सराईकेला: पीएलवी ने ग्रामीणों से मन का मिलन पखवाड़ा मे भाग लेने का किया अपील
सरायकेला : झालसा रांची तथा डालसा के निर्देशानुसार चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय विधिक सेवा समिति चांडिल की ओर से ईचागढ़ प्रखंड अन्तर्गत चन्दनपुर गाँव मे पीएलभी कार्तिक गोप ने शिविर का आयोजन किया । साथ ही ग्रामीणो को बताया गया मध्यस्था पर आधारित विशेष अभियान मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के वादों जैसे कि घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद, छुआछूत से संबंधित विवाद जमीन से संबंधित विवाद कोई भी विवाद हो पुराना से पुराना विवादों आदि का निपटारा निशुल्क किया जाएगा।
इस अभियान में यह बताया गया की मध्यस्था न सिर्फ समय और धन को बचाती है बल्कि साथ में रिश्तो भी टूटने से बचाते हैं। जहां आम मुकदमे के निपटारे में समय लगता है वही मध्यस्था में कम समय मे निपटारा हो जाता है।
इस संबंध में पीएलवी कार्तिक गोप ने ग्रामीणों को मन का मिलन पखवाड़ा मे भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर लुली माझी, मंगली माझी, राधिका माडी, सुमी माझी, गुरुवारी माझी, फुल मनी माझी, कलाबति माझी, सोमवारी माझी, चिंता मनी माझी आदि काफी संख्या मे ग्रामीण शामिल थे।
Jun 11 2023, 20:41