*नारायण प्राइवेट आईटीआई संस्थान परिसर में राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती मनाई गई*
सरायकेला : जिला के नारायण प्राइवेट आईटीआई संस्थान परिसर में राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती मनाई गई एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया गया ।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा की भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रान्तिकारी धारा के एक प्रमुख सेनानी थे, जिन्हें 30 वर्ष की आयु में ब्रिटिश सरकार ने फाँसी दे दी।
वे मैनपुरी षड्यन्त्र व काकोरी-काण्ड जैसी कई घटनाओं में शामिल थे तथा हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के सदस्य भी थे और राम प्रसाद बिस्मिल ब्रिटिश उपनिवेशवाद के खिलाफ लड़ने वाले सबसे उल्लेखनीय भारतीय क्रांतिकारियों में से थे। उन्होंने 19 साल की उम्र से ही बिस्मिल के नाम से उर्दू और हिंदी में शक्तिशाली देशभक्ति की कविताएँ लिखनी शुरु कर दी थी।
जेल में रहते हुए, उन्होंने 'मेरा रंग दे बसंती चोला' और 'सरफरोशी की तमन्ना' जैसे देश भक्ति गीत लिखे।उनके जैसे महापुरुष आज भी देश को जरूरत है।मुख्य रूप से उपस्थित थे महाधिवक्ता निखिल कुमार , बिमल ओझा ,हरी नारायण साहू, शांति राम महतो महतो ,पवन कुमार महतो,अजय मण्डल,शंकर दस,देव कृष्णा महतो, कृष्णा महतो, , गोराब महतो, आदि मौजूद थे।
Jun 11 2023, 20:23