*आईजीआरएस प्रकरण डिफाल्टर होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध होगी कार्यवाही: जिलाधिकारी*
मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतो के निस्तारण दृष्टिगत सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि प्रत्येक दशा में जनता के शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपूर्ण ढंग से निस्तारण करना हैं। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलिता बर्दाशस्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी प्रत्येक दिन अपना आई0जी0आर0एस0 पोर्टल खोलकर स्वंय परीक्षण करें तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये पोर्टल पर अपलोड करें।
किसी भी स्तर पर प्रकरण डिफाल्टर होने की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। शिकायतो के निस्तारण आख्या हस्तलिखित न होकर कम्प्यूटर से टाइप कराकर स्पष्ट रूप से सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष के हस्ताक्षर से ही भेजना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रार्थना पत्रो को उनके व्हाटसएप अथवा पोर्टल पर भेजने के बाद कतिपय अधिकारी आख्या भेजने में विलम्ब करते है सम्बन्धित के द्वारा फोन करने पर भी उनके द्वारा फोन नही उठाया जाता है जो पूर्णतया गलत हैं।
व्हाटसएप पर भी भेजे गये प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये आख्या भेजना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, लालगंज भरत लाल सरोज, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Jun 08 2023, 19:32