*थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी जन समस्याएं, वृद्व महिला की समस्या और बीमारी को सुन भिजवाया अस्पताल*
मिर्जापुर- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने थाना कटरा कोतवाली परिसर में पहुंचकर जन समस्याओं को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित राजस्व कर्मियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जमीन विवाद से सम्बन्धित मामलों को राजस्व व पुलिस टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाय, ताकि फरियादियों को न्याय मिल सकें।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा थाना कटरा कोतवाली में आये हुये फरियादियों की जन समस्याओं को सुना गया तथा उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गयें। उन्होंने कहा कि प्राप्त सभी शिकायतों का रजिस्टर पर सूचीबद्ध किया जाय तथा फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण करे, जिलाधिकारी ने इस दौरान लालगंज से फरियाद लेकर आई एक वृद्व महिला की फरियाद को सुनने हुए न केवल मौके से ही लालगंज तहसीलदार को महिला की समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया गया, बल्कि उनकी बीमारी के बारे में जानने पर उन्हें फौरन अपने स्कोर्ट वाहन से जिला अस्पताल भिजवा कर उनका चेकप और उपचार कराने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के इस रूप को देखकर लालगंज से आई लगभग 65 वर्षीया लकपत्ती देवी जिलााधिकारी को आशातीत नजरों से देखती रही हैं।
इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व शिवप्रताप शुक्ला ने थाना कोतवाली विंध्याचल में आयोजित थाना समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा लम्बंति प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का थानावार विवरण निम्नांकित है थाना को शहर पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना को0कटरा पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त 05 निस्तारित, थाना विन्ध्याचल पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना को0देहात पर 39 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना चील्ह पर 24 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना कछवां पर 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त 07 निस्तारित, थाना पड़री पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना लालगंज पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना हलिया पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना जिगना पर 57 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना ड्रमण्डगंज पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना सन्तनगर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना चुनार पर 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना अदलहाट पर 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 16 प्राप्त 01 निस्तारित, थाना मड़िहान पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अहरौरा पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त व थाना राजगढ़ पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया ।
Jun 11 2023, 19:35