मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत 15 वर्षीय लड़की ने तोड़ा दम, अगवा कर मनचले चलती टेंपो से लड़की को फेंका था, नहीं हुई पहचान
![]()
गया। मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत 15 वर्षीय लड़की ने दम तोड़ दिया है। बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लड़की को भर्ती कराई गई थी।
दरअसल गया-रजौली सड़क मार्ग पर टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बारा गांव समीप रविवार को चलती टेम्पू से मनचले ने 15 वर्षीय लड़की को अगवा कर बरतारा बजार से टेम्पू में जबरदस्ती बैठाकर ले जा रहे थे, इस हरकत से लड़की चिल्लाने लगी और जब इसकी नजर ग्रामीणों को पड़ी तो बाइक से पीछा करने लगे। लोगो को पीछा करते देख युवक लड़की को बारा गांव से पास धक्का देकर टेम्पू से फेंक दिया जो लड़की बेहोश हो गई और गंभीर रूप से घायल हो गई थी। लड़की की एक कान से ब्लडिंग भी चालू रही।
ग्रामीणों के सूचना पर घायल बेहोश लड़की को पुलिस चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजी गई थी। जहां 15 वर्षीय लड़की इलाज के दौरान दम तोड़ दी। वहीं, पुलिस ब्यान लेने के लिए लड़की को होश में आने की इंतजार कर रही थी लेकिन होश में नहीं आई और आखिरकार दम तोड़ दी। ग्रामीणों के हवाले से बताया जाता है कि दो युवक लड़की को बरतारा बजार से टेम्पू में जबरदस्ती बैठाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के लिए ले जा रहा था।
इस हरकत से लड़की चिल्लाने लगी और जब ग्रामीण को शक होने हुआ तो बाइक से पीछा करने लगे। लोगो को पीछा करते देख युवक लड़की को बारा गांव से पास धक्का देकर टेम्पू से गिरा दिया था। जिससे लड़की को पूरे शरीर मे गम्भीर चोट लगी थी और बेहोश हुई थी। हालांकि अभी तक लड़की का पहचान भी नहीं हो सकी है। वही, बताया जाता है कि टेंपो चालक को हिरासत में लिया गया और पूछताछ चल रही है।






Jun 12 2023, 13:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
185.9k