कर्नाटक चुनाव के बाद बौखला गई है बीजेपी, 12 जून को देखेगी विपक्षी एकता ,9 सालों में 9 वादे भी पूरा नहीं कर पाए पीएम : राजीव रंजन
नालंदा : पीएम के कैंपिनिंग के बाद भी कर्नाटक चुनाव हार के बाद बीजेपी के नेता बौखलाए हुए हैं। 2024 में हमारा लक्ष्य होगा बीजेपी भगाओ देश बचाओ। 12 जून को विपक्षी एकता को पूरा देश देखेगा। इस बैठक के बाद विपक्ष की ओर से देश के प्रधानमंत्री के दावेदारी करने वाले का चेहरा भी साफ हो जाएगा। उक्त बाते जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह ने कही है।
केंद्र सरकार के 9 वर्षों को हर मानक पर फेल बताते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने भाजपा पर एक भी वादा ठीक से पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रचार के सहारे चल रही भाजपा ने 9 वर्षों के राज में जनता को कोरे सपने दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया है. लगातार दो शासनकाल के बाद भी यह ऐसा एक वादा नहीं बता सकते जिसे इन्होंने ठीक से पूरा किया. इनका पूरा समय योजनाओं का रिबन काटने और उसके फोटोग्राफ प्रचारित करवाने में लगा रह गया है।
कहा कि आज एक तरफ भाजपा के बयानवीर 9 वर्षों की झूठी उपलब्धियां गिना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जनता ठगी हुई महसूस कर रही है। अपनी पीठ खुद थपथपा रहे भाजपाइयों को यह बताना चाहिए कि उन्होंने कितने किसानों की आमदनी दुगनी की है? उन्हें बताना चाहिए कि स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय पर सैंकड़ों करोड़ रु बहाने के बावजूद भारत में कुशल कामगारों की संख्या 2 फीसदी क्यों है? भाजपा ने पेट्रोल डीजल के दाम घटाने का वादा किया था, लेकिन उसे और मंहगा कर 100 रु के पार पहुंचा दिया. उन्हें बताना चाहिए कि कच्चे तेल के दामों के कमी के बाद भी उन्होंने पेट्रोल डीजल के दाम क्यों नहीं घटाए?
राजीव रंजन ने कहा कि वास्तव में मोदी सरकार के 9 साल नाकामी, जनता के साथ धोखेबाजी और जुमलेबाजी के 9 साल हैं. इन वर्षों में सरकार ने सिर्फ इडी, सीबीआई के जरिये विपक्ष को दबाने, सांप्रदायिक उन्माद फैलाने और जनता को भरमाने का काम किया है. मोदी सरकार के इन 9 सालों में विकास सिर्फ भाजपा के पूंजीपति मित्रों का हुआ है, वहीं जनता की हालत और दयनीय हो गयी है।
नालंदा से राज
Jun 03 2023, 17:20