Ramgarh1

Jun 08 2023, 19:06

सांसद जयंत सिन्हा के साथ फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन हजारीबाग में आयोजित कार्यक्रमों में हुए शामिल


 रामगढ़:-सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा के निमंत्रण पर भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन हजारीबाग पधारे। उनका डेमोटांड में भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने यहाँ कई कार्यक्रमों में सहभागिता की। इस अवसर पर भाजपा, झारखण्ड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी व भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह रैना उपस्थित रहे।

 इमैनुएल लेनैन ने जयंत सिन्हा के आवास स्थित मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके उपरान्त उन्होंने 'आत्मनिर्भर हज़ारीबाग अभियान' से जुड़े कारीगरों से मुलाकात की। सोहराई व कोहबर कलाकारों ने उन्हें अपनी कलाकृतियां दिखायीं, जिसकी उन्होंने प्रशंसा करते हुए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

 इमैनुएल लेनैन ने हज़ारीबाग के विद्यार्थियों से संवाद कर उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। उन्होंने भारत-फ्रांस रिश्तों के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये। साथ ही हज़ारीबाग के गणमान्य लोगों के साथ नाश्ते पर चर्चा की। इसके पश्चात श्री जयंत सिन्हा जी के साथ उन्होंने माँ सिद्धिदात्री फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण कर पौधारोपण किया। इस प्लांट से 1,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार मिल रहा है। यहां प्रतिदिन चिप्स के लाखों पैकेट तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें बनाने के लिए क्षेत्रीय किसानों से आलू खरीदा जा रहा है।

 इसके संचालन से स्थानीय युवाओं को उनके शहर में ही नौकरी मिल रही है और किसानों को भी अपनी फसल का क्षेत्र में ही अच्छा दाम प्राप्त हो रहा है। 'आत्मनिर्भर हज़ारीबाग' के निर्माण में यह प्लांट अहम भूमिका निभा रहा है।

 जयंत सिन्हा इन कार्यक्रमों के उपरान्त बड़कागांव में आयोजित महा जनसम्पर्क अभियान में शामिल हुए। यहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए 'टिफिन पर चर्चा' कार्यक्रम आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इनके तहत मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को घर-घर पहुँचाया जा रहा है।

 जयंत सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में 'सबका साथ, सबका विकास' के मूलमंत्र से देश का विकास किया है। हमने अपनी नीतियों व योजनाओं से 'सबका विश्वास' जीता है। मोदी के नेतृत्व में हज़ारीबाग लोकसभा का सर्वांगीण विकास हो रहा है। जेएमएम-कांग्रेस की विफल सरकार से जनता त्रस्त है, लेकिन उन्हें मोदी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हम अंत्योदय के लक्ष्य से अंतिम व्यक्ति तक का उत्थान कर रहे हैं।हजारीबाग लोकसभा के कोने-कोने से भाजपा को भरपूर समर्थन मिल रहा है। यह जनता का मोदी जी पर अटूट विश्वास और स्नेह है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि 2024 में हजारीबाग समेत झारखंड की जनता भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ अपना आशीर्वाद देने जा रही है। 

इसके उपरान्त जयंत सिन्हा ने फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन के साथ रामगढ़ स्थित पतरातू सुपर थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण कर समीक्षा की। लगभग ₹20 हज़ार करोड़ की लागत से बन रहे इस 4,000 मेगावाट वाले प्लांट का निर्माण तेजी से जारी है। यह प्लांट बड़े स्तर पर रोज़गार का सृजन कर रहा है। यह झारखण्ड के हर घर को जल्द ही 24*7 बिजली उपलब्ध करवाएगा। साथ ही यहां से अन्य राज्यों को भी बिजली मुहैया करवाई जाएगी। जयंत सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार झारखण्ड को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना रही है। हज़ारीबाग अब देश में कोयला ही नहीं बिजली भी भेजेगा। मोदी जी के नेतृत्व में हम हज़ारीबाग लोकसभा के बहुमुखी विकास हेतु कार्यरत हैं।

Ramgarh1

Jun 08 2023, 19:03

भाजपा झारखंड प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियां गिनायी



रामगढ़:- हज़ारीबाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धियां जन जन तक पहुंचाने हेतु भाजपा रामगढ़ के जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहर की अध्यक्षता में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस दौरान राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक एवं वर्तमान में राज्यसभा सांसद सह झारखंड भाजपा के संगठन प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने संवाददाता सम्मेलन के जरिए मोदी सरकार के द्वारा विकास कार्य और गरीबी उन्मूलन से जुड़ी योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया।

उत्तर प्रदेश भाजपा की अध्यक्षता करते हुए उनके दूरदर्शी और रणनीतिक सुझबुझ के कारण 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी के 80 में से 71 लोकसभा सीट जीत कर भाजपा की झोली में डालने वाले वाजपेयी ने श्री वाजपेयी ने कहा कि आयुष्मान योजना की शुरुआत अंबेडकर जयंती के दिन रांची से ही हुई थी। परमवीर अल्बर्ट एक्का के नाम पर देवघर एयरपोर्ट का लोकार्पण हो अथवा संथाल परगना के 5 जिलों को पहली बार गैस पाइपलाइन देने का काम, यह सब भाजपा की सरकार के ही दौरान हुआ है।

उन्होंने कहा को पिछले 9 साल में नरेंद्र मोदी के सफल और आत्मविश्वास भरे नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों के जरिए खासा सम्मान बटोरा है। भाजपा सरकार ने पिछले 9 वर्षों में सामान्य जनमानस के लिए विशेष कर आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग चाहे वह किसी जाति धर्म पंथ और पूजा पद्धति के हों, उनकी चिंता करते हुए तमाम विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया है। 

यही नहीं उन्होंने झारखंड के प्रति भाजपा नीत केंद्र सरकार का झारखंड के प्रति सकारात्मक सोच का जिक्र करते हुए बताया की मुद्रा लोन योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में झारखंड के दुमका जिले से हुई थी। 

इसके साथ ही 39 एकड़ में नया विधानसभा परिसर और वर्तमान में उद्घाटित हुआ हाईकोर्ट परिसर भाजपा सरकार की देन है। 

हजारीबाग दुमका और पलामू में मेडिकल कॉलेज, रामगढ़ हजारीबाग में चार पेयजल आपूर्ति योजना, रामगढ़ में देश का तीसरा और पूर्वी भारत का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने का काम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने ही किया है। जनजातीय तबके के लिए एकलव्य मॉडल स्कूल के माध्यम से 40 परिवारों के बच्चों को बेहतर पढ़ाई का अवसर मुहैया कराने का गौरव भी भाजपा सरकार की ही देन है।

आदिवासी हितों की दावेदारी करने वाले राजनीतिक दलों को आड़े हाथों लेते हुए श्री वाजपेई ने कहा कि आदिवासी के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने वाले यहां के राजनीतिक दलों ने आदिवासी समाज की बहन द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के समय पुरजोर विरोध किया था, किंतु आदिवासी समाज की बहन को देश के सर्वोच्च पद पर आसीन करने का काम नरेंद्र मोदी सरकार की ही देन है। उन्होंने कहा की झारखंड की वर्तमान सरकार युवाओं को प्रति वर्ष 5लाख नौकरियां देने के वायदे कर सत्ता में आई पर उनसे पूछना चाहता हूं की उन्होंने अभी तक कितनी नौकरियां दी हैं ?

बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा की झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री ने सत्ता में आते हीं अपनी पत्नी और परिवारों के नाम खनिज,बालू,शराब के साथ साड़ी और धोती के घोटाले किए है जिसके कारण आज ईडी और सीबीआई जांच के बाद उनके कई मंत्री और अधिकारियों समेत कई मंत्री पर एफआईआर दर्ज हुई है साथ की उनके लूट में हिस्सेदार रहे ब्यूरोकेट जेल की हवा खा रहे है।

बाजपेई जी ने मीडिया को बताया की झारखंड की वर्तमान सरकार ने नेता प्रतिपक्ष की घोषणा में सिर्फ इसलिए रोड़े अटकाए है ताकि इनके आभाव में लोकायुक्त,सूचनायुक्त,एवं महिला आयोग की घोषणा न हो पर और उनका भ्रष्टाचार परवान पर चढ़ता रहे।

प्रेस वार्ता में उपस्थित राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह रैना ने कहा कि महिलाओं को सम्मान,युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना से मिल रहा मुफ्त प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से सैचुरेशन मोड में वृद्धों को मिल रही पेंशन योजना, आयुष्मान योजना से लाखो परिवार को पाँच लाख तक मुक्त स्वास्थ्य बीमा,क्षेत्र के विकास हेतु सलाना मिल रही ढाई सौ से तीन सौ करोड़ की राशि, किशान,विद्यार्थि,रेलवे लाइन,मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सड़को का जाल,पर्यटन स्थल, ट्राइबल स्टडीज,पतरातू थर्मल पावर प्लांट,अक्षय पात्रा, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान,जल,गैस पाइप लाइन,कोरोना से सुरक्षा हेतु साधन,सांसद मद, मुफ्त राशन आदि धरातल पर विकास की योजनाएं उतरी है।

वही मंचासीन अतिथियों में भाजपा के मांडू विधायक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल,रामगढ़ प्रभारी शशिभूषण भगत,प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख सह कलस्टर प्रभारी मनोज कुमार सिंह,प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह,पूर्व लोकसभा सांसद यदुनाथ पांडे,पूर्व बीससूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह रामगढ़ जिले के प्रथम जिलाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व रामगढ़ विधानसभा भाजपा प्रत्यासी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू,महामंत्री प्रो.खिरोधर साहू,वरिष्ट उपाध्यक्ष सह अभियान टोली के जिला संयोजक राजू चतुर्वेदी एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी उपस्थित थे।

Ramgarh1

Jun 07 2023, 17:12

G20 फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी थीम के तहत निपुण भारत मिशन को लेकर हुआ जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन


रामगढ़: शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा g20 अंतर्गत 15 मई 2023 से 15 जून 2023 तक की अवधि को फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी थीम के रूप में चयनित किया गया है। इस दौरान फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी थीम के तहत देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

इसी क्रम में बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में टाउन हॉल भवन में फाऊंडेशनल लिटरेसी एन्ड न्यूमैरेसी थीम के तहत निपुण भारत मिशन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त एवं अन्य अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया गया जिसके उपरांत सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यशाला का शुभारंभ किया।

कार्यशाला के दौरान अपने संबोधन में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने नई शिक्षा नीति 2020 के संबंध में विभिन्न जानकारियां देने के क्रम में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के मद्देनजर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं इसी में एक है निपुण भारत मिशन (नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमैरेसी) जिसके तहत कक्षा 3 अथवा 9 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए एक ऐसे वातावरण का निर्माण किया जाना है जिसमें बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को पर्याप्त रूप से सशक्त किया जा सके। 

मौके पर उपायुक्त ने निपुण भारत मिशन के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों को कार्यशाला के दौरान बताई जाने वाली बातों को ध्यान पूर्वक सुनने एवं किसी भी प्रकार की दुविधा को कार्यशाला में ही दूर करते हुए जमीनी स्तर पर बच्चों के विकास की दिशा में कार्य करने की अपील की।जिला स्तरीय कार्यशाला के दौरान निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण करने के क्रम में उपायुक्त ने निपुण भारत मिशन को रामगढ़ जिले में सफल बनाने के मद्देनजर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया ।

वही उपायुक्त ने शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा स्टाल पर लगाए गए प्रदर्शनी की सराहना करते हुए सभी को निपुण भारत मिशन के तहत आगे कार्य कर रामगढ़ जिले में कक्षा 3 तक के बच्चों अथवा 9 वर्ष तक के बच्चों की बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को पर्याप्त रूप से सशक्त करने में अपना योगदान देने के लिए शुभकामनाएं दी। 

इससे पूर्व कार्यशाला के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा निपुण भारत मिशन के तहत विषय प्रवेश कराते हुए रामगढ़ जिले में इस संबंध में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। कार्यशाला का संचालन शिक्षक संजय राय के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार के द्वारा किया गया। कार्यशाला के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एसएमपीओ, स्टेट प्रोजेक्ट लीड आईपीईएल केयर इंडिया सहित अन्य उपस्थित थे।

Ramgarh1

Jun 05 2023, 17:34

पीवीयूएन, पतरातु में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस


रामगढ़: संयुक्त राष्ट्र ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवसके रूप में चिह्नित किया है। एक दिन जो हमारे पर्यावरण की रक्षा के लिए दुनिया भर में जागरूकता और कार्रवाई को बढ़ावा देता है। विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम BeatPlasticPollution, 'इकोसिस्टम रिस्टोरेशन' अभियान है।

इस दिन को मनाने के लिए, रवींद्र कुमार, सीईओ (पीवीयूएन), अन्य पीवीयूएन अधिकारियों के साथ, स्वर्णरेखा महिला समिति के सदस्य और स्पर्श ई-वॉयस, और बाल भवन के बच्चे टाउनशिप के आसपास एक सामूहिक वृक्षारोपण अभियान के लिए आगे आए। 

संबोधन के दौरान रवींद्र कुमार ने प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के माध्यम से हमारी धरती माता को बचाने पर जोर दिया। विश्व पर्यावरण दिवस हम सभी के लिए आशा और एक अवसर प्रदान करता है कि हम पर्यावरण की रक्षा और पृथ्वी की भलाई के लिए अपना काम करें।

Ramgarh1

Jun 05 2023, 17:01

ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा के सदस्यों ने मृत रेलकर्मियों और यात्रियों को दी श्रद्धांजलि


रामगढ़:- पिछले शुक्रवार शाम को ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 275 से अधिक लोगों की मौत हो गई तथा हजारों की संख्या में लोग घायल हुए। इस भीषण हादसे में कोरोमंडल एक्स्प्रेस ट्रेन के लोको पायलट जी एन मोहंती की भी भुवनेश्वर के अस्पताल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। ‌

 सहायक लोको पायलट हजारी बेहरा का पैर टूट गया है। इसके अतिरिक्त उस ट्रेन से यात्रा कर रहे कुछ अन्य रेलकर्मियों की भी जान चली गई है। रविवार संध्या को ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा के सदस्यों ने मृत रेलकर्मियों और यात्रियों को दो मिनट का सामुहिक मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।  

 इस अवसर पर ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी एआईआरएफ ओ पी शर्मा ने उपस्थित रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भीषण दुर्घटना मन को आहत करने वाला है।

 घटना के विस्तृत और सघन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि इसके पीछे क्या कारण रहे। लेकिन कार्य के दौरान हमें और भी सजग रहने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी आपदा न हो। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि संरक्षा श्रेणी के लाखों पद खाली पड़े हैं और इससे कार्यरत कर्मचारियों पर कार्यभार बढ़ता जा रहा है।

 लोको पायलट, ट्रैक मेन्टेन तथा सिगनल विभाग के रेलकर्मियों को निर्धारित काम के घंटों के अतिरिक्त हर बार काम करने के लिए बाध्य किया जाता है जिससे उनकी कार्यक्षमता घटती है।उचित विश्राम नहीं मिल रहा है जिससे उनकी मानसिक स्थिति कमजोर हो रही है। इन सब का बुरा प्रभाव दिखने लगा है। केन्द्र सरकार को चाहिए कि इन रिक्त पदों पर जल्द से जल्द बहाली करे ताकि लाखों यात्री अपनी सुरक्षा के विश्वास के साथ रेलयात्रा करने के प्रति निश्चिन्त हो सकें।  

मौके पर शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो ने सभा का संचालन किया। सहायक सचिव हालीम अंसारी ने सिगनलिंग सिस्टम के कार्य प्रणाली और कर्मचारियों की सजगता के प्रति ध्यान रखने पर अपने विचार रखे।

 इस शोकसभा में वरीय सदस्य सरयू प्रसाद, रनिंग कौंसिल के शाखा सचिव आर के कुमार, संजय कुमार, मुकेश लाल, महादेव, मृत्युंजय, अनिल कुमार राय, बिनोद सिंह सहित कई रेलकर्मी उपस्थित रहे।

Ramgarh1

Jun 05 2023, 16:11

रामगढ़: राजस्व एवं विभिन्न विकास कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा

रामगढ़: समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने राजस्व एवं विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा आम जनों को जमीन संबंधित कार्यों को आसानी पूर्वक पूर्ण करने के लिए विभिन्न उपाय किए गए हैं लेकिन जागरूकता की कमी के कारण लोगों को कार्यों के दौरान कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।

इस संबंध में उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि लोगों को जमीन संबंधित मामलों में बार-बार अंचल कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े योजनाबद्ध तरीके से उनका कार्य संपन्न किया जाए।समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने अंचलवार अंचल अधिकारियों से लंबित दाखिल खारिज मामलों की जानकारी ली वही उपायुक्त ने मामलों के ससमय निष्पादन के संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। 

विभिन्न परियोजनाओं में भूमि अधियाचना एफआरए/ एनओसी संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त में राजस्व कार्यालय एवं संबंधित अंचल अधिकारियों से इस संबंध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

 वहीं उपायुक्त ने जमीन अधिग्रहण के उपरांत ससमय मुआवजे का भुगतान लाभुकों को करने एवं विभिन्न परियोजनाओं को भूमि उपलब्ध कराने के तहत कार्य पूर्ण करने सहित अन्य निर्देश दिए।

 बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, एलआरडीसी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अवर निबंधक, अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Ramgarh1

Jun 05 2023, 16:08

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्रमदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रामगढ़: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को नमामि गंगे योजना एवं मिशन लाइफ (लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) के तहत नगर परिषद वार्ड नंबर 10 अंतर्गत फुलसराय तालाब परिसर में वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में श्रमदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देने के उपरांत नमामि गंगे योजना एवं मिशन लाइफ के उद्देश्यों के प्रति जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार से पर्यावरण में बदलाव आ रहे हैं वैसे में हम सभी को एक साथ मिलकर प्रयास करने की जरूरत है वहीं उन्होंने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने, ऊर्जा का इस्तेमाल आवश्यकता के अनुसार एवं सही तरीके से करने सहित अन्य जानकारियां देने के क्रम में सभी से स्वयं एवं अन्य लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में अन्य लोगों के द्वारा मनुवा तालाब परिसर में श्रमदान कर साफ सफाई की गई।

वही वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र के द्वारा किया गया।

Ramgarh1

Jun 04 2023, 21:44

अज्ञातवास में गए भगवान जगन्नाथ,बहन शुभद्रा व भाई बलभद्र। कैथा रथयात्रा 20 जून को।


रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 26 में प्रतिवर्ष की भांति,कैथा रथयात्रा आयोजन को लेकर आयो जन समिति द्वारा तैयारी आरंभ कर दी गई है।विधि अनुसार आयोजन समिति सदस्यों व श्रद्धालुओं ने ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ बहन शुभद्रा व भाई बलभद्र के अस्वस्थ होने पर उन्हें गद्दी से उतार कर उनका पवित्र स्नान कराया।

 विधि अनुसार अगले 15 दिनों तक भगवान अज्ञातवास में रहेंगे। आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया के दिन भगवान को रथारुढ कर श्रद्धालुओं वापिस सिंहासन पर विराजमान कराया जाएगा। रथयात्रा आयोजन को लेकर आयोजन समिति गठित की गई। 

आयोजन समिति के अध्यक्ष वार्ड नंबर 26 पार्षद देवधारी महतो, सचिव राजेश कु महतो कोषाध्यक्ष आशुतोष चटर्जी, मुख्य संरक्षक भागवत नारायण चटर्जी,सुदर्शन महतो,हरिहर पाठक,रूपेंद्र महतो,सुकर महतो,चुनीलाल महतो,संजय महतो,माधव करमाली,देवलाल महतो कार्यकारिणी सदस्य राजू कुमार महतो,संदीप महतो,कुलदीप महतो,अमित कुमार,अजय आस्था, पंकज कुमार,प्रह्लालाद कुमार,रवि नायक, दीपाली चटर्जी,राजुवाला चटर्जी,नवनीत कुमार,बालिस राम महतो को बनाया गया।

 इस अवसर पर मुख्य पूजारी श्री भागवत नारायण चटर्जी ने कहा कि भगवान जगन्नाथ,बहन शुभद्रा व भाई बलभद्र के पूजन का विशेष महत्व है। रथयात्रा में तीनों विग्रहों के पूजन से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। भगवान जगन्नाथ जगत के पालनकर्ता हैं,उनके पूजन से हम सभी श्रद्धालु पुण्य के भागी होने का सौभाग्य प्राप्त करते हैं। 

वहीं आयोजन समिति अध्यक्ष देवधारी महतो ने कहा कि कैथा रथयात्रा रामगढ़ जिले का गौरव है।कैथा रथयात्रा में रामगढ़ जिले के अतिरिक्त दूसरे जिलों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और भगवान का पूजन करते हैं। वहीं सचिव राजेश महतो ने कहा कि बीते 75 वर्षो से कैथा में पावन रथयात्रा का आयोजन होता रहा है।कोरोनाकाल बीतने के बाद श्रद्धालुओं में उत्साह है। श्रद्धालु रथयात्रा में भाग लेकर पुण्य के पात्र होने को उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि रथयात्रा की तैयारी को लेकर आयोजन समिति के सदस्य व ग्रामीण तत्परता से जुटे हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सुकनू देवी,रेनू देवी,किरण देवी,जोशना देवी, सिद्धार्थ चटर्जी,सुशांत चटर्जी आदि उपस्थित थे।

Ramgarh1

Jun 04 2023, 21:42

संपन्न हुई भाजपा की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मीटिंग,मांडू विधायक जयप्रकाश पटेल हुए उपस्थित।

रामगढ़ जिले में भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के निमित्त रविवार संध्या होटल ट्रीट के सभागार में सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर मिट का आयोजन हुआ ।

भाजपा के मीडिया प्रभारी सह कार्यक्रम प्रभारी सत्यजीत चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप ने मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल जी उपस्थित हुए एवं मंच संचालन वरिष्ट उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम के जिला संयोजक राजू चतुर्वेदी ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक जेपी पटेल ने कहा की आज सोशल मीडिया को हटा कर राजनीति संभव नहीं। क्योंकि आज के डिजिटल भारत में देश के हर युवाओं के हाथ में उच्च तकनीक वाली मोबाइल उपलब्ध है जिससे वो पार्टी के हर कार्यक्रमों पर नजर रखते है और यही भाजपा की ताकत भी है जिसकी मदद से हमने कई चुनाव भी जीते है और जिस मोदी जी को पहले अमेरिका में आने पर प्रतिबंध लगाया गया था आज उसके राष्ट्रपति हमारे मोदी जी के नाम पर चुनाव लड़ते है और उनका ऑटोग्राफ लेकर खुद को गर्वांवित करते है। और ये आप सभी युवाओं की शोशल मीडिया के माध्यम से मोदी जी के पक्ष में किए गए प्रचार प्रसार से संभव हो पाया जिसको आज स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्वीकार करते है।

बैठक में उपस्थित रामगढ़ भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने उपस्थित युवाओं का धन्यवाद करते हुए कहा की आप सभी ने भाजपा के द्वारा किए जा रहे सभी विकास कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे देश में फैलते है,जिसके कारण आपको भी भ्रष्टाचार मुक्त सरकार मिलती है जो आपके अपेक्षाओं पर खरी उतरती है।

आप सभी से निवेदन है की आप इसी तरह सोसल मीडिया के माध्यम से एक ईमानदार सरकार को सहयोग करते रहें साथ हीं 9090902024 नंबर पर खुद और अपने करीबियों से मिस्ड कॉल कर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करें।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री रंजन फौजी,मंत्री रमेश वर्मा,आईटी सेल प्रभारी धीरज साहू,भीमसेन चौहान,वीरेंद्र महली, महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी रीति श्रीवास्तव,ओम शंकर रुदल कुमार,श्रवण कुमार,ऋषिकेश सिंह,जितेंद्र साहू,विकासमनी पाठक,राकेश सिंह,शंकर महतो,निरंजन कुमार,अर्जुन कुमार वर्मा,शशिशेखर सिंह,जयकुमार सिंह,अमन तिवारी,सुभम कुमार सिंह,सूरज पासवान,मोहन कुमार,प्रियांसु श्रीवास्तव,रवि गुप्ता इत्यादि दर्जनों मीडिया इनफ्लूएंसर उपस्थित हुए।

Ramgarh1

Jun 03 2023, 16:02

उपायुक्त ने किया चितरपुर प्रखंड का दौरा, चितरपुर-रजरप्पा फोरलेन के बचे कार्यों को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने चितरपुर प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने चितरपुर-रजरप्पा फोरलेन मार्ग के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के क्रम में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, रामगढ़ राजीव रंजन से पथ निर्माण के दौरान आ रही समस्याओं की जानकारी ली। 

मौके पर उपायुक्त ने समस्याओं के निराकरण एवं जल्द से जल्द बाकी बचे कार्यों को पूर्ण करने के संबंध में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए वहीं उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को निर्माण कार्यों के दौरान नियमित रूप से स्थल निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लेने एवं इसकी जानकारी नियमित रूप से जिला प्रशासन को देने का निर्देश दिया।