*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास (डीएमएफ) शाषी परिषद की बैठक सम्पन्न*
मिर्जापुर। जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास (डी0एम0एफ0) दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में शाषी परिषद की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास की वित्तीय स्थिति से अवगत कराया गया। उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र के अन्तर्गत प्राप्त 12 प्रस्तावों एवं अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्र के अन्तर्गत प्राप्त 56 प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया।
शाषी परिषद द्वारा खनन संक्रियाओं से प्रभावित क्षेत्र अहरौरा में पर्यावरण पारिस्थितिकी के दृष्टिगत 03 जल छिड़काव मशीनों को कय किये जाने तथा अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत खनन संक्रियाओ से प्रभावित क्षेत्रों में 04 सी0सी0 रोड के निर्माण कार्य कराये जाने की सैद्धान्तिक स्वीकृति समिति द्वारा प्रदान की गयी। राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली द्वारा ओ0ए0 सं0 521/2022 सम्पूर्णानन्द बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 27.04.2023 के अनुपालन में जनपद में संचालित उपखनिज सैण्डस्टोन ईमारती पत्थर व साधारण बालू के समस्त स्वीकृत/संचालित खनन पट्टा व स्टोन केशर के पट्टाधारक/प्रस्तावक/स्टोन केशर स्वामी द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय, उवप्रव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सोनभद्र से ब्ज्म्/ब्ज्व् प्राप्त किये जाने एवं उवप्रव भूगर्भ जल विभाग, मीरजापुर से अनापत्ति प्राप्त किये जाने की कार्यवाही को सम्पादित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी सदर/चुनार/मड़िहान/ लालंगंज, ज्येष्ठ खान अधिकारी, मीरजापुर, सहायक भू-भौतिकविद्, उ0प्र0 भूगर्भ जल विभाग, मीरजापुर व क्षेत्रीय अधिकारी, उवप्रव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सोनभद्र एवं जनपद के पट्टाधारकों की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सुगमतापूर्वक जनपद में संचालित समस्त खनन पट्टों में क्षेत्रीय कार्यालय, उवप्रव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सोनभद्र से ब्ज्म्/ब्ज्व् प्राप्त करने एवं उवप्रव भूगर्भ जल विभाग, मीरजापुर से अनापत्ति प्राप्त करने के निर्देश देते हुए बैठक का समापन किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मीरजापुर, प्रभागीय वनाधिकारी, मीरजापुर वन प्रभाग, मीरजापुर, अधिशाषी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, मीरजापुर, अधिशाषी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, मीरजापुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मीरजापुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, मीरजापुर, ज्येष्ठ खान अधिकारी, मीरजापुर व पट्टाधारक/सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Jun 05 2023, 19:14