*विधवा महिला का परिवार रजिस्टर से कूट रचित तरीके से नाम गायब करने पर ग्राम पंचायत अधिकारी को किया गया निलम्बित*


मिर्जापुर। गरीबों की जमीन साजिश के तहत हड़पने वाले भू माफियाओं के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। भू माफियाओं के साथ संलिप्त अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज कराते हुये विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज भू माफियाओं से मिलकर गरीबो की जमीन हड़पने में संलिप्त पाये जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की गयी हैं। जिसकी जानकारी कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियों को दी। उन्होने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि शशांक शेखर गिरी पुत्र स्व0 राजेन्द्र गिरी निवासी शिवपुर उर्फ रसूलपुर, पोस्ट विन्ध्याचल, थाना विन्ध्याचल, जिला मीरजापुर द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया गया है कि मीजा शिवपुर उर्फ रसूलपुर की आराजी नं0-611 व आनं0-612 मि0 खाता संख्या 137 पर अन्य खातेदारों के साथ मुसम्मात भगवन्ती देवी पत्नी स्व0 बैजनाथ के स्थान पर विपक्षी द्वारा बतौर साजिशन लेखपाल को प्रभाव में लेकर कूटरचित साक्ष्यों के आधार पर वरासत का आदेश कराकर दूसरे के नाम दर्ज करा लिया गया है।

इससे कतिपय भू-माफियाओं द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रकरण की जाँच उप जिलाधिकारी सदर, मीरजापुर से कराई गयी।

उप जिलाधिकारी सदर द्वारा प्रस्तुत जाँच में इनकी शिकायत सही पायी गयी। तत्क्रम में संबंधित लेखपाल, रजिस्ट्रार कानूनगो, नायब तहसीलदार व संबंधित भू-माफियाओं के विरुद्ध थाना विन्ध्याचल में अभियोग पंजीकृत कराकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। श्री लालता व बच्चालाल पुत्रगण स्व0 दुलारे निवासी पटेहरा कलाँ, तहसील मड़िहान, जनपद मीरजापुर द्वारा इस आशय की शिकायत की गयी कि कतिपय भू-माफियाओं व संबंधित लेखपाल द्वारा फर्जी कूटरचित साक्ष्यों के आधार पर किसी अन्य व्यक्ति के नाम वरासत कराकर लेखपाल द्वारा अपने पुत्र के नाम जमीन खरीद लिया गया।

प्रकरण की जाँच उप जिलाधिकारी मड़िहान से कराई गयी। उप जिलाधिकारी मड़िहान द्वारा जाँच में शिकायत सही पायी गयी तथा स्पष्ट किया गया कि श्री कुंवर प्रसाद लेखपाल द्वारा कूटरचित तरीके से किसी अन्य व्यक्ति के नाम वरासत कराकर उनसे अपने पुत्र के नाम जमीन बैनामा कराया गया है। तत्क्रम में थाना संतनगर में संबंधित लेखपाल के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। श्रीमती पूजा गुप्ता पत्नी स्व0 अजय गुप्ता, निवासिनी ग्राम मुकुन्दपुर पाहों, थाना कछवा, तहसील चुनार, जिला मीरजापुर द्वारा दिनांक 31.05.2023 को शिकायत की गयी। कि संबंधित ए0डी0ओ0 पंचायत सीखड़ व ग्राम विकास अधिकारी पाहो द्वारा विपक्षी के प्रभाव में कूटरचित तरीके से गलत आदेश के द्वारा प्रार्थिनी की सम्पत्ति से पृथक किये जाने की नियत से परिवार रजिस्टर से नाम काट दिया गया।

प्रश्नगत प्रकरण की जाँच उप जिलाधिकारी चुनार, मीरजापुर से कराई गयी। जाँच में शिकायत सही पायी गयी, जिसके क्रम में जिलाधिकारी, मीरजापुर के निर्देश पर संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी को निलम्बित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करायी जा रही है। श्री लल्लू प्रसाद पुत्र भग्गू निवासी ग्राम भिस्कुरी, पोस्ट बरकछा मीरजापुर द्वारा इस आशय की शिकायत की गयी कि परिवार रजिस्टर में कूटरचित तरीके से कतिपय भू-माफियाओं के सहयोग से चिन्ता देवी द्वारा उनके चाचा की पुत्री बनते हुए फर्जी प्रविष्टि करा लिया गया व भू-माफियाओं द्वारा चिन्ता देवी से जमीन रजिस्ट्री कराकर विक्रय किया जा रहा है।

प्रकरण में जिलाधिकारी, मीरजापुर द्वारा उप जिलाधिकारी सदर, खण्ड विकास अधिकारी सीटी व ए0डी0ओ0 पंचायत की संयुक्त टीम गठित कर जाँच कराई गयी। जाँच में शिकायत सही पायी गयी। भू-माफियाओं द्वारा कूटरचित साक्ष्यों के आधार पर उक्त भूमि चिन्ता देवी के नाम वरासत कराकर तत्काल इस जमीन को अपने नाम विक्रय करा लिया गया। इससे स्पष्ट हुआ कि संबंधित भू-माफियाओं द्वारा लल्लू पुत्र भग्गू आदि की जमीन हड़पने के लिए ऐसा कृत्य किया गया है। संबंधित नू-माफियाओं व कूटरचित साक्ष्यों के आधार पर वरासत करने वाले अधिकारियों/कर्मचारी को व तथ्य से गलत बयान देने वाले पूर्व प्रधान के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

जिलाधिकारी द्वारा सर्वसंबंधित को निर्देशित किया गया कि कूटरचना व फर्जीवाड़े के आधार पर गरीबों/निःसहाय व्यक्तियों की भूमि/सम्पत्ति हड़पने वाले भू-माफियाओं एवं इनका सहयोग करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध इसी प्रकार से कठोरतम कार्यवाही आगे भी की जाती रहेगी।

उपरोक्त प्रकरण में संलिप्त पाये जाने पर दो पूर्व तहसीलदार राजाराम यादव एवं विनोद कुमार सिंह तथा नायब तहसीलदार सदर लालचंद राम सहित एक पेशकार रमाशंकर तथा दो लेखपाल अरूण तिवारी, कुवर प्रसाद सहित 08 लोगो विरूद्ध के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही की गयी तथा परिवार रजिस्टर में हेरी फेरी करने के आरोप में ग्राम पंचायत अधिकारी शिवराम सोनकर को भी जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पचायत राज अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।

*प्रबंध समिति का चुनाव हुआ सम्पन्न, ओमप्रकाश अध्यक्ष व ब्रजेश प्रबंधक निर्वाचित*


मड़िहान, मीरजापुर। तहसील क्षेत्र के राजगढ़ चौखड़ा स्थित श्री बृजराज आदर्श इंटर कालेज के प्रबंध समिति का चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ। रात लगभग 11बजे चुनाव परिणाम घोषित किया गया। प्रबंध संचालक कौशल प्रताप सिंह व प्रेक्षक सुरेश कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी दिया कि विद्यालय के प्रबंध समिति के चुनाव में 2396 सदस्यों में से 1887 सदस्यों ने मतदान किया।

सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्यों को प्रेक्षक द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। प्रबंध समिति के लिए ओमप्रकाश सिंह अध्यक्ष, ब्रजेश सिंह प्रबंधक, दीपक कुमार सिंह उप प्रबंधक, रवि शंकर सिंह कोषाध्यक्ष तथा हरिशंकर सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। वहीं सदस्यों में मनोज पटेल, प्रदीप कुमार सिंह, आर्यावर्त सिंह, रोहित सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, राम आसरे निर्वाचित हुए। प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह कुल एक हजार मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी वीरेंद्र कुमार सिंह 158 मतो से तथा अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह कुल 919 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 43 मतों से शिकस्त दिए। निर्वाचित हुए प्रबंध समिति के नये पदाधिकारियों को विद्यालय के शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया तथा बधाईयां दी।

*ग्रामीणों का मड़िहान थाने पर घेराव, 65वर्षीय बृद्ध ने लगाया धन उगाही का आरोप*


मड़िहान। थाना क्षेत्र के कलवारी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को मड़िहान थाने का घेराव कर पुलिस का बिरोध जताया। गांव निवासी 65वर्षीय बृद्ध को दुष्कर्म के आरोप में फसाने की धमकी देकर धन उगाही करने का आरोप लगाया गया।

शरीफ को अपराधी और अपराधियों को पुलिस पल भर में शरीफ का मुहर लगा सकती है। कुछ इसी तरह मामला कलवारी निवासी 65वर्षीय रामजियावन प्रजापति के साथ घटने वाली है। दूसरे पक्ष से जमीन का विवाद है। रामजियावन को घुटने टेकने के लिए विपक्षियों ने साजिस रच कर 50वर्षीय महिला से मड़िहान थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया।

*विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पालिकाध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी के साथ ग्रीन गुरु ने किया पौधरोपण*


मिर्जापुर। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर पौधरोपण अभियान में जुटे शिक्षक अनिल सिंह उर्फ ग्रीन गुरु ने विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी के साथ पौधरोपण कर लोगों को पौधरोपण अभियान की उपयोगिता बताई है।

खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक, सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से अनवरत प्रतिदिन किये जा रहे पौध रोपण के 2898 वें दिन के क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के पर आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पार्क बरौधा कचार के परिसर में नगर पालिकाध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी के साथ पौधरोपण किया।

पौधरोपण के पश्चात ग्रीन गुरु ने पालिका अध्यक्ष को इन्सुलिन का पौध, मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा व अभियान का कैप भेंट कर सम्मानित किया।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ही पार्क में स्टेशन वार्ड के सभासद, विजय प्रजापति के साथ गुड़हल व पुरानी दशमी वार्ड के सभासद हुकुम चन्द्र मौर्या के साथ गुड़हल के पौध का रोपण ग्रीन गुरु ने किया। साथ ही दोनों सभासदो को मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा, अभियान का कैप व बेला का पौध भेंट कर सम्मानित किया गया। पौध रोपण के समय राकेश पटेल, हरिओम, पारस नाथ पटेल, डॉ. टीएन द्विवेदी, मुकेश, सूरज सोनकर, रोहित चौरसिया, हार्दिक केशरवानी, अभिषेक केशरवानी, ऋषभ मालवीय, अजय शर्मा व अन्य लोग साथ में थे। इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने बतलायाकि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हराभरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगों में पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

*टैब्लेट वितरण कार्यक्रम आयोजित*


मिर्जापुर। एस के स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय तिलठी कोन ब्लाक में मुख्य मंत्री के महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत टैब्लेट वितरण के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुआ।

उक्त अवसरपर विद्यालय परिवार के अध्यक्ष श्री राजकुमार यादव,प्रबन्धक राम ललित यादव,संरक्षक रामधनी यादव,प्रधानचार्य कीर्तिप्रकाश दुबे,प्राध्यापक,प्राध्यापिका सहित बड़ी संख्या स्थानीय सम्मानित नागरिक उपस्थित हुए।

*पर्यावरण दिवस पर आयोजित हुई कार्यशाला*


मिर्जापुर। पर्यावरण दिवस के अवसर जिले के सभी केन्द्रों समेत मुख्यालय पर भी कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस आशय की जानकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर मुकेश ने दी।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया और शपथ भी लिया गया और सभी कर्मचारियों और स्वास्थ्यकर्मियों ने शपथ लेने के साथ ही पौधो को भी लगाने का कार्य किया और कहा कि न पेड़ काटे जायेगे और किसी को काटने देगे और साथ ही प्लास्टिक की वस्तुओ का भी न प्रयोग करने का शपथ लिया ।

कार्यशाला में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ओझा, डॉक्टर वी0के0 चौधरी व अपर शोध अधिकारी समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*फ्लाईओवर से नीचे की ओर लटका ट्रेलर थम गई लोगों की देखकर सांसे, हादसे में चालक की गई जान*


मिर्जापुर । जिले में बने मिर्जापुर रीवा नेशनल हाईवे आए दिन घटित होने वाली दुर्घटनाएं लोगों के लिए अब चिंता का विषय बनने लगी है हाईवे पर रफ्तार पर नियंत्रण न होने के कारण आए दिन होने वाले वाहन दुर्घटनाओं के चलते व्यापक पैमाने पर जनधन की हानि हो रही है।

यह सिलसिला जारी रहेगा या थम जायेग कह पाना कठिन होने लगा है। लालगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित पतुलकी गांव के सामने फ्लाईओवर से सोमवार को सुबह एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। जिससे ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल चालक को उपचार हेतु अस्पताल भेजा है। जहां बाद में उसकी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ट्रेलर संख्या UP63BT2629 चालक दिनेश कुमार पुत्र नर्मदा प्रसाद निवासी कैलाशपुर जनपद रीवा, मध्य प्रदेश को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज भिजवाया गया।

जहां इलाज के दौरान घायल दिनेश कुमार की मृत्यु हो गयी। थाना लालगंज पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की गई है।

*शादी वाले दिन ही दुल्हन अपने प्रेमी के संग फरार हो गई तो आहत पिता ने कुएं में लगा दी छलांग*


लालगंज(मिर्जापुर)। थाना क्षेत्र के मेवड़ी गांव के एक बस्ती में शादी वाले दिन ही दुल्हन अपने प्रेमी के संग फरार हो गई,पुत्री को भागने की खबर मिलते ही पिता ने कुंए में छलांग लगा दिया। घर पर बारात आने के बाद एक तरफ द्वारचार की रस्म खत्म तिलक हो रहा था। उसी बीच पिछले दरवाजे से दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई। काफी देर बाद इसका पता चला तो दुल्हन के परिवार वालों और बारात पक्ष के लोगों में हड़कंप मच गया। 

वर पक्ष दबाव बनाकर दूसरी लड़की के साथ विवाह कराने की कोशिश की गई ,ताकि तय जगह ही शादी हो सके, लेकिन बात नहीं बनी।रविवार को सुबह बारात बैरंग वापस चली गई। अब मामले को लेकर थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया है।

बारात हलिया क्षेत्र के केड़वर गांव से आयी थी। बारात की आगवानी से लेकर द्वारचार तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन जब तिलक का समय हुआ तो दुल्हन ही घर से गायब हो गई।उस समय तक काफी बाराती भोजन कर चुके थे। दरअसल जिस लड़की की शादी होने जा रही थी। 

वह किसी दूसरे से प्रेम करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी। पिता ने दूसरी जगह उसका रिश्ता तय कर दिया, परिवार वालों के निर्णय के आगे शुरू में तो वह अपनी आकांक्षाओं को दबाए रही, परंतु अपने प्रेमी को वह भुला नहीं पायी। सात फेरे पड़ने के कुछ देर पहले ही उसने अपने प्रेमी को फोन कर बुला लिया और घर के पीछे वाले रास्ते से भाग गई। 

घर परिवार वालों काफी देर बाद परिवार वालों को इसका पता चला तो वहां हड़कंप मच गया। उधर लड़की के भागने का सदमा ऐसा लगा कि आत्म हत्या के लिए पिता कुंए में छलांग लगा दिया। मौके पर मौजूद लोगो ने आनन फानन में कुंए जाकर सकुशल बाहर निकाल लिए। मामला थाने पर पहुंचा और वर पक्ष ने शादी में हुए खर्च वापस देने की मांग किया है।

*कलयुगी मां ने अपने तीन जिगर के टुकड़ों को कुंए में फेंका, तीनों की मौत*


मिर्जापुर- जिले के संतनगर थाना क्षेत्र के पंजरा गांव में बीती देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने अपने खपड़ैल मकान में आग लगाने के बाद अपने छोटे छोटे तीन बच्चों को मकान के पास कुएं में फेंक दिया। जिसमें तीनो बच्चों की मौत हो गई है। दो बच्चों का शव बाहर निकाल लिया गया है। तीसरे का खोज जारी है। इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर एएसपी आपरेशन ओपी सिंह के साथ लालगंज थाना प्रभारी ज्ञानूप्रिया व संतनगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए है। आरोपी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

जानकारी के अनुसार संतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजरा गांव निवासी अमरजीत कोल मेहनत मजदूरी करने के लिए मुंबई में गया हुआ है। घर पर तीन बच्चों के साथ पत्नी चंदा रहती है। बीती रात लगभग 12 बजे खपड़ैल मकान में आग लगाने के बाद कलयुगी मां चंदा ने नौ माह तक अपने गर्भ में रख कर पालने वाले तीनों बच्चों को मकान के पास कुएं में फेंक दिया। जिसमें 7 वर्षीय पुत्र आकाश, ढाई वर्षीय कीर्ति व एक वर्षीय पुत्री अनु की मौत हो गई। घटना की खबर सुबह होते ही क्षेत्र में फैल गई। घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। मां चंदा को गिरफ्तार कर पुलिस थाने पर ले गई।

मौके पर भारी पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी लालगंज थाना प्रभारी संत नगर एडिशनल एसपी ऑपरेशन ओमप्रकाश सिंह मौजूद रहे। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई थी पूरे गांव में मातम सन्नाटा पसरा रहा। दूसरी ओर पंजरा गांव में हुए हृदय विदारक घटना में मृतक मासूमों के दादा श्यामधर ने बताया की बेटा अमरजीत दो माह से मुंबई में रहकर मजदूरी का काम करता है। शुक्रवार की रात बहु चंदा अपने पति अमरजीत से फोन पर बात किया फोन पर दोनों के बीच क्या हुआ किसी को नहीं पता। रात लगभग 9 बजे खाना खाने के बाद सभी सोने चले गये। देर रात लगभग 12 बजे मासूमों की मां सुधा ने 8 वर्षीय अकाश, ढाई वर्षीया कृति व अन्नू एक वर्ष को कुएं में फेंककर खपड़ैल घर में खुद को बंद कर आग लगा लिया। आग की लपटें सहन नहीं कर सकी तो घर का दरवाजा खोल चिखते चिल्लाते बाहर निकल कर भागी। चीखपुकार सुनकर परिजन और पास पड़ोस के लोग जग गये। उसी कुएं में टुल्लू पंप लगाकर घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग बुझने के बाद घर में बच्चे नहीं मिले तो मां ने बताया की बच्चों को कुएं मे फेंक दिया है। कुएं में जाकर देखा तो कृति और अन्नू का शव कुएं में उतराया था। ग्रामीणों के सहयोग से अन्य स्वजनों ने शव कुएं से बाहर निकला। जिसमें कुंए का पानी निकालने के बाद अकाश का शव काफी मशक्कत के बाद शनिवार को निकाला गया

अपने मासूम बच्चों को कुआं में डाल कर मौत के घाट उतारने वाली कलयुगी माता के खिलाफ उसके ससुर की तहरीर पर शनिवार को थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। तहरीर के आधार पर संतनगर थाने में हत्या सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पति पत्नी में रात में विवाद हुआ था पति अमरपाल पत्नी चंदा पर शक करता था यही झगड़ा का कारण है। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और आधी रात में बच्चों को कुंए में डालकर मकान में आग लगा दिया। मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

*तहसील दिवस में आए एक मामले पर संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी खुद पहुंचे मौके पर, 169 प्रार्थना पत्रों में से 7 का मौके पर किया गया निस्तारण*


मिर्जापुर- मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि सम्पूर्ण समाधान दिवसों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का संतुष्टिपूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण हो इसके लिये सभी अधिकारी प्राप्त प्रार्थना पत्रों को गम्भीरता से लेते हुये मौके पर निस्तारण सुनिश्चित करायें। ये बातें जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज तहसील लालगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुये फरियादियो की जन समस्याओं सुनते हुये अधिकारियों को निर्देशित करते हुये व्यक्त किया।

शासन के निर्देश के क्रम में जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सभी तहसीलो में वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में जन समस्याओं को सुना गया। इसी क्रम में तहसील लालगंज में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस व उप जिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज के द्वारा भारी संख्या में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि जो प्रार्थना पत्र जिस अधिकारी को दिया जा रहा है। वह तहसील से प्राप्त कर मौके पर पहुंचे तथा जनता की समस्याओं को सुनकर उसका स्थलीय निराकरण करें। उन्होने कहा कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं फरियादी के संतुष्टि होने पर आख्या तहसील को भेजे। पेयजल में प्राप्त शिकायतो के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि लालगंज व हलिया क्षेत्र का अधिकाशं भू भाग पहाड़ो पर बसा हुआ हैं। इस लिये सभी हैण्डपम्पो की मरम्मत सुनिश्चित कराते रहें, जहां आवश्यक हो वहां पर टैंकरो से पानी की आपूर्ति किया जाय। जिलाधिकारी ने सभी लेखपालो को निर्देशित करते हुये कहा कि वे अपने क्षेत्र में रहकर समस्याओं को सुने तथा उसका निराकरण कराये ताकि सुदूर क्षेत्रो से लोगो को तहसील व कलेक्ट्रेट के चक्कर न लगाना पड़े। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी लालगंज व हलिया को भी निर्देशित किया कि वे स्वंय अपने कार्यालयों में जन समस्याओं को सुने तथा उसका निस्तारण सुनिश्चित करें।

तहसील दिवस में सुरेश चन्द्र मिश्र ग्राम बरौधा के द्वारा प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि ग्राम बरौधा में राजकीय बालिका इण्टर कालेज तक हाइवे से लगभग 500 से 800 लगभग मीटर सम्पर्क मार्ग कच्चा व ऊबड़ खाबड़ होने से वर्षा के मौसम में छात्राओं को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है इसके लिये कई बार तहसील व ब्लाक पर अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उक्त प्रकरण का स्वंय संज्ञान लेते हुये मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया तथा फोरलेन मार्ग से राजकीय बालिका इंटर कालेज तक खण्ड विकास अधिकारी तत्काल सड़क बनवाने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि रास्ते में हुये अतिक्रमण को हटवाया जाय। जिलाधिकारी के समक्ष तहसील लालगंज में 169 प्रार्थना पत्र आये जिसका एक-एक पर सुनवाई करते हुये 07 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण करते हुये शेष सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के जन जागरूकता हेतु तहसील प्रांगण में विभिन्न विभागो द्वारा स्टाल लगाकर पम्पप्लेट, पोस्टर/बुकलेट वितरित कर लोगो को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। तहसील दिवस में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर, उप निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।