*विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी महत्वपूर्ण कड़ी :जिलाधिकारी*
मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने आज विकास भवन के सभागार में जनपद के ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी एवं विकास परख योजनाओं की घर-घर पहंुचाने एवं धरातल पर शत प्रतिशत लागू किये जाने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकास योजनाओं को जन-जन तक पहंुचाने में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होने कहा कि वे अपने गांव को माॅडल गांव बनाने की दिशा में ले जाये। इसके लिये गांव निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता एवं निर्मित परियोजनाओं के सौन्दर्यीकरण हेतु उसके आस पास सफाई, वृक्षारोपण, चि़त्र पेटिंग आदि कराना सुनिश्चित करायें ताकि गांव माॅडल गाॅव के रूप में दिखायी पड़े। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजना को प्रत्येक पात्र व्यक्ति के दरवाजे तक पहुंचाने के लिये उनमें जन जागरूकता लायी जाय तथा ग्राम पंचायत में उपस्थित कार्मिको के द्वारा योजनाओं हेतु पात्र व्यक्तियो का आवेदन भी सुनिश्चित कराया जाय ताकि गांव की गरीब जनता उसका लाभ लेकर अपने को समाज की मुख्य धारा से जोड़ सकें।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास, सम्पर्क मार्ग, विभिन्न पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के योजनाओं से लोगो को लाभान्वित करने की दिशा में कार्य करे तथा आवेदनोंपरान्त पूरी पादर्शिता के साथ पात्र व्यक्तियो का ही चयन सुनिश्चत कराये। उन्होने कहा कि मनरेगा के तहत गांव में कार्य क राने के साथ-साथ गांव के लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये तालाबो का सौन्दर्यीकरण के साथ अन्य कोई कार्य चयन कर कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ गांव में स्थापित प्राथमिक विद्यालय, ए0एन0एम0 सेंटर, पंचायत भवन आदि को रंग रोगन कर सुन्दरीकरण करे तथा उसके आस पास अथवा खाली स्थान पर अच्छे पौधो का पौधरोपण भी किया जाय।
उन्होने कहा कि सफाई कर्मियो की उपस्थित दर्ज कराते हुये पूरे गांव में नियमित रूप से सफाई सुनिश्चित कराते हुये किसी सार्वजनिक स्थान पर डस्टबिन रखा जाय। यह भी लोगो को जागरूक करे कि अपने घरो का कूड़ा डस्टबिन में ही डाले उस्टबिन के आस पास सफाई भी सुनिश्चित कराया जाय। गर्मी के दृष्टिगत हैण्डपम्पों का मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर जहां पर हैण्डपम्प का जल स्तर नीचे जाने के कारण बन्द हो गया हो वंहा टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि अपने ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित करते हुये बना किसी भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गांव में रोस्टर निर्धारित करते हुये चैपाल लगाने की व्यवस्था की गयी है ग्राम स्तरीय अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि गांव के अधिक से अधिक लोग चैपाल में आये और उन्हंे योजनाओं तथा उसके आवेदन करने के बारे में पूरी जानकारी दी जाय।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा गंाव में कार्य करने में आने वाले कठिनाईयो के बारे में उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारियों के द्वारा सुनी गयी तथा उसका निराकरण के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला क्वार्डिनेटर विनोद श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहें।
Jun 12 2023, 17:17