महागठबंधन की सरकार में अपराधियों से त्रस्त है व्यवसायी : तारकिशोर प्रसाद
नालंदा : बिहारशरीफ के टाउन हॉल में केंद्र के नौ वर्ष बेमिसाल कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा व्यवसायी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद , पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, विधायक डॉ सुनील कुमार समेत कई बीजेपी नेताओं ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ साल में भारत तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने भारत को विकसित राष्ट की ओर ले जाने का काम किया है। यही कारण है कि पूरे दुनिया में भारत का डंका बज रहा हैं। कई उद्योग धंधे लगाए गए हैं , व्यवसायियों का भी विकास हुआ है। जिस वक्त बिहार में हमारी सरकार थी कई कल कारखाने लगाए गए व्यवसाय बड़े आराम से यहां अपना व्यवसाय करते थे। मगर जब से महागठबंधन की सरकार आई है व्यवसायी काफी त्रस्त हैं हर दिन व्यवसाईयों पर हमले हो रहे हैं । व्यवसाय कुमार के बढ़ावा को लेकर जब भी सम्मेलन हुआ है मुख्यमंत्री उसे सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेते हैं यही कारण है कि लोग बिहार में व्यवसायी नहीं करना चाहते हैं। अब तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घूम-घूम कर प्रधानमंत्री बनने का मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। जो कभी पूरा नहीं हो सकता।
पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद जदयू का सुपड़ा साफ हो जाएगा । जिस सगुफा के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में राजनीति कर रहे हैं वो कभी पूरा नहीं होगा।
मौके पर जिलाध्यक्ष ई रविशंकर प्रसाद सिंह , पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो रामसागर सिंह, जिला महामंत्री शैलेंद्र कुमार, लोकसभा संयोजक सुधीर कुमार सिंह ,कार्यक्रम संयोजक उपेंद्र कुमार विभूति, संजीव कुमार बबलू ,राजीव रंजन राजू ,संजय कुमार सिंह, जिला प्रभारी नवीन केसरी, लोकसभा प्रभारी कुमार राघवेंद्र की अलावे कई लोग मौजूद थे।
नांलदा से राज
Jun 11 2023, 14:59