*भाजपा विधायक के खिलाफ दायर याचिका खारिज*


मिर्जापुर- जिले की चुनार विधानसभा सीट पर दूसरी बार अपार मतों से चुनाव जीतकर विधायक चुने गए भाजपा विधायक अनुराग सिंह की सदस्यता रद्द करने वाली याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान चुनार भाजपा विधायक के खिलाफ दायर की हुई याचिका को न केवल खारिज कर दिया गया है बल्कि राजनीतिक पूर्वाग्रह से प्रेरित हो याचिका दायर किया जाना बताया गया है। याचिका दायर करने वाला कोई और नहीं बल्कि अपना दल एस ही बताया जा रहा है।

सामाजिक कार्यकर्ता और अपना दल एस के नेता आशीष सिंह नामक व्यक्ति ने जनहित याचिका दाखिल कर चुनार भाजपा विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। उच्च न्यायालय में गलत हलफनामा और अपराधिक इतिहास का जिक्र करके सदस्य रद्द करने की मांग की गई थी। सुनवाई करते हुए विद्वान न्यायाधीश ने इसे पूरी तरह से राजनीतिक पूर्वाग्रह से प्रेरित बताते हुए याचिका को खारिज कर दिया है इससे जहां चुनार विधायक समर्थकों और उनके कार्यकर्ताओं में हर्ष देखा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर अपना दल नेता द्वारा दाखिल किए गए इस याचिका को लेकर लोगों में जबरदस्त जोरदार चर्चा भी देखने सुनने को मिल रही है 30 मई 2023 को दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान ना केवल इसे खारिज कर दिया गया है, बल्कि चुनार विधायक समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश भी देखा जा रहा है।

विधायक समर्थकों का कहना है कि अपना दल एस को जिले में खड़े होने के लिए चुनार विधायक ने खून पसीना एक किया, रूठे लोगों को मनाने का काम किया। यदि उसी सहयोगी दल का कोई नेता कार्यकर्ता इस प्रकार का कृत्य करता है तो महज कुत्सित ही नहीं बल्कि घृणित भी होने के साथ-साथ किसी साजिश का भी हिस्सा हो सकता है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खुब चर्चा भी हो रही है। गौरतलब हो कि चुनार भाजपा विधायक अनुराग सिंह भाजपा के दिग्गज नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चुनार के विकास पुरुष कहे जाने वाले ओमप्रकाश सिंह के बेटे हैं, जिन्होंने पिता की राजनैतिक विरासत को संभालते हुए चुनार विधानसभा क्षेत्र का दूसरी बार प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

*मिर्ज़ापुर में सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल जीजा-साले की उपचार के दौरान मौत, मचा कोहराम*


मिर्ज़ापुर- जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग 135 पर स्थित चेरुईराम गांव के पास बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा-साले की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। मौत की खबर मिलते ही दोनों के घरों में कोहराम मच गया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मंडलीय अस्पताल भिजवाया था। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया था।

जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग फोरलेन सड़क पर चेरुईराम गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ही बाइक पर जा रहे 20 वर्षीय अनिल कुमार निवासी बबुरा कला, थाना हलिया तथा उनके जीजा कृष्ण मुरारी 23 निवासी नारैना कला थाना लालगंज गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को मंडलीय अस्पताल के लिए पहुंचाया जहां अनिल का उपचार शुरु कर कृष्ण मुरारी को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान मंडलीय अस्पताल में साले अनिल की मौत हो गई। वही थोड़ी देर बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी में उपचार के दौरान जीजा कृष्ण मुरारी की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

बताते चलें कि बीते 10 मई को कृष्ण मुरारी की शादी हुई थी, इसी शादी में बाइक दहेज में मिली थी इसी बाइक से दोनों साले बहनोई दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए लालगंज थाना क्षेत्र के बनवारी गांव में जा रहे थे। इस घटना के बाद दोनो गांवो में मातम पसरा हुआ है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास (डीएमएफ) शाषी परिषद की बैठक सम्पन्न*


मिर्जापुर। जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास (डी0एम0एफ0) दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में शाषी परिषद की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में सर्वप्रथम जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास की वित्तीय स्थिति से अवगत कराया गया। उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र के अन्तर्गत प्राप्त 12 प्रस्तावों एवं अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्र के अन्तर्गत प्राप्त 56 प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया।

शाषी परिषद द्वारा खनन संक्रियाओं से प्रभावित क्षेत्र अहरौरा में पर्यावरण पारिस्थितिकी के दृष्टिगत 03 जल छिड़काव मशीनों को कय किये जाने तथा अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत खनन संक्रियाओ से प्रभावित क्षेत्रों में 04 सी0सी0 रोड के निर्माण कार्य कराये जाने की सैद्धान्तिक स्वीकृति समिति द्वारा प्रदान की गयी। राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली द्वारा ओ0ए0 सं0 521/2022 सम्पूर्णानन्द बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 27.04.2023 के अनुपालन में जनपद में संचालित उपखनिज सैण्डस्टोन ईमारती पत्थर व साधारण बालू के समस्त स्वीकृत/संचालित खनन पट्टा व स्टोन केशर के पट्टाधारक/प्रस्तावक/स्टोन केशर स्वामी द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय, उवप्रव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सोनभद्र से ब्ज्म्/ब्ज्व् प्राप्त किये जाने एवं उवप्रव भूगर्भ जल विभाग, मीरजापुर से अनापत्ति प्राप्त किये जाने की कार्यवाही को सम्पादित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी सदर/चुनार/मड़िहान/ लालंगंज, ज्येष्ठ खान अधिकारी, मीरजापुर, सहायक भू-भौतिकविद्, उ0प्र0 भूगर्भ जल विभाग, मीरजापुर व क्षेत्रीय अधिकारी, उवप्रव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सोनभद्र एवं जनपद के पट्टाधारकों की बैठक आहूत की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सुगमतापूर्वक जनपद में संचालित समस्त खनन पट्टों में क्षेत्रीय कार्यालय, उवप्रव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सोनभद्र से ब्ज्म्/ब्ज्व् प्राप्त करने एवं उवप्रव भूगर्भ जल विभाग, मीरजापुर से अनापत्ति प्राप्त करने के निर्देश देते हुए बैठक का समापन किया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मीरजापुर, प्रभागीय वनाधिकारी, मीरजापुर वन प्रभाग, मीरजापुर, अधिशाषी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, मीरजापुर, अधिशाषी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, मीरजापुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मीरजापुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, मीरजापुर, ज्येष्ठ खान अधिकारी, मीरजापुर व पट्टाधारक/सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

*एसपी के निर्देश पर चोरी का मुकदमा हुआ दर्ज*


मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के हलिया गांव के महादेव निवासी केशव प्रसाद मिश्र के घर में बीते 20 मई की रात हुई चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हलिया पुलिस ने बुधवार की देर रात चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नही किए जाने पर गृहस्वामी ने बीते 25 मई को सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र दिया था साथ ही एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर चोरी का खुलासा किए जाने की गुहार लगाई थी चोरी के 11 दिन बाद एसपी के आदेश पर हलिया पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में गृहस्वामी केशव प्रसाद मिश्र ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़ित ने दी गई तहरीर में बताया कि घर के उत्तर तरफ लगे दरवाजे के पास ईंट की दीवार में सेंध लगाकर अज्ञात चोर घर में घुसकर घर के भीतर रखे सात बाक्स घर से दूर सुसुआड़ नाले के पास बगीचे में उठा ले गए। बाक्स में रखा चार हजार रुपए नकद सोने की चार अंगूठी, तीन लाकेट, तीन जोड़ी चांदी की पायल, तीन जोड़ी छागल,चांदी की एक करधन, माथबेंदी तथा नये कपड़े साड़ी आदि उठा ले गए और बाक्स व पुराने कपड़े आदि बगीचे में खुला छोड़ गए थे।

*कमजोर वर्ग के लोगों को सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्वनिधि योजना साबित हो रही बरदान : केन्द्रीय राज्यमंत्री*


मिर्जापुर। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) मीरजापुर द्वारा स्थानीय सिटी क्लब में आयोजित स्वानिधि महोत्सव का शुभारम्भ आज केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल, विधायक नगर नगर रत्नाकर मिश्र, मण्डलायुक्त डाॅ. मुथुकुमार स्वामी बी., जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

स्वानिधि महोत्सव में केन्द्रीय मंत्री व जन प्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न बैंको, विभागो एवं समूह की सखियों के द्वारा लगाये गये स्टाल व प्रदर्शनी का भ्रमण कर अवलोकन किया गया तथा प्रदर्शनी में लगाये गये उत्पादो के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी। तत्पश्चात महोत्सव में ही विभिन्न समूह की सखियों के द्वारा रंगोली एवं मेहदी

प्रतियोगिता का भी अवलोकन कर विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा कमजोर वर्ग के लोगो यथा-रेहड़ी, पटरी पथ विक्रेताओं को स्वालम्बी व आत्मनिर्भर बनाने के लिये अनेक योजनाए संचालित की गयी हैं। इसी क्रम में कोरोना काल के दौरान रेहड़ी पटरी वालो का कारोबार लगभग खत्म हो चुका था ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा उनकी मद्द के लिये प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि पीएम स्वानिधि योजना की शुरूआत की गयी। इस योजना के तहत सरकार बैंकर्स के द्वारा रोजगार की शुरूआत करने के लिये बिना किसी गांरटी के के कम ब्याज पर तीन चरणो में ऋण देने का कार्य कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में दस हजार रूपया, दुकान के शुभारम्भ के लिये तत्पश्चात बीस हजार रूपया दुकान को और आगे बढ़ाने तथा इन किश्तो को जमा करने के उपरान्त पचास हजार रूपया ऋण मुहैया कराया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में हमारे बैंकर्स व अधिकारी भी पूरी लगन से कार्य कर रहें।उन्होने कहा कि इस योजना के माध्मय से रेहड़ी पटरी पर दुकान लगाने वाले अपनी दुकान को आगे बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का जीवन यापन कर सकते हैं।

उन्होने कहा कि भारत एक बड़ी आबादी वाला देश है इसमें सभी को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा अनवरत कार्य किया जा रहा हैं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि पथ विक्रेताओं को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार अनवरत कार्य कर रही हैं। उन्होने कहा कि योजना के पात्र लाभार्थी सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर उसका लाभ उठाये।

मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी ने कहा कि स्वानिधि योजना का प्रचार प्रसार करते हुये अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडरो को जोेड़ा जाय उन्होने कहा कि प्रथम किश्त 10 हजार का ऋण लेने वालो के बाद द्वितीय व तृतीय चरण में लाभार्थियो की संख्या कम है। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी इन्हे जागरूक करते हुये योजना का लाभ दिलाकर स्वालंम्बी बनाये।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि स्वानिधि योजना के वृहद प्रचार प्रसार से स्वानिधि महोत्सव में पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराने के उद्देश्य से आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रेहड़ी पटरी दुकानदारों के सामने बेरोजगारी का संकट खड़ा हो गया था जिसके दृष्टिगत सरकार द्वारा इन्हे आत्मनिर्भर बनाकर अपने पैरो पर खड़ा करने के लिये प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना लागू किया गया।

काफी संख्या में लाभार्थी इस योजना का लाभ लेकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहें। उन्होंने कहा कि रेहड़ी पटरी के दुकानदार किसी के ऊपर निर्भर न होकर स्वयं अपने पैरो पर खड़े होकर अपने परिवार का जीवन यापन कर सकते है। इससे हमारा देश और सशक्त और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि कई लाभार्थियो से वार्ता के दौरान यह निकलकर आया कि काफी लोग ऋण लेने से डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऋण लेना कोई गुनाह नहीं है बर्शते उस धनराशि का सदुपयोग कर समय से किश्त जमा कर दिया जाय।

उन्होंने कहा कि किसी को अपने जीवन में आगे बढ़ना है तो बैंक से ऋण लेना अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश बड़े-बड़े उद्योगपति भी प्रारम्भ में छोटे ऋण योजना का लाभ उठाकर उद्योग या अन्य क्षेत्रों में सशक्तशाली बने हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक प्रथम चरण में 10 हजार रूपये का लोन 6332 तथा द्वितीय चरण में 20 हजार का ऋण 1372 एवं तृतीय चरण 50 हजार का ऋण लेने मात्र 52 लाभार्थी है। उन्होने कहा कि हमार बैंकर्स अधिकारी मद्द के लिये तैयार हैं। योजना का लाभ लेकर लाभार्थी अपने जीवन यापन को आगे बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम में जटाशंकर एण्ड चैलर पार्टी के द्वारा स्वानिधि योजना व बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक व गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

तत्पश्चात केन्द्रीयमंत्री विधायक के द्वारा मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियो एवं अच्छे कार्य करने वाले बैंकर्स व कार्मिको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के द्वारा केन्द्रीय राज्यमंत्री, विधायक, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, जिलाध्यक्ष भाजपा व अपना दल एस को तुलसी का पौध भेंट किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह सहित अन्य सम्बन्धि अधिकारी उपस्थित रहें।

*रेहड़ी पथ विक्रेताओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कल*


मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद के रेहड़ी पथ विक्रेताओं को सूचित किया जाता है, कि दिनांक 01 जून को रमईपट्टी स्थित सिटी क्लब में ‘स्वनिधि महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें रोजगार किये जाने एवं बढ़ाये जाने हेतु प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत बैंक द्वारा पात्रों को ऋण मुहैया कराया जायेगा एवं जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने के साथ ही मनोरंजन कार्यक्रम की भी व्यवस्था है, एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जायेगा।

रेहड़ी पथ विक्रेताओं से अनुरोध है कि भारी से भारी संख्या में पहुँचकर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठायें तथा योजनान्तर्गत लाभ लिये जाने हेतु आधार कार्ड, एक फोटो एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर साथ लायें।

*एक्स-रे कराने आए व्यक्ति के पाकेट पर चोरों ने फेरा हाथ, 2 हजार किया पार*


मिर्जापुर। मंडलीय अस्पताल में चोरों, पाकेटमारों की सक्रियता बनी हुई है। बुधवार को मंडलीय अस्पताल स्थित एक्स-रे कक्ष के समीप कतार में लगे एक व्यक्ति के जेब से चोरों ने 2 हजार पार कर दिया।

बताया जाता है कि जिले के पड़री थाना क्षेत्र के आमघाट, देवरी गांव निवासी विजय कुमार पुत्र राजमणि गौड़ माता धर्मा देवी को साथ लेकर एक्सरे कराने मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल आए थे जहां वह कतार में लगे हुए थे। अत्यधिक भीड़ का फायदा उठाते हुए उच्चको ने उनके जेब से दो हजार रुपए पार कर दिया। जिसकी जानकारी होते ही उनके होश उड़ गए। बताते चलें कि इन दिनों भीड़भाड़ होने से अस्पताल में चोरों पाकेटमारों की सक्रियता बढ़ गई है।

ट्रक चालक की संदिग्ध हालत में मौत


मिर्जापुर। मंगलवार को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कौडियारा भटेवरा के पास स्थित भट्टे पर ट्रक चालक मोहन पुत्र सियाराम उम्र करीब 60 वर्ष निवासी जनपद कौशाम्बी, रात्रि में खाना खाकर सो गये और सुबह मृत अवस्था में पाये गये । सम्भवतः हृदय गति रुकना प्रतीत हो रहा है ।

सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना विंध्याचल पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर परिजनों एवं ट्रक मालिक को सूचित करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*दहशतगर्दी: दबंगों के खौफ से सहमा है पीड़ित परिवार*


मिर्जापुर। केंद्र और प्रदेश की सरकार जहां महिलाओं को सुरक्षा और बेटियों को सम्मान देने की बात करती है, वही दबंगों का खौफ इस कदर व्याप्त है कि एक परिवार की बेटियां घर से बाहर निकलने से भी भय खाने लगी है।

मामला जिले के मड़िहान कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मड़िहान कोतवाली क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी एक युवती ने गांव के ही कुछ लोगों को आरोपित करते हुए घर में घुसकर बुरी तरह से मारने पीटने एवं गलत इरादे से कपड़े फाड़ने, छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है आरोप लगाया है कि पुलिस ने जबरिया उनकी तहरीर बदलवा कर मन मुताबिक तहरीर दर्ज कर लिया है। जिससे आरोपी दबंगों का बराबर जानमाल की धमकी देने के साथ ही परिणाम गंभीर होने की चेतावनी देते फिर रहे हैं।

जिससे पीड़िता और उसका पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। बताया जाता है कि 24 मई 2023 को सायंकाल युवती और उसकी बहन घर में अकेली थी। पड़ोस के राजेश पुत्र स्वर्गीय शिवब्रत रमेश कुछ अन्य लोगों और परिवार के साथ उसके घर में जबरन घुस आए थे और उसकी छोटी बहन के साथ गलत इरादे से छेड़छाड़ करने के साथ ही उसके कपड़े इत्यादि फाड़ना शुरू कर दिए थे। चीख-पुकार सुनकर जब वह बहन को बचाने के लिए दौड़ी तो दबंगों ने उसे भी बुरी तरह से मारने पीटने के साथ उसके कपड़े इत्यादि फाड़ दिए।

मौके पर पहुंची उसकी मां तथा अन्य लोगों ने किसी प्रकार बीच-बचाव किया तो सभी भाग खड़े हुए। मामले की सूचना मड़िहान कोतवाली पुलिस को देने के साथ अन्य उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस द्वारा जबरिया उसके प्रार्थना पत्र को बदलावा कर अपने मन मुताबिक प्रार्थना पत्र तहरीर लिया गया है, जिससे आरोपियों को बल मिल गया है। अब वह लगातार उसे और उसके परिवार को तरह तरह की धमकियां देते फिर रहे हैं। जिससे उन्हें जान माल का खतरा बना हुआ है।

युवती का आरोप है कि आरोपी काफी दबंग और सरहंग किस्म के हैं। जिनके खिलाफ गांव का कोई भी व्यक्ति मुंह खोलना नहीं चाहता है,ऐसे में उन्हें जान माल का खतरा बना हुआ है।

कार के चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत


मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर समदपुर ग्राम के पास रविवार की रात कार के चपेट में आने से अधेड़ की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। अदलहाट थाना क्षेत्र के खजुरौल ग्राम निवासी 47 वर्षीय चन्द्र शेखर सिंह पुत्र बाबू लाल पैदल समदपुर से घर के लिए जा रहे थे, इसी दौरान सोनभद्र से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया।

जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया।मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक को एक पुत्र व एक पुत्री है। मौके पर पहुंचे एसआई सुरेश भारती ने शव का पंचनामा कराने के बाद अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। कार को पुलिस ने सीज कर दिया।प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि मृतक के भाई शशिकान्त के तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।