दूसरी शादी रचाने की तैयारी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों के चौखट पर फरियाद लगाते हुए फिर रही है।

अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी परिक्षेत्र सहित पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को दिए गए पत्र में युवती ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी 2014 में करनपुर गांव निवासी गोकुल दुबे के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही रोहित दुबे जो रिश्ते में उसका देवर लगता था आए दिन परेशान करने के साथ गलत हरकत करने की नियत से उसे परेशान करने लगा था। आरोप है कि लोकलाज बस इस बात को वह किसी से कह नहीं सकी थी।

इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी रोहित दुबे ने एक रात उसे अकेला पाकर उसके कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जानकारी होने पर ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया था, तब रोहित उसे मोटरसाइकिल से उसके मायके मतवार लाकर उससे शादी का आश्वासन देकर अपनाने की बात कह गया था। इस दौरान वह शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा। जिससे उसके दो बच्चे भी हैं। आरोपी रोहित दुबे इसी बीच पुलिस सेवा में नौकरी पा गया।

नौकरी मिलने के बाद अब दूसरी शादी रचाने की तैयारी में जुट गया है। जानकारी होते ही पिछले महीने उसके घर पहुंच कर जब पीड़िता नीलम ने शादी का विरोध किया तो उसे बुरी तरह से मारे पीटे जाने के साथ ही अपमानित कर भगा दिया गया। तब से पीड़िता न्याय की गुहार लगाती हुई फिर रही है। 22 मार्च को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को प्रार्थना पत्र देकर उसने गुहार लगाया था तब उसे पुलिस परामर्श केंद्र भेज दिया गया था। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना कोतवाली देहात में मुकदमा पंजीकृत करने हेतु निर्देश दिया गया था, बावजूद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

पीड़िता ने पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल क्षेत्र सहित अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी परिक्षेत्र को भी पत्र देने के साथ ही उनसे मिलकर न्याय की गुहार लगा चुकी है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि अभी तक पुलिस उच्चाधिकारियों को दिए गए पत्र के बाद भी प्रकरण में ना कोई ठोस कार्रवाई की गई है और ना ही कोई उम्मीद नजर आ रही है, बल्कि आरोपी पुलिस विभाग में नौकरी पाकर 11 जून को दूसरी शादी रचाने की तैयारी में जुट गया है। नीलम दुबे ने पुलिस अधिकारियों को दिए गए पत्र के माध्यम से चेताया है कि यदि आरोपी युवक पर कार्रवाई न की गई तो वह अपने दोनों बच्चों के साथ आत्महत्या को विवश हो जायेगी। जिसकी जिम्मेदारी आरोपी सिपाही एवं पुलिस के अधिकारियों की होगी। बहरहाल अब देखना यह है कि इस मामले में पुलिस क्या कार्यवाही सुनिश्चित करती है।

*बलात्कारी को 7 वर्ष की सजा*


मिर्जापुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित प्रथम के न्यायाधीश वायुनंदन मिश्रा द्वारा बलात्कार के आरोपित को दोष सिद्ध ठहराते हुए सजा सुनाई।

अभियोजन के अनुसार वादिनी मुकदमा सोलाबी देवी पत्नी स्वर्गीय रामविलास चमार निवासीनी ग्राम बहुती (बरसइता) थाना लालगंज जिला मिर्जापुर द्वारा 10 नवंबर 2018 को लिखित तहरीर दिया कि 8 नवंबर 2018 को शाम 4:00 बजे वादिनी मुकदमा अपने पुत्री पीड़िता के साथ ₹10000 लेकर इलाहाबाद लिंक बैंक में जमा करने जा रही थी कि रास्ते में आरोपित कमलेश चमार वादिनी मुकदमा की लड़की को पकड़ लिया ।

मुंह में रुमाल डालकर मुंह बंद कर दिया और 5 के अरहर के खेत में उठा ले गया और वही सारी रात वाल्मीकि पुत्री पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया फिर अगले दिन 9 नवंबर 2018 को माननीय मुकदमा की पुत्री पीड़िता को छोड़कर आरोपित भाग गया सारी रात वादिनी मुकदमा अपने परिवार वालों के साथ लड़की को खुशी रहे वादिनी मुकदमा की पुत्री पीड़िता घर आकर सारी बात बताई।

वादी मुकदमा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना लालगंज में मुकदमा दर्ज कर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया

मामले को साबित करने के लिए सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सच्चिदानंद तिवारी द्वारा कुल 6 गवाह न्यायालय में प्रस्तुत कराया गया।

पत्रावली पर मौजूद साथ के आधार पर न्यायालय द्वारा कमलेश कुमार पुत्र फूलचंद निवासी बहुती बनवारीपुर थाना लालगंज जिला मिर्जापुर को 200 सिद्ध ठहराते हुए 7 वर्ष के कठोर कारावास और ₹10000 के अर्थदंड से दंडित किया गया।

*दो दर्जन पशुओं के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,तीन साथी फरार*


अहरौरा मिर्जापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित छातो पुलिया के पास से पुलिस ने 2 दर्जन से अधिक गोवंश पकड़ा वही गोवंश लेकर जा रहे पशु तस्कर को पुलिस ने सुख दरिया जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया वही पकड़े गए पशु तस्कर के तीन साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे ।

थानाध्यक्ष कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि गुरुवार देर शाम सूचना मिली की कुछ लोग जंगल के रास्ते 2 दर्जन से अधिक पशुओं को लेकर छातो से जंगल के रास्ते नौगढ़ होते हुए बिहार ले जाने की फिराक में है ।

सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर वाराणसी शक्तिनगर रोड पर स्थित छातो पुलिया के पास से हांक कर ले जा रहे 28 गोवंश को अपने घेरे में ले लिया वही गोवंश लेकर जा रहा जारे पशु तस्कर भागने में कामयाब रहे जिसमें एक पशु तस्कर राजू यादव पुत्र छांगुर यादव उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम तेडुवा आरारी थाना चांद भभुवा बिहार को सुखदरिया जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया वहीं उसके तीन साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब रहे जिनकी तलाश की जा रही है।