lucknow

Jun 07 2023, 11:43

*ज्ञानवापी मामले में वादी राखी सिंह ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु, नौ जून तक करेंगी इंतजार, फिर आगे लेंगी फैसला*


लखनऊ । ज्ञानवापी मामले में वादी राखी सिंह ने खुला पत्र जारी किया है। उन्होंने हिंदू पक्ष की चार महिला वादिनी व कुछ अधिवक्ताओं पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। साथ ही राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की है। उनका कहना है कि नौ जून की सुबह नौ बजे तक जवाब का इंतजार करेंगी, फिर आगे का फैसला लेंगी।

मुझे और मेरे परिवार को बदनाम किया जा रहा है। इसमें शासन व प्रशासन के लोग भी शामिल हैं। झूठा प्रचार किया गया कि मैं, मुकदमा वापस लेना चाहती हूं। हम मानसिक दबाव झेल रहे हैं। अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इससे पहले ज्ञानवापी मामले के पैरोकार जितेंद्र सिंह विसेन ने भी मुकदमों से हटने का एलान किया था।

lucknow

Jun 06 2023, 16:20

*जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग-प्रथम मुरादाबाद ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया*


लखनऊ । राष्ट्रीय लोक अदालत में महत्वपूर्ण योगदान देने पर अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय सम्मानित मुरादाबाद-21मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत मे 39 मुक़दमों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण करके जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग-प्रथम मुरादाबाद ने प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिस पर राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष न्याय मूर्ति अशोक गुप्ता ने जिला उपभोक्ता आयोग-प्रथम, मुरादाबाद के अध्यक्ष रामशंकर सहित सदस्य व कर्मचारियों की सराहना करते हुए पत्र जारी किया है । साथ ही जिला उपभोक्ता आयोग-प्रथम के अध्यक्ष ने प्रथम स्थान दिलाने मे योगदान करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।

विदित है कि 21मई को सम्पूर्ण देश मे मुक़दमों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने हेतू राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसके अनुक्रम में जिला उपभोक्ता आयोग प्रथम मुरादाबाद में भी लोक अदालत का आयोजन किया गया । लोक अदालत मे उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय ने सुलह-समझौते के आधार पर मुक़दमों के निस्तारण मे महत्वपूर्ण योगदान देकर जिला उपभोक्ता आयोग प्रथम मुरादाबाद में रूपये 1करोड़ 31लाख 90हज़ार 408 की धनराशि के 39 परिवादों को निस्तारित कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

राष्ट्रीय लोक अदालत मे निस्तारित मुक़दमों की संख्या एवं धनराशि को देखते हुए राज्य उपभोक्ता आयोग लखनऊ के अध्यक्ष के निर्देश पर निबंधक प्रदीप कुमार ने अपने पत्र 31मई,2023 के माध्यम से जिला आयोग के अध्यक्ष रामशंकर सहित सदस्य व कर्मचारियों की प्रशंसा की। जबकि जिला उपभोक्ता आयोग प्रथम के अध्यक्ष रामशंकर, सदस्य राजकुमार विश्वकर्मा व सुश्री रंजना ने राष्ट्रीय लोक अदालत मे जिला उपभोक्ता आयोग को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने पर अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय को प्रशस्ति पत्र देकर उनके योगदान की सराहना की।

lucknow

Jun 06 2023, 13:25

*रिटायर्ड डीजी दिनेश शर्मा ने खुद को गोलीमार की आत्महत्या, मौके से मिला सुसाइड नोट*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिटायर्ड डीजी दिनेश शर्मा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने कहा कि मैं अब जीना नहीं चाहता हूं। इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने आत्महत्या कर ली। उन्होंने लखनऊ के गोमती नगर के विशाल खंड दो के घर में खुद को गोली मारी।

डीके शर्मा 2010 में डीजी आवास विकास पुलिस निगम के पद से रिटायर्ड हुए थे। हालांकि, पुलिस ने उस कमरे को सील कर दिया है, जिसमें डीके शर्मा की लाश मिली है। सुसाइड के बाद जो फोटो सामने आई है। उसमें लाश कुर्सी पर थी। सामने छोटी टेबल रखी हुई है। पुलिस के मुताबिक, शर्मा ने कुर्सी में बैठकर कनपटी पर गोली मारी है। रिवॉल्वर भी कुछ दूरी पर पड़ा मिला है। उसे जांच के लिए भेजा गया है। फर्श पर काफी खून बिखरा हुआ है।

फॉरेंसिक और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे। कमरे में सबूत इकट्‌टा किए। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 7.15 बजे पुलिस को डीके शर्मा के सुसाइड की सूचना मिली। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्होंने सुबह के वक्त ही खुद को गोली मारी है। घटना के वक्त घर में कौन-कौन था? कौन कहां था? इस बारे में डिटेल नहीं मिल पाई है।पुलिस अफसरों का कहना है कि जिस पोजिशन में लाश मिली है। उससे लगता है कि पूरा प्लान करके उन्होंने सुसाइड किया है। वह कुर्सी में बैठे उसके बाद पिस्टल से कनपटी में गोली मारी। फिलहाल, सीनियर आईपीएस से मामला जुड़ा होने के चलते पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है।

कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उन्होंने अपनी बीमारी को सुसाइड की वजह बताया है। लिखा है-"मैं सुसाइड कर रहा हूं। मैं एनजाइटी से परेशान हूं। मैं अपनी ताकत और हेल्थ को खो रहा हूं। इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।" सुसाइड नोट के आखिरी में उन्होंने अंग्रेजी में अपना नाम लिखा। आज की तारीख लिखी और फिर सिग्नेचर भी किए। इसके ऊपर ही उन्होंने वह पेन रख दिया, जिससे उन्होंने इस नोट को लिखा था। यह नोट कमरे की टेबल पर एक राइटिंग पैड में लिखा मिला।

सुसाइड की खबर मिलने के बाद डीके शर्मा के घर पर रिश्तेदार, दोस्त और पड़ोसी पहुंच गए हैं। आखिर ऐसी क्या बीमारी थी, जिससे आईपीएस हार गया? इस बारे में पता नहीं चल पाया है। सभी हैरत में थे कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया। परिवार ऐसे सवालों पर फिलहाल कुछ भी नहीं बता पा रहा है। शर्मा के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एक बेटा और कुछ रिश्तेदार पोस्टमॉर्टम हाउस गए हैं।

lucknow

Jun 06 2023, 11:52

*मंडलायुक्त ने किया निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण*


लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने मंगलवार को फिर से लाटूश रोड, शिवाजी मार्ग,शाहजनफ सड़कों पर चल रहे निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण किया। उनके द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशो के अनुपालन में अभी तक क्या-क्या कार्य पूर्ण करा लिया गया है। उन कार्यो का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान लाटूश रोड पर पाया गया कि बिजली के पोलों की शिफ्टिंग करा ली गई है। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पानी के टैंकर से डक्ट में पानी भरा कर यह सुनिश्चित करा लें कहीं लीकेज तो नहीं है। संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि डक्ट का वाटर प्रूफिंग करा लिया गया है।

शाहजनफ सड़कों के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि सिविल कार्य पूर्ण होने के बाद तत्काल मलबों को सड़कों के किनारे से हटा लिया जाये।लोक निर्माण विभाग के इलेक्ट्रिकल वीन के ठेकेदारों द्वारा कार्यो में धीमी रफ्तार मिलने तेजी लाने को कहा, नहीं तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

lucknow

Jun 06 2023, 10:15

*तीन नकाबपोश बदमाशों ने दंपती को घर में बंधकर बनाकर की लूटपाट*


लखनऊ। राजधानी में सोमवार रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने दंपत्ति को घर में बंधक बनाकर लूटपाट की। विरोध करने पर दंपति से मारपीट की। इसके बाद बदमाशों ने पति की गर्दन पर चाकू रखकर पत्नी से अलमारी की चाबी मांगी। अलमारी में ज्यादा सामान ने मिलने पर 20 हजार रुपए, तीन अंगूठी और दो मोबाइल फोन लूटकर भाग गए।घटना ठाकुरगंज इलाके की है।

घासमंडी बाब बालक दासपुरम में इफ्तिखार हैदर ( 66 ) अपनी पत्नी शबीना (60) के साथ रहते हैं। हाल ही में हैदर सऊदी अरब की कंपनी से रिटायर होकर आए है। सोमवार को पत्नी शबीना घर में रखे पेड़ों में पानी डालकर कमरे में नमाज पढ़ रही थी। उसी कमरे में पति हैदर टीवी देख रहे थे। तभी बदमाशों ने पीछे से हैदर की गर्दन पर चाकू रखकर शबीना से लॉकर की चाबी मांगी। बदमाशों ने अलमारी खोली।

अलमारी में ज्यादा सामान न मिलने पर बदमाश भड़क गए। हैदर के गले पर चाकू रखकर काटने की धमकी देने लगे। इसके बाद पत्नी हाथ जोड़कर विनती करती रही।बदमाशों ने पत्नी के हाथों में पहनी दोनों अंगुठियां उतारने को कहा। पति की जान बचाने के लिए उन्होंने हाथों में पहनी दोनों अंगूठी उतार दी। बदमाश घर से दो मोबाइल फोन, इफ्तिखार की जेब में रखे करीब 20 हजार रुपय नकद और सोने, पुखराज और हीरे की तीन अंगूठी छीन लेकर किसी को न बताने की धमकी देकर चले गए।

पीड़ित इफ्तिखार हैदर ने बताया कि वह सऊदी अरब में एक कंपनी में काम कर चुके है। फरवरी में उनके नौकर नूर आलम ने घर में चोरी की थी। घटना के बाद पीड़ित दंपती ने सारे जेवरात बैंक के लॉकर में रख दिए थे ।पीड़िता शबीना ने बताया कि सभी बदमाश 20 से 25 साल उम्र के थे। तीनों के हाथ में नए चाकू थे। दो बदमाश अपने तीसरे साथी को परवेज नाम से बुला रहे थे।दमाशों के जाने के बाद दंपत्ति ने शोर मचाया। आस-पास के लोग पहुंचे। सूचना पाकर जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी, डीसीपी वेस्ट राहुल राज ने जांच की। डीसीपी राहुल राज के मुताबिक, संदिग्ध बदमाशों की तलाश की जा रही है। एक बदमाश सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है। वह लंगड़ाता दिखाई दे रहा है। तलाश के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

lucknow

Jun 06 2023, 07:26

*इकाना स्टेडियम के पास स्कॉर्पियो पर गिरा यूनीपोल, मां-बेटी की मौत,चालक गंभीर रूप से घायल, आंधी चलने के दौरान हुआ हादसा*


लखनऊ । राजधानी के इकाना स्टेडियम के बाहर तेज आंधी के दौरान एक यूनीपोल टूटकर स्कॉपियों पर गिर पड़ा। जिसमें तीन लोग दब गये। सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई और गाड़ी पर गिरे एंगल को हटाने में जुट गई। काफी प्रयास के बाद तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर दो महिला की मौत हो गई, जो आपसी रिश्ते में मां और बेटी हैं।

इकाना स्टेडियम के पास हुई घटना

इकाना स्टेडियम के पास बड़े-बड़े यूनीपोल लगे हुए है। सोमवार की शाम तेज आंधी चलने से स्टेडियम के पास एक बड़ा से यूनीपोल टूटकर गिर पड़ा। जिसके बाद चीख पुकार मच गई। गाड़ी में बैठे लोग हाथ हिलाकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। जानकारी मिलने पर गोमतीनगर विस्तार, सुशांत गोल्फ सिटी की पुलिस और फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद जेसीबी और क्रेन लगाकर बोर्ड में लगे लोहे के एंगल और मलबा को हटाया गया। साथ ही स्कॉपियों में दबे तीन लोगों को जिसमें दो महिलाएं शामिल थी उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां दो महिलाओं की मौत हो गई।

मरने वाला परिवार इंदिरा नगर का था

डीसीपी दक्षिणी विनीत कुमार जायसवाल ने बताया कि शाम साढ़े चार बजे इकाना स्टेडियम के पास एक बड़ा बोर्ड एक स्कॉर्पियों पर गिर गया। जिसमें फंसे तीन लोगों को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई है। साथ चालक गंभीर रूप से घायल है। जिसका उपचार चल रहा है। चालक का नाम सरताज है। इसमें प्रीती जंगी 45 और एंजल 15 वर्ष की मौत हो गई। दोनों मां और बेटी थी और इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

lucknow

Jun 06 2023, 07:25

*गाड़ी का नंबर बदलकर लूट करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने लूट की एक चेन, दस हजार रुपये व एक मोटरसाइकिल किया बरामद*


लखनऊ । गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर राह चलते महिलाओं व बुजुर्गों से लूट करने वाले एक शातिर चेन स्नैचर को इंदिरा नगर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास लूट की एक सोने की चेन, 10430 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त एक होण्डा साइन मोटर साइकिल (फर्जी व कूट रचित नम्बर प्लेट लगा) बरामद किया है । पकड़े गए लुटेरे पर कई थानों में लूट का मुकदमा दर्ज है। पुलिस लुटेरे को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है कि उसके द्वारा कहां-कहां पर लूट की वारदात की गई है। उसके साथ और कौन शामिल है।इसके बारे में पता लगाने में जुटी है।

लुटेरा ग्राम वेहटा थाना गुडम्बा लखनऊ का रहने वाला

प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गाड़ी का नंबर प्लेट बदल कर चैन स्नैचिंग व लूट करने वाला वांछित अभियुक्त नाम सुफियान पुत्र अय्यूब अली निवासी ग्राम वेहटा थाना गुडम्बा जिला लखनऊ उम्र लगभग 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि 16 मई को वादी युगुल किशोर चन्द पुत्र स्व. नरेन्द्र बहादूर चन्द निवासी ग्राम नर्रे थाना गगहा जनपद गोरखपुर हालपता गुरू भारतीपुर कालोनी सेक्टर आठ इन्दिरानगर के तहरीर के आधार पर वादी की पत्नी के गले से बाइक सवार एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चैन खीचकर भागने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस को आज एक मुखबिर ने सूचना दिया कि एक शातिर लूटेरा जो राह चलती महिलाओं की चैन लूट लेता है वह जरहरा की तरफ से जंगल की ओर आने वाला है। अगर जल्दी करे तो पकड़ा जा सकता है । मुखविर खास की बात पर विश्वास कर पुलिस बताये स्थान की ओर प्रस्थान कर जरहरा नहर पुलिया से पहले मानस ग्रीन जरहरा गांव की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर छिप कर आने वाले उक्त लुटेरा का इन्तजार करने लग। तभी एक व्यक्ति मानस ग्रीन की तरफ से जंगल की ओर आता दिखाई दिया। जिसे देखकर मुखविर खास ने बताया कि यही वह व्यक्ति है जो राह चलती महिलाओं की चेन लूट लेता है और चला गया उक्त व्यक्ति के हद मे आने पर पुलिस बल के एक बारगी दबिश देकर घेर घार कर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिये पकड़ गये।

लुटेरा पहले भी जा चुका है लूट के मामले में जेल

पुलिस ने व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम सुफियान पुत्र अय्यूव अली बताया। जिसके कब्जे से मुकदमे से सम्बन्धित माल बरामद हुआ। गिरफ्तारी के समय सर्वोच्च व मानवाधिकार आयोग के आदेशों व निदेर्शों का अक्षरश: अनुपालन किया गया। अभियुक्त को नियमानुसार थाने पर दाखिल करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त पर 34 मुकमदे पंजीकृत है। आरोपी इसके पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुका है।

lucknow

Jun 06 2023, 07:24

*अब वार्ड में ही मिलेंगी सभी आपातकालीन सुविधाएं : डिप्टी सीएम*


लखनऊ । सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए जाने पर अब आपको भटकने की जरूरत नहीं है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निर्देश पर अब सभी सरकारी अस्पतालों में एक ही वार्ड में सभी आपातकालीन सुविधाएं दी जाएगी। ताकि अस्पताल आने के बाद मरीज और उनके परिजनों को वार्डों का चक्कर न लगानी पड़े। यह सभी केवल दिन में ही नहीं बल्कि चौबीस घंटे नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। डिप्टी सीएम ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि इसकी तैयारी जल्द से जल्द पूरी कर लें। उनका कहना है कि आज अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों की इमरजेंसी सेवाओं को बेहतर बनाने की जरूरत है।

मेडिकल कॉलेजों में 30 बेड का इमरजेंसी अस्पताल बनाने की व्यवस्था

सोमवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित सभागार में चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की सतत संजीवनी सेवा की समीक्षा के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल इमरजेंसी सुविधा के ढांचे को दुरुस्त किया जा रहा है। सतत संजीवनी सेवा के जरिए एकीकृत इमरजेंसी चिकित्सा सेवा दी जाएगी। इसके तहत इमरजेंसी वार्ड के अंदर सभी प्रकार की आकस्मिक सेवाएं दी जाएंगी। इसके लिए सभी मेडिकल कॉलेजों में 30 बेड का इमरजेंसी अस्पताल बनाने की व्यवस्था है। संचालन के लिए एकीकृत कंट्रोल एंड कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी सेवा को लेकर सीएम योगी भी चिता जता चुके हैं। ऐसे में बैठक में बन रही रणनीति के हर बिंदु के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएगी। इसके बाद योजना को लेकर अगली कार्रवाई होगी।

सभी अस्पतालों में जरूरी दवाओं व विशेषज्ञ स्टाफ की समुचित व्यवस्था करें

डिप्टी सीएम ने विभागीय अफसरों को निर्देश दिया कि सभी जिलों के अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में इमरजेंसी चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अस्पतालों की क्षमता वृद्धि की जाए। सभी अस्पतालों में जरूरी दवाओं, उपकरणों व विशेषज्ञ स्टाफ की समुचित व्यवस्था करें। इमरजेंसी हॉस्पिटल को एल-1, एल-2, एल-3 में श्रेणीबद्ध करके उनका प्रभावी निगरानी किया जाए। ताकि मरीज की जिस स्तर की गंभीरता हो, उसी श्रेणी के अस्पताल में भेजा जाए। डिप्टी सीएम ने प्रदेश में कार्यरत एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस को जीपीएस के माध्यम से निगरानी की जाए। इनका प्रयोग इमरजेंसी सेवाओं में ज्यादा किया जाए। इमरजेंसी के लिए ज्यादातर स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाए।

लंबे समय से ड्यूटी से गायब रहने वाले छह डॉक्टर निलंबित

डिप्टी सीएम के निर्देश पर ड्यूटी से लंबे समय से गायब छह डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है। ये सभी हाथरस के अलग - अलग अस्पतालों में कार्यरत हैं। जिला महिला चिकित्सालय में कार्यरत त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. मीनल अग्रवाल, एनेस्थेटिस्ट डा. शालिनी गुप्ता, बागला संयुक्त चिकित्सालय की पैथोलॉजिल्ट डा. मोहम्मद राफे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिकारी के चिकित्साधिकारी डा. हरिओम श्योरान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाढपुर के डा. रोहित चक, सीएचसी महौ के डा. आदित्य श्रीवास लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। इसी के तहत यह कार्रवाई डिप्टी सीएम द्वारा की गई है। उनके द्वारा कहा गया है कि मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं जाएगी।

शव को सील करने के एवज में पैसा मांगने के मामले में जांच के दिये आदेश

लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में शव सील करने के एवज में कर्मचारी द्वारा रुपये मांगने के आरोप लगने पर डिप्टी सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही अस्पताल निदेशक से स्पष्टीकरण मांगा है। इसी तरह मेरठ मेडिकल कॉलेज सहित विभिन्न अस्पतालों से जुड़े मामले में भी जांच के आदेश दिए गए हैं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी हास्पिटल (सिविल) के पोस्टमार्टम हाउस में शव रखा था। आरोप है कि शव सील करने के एवज में रविवार को यहां के कर्मचारी ने मृतक के परिजनों से 800 रुपये मांगे। मामले की जानकारी मिलने पर उप मुख्यमंत्री ने अस्पताल के निदेशक से स्पष्टीकरण मांगा है। जांच कर दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। मंगलवार शाम तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

lucknow

Jun 06 2023, 07:23

*ई-रिक्शा, बैट्री व मोबाइल फोन के साथ चार गिरफ्तार,पुलिस ने एक ई रिक्शा, दस बैटरी व एक मोबाइल फोन किया बरामद*


लखनऊ। थाना गोसाईगंज एवं क्राइम टीम डीसीपी दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जहरखुरानी कर ई-रिक्शा, बैट्री व मोबाइल फोन आदि चोरी करने वाले, चार शातिर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया है। साथ ही एक ई-रिक्शा, 10 बैटरी व एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज को जहरखुरानी कर ई-रिक्शा एवं बैटरी चोरी करने वाले चार अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। 16 मई को वादी कय्यूम पुत्र नईम- मौरावाँ रोड़ थाना मोहनलालगंज द्वारा ई-रिक्शा व बैटरी व मोबाईल चोरी होने के सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजिकृत कराया गया था। पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की आपके मुकदमे से सम्बन्धित तीन व्यक्ति ई-रिक्शा की बैटरी बेचने जा रहे है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मनोज साहू पुत्र राम गरिबे साहू उम्र करीबी 38 वर्ष निवासी नेवाजगढ़ थाना सुकुल बाजार जनपद अमेठी हालपता कालिन्दी पार्क के सामने बने सरकारी आवास थाना पीजीआई, विनोद साहू उर्फ राजू पुत्र राम गरिने साहू उम्र करीब 35 वर्ष निवासी नेवाजगढ़ थाना सुकुल बजार जनपद अमेठी हालपात सभा खेड़ा ऐकता नगर थाना पीजीआई, कफिल पुत्र मो. जकी उम्र 20 वर्ष निवासी घूसवलकला थाना सुशांत गोल्फ सिटी बताया । एक अन्य अभियुक्त शिवशंकर यादव पुत्र शिव बहादुर यादव निवासी गनेशी खेड़ा थाना निगोहा उम्र करीब 42 वर्ष को पकड़ा गया। अभियुक्तों के कब्जे से एक मोबाईल, एक ई-रिक्शा व 10 बैट्री बरामद किया गया ।

lucknow

Jun 05 2023, 19:35

*सीजनल संग्रह अमीनों की सेवा पेंशन में नहीं जुड़ेगी: हाईकोर्ट*


लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने एक अहम फैसले में कहा कि सीजनल संग्रह अमीनों की सेवा पेंशन के लिए नहीं जोड़ी जाएँगी । उप्र रिटायरमेंट बेनिफिट रुल्स की व्याख्या करते हए कोर्ट ने यह विधिक व्यवस्था देकर राज्य सरकार की विशेष अपील मंजूर कर ली। साथ ही अपील में चुनौती दिए गए एकल पीठ के उस आदेश को रद्द कर दिया ।

जिसमें सीजनल संग्रह अमीन की सेवा पेंशन के लिए जोड़े जाने पर गौर करने के निर्देश सरकार के राजस्व विभाग को दिए गए थे।

न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ ने यह फैसला राज्य सरकार की विशेष अपील को मंजूर करके सुनाया। इसमें,एकल पीठ के आदेश को चुनौती देकर रद्द करने का आग्रह किया गया था। पहले, एक सीजनल संग्रह अमीन की याचिका पर एकल पीठ ने याची की सेवा को पेंशन के लिए अर्ह माने जाने का आदेश दिया था।

इसके खिलाफ दाखिल अपील पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना था कि सीजनल संग्रह अमीनों को राजस्व वसूली के सीजन में जरुरत के अनुसार नियुक्त किया जाता है। उन्हें सरकार द्वारा सृजित किसी स्थायी या अस्थाई पद पर तैनात नहीं किया जाता। ऐसे में इनकी सेवा को पेंशन के लिए जोड़ने का औचित्य नहीं है। उधर, पक्षकार सीजनल संग्रह अमीन की ओर से अधिवक्ता ने सरकारी वकील के इस तर्क का विरोध करते हुए कहा कि नियमानुसार सीजनल संग्रह अमीनों की सेवा को पेंशन में जोड़ा जाना चाहिए। कोर्ट ने विधिक व्यवस्था के साथ सरकार की अपील मंजूर कर एकल पीठ के आदेश को निरस्त कर दिया।