*औषधि निरीक्षक ने नगर के कई दवा प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण*


मिर्जापुर। सहायक आयुक्त (औषधि) अतुल उपाध्याय के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने नगर के कई दवा प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नकली, प्रतिबंधित व नशीली दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगाने के साथ ही अलग अलग प्रतिष्ठानों से संदिग्ध प्रतीत हो रहे कुल सात दवाओं का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।

बताते चले की भारत सरकार द्वारा अलग अलग कंबिनेशन की कुल 14 दवाओं को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर कुमार सौमित्र ने निरीक्षण के दौरान सभी प्रतिष्ठानों को निर्देश दिया की बैन की हुई दवाओं को तत्काल कंपनियों को सुपुर्द कर संबंधित कार्यालय में सूचना दी जाय।निरीक्षण में बैन की गई कोई भी दवा यदि पाई जाती है तो संबंधित प्रतिष्ठानों पर ड्रग अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।

*आईजीआरएस प्रकरण डिफाल्टर होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध होगी कार्यवाही: जिलाधिकारी*


मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतो के निस्तारण दृष्टिगत सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि प्रत्येक दशा में जनता के शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपूर्ण ढंग से निस्तारण करना हैं। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलिता बर्दाशस्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी प्रत्येक दिन अपना आई0जी0आर0एस0 पोर्टल खोलकर स्वंय परीक्षण करें तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये पोर्टल पर अपलोड करें।

किसी भी स्तर पर प्रकरण डिफाल्टर होने की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। शिकायतो के निस्तारण आख्या हस्तलिखित न होकर कम्प्यूटर से टाइप कराकर स्पष्ट रूप से सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष के हस्ताक्षर से ही भेजना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रार्थना पत्रो को उनके व्हाटसएप अथवा पोर्टल पर भेजने के बाद कतिपय अधिकारी आख्या भेजने में विलम्ब करते है सम्बन्धित के द्वारा फोन करने पर भी उनके द्वारा फोन नही उठाया जाता है जो पूर्णतया गलत हैं।

व्हाटसएप पर भी भेजे गये प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये आख्या भेजना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, लालगंज भरत लाल सरोज, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

*मिर्जापुर : हादसे में 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, ईट लदे खड़े ट्रक से टकराई बाइक से हुआ हादसा*


मिर्जापुर। जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा, सड़क हादसे में चार लोगों की हुई मौत। खड़े ईट लदे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से बाइक सवारों ने मारा टक्कर, बाइक सवार चारों की हुई मौके पर दर्दनाक मौत, शादी से लौटते समय हुआ हादसा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना सन्तनगर थाना क्षेत्र के गोहिया लालगंज कलवारी रोड की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को तड़के को थाना सन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोहिया के पास मोटरसाइकिल संख्या-UP 63 AR 0527 पर सवार चार युवक सुमेश पुत्र रवि पाल 15 वर्ष, अंकित मिश्रा पुत्र बद्री प्रसाद मिश्रा 16 वर्ष निवासीगण पटेहरा कलां थाना संतनगर जनपद मीरजापुर, अर्पित पाण्डेय पुत्र राधेश्याम पाण्डेय 16 वर्ष निवासी रजपुर रेक्सा थाना संतनगर व गणेश पुत्र हरिहर यादव 17 वर्ष निवासी बहरछठ थाना संतनगर, बारात से वापस आ रहे थे कि ईंट लदा ट्रैक्टर पंक्चर होने के कारण सड़क के किनारे खड़ा था। जिसमें पीछे से सभी बाइक सवार टकरा गये। इस दौरान चारों मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौके पर मृत्यु हो गयी। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना संतनगर पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक उपरोक्त चारों युवको के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*मिर्जापुर में बुजुर्ग का चेहरा कूचकर हत्या, ईंट भट्टे से अपने घर जा रहा था खाना खाने के लिए*


मिर्जापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर (दयालपुर) गांव में बुधवार की रात 60 वर्षीय भट्ठा मुनीम मजीद पुत्र शरीफ की चेहरा बुरी तरह कूच कर हत्या की दी गई। जब हत्या हुई उस समय मृतक ईट भट्ठे से अपने घर खाना खाने के लिए जा रहा था। उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने सड़क किनारे लहूलुहान शव देखकर स्वजनों और पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल से पुलिस को मृतक की साइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस ने रात को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र अजहर ने दो के विरुद्ध हत्या की तहरीर चुनार कोतवाली में दी है।

एएसपी आपरेशन ओपी सिंह, सीओ उमाशंकर सिंह ने घटना स्थल का किया निरीक्षण

वहीं घटना की जानकारी होने के बाद घर में रोना पीटना मच गया। घटना से स्वजन और ग्रामीण स्तब्ध हैं। रात में मौके पर पहुंचे एएसपी आपरेशन ओपी सिंह, सीओ उमाशंकर सिंह व त्रिवेणी लाल सेन ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और कई बिंदुओ पर मृतक के घर वालों से जानकारी ली। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि महमहपुर निवासी मजीद गांव से दो सौ मीटर दूर स्थित एक भट्ठे पर मुनीब के रूप में काम करता ईट भट्ठा रामपुर गांव के आलोक सिंह का है और उन्होंने भट्ठा मुगलसराय के कृपाशंकर और चंद्रजीत यादव को लीज पर दे रखा है। इसके साथ ही हिसाब किताब के लिए आलोक ने मजीद को अपने यहां मुनीम रखा था।

कई बार वे मजीद को भट्ठे से काम छोड़ने के लिए भी कह चुके थे

मृतक के पुत्र का आरोप है कि मजीद भट्ठे पर होने वाली गड़बड़ियों पर टोका टाकी किया करते थे। इसके साथ ही अपने मालिक को हिसाब किताब देना और गड़बड़ियों के बारे में जानकारी देना दोनो पार्टनरों को नागवार गुजरता था और कई बार वे मजीद को भट्ठे से काम छोड़ने के लिए भी कह चुके थे। इसी कारण मजीद की हत्या किए जाने आरोप लगाते हुए हत्या की तहरीर कृपाशंकर और चंद्रजीत के विरुद्ध दी है। मृतक के तीन पुत्र हैं।

*बाणसागर नहर में स्नान करते समय तेज बहाव पानी में डूबने से युवक की हुई मौत*


मिर्जापुर।हलिया थाना क्षेत्र के गजरिया गांव स्थित बाणसागर नहर में बुधवार की दोपहर स्नान करने के लिए गये युवक की बाणसागर नहर के तेज बहाव के पानी में जाकर बह गया साथ में स्नान कर रहे युवक के मौसी के पुत्र ने आनन फानन में बाणसागर नहर से बाहर निकल कर युवक के बाणसागर नहर में बहने की जानकारी दिया ।

जिस पर सैकड़ों की संख्या में बाणसागर नहर के पास पंहुचे ग्रामीणों ने युवक की तलाश शुरू किया लेकिन कंही पता नहीं चलने पर युवक के लापता होने की सूचना पुलिस को दिया जिस पर मौके पर पंहुची पुलिस ने बाणसागर नहर को बंद कराते हुए लापता युवक की तलाश शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक युवक का कंही पता नहीं चल पाया है।

मध्यप्रदेश के रींवा जनपद के करहल गांव निवासी 18 वर्षीय गोकुला प्रसाद पाल अपने मामा की पुत्री निवासी गजरिया के पुत्र के जन्म के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोपहर में घर पर पंहुचा और अपने मौसी के पुत्र 20 वर्षीय राजेश निवासी प्रयागराज जनपद के लखनपुर गांव के साथ स्नान करने के लिए घर से सौ मीटर दूर स्थित बाणसागर नहर में स्नान करने के लिए गये थे कि दोनों लोग स्नान करने लगे इसी बीच गोकुला प्रसाद पाल बाणसागर नहर के तेज बहाव के पानी में बहने लगे और बह गये।

यह देखकर राजेश ने बाणसागर नहर के पानी से बाहर निकलकर शोर मचाते हुए घर पंहुचकर गोकुला के बाणसागर नहर में बहने की जानकारी दिया तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बाणसागर नहर के पास पंहुचकर बाणसागर नहर में बहकर लापता युवक की तलाश शुरू कर दिया लेकिन बाणसागर नहर में पानी व तेज बहाव होने के कारण लापता युवक का कंही पता नहीं चलने पर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया जिस पर थाने से एसआई बाली मौर्य ने मौके पर पंहुचकर बाणसागर नहर को बंद कराते हुए लापता युवक की तलाश शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक लापता युवक का कंही पता नहीं चल पाया है।

इस संबंध में एसआई बाली मौर्य ने बताया कि बाणसागर नहर में स्नान करने के लिए गये युवक की बाणसागर नहर के तेज बहाव के पानी में बहकर लापता होने की सूचना पर नहर बंद कराकर तलाश कराया जा रहा है लेकिन अभी तक युवक का कंही पता नहीं चल सका है।

*सम्बन्धित विभागीय अधिकारी बाँध से पानी छोड़ने के पूर्व सूचनाओं के अदान-प्रदान हेतु वायरलेश, दूरभाष एवं व्हाट्स ऐप को 15 जून से पूर्व करे सक्रिय


मिर्जापुर। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल उत्तर प्रदेश एवं आयुक्त रीवा संभाग, रीवा (म0प्र0) की अध्यक्षता में संयुक्त बाढ़ नियन्त्रण समिति की अर्न्तराज्यीय बैठक मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियो के साथ आयुक्त कार्यालय के सभागार में वीडियो कान्फेसिंग के मध्यम से आयोजित की गयी।

जिसमें उत्तर प्रदेश के विन्ध्याचल मण्डल के आयुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। बैठक में जनपद मीरजापुर के अदवा, सिरसी एवं मेजा जलाशय से वर्षाकाल में पानी छोड़े जाने पर टोन्स एवं बेलन नदी के संगम स्थल पर स्थित रीवा जनपद के त्योथर तहसील के कई क्षेत्रो के प्रभावित होने पर विस्तृत से चर्चा की गयी। मध्य प्रदेश के अधिकारियों द्वारा यह अपेक्षा की गयी की मेजा एवं अदवा बाँध से 80,000 क्यूसेक से अधिक पानी बाँधो से एक साथ न छोड़ा जाए।

इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश के अधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि यथा सम्भव एक साथ इन बाँधो से इतना पानी नहीं छोड़ा जायेगा। पानी छोड़ने से पूर्व मध्य प्रदेश के अधिकारियो को सूचित कर दिया जायेगा। आयुक्त विध्याचल मण्डल, डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 द्वारा बैठक में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि वर्षा तथा बाढ़ तथा बाँध से छोड़े जाने वाले पानी के विषय में सूचनाओं के अदान-प्रदान हेतु वायरलेश, दूरभाष एवं व्हाट्स ऐप 15 जून से पूर्व सक्रिय कर लिया जाय। जिससे कि त्वरित गति से बाढ़ से सम्बन्धित सूचनाओ का आदान-प्रदान हो सकें।

तथा प्रभावित क्षेत्रों को संभावित बांढ की विभीषिका से बचाया जा सकें। उक्त के अतिरिक्त सभी वर्षा मापी यंत्रो को कार्यशील किए जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। बैठक के अन्त में आयुक्त रीवा संभाग, रीवा (म0प्र0) की ओर से सभी उपस्थित अधिकारियो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्त की गयीं। एन0आई0सी0 मीरजापुर में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, आयुक्त कार्यालय सभागार में अधिशासी अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड मीरजापुर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

*श्रीविंध्यपंडा समाज व विंध्यविकास परिषद में राज्याधिकारी व राज्यपुरोहित पद नाम कोई पद नहीं -जिला प्रशासन*


मिर्जापुर। जिला प्रशासन नें एक विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि कतिपय सोशल मीडिया के द्वारा यह खबर प्रसारित किया गया कि विन्ध्याचल स्थित आदिशक्ति माँ विंध्यवासिनी देवी के दर्शनार्थ गैर जनपद से आये तीर्थयात्री परिवार के महिला के साथ राज्याधिकारी राज्यपुरोहित द्वारा छेड़खानी की गई।

इस सम्बंध में जिला प्रशासन ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि राज्याधिकारी व राज्यपुरोहित पद नाम का कोई पद श्रीविंध्यपंडा समाज अथवा विंध्यविकास परिषद में नहीं है। पीड़ित परिवार के तहरीर पर आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध विन्ध्याचल थाना में अभियोग दर्जकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

*जनपद मे धारा 144 लागू, 31 जुलाई 2023 तक सम्पूर्ण जनपद मे रहेगा प्रभावी*


मिर्जापुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल ने अपने एक आदेश के तहत जनपद मे जनपद में धरना/प्रदर्शन/सभा, ईदज्जुहा (बकरीद), मोहर्रम, बीएड परीक्षा एवं विभिन्न प्रतियोगात्मक परीक्षाओं आदि के दृष्टिगत धारा-144 लगा दी गयी हैं।

अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कतिपय अराजक एवं असामाजिक तत्वों द्वारा सुरक्षा, शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने की आशंका के दृष्टिगत जनपद मे सुरक्षा, शान्ति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये तत्कालिक प्रभाव से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 लगा दिया गया है। यह आदेश जनपद मीरजापुर के सम्पूर्ण क्षेत्र मे आगामी दिनांक 07 जून 2023 से 31 जुलाई 2023 तक प्रभावी रहेगा। इस आदेश मे वर्णित प्रतिबन्धो की अवहेलना पर भारतीय दण्ड विधान की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

*वित्त राज्य मंत्री सुरेश खन्ना ने मां का दर्शन पूजन कर सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कारिडोर निर्माण कार्य माडल का किया निरीक्षण*


मिर्जापुर/विंध्याचल। मां विंध्यवासिनी माता के दरबार में बुधवार की सुबह 10:30 उत्तर प्रदेश सरकार वित्त राज्य मंत्री सुरेश खन्ना ने किया मां का दर्शन पूजन सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कारिडोर निर्माण कार्य माडल का निरीक्षण। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार वित्त राज्य मंत्री सुरेश खन्ना बुधवार की सुबह 10:30 बजे पुराने वीआईपी मार्ग पर पहुंचे एक होटल में कुछ देर विश्राम करने के पश्चात पुराने वीआईपी मार्ग से गणेश द्वार का दर्शन पूजन कर गर्भ गृह में विधि-विधान पूर्वक मंत्र उच्चारण बीच मां के चरणों में शीश झुकाए।

दर्शन पूजन करने के उपरांत उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कारिडोर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मां विंध्यवासिनी मंदिर परिक्रमा पथ निर्माण कार्य निरीक्षण एवं मॉडल भी देखें इस दौरान सरकार के उपलब्धियों को भी बताएं कहा कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं को सुगम सुलभ दर्शन पूजन एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए विंध्याचल दरबार में विंध्य कारिडोर निर्माण कराया जा रहा है।

इस दौरान मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष नगर विधायक चुनार विधायक मड़िहान विधायक नगर पालिका अध्यक्ष एडीएम वित्त राजस्व नगर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार मंदिर सुरक्षा प्रभारी, थाना प्रभारी समिति पीएससी एवं पुलिस बल के साथ जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।

*मिर्जापुर में 25000 का ईनामिया गौ तस्कर बदमाश मुठभेड़ में घायल*


मिर्जापुर। बुधवार को प्रातः करीब 4:00 बजे थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत राजगढ़ चुनार मार्ग पर सेमरी बंधा के पास जंगल में पशु तस्कर और पुलिस में मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर लल्लू उर्फ नवी हुसैन पुत्र मुन्नान अली निवासी ग्राम खोराडीह थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर जो थाना राजगढ़ का मजारिया हिस्ट्रिशीटर है। जिस पर 25000 का इनाम घोषित है, के बाएं पैर में गोली लगी है ।

जिसे इलाज हेतु सीएचसी राजगढ़ में दाखिल किया गया है, जंगल से दो पशु तस्कर गनीराम उर्फ रामसागर पुत्र स्व. ललई निवासी खोराडीह थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर पर 25000 का इनाम घोषित है, व अंगद चौहान पुत्र स्व. शंकर चौहान निवासी ग्राम रामपुर थाना चार्ट जिला भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर मय 2 खोखा कारतूश, 11000 रूपया, 1 चाकू, 1 कुल्हाड़ी व 6 राशि गोवंश बरामद हुआ है।