नालंदा: उड़ीसा ट्रेन हादसे में बाल बाल बचे नालंदा के लोग सकुशल घर लौटे
नालंदा : ओडिशा रेल हादसे में सुरक्षित बचे बिहार राज्य के यात्रियों को बिहार सरकार के सहयोग से वापस लाया गया।
हादसे में सुरक्षित कुल 66 यात्रियों को बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बसों से बिहार लाया गया। जिसमे नालंदा जिला के भी 3 लोग शामिल थे। तीन लोगों में एक अस्थावां प्रखंड के कनंद गांव निवासी उदय रविदास और उनकी पत्नी रानी कुमारी अपने 3 बच्चो के साथ रविवार की दोपहर सकुशल अपने घर लौट गए। वही दूसरा व्यक्ति का नाम शशि भूषण बताया जा रहा है जो बिंद प्रखंड का रहने वाला है।
उड़ीसा ट्रेन हादसे में बाल बाल बचकर अपने घर लौटे उदय रविदास ने बताया की हम लोग अपने पूरे परिवार के साथ फरकनुमा एक्सप्रेस गुंटूर से हावड़ा लौट रहे थे जबकि हमे हावड़ा से फिर बिहार लौटना था लेकिन हावड़ा लौटने के उपरांत ही हमारे ट्रेन को कटक में रोक दिया गया। जब ट्रेन काफी समय तक रुका रहा तो हम लोग घबरा गए और आसपास से पता किया तो जानकारी मिली की आगे बालासर में ट्रेन एक्सीडेंट हुआ है जिस वजह से इस रूट की सभी ट्रेनें को पहले ही रोक दिया गया।
और यही वजह है की हम लोग इस हादसे का शिकार होते - होते बचे क्योंकि दुर्घटना वाली जगह से कटक स्टेशन की दूरी तकरीबन 100 किलो मीटर के आसपास थी। इसके बाद हमलोग को रेल प्रशासन द्वारा सही सलामत बस में बैठा कर आज हमारे घर तक पहुंचाया गया है जबकि हमारे आलावे बिहार के 66 अन्य लोग भी है जिन्हे बस से लाया गया है जिसमे सबसे ज्यादा अररिया जिला के 24 लोग शामिल है। जब तक घर नहीं लौटे तब तक हमारे मन में डर तो था ही साथ ही कई सवाल भी थे की घर पहुंचूंगा या नही ? छोटे छोटे बच्चों को कैसे संभालूंगा ? मेरी पत्नी रानी भी काफी घबरा गई थी लेकिन थोड़ा हिम्मत और हौसला भी प्रशासन से मिल रहा था।
वही हमारे घर में भी मेरी मां भाई पूरा परिवार बहुत ही चिंतित थे लेकिन जब अब घर लौट आए है तो सब सही हो गया, सारा डर भय खत्म हो गया,मैं इसके लिए राज्य सरकार और रेलवे प्रशासन को बहुत - बहुत धन्यवाद देता हूं जिनके सहयोग से मैं आज अपने पूरे परिवार के साथ हूं।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में बिहार के यात्रियों को आवश्यक मदद पहुंचाने हेतु बिहार के अधिकारियों की एक टीम भेजी गई थी जो ओडिशा सरकार, रेलवे तथा बालासोर जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित की गई।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरीय अधिकारियों की एक चार सदस्यीय टीम गठित की गई जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं श्रम संसाधन विभाग के निदेशक श्याम बिहारी मीणा, मुजफ्फरपुर के रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष, आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं एसडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट शहरयार शामिल हैं।और इनके सहयोग से बिहार के लोगों को सकुशल घर पहुँचाने की प्रक्रिया अब भी जारी है।
Jun 08 2023, 19:59