saraikela

Jun 02 2023, 19:14

उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में जिले में 10वीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा के टॉपर को सम्मानित किया

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा जिले में 10वीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा के इंटर, साइंस आर्ट्स एवं कॉमर्स के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय टॉपर छात्र छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री चार्ल्स हेमब्रम, जिला नियोजन पदाधिकारी एवं सभी बच्चो के अभिवावक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नें सर्वप्रथम क्रमवार बच्चों से परिचय तथा उनके लक्ष्य पर चर्चा कर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने तथा बेहतर प्रदर्शन करने हेतु कई बिन्दुओ पर चर्चा कर सलाह दी। इस दौरान उपायुक्त नें सभी छात्र-छात्राओं को बेस्ट विसेस दी।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जिले में 10वी कक्षा का रिजल्ट बेहतर (97%) पर जिले के उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के नाम प्रसस्ती पत्र प्राप्त हुए है। इस दौरान 10वी कक्षा के छात्र-छात्राओं के द्वारा उपायुक्त को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया वही जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपायुक्त नें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जिले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओ एवं उनके अभिवावक तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को शुभकामनायें दी।

कक्षा एवं विषयवार उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं कई सूची निम्नलिखित प्रकार है

10वीं कक्षा- जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय छात्र छात्राएं

01. रश्मिता पति (सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल सरायकेला)

02. धर्मवीर प्रधान ( प्रस्तावित हाई स्कूल सिदाहीह)

03. वर्षा सिंह (सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल सरायकेला)

बारहवी कक्षा- जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय छात्र छात्राएं

▪️साइंस

01. रोशन महतो ( एनआर गवर्नमेंट प्लस टू हाई स्कूल, सरायकेला)

02. सुजीत कु. महतो ( सिंहभूम कॉलेज चांडिल)

03. प्रकाश महतो (सिंहभूम कॉलेज चांडिल)

▪️आर्ट्स

01. तुषार अग्रवाल (S E रेलवे इंटर कॉलेज सिनी)

02. सुहेब अंसारी (इंटर कॉलेज तिरूल्डीह)

03. रोहित टूडू (एस एस प्लस हाई स्कूल गम्हरिया)

▪️कॉमर्स

01. अंकिता सिंह (श्रीराम इंटर कॉलेज आदित्यपुर)

02. चित्र चटर्जी (श्रीराम इंटर कॉलेज आदित्यपुर)

03. सुफल टुडू (छोटा नागपुर कॉलेज हेंसल)

saraikela

Jun 02 2023, 19:13

बाइक सवार को ट्रक ने ठोकर मारी, हेलमेट होने के कारण उसकी जान बच गई

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के हुमिद स्थित टाटा रांची एन एच पर एक मोटर साइकिल सवार को एक ट्रक ने ठोकर मारी, उसे मामूली चोट लगा। हेलमेट होने के कारण उसकी जान बच गयी।

saraikela

Jun 02 2023, 17:27

झालसा के निर्देश पर चल रहे कार्यक्रम मन का मिलन पखवाड़ा के तहत कई मामलों का हुआ निष्पादन

सरायकेला: झालसा के निर्देश पर चल रहे कार्यक्रम मन का मिलन पखवाड़ा के तहत अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी चण्डील के न्यायालय में चल रहे 11,50,000/- राशि के NI Act वाद का हुआ समझौता के आधार पर निष्पादन।

विजय कुमार अध्यक्ष DLSA सह प्रधान ज़िला एवम सत्र न्यायाधीश सरायकेला खरसावां के नेतृत्व में अमित आकाश सिन्हा अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सह सिविल जज ( ज. डी.) सह प्रभारी न्यायाधीश सह सचिव अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति चण्डील न्यायालय ने मन के मिलन पखवाड़ा के तहत लंबे समय से चल रहे 11,50,000/- राशि के NI Act वाद का समझौता के आधार पे निष्पादन हुआ।

saraikela

Jun 02 2023, 17:26

सराईकेला: राजनगर थाना क्षेत्र के कुमारदा गांव में पति- पत्नी के बीच हुए विवाद को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की उपस्थिति में की बैठक

सरायकेला : जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के कुमारदा गांव में पति- पत्नी के बीच हुए विवाद को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सुभाष महतो की अध्यक्षता बैठक की. दरअसल बैठक में सुभाष महतो की पहली पत्नी बेहुला देवी महतो एवं दूसरी पत्नी सावित्री महतो के बीच हो रहे विवाद पर चर्चा किया गया ।

बता दें सुभाष महतो की पहली पत्नी बेहुला देवी को संतान नहीं होने पर बेहुला की रजामंदी से सुभाष महतो ने सावित्री महतो के साथ दूसरी शादी की थी । कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक- ठाक चला मगर धीरे- धीरे बेहुला देवी एवं सावित्री महतो के बीच विवाद गहराने लगा. इसी बीच सावित्री महतो ने सुभाष महतो एवं बेहुला देवी पर दहेज प्रताड़ना का मामला राजनगर थाने में दर्ज करा दिया।

बैठक में सुभाष महतो ने दूसरी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया. वहीं वक्ताओं ने बताया कि कुड़मी समाज में दहेज लेना और देना दोनों ही अपराध है. ऐसे में सावित्री महतो द्वारा लगाया गया आरोप झूठा एवं मनगढ़ंत है । फिलहाल सावित्री अपने मायके में है. समाज के लोगों ने आपसी तालमेल के साथ तीनों को रहने की नसीहत दी ।

साथ ही पुलिसिया कार्रवाई से बचने की अपील की. सुभाष महतो ने बताया कि उसने दूसरी शादी भी पारंपरिक रीति- रिवाज के साथ की थी, बावजूद इसके उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है ।

saraikela

Jun 02 2023, 17:23

सप्ताहिक जनता दरबार में आए लोगो से मिले उपायुक्त, की मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा आज समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्र (शहरी तथा ग्रामीण) से आए लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा।

इस दौरान उपायुक्त नें क्रमवार लोगो की समस्याओं से अवगत हो सभी आवेदन सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हस्तात्रित करते हुए फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, आपसी बटवारा, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, जाती प्रमाण पत्र निर्गत सम्बन्धित मामले, खाद्य सुरक्षा विभाग, सरायकेला टाटा सड़क पर अवैध पार्किंग पर करवाई करने तथा अमृत योजना के तहत तालाब जीर्णोद्धार तथा JSLPS विभाग समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।

saraikela

Jun 02 2023, 17:22

*बिजली और पेयजल आपूर्ति करने में राज्य सरकार विफल : हरेलाल महतो

सरायकेला : राज्य के जनता पानी और बिजली की मार से बेहाल ।आज इस भीषण गर्मी में एक तरफ बिजली कटौती तथा लौ वोल्टेज की समस्या से जनता परेशान हैं और दूसरी ओर पेयजल संकट छाया हुआ है।

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे राज्य में बिजली और पेयजल की कमी देखी जा सकती हैं। उक्त बातें आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा है।

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार जनता के मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में भी सक्षम नहीं है। बिजली और पेयजल आपूर्ति करने में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी हैं। राज्य सरकार के द्वारा बड़े बड़े होर्डिंग लगवाकर और विज्ञापन छपवाकर 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने का दावा झूठा है, क्योंकि जनता को बिजली ही नहीं मिल रही हैं तो फिर किसे मुफ्त बिजली दी जा रही हैं।

हरेलाल महतो ने कहा कि क्षेत्र के अधिकांश चापानल और जलमीनार खराब पड़े हैं, सरकार को उनकी मरम्मत करवानी चाहिए ताकि जनता को पेयजल मिल सके। परंतु राज्य सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू पार्टी ने हमेशा जनता के हित में आवाज उठाने का काम किया है। जनता के आवश्यकताओं को पूरा करना सरकार का दायित्व है, सरकार अपने दायित्वों को पूरा नहीं कर रही हैं। वर्तमान समय में राज्य की जनता बिजली और पेयजल समस्या से जूझ रही हैं लेकिन सरकार की ओर से किसी तरह का पहल नहीं किया जाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

आने वाले समय में राज्य की जनता भी इसका हिसाब किताब चुकता करेगी और सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।

saraikela

Jun 02 2023, 15:40

बड़ा हादसा टला, बाल बाल बचे अधिवक्ता......


     

चाईबासा:- जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बैठने वाले पुराने भवन की छत गिरने से बाल बाल बचे अधिवक्ता, छत के जर्जर अवस्था में रहने से अधिवक्ताओं को बैठने में हो रही परेशानी और कभी भी कोई अप्रिय घटना और जानमाल को क्षति पहुंचने की है, आशंका, शुक्रवार की सुबह चाईबासा जिला बार एसोसिएशन के पुराने भवन की छत गिर गई जिस वजह से, कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी ।

बताते चलें कि उस वक्त अधिवक्ता अपने टेबल पर नहीं पहुंचे थे उनके पहुंचने के थोड़ी देर पहले ही भवन की जर्जर छत गिर गई यदि उस वक्त वहां कोई अधिवक्ता मौजूद होता तो एक बड़ी घटना घट सकती थी, इस घटना के बाद से अधिवक्ताओं में रोष है।

 अधिवक्ताओं का कहना है कि जब बार-बार भवन बनाने की मांग की जा रही है उसके बावजूद अधिवक्ताओं के बैठने की जगह नहीं बनाई जा रही जबकि न्यायालय परिसर में कार्य जोरों से चल रहा है इसकी मांग को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन से भी मुलाकात की गई मगर इसका कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है जिस वजह से अधिवक्ताओं को बैठने में काफी परेशानी हो रही है।

 अधिवक्ता अनिल महतो का कहना है कि इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के द्वारा इस पुराने भवन को डेट घोषित कर दिया गया है जहां पर अधिवक्ताओं का बैठना खतरे से खाली नहीं है, इस भवन के निर्माण को लेकर नक्शा पास हो गया है और इसका कार्य टिस्को कंपनी को दिया गया है मगर इसको कंपनी के द्वारा आज तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है जिस वजह से अधिवक्ताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अपनी जान जोखिम में डालकर उस जगह पर बैठना पड़ रहा है।

saraikela

Jun 02 2023, 11:07

अपडेट न्यूज़: सरायकेला , दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के हाथियों का झुंड स्कूल परिसर में मचाया तांडव : दहशत में ग्रामीण

सरायकेला : दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के हाथियों का झुंड भटकते हुए पहुंचे धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के चोइरा स्थित लोयला स्कूल में, 15 से 20 गजराजों का झुंड भूख और पानी की तलास में प्रवेश कर गया है। गजराज के झुंड प्रवेश करते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई है ।

ईश्वर का लाख-लाख शुक्र है कि स्कूल गर्मी छुट्टी के कारण बंद है। नहीं तो बड़ा हादसा होने की संभावना थी । 

उधर जैसे ही हाथियों का झुंड स्कूल में प्रवेश किया कि स्कूल में तैनात गार्ड अपना जान बचाकर पेड़ पर चढ़ गया । बताया जा रहा है कि 4 दर्जन से ज्यादा हाथियों का झुंड पश्चिम बंगाल से झारखंड के सीमा में प्रवेश कर चुका है ।

 झारखंड राज्य का सीमावर्ती इलाका बहरागोड़ा घाटशिला ,मुसाबनी ,चाकुलिया और दलमा क्षेत्र में तांडव मचाए हुए हैं । अब तक गजराज सैकड़ों लोगों को रौंद चुका है। और हजारों एकड़ में लगे फसल को नष्ट कर चुका है और दर्जनों घर को तहस-नहस कर चुका है। फिलहाल गांव के लोग दहशत में है। शाम होते ही ग्रामीण को घर से निकलना मुश्किल हो गया कब हाथियों का झुंड आंगन में प्रवेश कर जाए ।

एक तरफ भीषण गर्मी दूसरी ओर हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। हाथी के डर से लोगो ने आंगन में रात्रि में सोने में हिचकिचाते है।कब मौत बनकर खड़े न हो।आज ग्रामीणों में वन विभाग और सरकार के प्रति नाराजगी देखने को मिल रहा हैं । ईश्वर के भोरोसे जीने पर लोग मजबूर हैं।

saraikela

Jun 02 2023, 11:02

सराईकेला: नाराज ग्रामीण महिलाओं ने आंगनवाड़ी केंद्र जड़ा अनिश्चितकाल के लिए ताला

सरायकेला: गुड़ाबांदा प्रखंड के मुड़ाकाटी पंचायत के लावपाड़ा गांव स्तिथ आंगनवाड़ी सेविका चयन में हो रही प्रशासनिक लापरवाही को देखते हुए ग्रामीण महिलाओं ने आंगनवाड़ी केंद्र जड़ा अनिश्चितकाल के लिए ताला।

saraikela

Jun 02 2023, 11:02

सरायकेला ब्रेकिंग : हाथियों का झुंड घुसा स्कूल परिसर में,क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल

हाथियों के आतंक से सराईकेला कोल्हान क्षेत्र त्रस्त है।आये दिन आवादी के बीच हाथी पहुंच कर आतंक मचा रहा है 

    आज भोजन पानी के तालाश में हाथियों का झुंड फिर

धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के चोइरा स्तिथ लोयला स्कूल में पहुंच गया।इस झुंड में 15 से 20 हाथी हैं। इसके बाद स्कूल में अफरा तफरी का माहौल हो गया।लोगों के बीच दहशत है।