*मुफ्त में लाश ना ले जाने पर चौकी प्रभारी ने ऑटो चालक की कर दी धुनाई*
मिर्जापुर। जिले में तैनात कुछ पुलिसकर्मी अपने आप को कानून और सरकार के कायदे कानून से ऊपर उठकर वर्दी का धौंस दिखाकर नफरत का भाव पैदा करना चाह रहे हैं। जो कहीं ना कहीं से लोगों में वर्दी के प्रति गलत भाव उत्पन्न करता है।
शुक्रवार को फतहां चौकी इंचार्ज की दबंगई ने ना केवल वर्दी की गरिमा को आहत करने का कार्य किया है, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं। दरअसल मामला यह है कि, जिला मंडलीय अस्पताल में से एक लावारिस लाश को ले जाने के लिए तैयार ना हो रहे ऑटो चालक दरोगा जी इस प्रकार पिल पड़े मानो वह कोई बड़ा अपराधी हो। इतने में मौके पर अस्पताल चौकी के पुलिस जवानों द्वारा विरोध करने पर तथा मौके पर मीडिया के लोगों के पहुंचने पर दरोगा जी ऑटो चालक को धमकियां देते हुए भाग खड़े हुए।
बताया जा रहा है कि फतहां चौकी प्रभारी एक लावारिस लाश को मंडलीय अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस ले जाना चाह रहे थे। लावारिस शव ले जाने का चालक ने पैसा मांगा जो चौकी प्रभारी को नागवार गुजरा, फिर तो चौकी इंचार्ज ने आटो चालक की कर दी पिटाई। फिर बाइक पर शव ले जाने का लगाया जुगाड़, दूसरी ओर जैसे ही मामला उछला तो मौके पर काफी संख्या में भीड़ भी जुट गई। कैमरा चलते देख चौकी इंचार्ज आगबबूला हो गए। बाद में किसी प्रकार चौकी इंचार्ज ई-रिक्शा से शव ले जाने को मजबूर हुए। यही नहीं जाते जाते आटो चालक को वाहन का चालान करने का धमकी भी देते गए हैं।
डरे सहमें ऑटो चालक ने न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि जिले के तेज तर्रार कहे जाने वाले पुलिस अधीक्षक इस मामले में क्या एक्शन लेते हैं।
Jun 09 2023, 19:37