रामगढ़: राजस्व एवं विभिन्न विकास कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा
![]()
रामगढ़: समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने राजस्व एवं विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा आम जनों को जमीन संबंधित कार्यों को आसानी पूर्वक पूर्ण करने के लिए विभिन्न उपाय किए गए हैं लेकिन जागरूकता की कमी के कारण लोगों को कार्यों के दौरान कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।
इस संबंध में उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि लोगों को जमीन संबंधित मामलों में बार-बार अंचल कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े योजनाबद्ध तरीके से उनका कार्य संपन्न किया जाए।समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने अंचलवार अंचल अधिकारियों से लंबित दाखिल खारिज मामलों की जानकारी ली वही उपायुक्त ने मामलों के ससमय निष्पादन के संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।
विभिन्न परियोजनाओं में भूमि अधियाचना एफआरए/ एनओसी संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त में राजस्व कार्यालय एवं संबंधित अंचल अधिकारियों से इस संबंध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
वहीं उपायुक्त ने जमीन अधिग्रहण के उपरांत ससमय मुआवजे का भुगतान लाभुकों को करने एवं विभिन्न परियोजनाओं को भूमि उपलब्ध कराने के तहत कार्य पूर्ण करने सहित अन्य निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, एलआरडीसी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अवर निबंधक, अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।






Jun 05 2023, 17:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k