saraikela

Jun 02 2023, 20:10

खूंटी पुलिस ने चार पीएलएफआई के सदस्यों को किया गिरफ्तार,इनके पास से हथियार के साथ कार बरामद

बुंडू : नक्सल विरोधी अभियान के दौरान खूंटी पुलिस ने चार पीएलएफआई के सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसमे एरिया कमांडर प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू गोप, नीतीश गोप, मिथिलेश गोप उर्फ मिथुन और बाहन गोप उर्फ नंद कुमार शामिल है।

इनके पास से पुलिस ने 7.65 एमएम का एक पिस्टल,.315 बोर का एक देशी कट्टा, कुल 13 कारतूस, एक आल्टो कार, एक ऑटो सहित चार मोबाइल व नक्सली पर्चा और चंदा रसीद बरामद किया है। यह जानकारी एसपी अमन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।

एसपी अमन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर को लगभग दो माह पूर्व ही सुप्रीमो दिनेश गोप ने एरिया कमांडर की जिम्मेदारी सौंप कर क्षेत्र में आतंक फैलाने का निर्देश दिया था। सुप्रीमो के इस निर्देश पर ही अवैध बालू उठाव में लगी एक जेसीबी में आग लगाकर क्षेत्र में दहशत फैलाने का कोशिश किया था। हालांकि आगजनी की जिम्मेदारी सुप्रिमो को लेना था लेकिन तबतक सुप्रीमो एनआईए की गिरफ्त में आ चुका था।

एसपी ने बताया कि संगठन के इन सदस्यों से सुप्रीमो ने कहा था कि लगातार पुलिस की कार्रवाई से संगठन कमजोर हो रहा है और ऐसे में बड़ी घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में फिर से संगठन का दहशत और दबदबा कायम करना है।

सुप्रीमो के आदेश के अनुपालन में नक्सली लगे हुए थे लेकिन इससे पहले ही सभी गिरफ्तार हो गए।

जानकारी के अनुसार पीएलएफआई सुप्रीमो ने जब क्षेत्र का एरिया कमांडर की जिम्मेदारी दी उस वक्त प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू के पास हथियार नही था लेकिन उसे कामडारा का एरिया कमांडर कोरिया टोपनो ने एक पिस्टल के अलावा कई कट्टा और 30 कारतूस दिया। उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से अवैध बालू उठाव कर रहा जेसीबी में आग लगा दिया और फरार हो गए। इस घटना में शामिल अन्य नक्सली सदस्यों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार किया था लेकिन एरिया कमांडर फरार हो गया था।

बताया जा रहा है कि बालू माफिया अवधेश यादव और चंदन जायसवाल उर्फ चंदू का जेसीबी को जलाया गया था। चंदू जायसवाल से प्रदीप गोप (भूमाफिया) का लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। प्रदीप गोप ने दिनेश गोप से संपर्क किया और प्रदीप ने ही प्रशांत को एरिया कमांडर बनाने का पैरवी किया उसके बाद सुप्रीमो ने प्रशांत को एरिया कमांडर की जिम्मेदारी दी थी।

saraikela

Jun 02 2023, 19:31

नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भाजयुमो कि बैठक आयोजित

सरायकेला : चौका मंडल में नवीन होटल के समीप शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल कमेटी द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी द्वारा आहूत महा जनसंपर्क अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिनोद राय उपस्थित थे।

मालूम हो कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों को कर महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी निमित्त भाजपा युवा मोर्चा द्वारा चलाए जाने वाले आगामी 7 जून से 10 जून तक नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम को सफल करने की तैयारी और 18 जून को चौका मंडल में होने वाले लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। नव मतदाता सम्मेलन के प्रदेश संयोजक एवं लाभार्थी सम्मेलन के कार्यक्रम प्रभारी बिनोद राय ने कार्यक्रम की तैयारी का समीक्षा किया व आगामी तैयारी को लेकर चर्चा किया।

विनोद राय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान में मोदी जी के सफलतम 9 वर्ष में गरीब मजदूर महिला युवा के लिए लाए गए योजनाओं से ईचागढ़ विधान सभा में लाभर्थियों के साथ आगामी 18 जून को आवर्ती सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्र के हजारों लाभार्थी सम्मिलित होंगे। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोतीलाल कुम्हकार, आकाश महतो, शिवशंकर महतो, पतिराम मांझी, दुलाल गोराई, शबनम सिंह मुंडा, सत्यदेव प्रमाणिक, सचिनन्द महतो आदि उपस्थित थे।

saraikela

Jun 02 2023, 19:30

सराईकेला: दो साल पुराने विवाद का हुआ मन का मिलन पखवाड़ा के तहत निष्पादन

सरायकेला : मन का मिलन पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय में दो साल पुराने एक विवाद का निपटारा सुलह समझौता के आधार पर किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार के नेतृत्व में चांडिल में मन का मिलन पखवाड़ा चल रहा है। पखवाड़े के दौरान शुक्रवार को अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी न्यायाधीश सह विधिक सेवा समिति, चांडिल ने मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ग्यारह लाख पचास हजार की राशि को लेकर चल रहे एनआई एक्ट का वाद समझौता कर सुलह के आधार पर निष्पादित किया।

इस अवसर पर अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी न्यायाधीश सह विधिक सेवा समिति चांडिल के सचिव अमित आकाश सिन्हा, वादी व प्रतिवादी के अलावा दोनों पक्ष के अधिवक्ता अनिल कुमार साहू और राजकुमार मौजूद थे।

saraikela

Jun 02 2023, 19:29

सराईकेला:विधिक सेवा समिति द्वारा आयोजित मन का मिलन पखवाड़ा का लोग लाभ ले : कार्तिक गोप

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के काल्लावेड़ा व जामदोहा गाँव मे शुक्रवार को ग्रामीणो के साथ शिविर का आयोजन किया गया।

झालसा एवं डालसा के निदेशानुसार चांडिल अनुमण्डलीय न्यायालय विधिक सेवा समिति चांडिल के तत्वावधान मे 29 मई से 14 जुन तक मन का मिलन पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के वादो जैसे पारिवारिक विवाद, जमीन से संबंधित विवाद, छुआछूत संबंधित विवाद, डायन प्रथा संबंधित विवाद, घरेलू हिंसा से संबंधित विवाद कोई भी पुराना से पुराना विवाद आदि का निपटारा नि: शुल्क किया जाऐगा .

इस संबंध मे पीएल भी कार्तिक गोप ने ग्रामीणो को जानकारी दी। साथ ही मन का मिलन पखवाड़ा मे ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को भाग लेने की अपील की. इस अवसर पर सिलु माझी, सोमनाथ माझी, बृहस्पति माझी, बुधनी माझीयान, छुटु माझी, हपनी माझी, निताई माझी, सोमनाथ माझी, मिटु माझी, मान सिंह माझी आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

saraikela

Jun 02 2023, 19:14

उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में जिले में 10वीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा के टॉपर को सम्मानित किया

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा जिले में 10वीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा के इंटर, साइंस आर्ट्स एवं कॉमर्स के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय टॉपर छात्र छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री चार्ल्स हेमब्रम, जिला नियोजन पदाधिकारी एवं सभी बच्चो के अभिवावक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नें सर्वप्रथम क्रमवार बच्चों से परिचय तथा उनके लक्ष्य पर चर्चा कर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने तथा बेहतर प्रदर्शन करने हेतु कई बिन्दुओ पर चर्चा कर सलाह दी। इस दौरान उपायुक्त नें सभी छात्र-छात्राओं को बेस्ट विसेस दी।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जिले में 10वी कक्षा का रिजल्ट बेहतर (97%) पर जिले के उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के नाम प्रसस्ती पत्र प्राप्त हुए है। इस दौरान 10वी कक्षा के छात्र-छात्राओं के द्वारा उपायुक्त को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया वही जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपायुक्त नें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जिले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओ एवं उनके अभिवावक तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को शुभकामनायें दी।

कक्षा एवं विषयवार उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं कई सूची निम्नलिखित प्रकार है

10वीं कक्षा- जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय छात्र छात्राएं

01. रश्मिता पति (सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल सरायकेला)

02. धर्मवीर प्रधान ( प्रस्तावित हाई स्कूल सिदाहीह)

03. वर्षा सिंह (सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल सरायकेला)

बारहवी कक्षा- जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय छात्र छात्राएं

▪️साइंस

01. रोशन महतो ( एनआर गवर्नमेंट प्लस टू हाई स्कूल, सरायकेला)

02. सुजीत कु. महतो ( सिंहभूम कॉलेज चांडिल)

03. प्रकाश महतो (सिंहभूम कॉलेज चांडिल)

▪️आर्ट्स

01. तुषार अग्रवाल (S E रेलवे इंटर कॉलेज सिनी)

02. सुहेब अंसारी (इंटर कॉलेज तिरूल्डीह)

03. रोहित टूडू (एस एस प्लस हाई स्कूल गम्हरिया)

▪️कॉमर्स

01. अंकिता सिंह (श्रीराम इंटर कॉलेज आदित्यपुर)

02. चित्र चटर्जी (श्रीराम इंटर कॉलेज आदित्यपुर)

03. सुफल टुडू (छोटा नागपुर कॉलेज हेंसल)

saraikela

Jun 02 2023, 19:13

बाइक सवार को ट्रक ने ठोकर मारी, हेलमेट होने के कारण उसकी जान बच गई

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के हुमिद स्थित टाटा रांची एन एच पर एक मोटर साइकिल सवार को एक ट्रक ने ठोकर मारी, उसे मामूली चोट लगा। हेलमेट होने के कारण उसकी जान बच गयी।

saraikela

Jun 02 2023, 17:27

झालसा के निर्देश पर चल रहे कार्यक्रम मन का मिलन पखवाड़ा के तहत कई मामलों का हुआ निष्पादन

सरायकेला: झालसा के निर्देश पर चल रहे कार्यक्रम मन का मिलन पखवाड़ा के तहत अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी चण्डील के न्यायालय में चल रहे 11,50,000/- राशि के NI Act वाद का हुआ समझौता के आधार पर निष्पादन।

विजय कुमार अध्यक्ष DLSA सह प्रधान ज़िला एवम सत्र न्यायाधीश सरायकेला खरसावां के नेतृत्व में अमित आकाश सिन्हा अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सह सिविल जज ( ज. डी.) सह प्रभारी न्यायाधीश सह सचिव अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति चण्डील न्यायालय ने मन के मिलन पखवाड़ा के तहत लंबे समय से चल रहे 11,50,000/- राशि के NI Act वाद का समझौता के आधार पे निष्पादन हुआ।

saraikela

Jun 02 2023, 17:26

सराईकेला: राजनगर थाना क्षेत्र के कुमारदा गांव में पति- पत्नी के बीच हुए विवाद को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की उपस्थिति में की बैठक

सरायकेला : जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के कुमारदा गांव में पति- पत्नी के बीच हुए विवाद को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सुभाष महतो की अध्यक्षता बैठक की. दरअसल बैठक में सुभाष महतो की पहली पत्नी बेहुला देवी महतो एवं दूसरी पत्नी सावित्री महतो के बीच हो रहे विवाद पर चर्चा किया गया ।

बता दें सुभाष महतो की पहली पत्नी बेहुला देवी को संतान नहीं होने पर बेहुला की रजामंदी से सुभाष महतो ने सावित्री महतो के साथ दूसरी शादी की थी । कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक- ठाक चला मगर धीरे- धीरे बेहुला देवी एवं सावित्री महतो के बीच विवाद गहराने लगा. इसी बीच सावित्री महतो ने सुभाष महतो एवं बेहुला देवी पर दहेज प्रताड़ना का मामला राजनगर थाने में दर्ज करा दिया।

बैठक में सुभाष महतो ने दूसरी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया. वहीं वक्ताओं ने बताया कि कुड़मी समाज में दहेज लेना और देना दोनों ही अपराध है. ऐसे में सावित्री महतो द्वारा लगाया गया आरोप झूठा एवं मनगढ़ंत है । फिलहाल सावित्री अपने मायके में है. समाज के लोगों ने आपसी तालमेल के साथ तीनों को रहने की नसीहत दी ।

साथ ही पुलिसिया कार्रवाई से बचने की अपील की. सुभाष महतो ने बताया कि उसने दूसरी शादी भी पारंपरिक रीति- रिवाज के साथ की थी, बावजूद इसके उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है ।

saraikela

Jun 02 2023, 17:23

सप्ताहिक जनता दरबार में आए लोगो से मिले उपायुक्त, की मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा आज समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्र (शहरी तथा ग्रामीण) से आए लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा।

इस दौरान उपायुक्त नें क्रमवार लोगो की समस्याओं से अवगत हो सभी आवेदन सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हस्तात्रित करते हुए फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, आपसी बटवारा, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, जाती प्रमाण पत्र निर्गत सम्बन्धित मामले, खाद्य सुरक्षा विभाग, सरायकेला टाटा सड़क पर अवैध पार्किंग पर करवाई करने तथा अमृत योजना के तहत तालाब जीर्णोद्धार तथा JSLPS विभाग समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।

saraikela

Jun 02 2023, 17:22

*बिजली और पेयजल आपूर्ति करने में राज्य सरकार विफल : हरेलाल महतो

सरायकेला : राज्य के जनता पानी और बिजली की मार से बेहाल ।आज इस भीषण गर्मी में एक तरफ बिजली कटौती तथा लौ वोल्टेज की समस्या से जनता परेशान हैं और दूसरी ओर पेयजल संकट छाया हुआ है।

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे राज्य में बिजली और पेयजल की कमी देखी जा सकती हैं। उक्त बातें आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा है।

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार जनता के मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में भी सक्षम नहीं है। बिजली और पेयजल आपूर्ति करने में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी हैं। राज्य सरकार के द्वारा बड़े बड़े होर्डिंग लगवाकर और विज्ञापन छपवाकर 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने का दावा झूठा है, क्योंकि जनता को बिजली ही नहीं मिल रही हैं तो फिर किसे मुफ्त बिजली दी जा रही हैं।

हरेलाल महतो ने कहा कि क्षेत्र के अधिकांश चापानल और जलमीनार खराब पड़े हैं, सरकार को उनकी मरम्मत करवानी चाहिए ताकि जनता को पेयजल मिल सके। परंतु राज्य सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू पार्टी ने हमेशा जनता के हित में आवाज उठाने का काम किया है। जनता के आवश्यकताओं को पूरा करना सरकार का दायित्व है, सरकार अपने दायित्वों को पूरा नहीं कर रही हैं। वर्तमान समय में राज्य की जनता बिजली और पेयजल समस्या से जूझ रही हैं लेकिन सरकार की ओर से किसी तरह का पहल नहीं किया जाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

आने वाले समय में राज्य की जनता भी इसका हिसाब किताब चुकता करेगी और सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।