saraikela

Jun 09 2023, 19:52

चांडिल बाजार समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से मिलकर बरसात से पुर्व जर्जर चांडिल बायपास सड़क मरम्मती का किया मांग

सरायकेला : चांडिल बाजार समिति के सचिव संजय चौधरी के अगुवाई मे शुक्रवार को रांची लोक सभा के सांसद संजय सेठ से एक प्रतिनिधिमंडल सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी के आवास पर मिला और उनसे चांडिल बायपास सड़क की जर्जर अवस्था से अवगत कराते हुए बरसात से पुर्व ठीक करने की बात कही। 

वहीं सांसद संजय सेठ ने बाजार समिति के सदस्यो की बातों को गम्भीरता से सुना एवं सक्रातमक पहल करते हुए एनएच आई के सीजीएम ए मिश्रा से बात कर बरसात से पुर्व सड़क की मरम्मती कर चलने लायक बनवाने एवं बाद मे पुरे सडक का डीपीआर बनवाकर जल्द से जल्द पुनर्निर्माण करने की बात कही। 

इस दौरान बाजार समिति के सचिव संजय चौधरी ने कहा की गांगुड़ीह स्तिथ अस्पताल को जल्द चालू करवाने एवं चांडिल अनुमंडल अस्पताल मे दवाईयों की कमी को पूरी करने, अस्पताल के चारो ओर फैली हुई गन्दगी से निजात दिलाने की मांग की। साथ ही पिछ्ले कई वर्षो से नीमड़ीह के जामडीह एवं पितकी के पास बन रहे फलाईओवर के अधूरा कार्य को संवेदक पर दवाब डालकर जल्द से जल्द फलाईओवर के कार्य को पुर्ण करवाने एवं बायपास सड़क के निर्माण कार्य मे तेजी लाने के बात कही। 

इस अवसर पर परमानंद पसारी, संजय हल्दार, गुड्डू हालदार, रवि प्रमाणिक, उदित खा, विशाल चौधरी, पोमित खा, प्रभात पोद्दार, दिबाकर सिंह सहित काफी संख्या में बाजार समिति के सदस्य उपस्तिथ थे।

saraikela

Jun 09 2023, 18:01

Test नेशनल हाईवे 33 पर नवादा से टाटा आ रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला समेत दो की मौत, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल |SB|
नेशनल हाईवे 33 पर नवादा से टाटा आ रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला समेत दो की मौत, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल ।

नेशनल हाईवे 33 पर नवादा से टाटा आ रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला समेत दो की मौत, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल ।

saraikela

Jun 09 2023, 15:09

सराईकेला:धरती आवा बिरसा मुंडा का शहादत दिवस मनाया गया,इस अवसर पर उनके मार्ग पर चलने का युवाओं ने लिया संकल्प


सरायकेला : युवा संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO)

छात्र संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (AIDSO) चांडिल की ओर से संयुक्त रूप से उलगुलान के महानायक वीर शहीद बिरसा मुंडा का शहादत दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर चांडिल अनुमंडल अंतर्गत बिरसा स्टेडियम के समीप बिरसा मुंडा के मूर्ति पर* माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी 

 साथ ही बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष पर चर्चा किया गया व तमाम तरह के शोषण, जुल्म, अत्याचार के खिलाफ बिरसा मुंडा द्वारा दिखाये गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। 

मौके पर AIDYO झारखंड राज्य सचिव- हाराधन महतो, सरायकेला जिला कमेटी अध्यक्ष- उदय तंतुबाई, सरायकेला AIDSO जिला सचिव- प्रभात कुमार महतो,

रोविन नाग, सुदन हेम्ब्रम, युधिष्ठिर प्रमाणिक, राजा कुमार, धीरेंद्र नाथ गौड आदि उपस्थित थे।

saraikela

Jun 09 2023, 10:38

न्यूज अपडेट :बिहार नवादा से आ रही जमशेदपुर बस चांडिल के शहरबेड़ा एन एच 33 हाइवे में दुर्घटनाग्रस्त, 5 यात्री गंभीर रूप से घायल, दो गंभीर


सरायकेला:- सरायकेला खरसावाँ जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-33 स्थित चिलगू शहरबेड़ा में शुक्रवार तड़के सुबह 3:40 बजे बिहार नवादा से टाटा लौट रही शिव शक्ति बस ने ट्रेक के पीछे से सीधे जोरदार टक्कर हो गया । बस के आगे चल रहे टिप ट्रेलर से होने के चलते बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । जिससे बस में सवार 5 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जिनमें दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है सभी घायल को एम जीएम हॉस्पिटल भेजा गया शिव शक्ति बस की चालक फसे रहे सीढ़ी लगाकर रेस्क्यू करके निकाला गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा से चलकर शिव शक्ति बस टाटा की ओर आ रही थी इस बीच चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत NH33 चिलगू शहर बेड़ा के पास तेज रफ्तार बस ने पीछे से टिप ट्रेलर में जोरदार टक्कर मारी । टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए ।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में कुल 45 यात्री सवार थे । प्रयास लगाए जा रहे हैं कि तड़के सुबह ड्राइवर को नींद आने के चलते यह हादसा हुआ होगा । घटना की सूचना मिलते ही चांडिल पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को १०८ एंबुलेंस द्वारा जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। 

घटना की जानकारी होने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला गया ।

केबिन में सवार यात्री हुए गंभीर रूप से घायल

घटना के संबंध में पुलिस द्वारा बताया गया है कि बस के केबिन में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनमें दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। थाना प्रभारी अजीत कुमार द्वारा बताया गया कि घटना के बाद सभी घायलों का इलाज कर जा रहा है और बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरे बस के माध्यम से गंतव्य तक पहुंचाया गया है।

saraikela

Jun 09 2023, 09:17

आज करेगें सराईकेला समाहरणालय में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव बैठक


सरायकेला : आज पूर्वाहन 4:30 बजे समाहरणालय स्थित सभागार में सचिव कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार की अध्यक्षता में कृषि विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गयी है।

saraikela

Jun 09 2023, 08:54

आदिवासी उच्च विद्यालय बांगुड़दा में माहवारी सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित, छात्राओं के बीच सैनिटरी पैड का वितरण

पटमदा : पटमदा प्रखंड के +2 आदिवासी उच्च विद्यालय बांगुड़दा में बुधवार को छात्राओं केबीच माहवारी सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।इस दौरान माहवारी के बारे में जमशेदपुर से आये पैडमैन के नाम से प्रसिद्ध तरुण कुमार ने विस्तृत जानकारी दी। 

तरुण ने माहवारी के दौरान होनेवाले शारीरिक व मानसिक परिवर्तन के बारे में बताते हुए कहा कि माहवारी एक प्राकृतिक नियम है। उन्होंने छात्राओं को माहवारी के दिनों में साफ-सफाई पर ध्यान रखने को कहा। क्योंकि साफ सफाई नहीं रखने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

 उन्होंने माहवारी के दौरान छात्राओं को पौष्टिक आहार युक्त भोजन करने को कहा

इस दौरान प्रोजेक्टवाला कंपनी द्वारा विद्यालय के छात्राओं के बीच 100 रियूजेबल पैड दान किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार, विवेकानंद दरीपा, रथुनाथ महतो, जयंत रजक, प्राण कृष्ण कुंभकार, स्वेता महतो, तिलोकतमा कुमारी व नम्रता कुमारी आदि उपस्थित थे।

saraikela

Jun 09 2023, 08:50

सरायकेला :: टाटा रांची हाईवे पर बिहार से जमशेदपुर आ रही शिव शक्ति ट्रेवल्स यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल,चालक को भी लगी चोट


सराईकेला: टाटा -रांची हाईवे पर शिव शक्ति ट्रेवल्स यात्री बस बिहार से जमशेदपुर जाने के क्रम मे एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।इस सीधे टक्कर में दर्जनों यात्री घायल हो गए। सभी को एमजीएम हॉस्पिटल स्थानीय लोगो के सहयोग से भर्ती कराया गया ।इस दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी में आधे घंटे तक फसे रहे ।जिसे रेस्क्यू करके निकलता गया।

 घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार से शिव शक्ति ट्रेवल्स बस जमशेदपुर आ रही थी इसी के दौरान यह घटना घटी। आज सुबह तड़के 4.,20 मिनट के आसपास चांडिल थाना क्षेत्र में एन एच 33 शहरबेडा दलमा मोड़ के पास चालक ने ट्रक को जोरदार टक्कर मारी जिससे बस के सामने की हिस्सा को काफी ओर क्षति पहुंची।

आगे बैठे यात्री ज्यादा घायल हो गए ।इस भीषण सड़क दुर्घटना में दर्जनों लोगो घायल हो गए चालक भी गाड़ी में फसे रहे । चांडिल थाना हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंच कर जानमाल की सुरक्षा में लगे रहे तथा सभी घायल यात्री को जमशेदपुर एमजीएम हॉस्पिटल भेजा गया ।

saraikela

Jun 08 2023, 20:51

मन का मिलन पखवाड़ा में दो बिछड़े दंपती एक हुए , दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर साथ रहने का वचन दिया


सरायकेला : झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा आयोजित मन का मिलन पखवाड़ा के तहत मिडियेटर कृष्णा जी प्रसाद ने डालसा कार्यालय में गुरूवार को दो बिछड़े हुए परिवार को मिडियेशन द्वारा मिलवाने का काम किया । ये दोनो नव दंपति पिछले दो साल पूर्व प्रेम विवाह किए थे और बाद में दोनों के परिवार के सहमति से भी हिन्दू रीति रिवाज से शादी की मान्यता दी गई थी । लेकिन शादी के चार माह बाद से ही दोनों के बीच आपस में उत्पन्न कुछ विवाद के चलते दोनों एक साथ न रहकर अलग अलग रह रहे थे । विवाद इतना बढ़ गया था कि इनका मामला कोर्ट तक पहुंच गया । 

मन का मिलन पखवाड़ा में कोर्ट से यह मामला मिडियेशन के लिए न्याय सदन में भेजा गया , जहां डालसा सचिव नीतिश निलेश सांगा के सफल निर्देशन में और मिडियेटर कृष्णा जी प्रसाद के सकारात्मक प्रयास से दोनों पक्षों को आपसी समझौता द्वारा विवाद को समाप्त कराया गया। अंततः दोनो पछों की उपस्थिति में नव दंपति आपसी मतभेद को भूलकर एक साथ रहने को राजी हुए। लड़का, लड़की ने न्याय सदन में ही एक दूसरे को फूल माला पहनाकर पति, पत्नी के रुप में एक साथ रहने की सहमति जताई और इस खुशी में दोनों ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाए । 

लड़का पक्ष जमशेदपुर के बिरसा नगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि लड़की पक्ष वाले रांची जिला अन्तर्गत सिल्ली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं । वहीं लड़का व लड़की का नाम क्रमशः संतोष कुमार गुप्ता एवम निधि गुप्ता है ।

saraikela

Jun 08 2023, 19:45

सराईकेला: चौका मंडल के नवतनडीह में भाजयुमो ने किया नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन


सांसद संजय सेठ,भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी व बिनोद राय ने किया नव मतदाताओं को प्रेरित

सरायकेला : भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा गुरुवार को चौका मंडल के झाबरी पंचायत अंतर्गत नवतनडीह में नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ व विशिष्ट अतिथि के रुप में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी उपस्थित हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संजय सेठ ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सफलतम 9 वर्ष के बारे में बताया व अभिभाषण में नवयुवा मतदाताओं को प्रेरित किया और उन्हें नवीनतम राजनीतिक मुद्दों के बारे में जागरूक करने का आह्वान किया।

 भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नव मतदाताओं को राजनीति में भागीदारी लेने की आवश्यकता है। युवा शक्ति हमारे देश की सबसे मूल्यवान संपदा है और भाजपा युवा मोर्चा उन्हें सशक्त बनाने का संकल्प रखती है। हमारा लक्ष्य है कि हर नव मतदाता अपनी जिम्मेदारी को समझे और सक्रियता से शामिल होकर देश के विकास में योगदान दें। 

नव मतदाता सम्मेलन के प्रदेश संयोजक सह भाजपा नेता बिनोद राय ने कहा कि हम युवाओं को जागरूक होने की जरूरत है और खासकर नव मतदाताओं को क्योंकि आप सबने भली-भांति देखा यह कैसे झामुमो और कांग्रेस सरकार ने सांठगांठ करके युवाओं को नौकरी व रोजगार भत्ता देने के नाम पर ठगा है । उनकी सरकार को 4 वर्ष होने वाले हैं लेकिन युवाओं के लिए कुछ नहीं किया।

 उन्होंने कहा हमेशा नया नया पेच में युवाओं को फसाया है अगर इनका बस चले तो युवाओं को कटोरा देकर भीख मांगने को कह कर हेमंत सरकार रोजगार का नाम दे देगी। इस अवसर पर भाजयुमो नेता विनोद राय, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य, मंडल अध्यक्ष मोतीलाल कुम्भकार, कैलाशपति पांडेय, मिलन सिन्हा, सुश्री श्वेता, कैलाश प्रमाणिक, पतिराम मांझी, आकाश महतो, शिव शंकर महतो, विनय कृष्ण राजू आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व हजारों नव मतदाता उपस्थित थे।