विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्रमदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
![]()
रामगढ़: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को नमामि गंगे योजना एवं मिशन लाइफ (लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) के तहत नगर परिषद वार्ड नंबर 10 अंतर्गत फुलसराय तालाब परिसर में वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में श्रमदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देने के उपरांत नमामि गंगे योजना एवं मिशन लाइफ के उद्देश्यों के प्रति जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार से पर्यावरण में बदलाव आ रहे हैं वैसे में हम सभी को एक साथ मिलकर प्रयास करने की जरूरत है वहीं उन्होंने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने, ऊर्जा का इस्तेमाल आवश्यकता के अनुसार एवं सही तरीके से करने सहित अन्य जानकारियां देने के क्रम में सभी से स्वयं एवं अन्य लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में अन्य लोगों के द्वारा मनुवा तालाब परिसर में श्रमदान कर साफ सफाई की गई।
वही वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र के द्वारा किया गया।






Jun 05 2023, 16:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k