मेयर के आश्वासन के बाद बाजार समिति के व्यवसायियों का हड़ताल खत्म ,कल से खुलेगी मंडी
नालंदा : स्मार्ट सिटी के तहत बिहारशरीफ बाजार समिति के सौंदर्यीकरण को लेकर अवैध दुकानों पर बुल्डोजर की कार्रवाई से आक्रोशित व्यवसाई 1 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे।
3 दिनों से हड़ताल पर रहने के कारण किसान व शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अधिकारियों द्वारा किसी तरह का आश्वासन नहीं दिए जाने के बाद आज व्यवसाई संघ के सदस्य नगर निगम के महापौर अनिता कुमारी से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
इसके बाद वह व्यवसायियों के साथ एसडीओ अभिषेक पलासिया से मिलकर कोर्ट के आदेश पर हो रही कार्रवाई पर चर्चा की। जिसके बाद एसडीओ अभिषेक पलासिया के आश्वासन के बाद व्यवसायियों ने हड़ताल तोड़ते हुए,कल से मंडी खोलने की घोषणा की।
संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि हम लोग यहां 1988 से व्यवसाय कर रहे हैं। अब प्रशासन हम लोग को यहां से जबरन हटा रही हैं। बाजार समिति में जो नए दुकानों का निर्माण किया गया है। उन्हें अब तक दुकानदारों को आवंटन नहीं किया गया है । ऐसे में यदि हम लोगों का आशियाना उजाड़ा जाएगा तो हम लोग भुखमरी के कगार पर आ जायेगे ।
मेयर के नेतृत्व में हम लोगों ने एसडीओ से मिलकर अपनी बातों को रखा जिसके बाद उन्होंने तोड़े गए व्यवसायियों को दुकान आवंटन करने व वैध या अवैध दुकानों की पूर्णता जांच के बाद ही किसी प्रकार की कार्रवाई की बात कही। इधर हाई कोर्ट द्वारा भी 20 दुकानों के तोड़ने पर रोक लगा दी गई है।
वही एसडीओ अभिषेक पलासिया ने बताया कि वेवसायियों की बातों को ध्यान में रखा जाएगा। आश्वासन के बाद उन्होंने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की है। वैसे स्मार्ट सिटी के तहत सौंदर्यकरण का कार्य जारी रहेगा।
मौके पर सतीश कुमार, शाहनवाज उर्फ गुड्डू खां, अशोक कुमार, टुनटुन साव, मुन्ना साव, रंजीत कुमार ,मुरारी प्रसाद, दीपक कुमार, पप्पू कुमार, मोहम्मद मुस्तफा ,जहांगीर ,रुदल यादव ,नीरज यादव, दिनेश प्रसाद, राजीव रंजन कुमार ,महेंद्र प्रसाद , शशि कुमार व अन्य शामिल थे।
नालंदा से राज
Jun 03 2023, 18:30