*कमजोर वर्ग के लोगों को सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्वनिधि योजना साबित हो रही बरदान : केन्द्रीय राज्यमंत्री*


मिर्जापुर। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) मीरजापुर द्वारा स्थानीय सिटी क्लब में आयोजित स्वानिधि महोत्सव का शुभारम्भ आज केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल, विधायक नगर नगर रत्नाकर मिश्र, मण्डलायुक्त डाॅ. मुथुकुमार स्वामी बी., जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

स्वानिधि महोत्सव में केन्द्रीय मंत्री व जन प्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न बैंको, विभागो एवं समूह की सखियों के द्वारा लगाये गये स्टाल व प्रदर्शनी का भ्रमण कर अवलोकन किया गया तथा प्रदर्शनी में लगाये गये उत्पादो के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी। तत्पश्चात महोत्सव में ही विभिन्न समूह की सखियों के द्वारा रंगोली एवं मेहदी

प्रतियोगिता का भी अवलोकन कर विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा कमजोर वर्ग के लोगो यथा-रेहड़ी, पटरी पथ विक्रेताओं को स्वालम्बी व आत्मनिर्भर बनाने के लिये अनेक योजनाए संचालित की गयी हैं। इसी क्रम में कोरोना काल के दौरान रेहड़ी पटरी वालो का कारोबार लगभग खत्म हो चुका था ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा उनकी मद्द के लिये प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि पीएम स्वानिधि योजना की शुरूआत की गयी। इस योजना के तहत सरकार बैंकर्स के द्वारा रोजगार की शुरूआत करने के लिये बिना किसी गांरटी के के कम ब्याज पर तीन चरणो में ऋण देने का कार्य कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में दस हजार रूपया, दुकान के शुभारम्भ के लिये तत्पश्चात बीस हजार रूपया दुकान को और आगे बढ़ाने तथा इन किश्तो को जमा करने के उपरान्त पचास हजार रूपया ऋण मुहैया कराया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में हमारे बैंकर्स व अधिकारी भी पूरी लगन से कार्य कर रहें।उन्होने कहा कि इस योजना के माध्मय से रेहड़ी पटरी पर दुकान लगाने वाले अपनी दुकान को आगे बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का जीवन यापन कर सकते हैं।

उन्होने कहा कि भारत एक बड़ी आबादी वाला देश है इसमें सभी को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा अनवरत कार्य किया जा रहा हैं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि पथ विक्रेताओं को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार अनवरत कार्य कर रही हैं। उन्होने कहा कि योजना के पात्र लाभार्थी सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर उसका लाभ उठाये।

मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी ने कहा कि स्वानिधि योजना का प्रचार प्रसार करते हुये अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडरो को जोेड़ा जाय उन्होने कहा कि प्रथम किश्त 10 हजार का ऋण लेने वालो के बाद द्वितीय व तृतीय चरण में लाभार्थियो की संख्या कम है। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी इन्हे जागरूक करते हुये योजना का लाभ दिलाकर स्वालंम्बी बनाये।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि स्वानिधि योजना के वृहद प्रचार प्रसार से स्वानिधि महोत्सव में पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराने के उद्देश्य से आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रेहड़ी पटरी दुकानदारों के सामने बेरोजगारी का संकट खड़ा हो गया था जिसके दृष्टिगत सरकार द्वारा इन्हे आत्मनिर्भर बनाकर अपने पैरो पर खड़ा करने के लिये प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना लागू किया गया।

काफी संख्या में लाभार्थी इस योजना का लाभ लेकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहें। उन्होंने कहा कि रेहड़ी पटरी के दुकानदार किसी के ऊपर निर्भर न होकर स्वयं अपने पैरो पर खड़े होकर अपने परिवार का जीवन यापन कर सकते है। इससे हमारा देश और सशक्त और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि कई लाभार्थियो से वार्ता के दौरान यह निकलकर आया कि काफी लोग ऋण लेने से डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऋण लेना कोई गुनाह नहीं है बर्शते उस धनराशि का सदुपयोग कर समय से किश्त जमा कर दिया जाय।

उन्होंने कहा कि किसी को अपने जीवन में आगे बढ़ना है तो बैंक से ऋण लेना अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश बड़े-बड़े उद्योगपति भी प्रारम्भ में छोटे ऋण योजना का लाभ उठाकर उद्योग या अन्य क्षेत्रों में सशक्तशाली बने हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक प्रथम चरण में 10 हजार रूपये का लोन 6332 तथा द्वितीय चरण में 20 हजार का ऋण 1372 एवं तृतीय चरण 50 हजार का ऋण लेने मात्र 52 लाभार्थी है। उन्होने कहा कि हमार बैंकर्स अधिकारी मद्द के लिये तैयार हैं। योजना का लाभ लेकर लाभार्थी अपने जीवन यापन को आगे बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम में जटाशंकर एण्ड चैलर पार्टी के द्वारा स्वानिधि योजना व बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक व गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

तत्पश्चात केन्द्रीयमंत्री विधायक के द्वारा मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियो एवं अच्छे कार्य करने वाले बैंकर्स व कार्मिको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के द्वारा केन्द्रीय राज्यमंत्री, विधायक, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, जिलाध्यक्ष भाजपा व अपना दल एस को तुलसी का पौध भेंट किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह सहित अन्य सम्बन्धि अधिकारी उपस्थित रहें।

*रेहड़ी पथ विक्रेताओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कल*


मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद के रेहड़ी पथ विक्रेताओं को सूचित किया जाता है, कि दिनांक 01 जून को रमईपट्टी स्थित सिटी क्लब में ‘स्वनिधि महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें रोजगार किये जाने एवं बढ़ाये जाने हेतु प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत बैंक द्वारा पात्रों को ऋण मुहैया कराया जायेगा एवं जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने के साथ ही मनोरंजन कार्यक्रम की भी व्यवस्था है, एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जायेगा।

रेहड़ी पथ विक्रेताओं से अनुरोध है कि भारी से भारी संख्या में पहुँचकर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठायें तथा योजनान्तर्गत लाभ लिये जाने हेतु आधार कार्ड, एक फोटो एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर साथ लायें।

*एक्स-रे कराने आए व्यक्ति के पाकेट पर चोरों ने फेरा हाथ, 2 हजार किया पार*


मिर्जापुर। मंडलीय अस्पताल में चोरों, पाकेटमारों की सक्रियता बनी हुई है। बुधवार को मंडलीय अस्पताल स्थित एक्स-रे कक्ष के समीप कतार में लगे एक व्यक्ति के जेब से चोरों ने 2 हजार पार कर दिया।

बताया जाता है कि जिले के पड़री थाना क्षेत्र के आमघाट, देवरी गांव निवासी विजय कुमार पुत्र राजमणि गौड़ माता धर्मा देवी को साथ लेकर एक्सरे कराने मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल आए थे जहां वह कतार में लगे हुए थे। अत्यधिक भीड़ का फायदा उठाते हुए उच्चको ने उनके जेब से दो हजार रुपए पार कर दिया। जिसकी जानकारी होते ही उनके होश उड़ गए। बताते चलें कि इन दिनों भीड़भाड़ होने से अस्पताल में चोरों पाकेटमारों की सक्रियता बढ़ गई है।

ट्रक चालक की संदिग्ध हालत में मौत


मिर्जापुर। मंगलवार को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कौडियारा भटेवरा के पास स्थित भट्टे पर ट्रक चालक मोहन पुत्र सियाराम उम्र करीब 60 वर्ष निवासी जनपद कौशाम्बी, रात्रि में खाना खाकर सो गये और सुबह मृत अवस्था में पाये गये । सम्भवतः हृदय गति रुकना प्रतीत हो रहा है ।

सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना विंध्याचल पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर परिजनों एवं ट्रक मालिक को सूचित करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*दहशतगर्दी: दबंगों के खौफ से सहमा है पीड़ित परिवार*


मिर्जापुर। केंद्र और प्रदेश की सरकार जहां महिलाओं को सुरक्षा और बेटियों को सम्मान देने की बात करती है, वही दबंगों का खौफ इस कदर व्याप्त है कि एक परिवार की बेटियां घर से बाहर निकलने से भी भय खाने लगी है।

मामला जिले के मड़िहान कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मड़िहान कोतवाली क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी एक युवती ने गांव के ही कुछ लोगों को आरोपित करते हुए घर में घुसकर बुरी तरह से मारने पीटने एवं गलत इरादे से कपड़े फाड़ने, छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है आरोप लगाया है कि पुलिस ने जबरिया उनकी तहरीर बदलवा कर मन मुताबिक तहरीर दर्ज कर लिया है। जिससे आरोपी दबंगों का बराबर जानमाल की धमकी देने के साथ ही परिणाम गंभीर होने की चेतावनी देते फिर रहे हैं।

जिससे पीड़िता और उसका पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। बताया जाता है कि 24 मई 2023 को सायंकाल युवती और उसकी बहन घर में अकेली थी। पड़ोस के राजेश पुत्र स्वर्गीय शिवब्रत रमेश कुछ अन्य लोगों और परिवार के साथ उसके घर में जबरन घुस आए थे और उसकी छोटी बहन के साथ गलत इरादे से छेड़छाड़ करने के साथ ही उसके कपड़े इत्यादि फाड़ना शुरू कर दिए थे। चीख-पुकार सुनकर जब वह बहन को बचाने के लिए दौड़ी तो दबंगों ने उसे भी बुरी तरह से मारने पीटने के साथ उसके कपड़े इत्यादि फाड़ दिए।

मौके पर पहुंची उसकी मां तथा अन्य लोगों ने किसी प्रकार बीच-बचाव किया तो सभी भाग खड़े हुए। मामले की सूचना मड़िहान कोतवाली पुलिस को देने के साथ अन्य उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस द्वारा जबरिया उसके प्रार्थना पत्र को बदलावा कर अपने मन मुताबिक प्रार्थना पत्र तहरीर लिया गया है, जिससे आरोपियों को बल मिल गया है। अब वह लगातार उसे और उसके परिवार को तरह तरह की धमकियां देते फिर रहे हैं। जिससे उन्हें जान माल का खतरा बना हुआ है।

युवती का आरोप है कि आरोपी काफी दबंग और सरहंग किस्म के हैं। जिनके खिलाफ गांव का कोई भी व्यक्ति मुंह खोलना नहीं चाहता है,ऐसे में उन्हें जान माल का खतरा बना हुआ है।

कार के चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत


मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर समदपुर ग्राम के पास रविवार की रात कार के चपेट में आने से अधेड़ की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। अदलहाट थाना क्षेत्र के खजुरौल ग्राम निवासी 47 वर्षीय चन्द्र शेखर सिंह पुत्र बाबू लाल पैदल समदपुर से घर के लिए जा रहे थे, इसी दौरान सोनभद्र से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया।

जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया।मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक को एक पुत्र व एक पुत्री है। मौके पर पहुंचे एसआई सुरेश भारती ने शव का पंचनामा कराने के बाद अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। कार को पुलिस ने सीज कर दिया।प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि मृतक के भाई शशिकान्त के तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

*आगामी गंगा दशहरा के दृष्टिगत पक्का घाट पर की जा रही तैयारियों का किया गया निरीक्षण*

मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में लोक निर्माण विभाग की देखरेख में स्थानीय पक्का घाट मीरजापुर में विभिन्न कलाकृतियों, मूर्तियो नक्काशियों की प्राकृतिकता को बनाये रखते हुये संरक्षण/सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल व उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह द्वारा लगातार भ्रमण कर मानिटरिंग की जा रही हैं।

लोेेक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता के द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य में 50 से अधिक कारीगर/लेबर लगाकर स्टोन पालिस/सामाग्री जो वाराणसी जौनपुर से मंगाकर सफाई का कार्य इस प्रकार से कराया जा है कि विभिन्न नक्काशियों की प्राकृतिकता बनी रहें और साथ ही जो पत्थर है उनका संरक्षण का कार्य कराया जा सकें। आगामी 30 मई 2023 गंगा दशहरा उत्सव पक्का घाट मीरजापुर पर मनाये जाने का निर्णय जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा लिया गया है।

जिसके क्रम में भव्य आयोजन हेतु जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। लेबर व कारीगार दिन रात लगकर साफ सफाइ, स्टोन पालिस का कार्य एवं रंगाई पुताई आदि कार्य कराया जा रहा हैं। अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह सभी कार्य प्रत्येक दशा में 29 मई 2023 तक पूर्ण कर 30 मई 2023 जिलाधिकारी के निर्देशन में भव्य आयोजन कराया जा सकें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

*कमलेश कुमार त्रिपाठी को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपर शासकीय अधिवक्ता बनाया गया*


लालगंज(मीरजापुर): क्षेत्र के रहने वाले कमलेश कुमार त्रिपाठी को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपर शासकीय अधिवक्ता बनाया गया है।अपर प्रशासकीय अधिवक्ता बनाए जाने पर तहसील के अधिवक्ता शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

लालगंज थाना क्षेत्र के कनोखर गांव के रहने वाले कमलेश कुमार त्रिपाठी वर्ष 2010 से इलाहाबाद हाईकोर्ट में विधि व्यवसाय कर रहे हैं। उनके कार्यों को देखते हुए शासन द्वारा हाईकोर्ट में अपर शासकीय अधिवक्ता नामित किया गया है। वह सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में पक्ष रखेंगे। कमलेश कुमार त्रिपाठी के बड़े भाई जगदीश प्रसाद त्रिपाठी लालगंज तहसील में वरिष्ठ अधिवक्ता है वह भी पूर्व में मीरजापुर में शासकीय अधिवक्ता रह चुके हैं।

क्षेत्र के कनोखर गांव निवासी कमलेश कुमार त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय सदानंद त्रिपाठी की प्रारंभिक शिक्षा गांव से हुई जूनियर हाई स्कूल बरौंधा और हाई स्कूल व इंटर की शिक्षा बापू उपरौध इंटर कॉलेज लालगंज में स्नातक की डिग्री केबी कालेज मीरजापुर से तथा विधि की डिग्री अवधेश प्रताप सिंह महाविद्यालय रीवा से प्राप्त किया है।

वर्ष 2010 से इलाहाबाद हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं। अपर शासकीय अधिवक्ता मनोनीत होने पर लालगंज तहसील की अध्यक्ष अनिल कुमार शुक्ला, अखिलेश कुमार मिश्रा, राकेश दुबे, पन्नालाल सिंह, शिवम पांडे, मनोज दुबे, चंद्र दत्त त्रिपाठी, श्याम जी दुबे, गंगा सिंह, धनेश्वर गौतम, श्री चंद यादव, आलोक पाल, केदारनाथ शुक्ला आदि ने बधाई दिया है।

*सपा महिला सभा की कीर्ति कोल बनी राष्ट्रीय महासचिव, वंदना सचिव*

मिर्ज़ापुर। समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री कीर्ति कोल को पार्टी में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह ने पार्टी प्रमुख के अनुमोदन पर छानबे विधानसभा का चुनाव लड़ी श्रीमती कीर्ति कोल को महिला सभा का राष्ट्रीय महासचिव एवं श्रीमती वंदना पटेल को राष्ट्रीय सचिव नामित किया है।

इसी प्रकार श्रीमती नूर बानो एवं शीला को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। दोनों महिला नेत्रियों को पदाधिकारी बनाये जाने पर पार्टी जनों में हर्ष है। समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री श्रीमती महिमा मिश्रा ने कहा कि सपा महिला सभा में कीर्ति कोल को राष्ट्रीय महासचिव, वंदना को सचिव बनाए जाने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।

बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद, शिवशंकर सिंह यादव, जगतम्बा सिंह पटेल, अशोक यादव, जवाहर लाल मौर्या, सुरेन्द्र सिंह पटेल, रोहित शुक्ला, रविन्द्र बहादुर सिंह पटेल, परवेज खान, दामोदर मौर्या, संतोष यादव, राणा प्रताप सिंह, निजाम राईन, स्वामी शरण दूबे, सोकिम अहमद आदि रहे हैं।

*नव निर्वाचित अध्यक्ष और 38 वार्डों के सभासदों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया*

मिर्जापुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मीरजापुर सेवाकेंद्र प्रभु उपहार भवन में नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष और 38 वार्डों के सभासदों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी सहित सभी 38 सभासद उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ परमात्मा की स्मृति से हुआ। फिर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ हुआ। कु आन्या ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। बी के राजकन्या बहन ने सभी का भावपूर्ण स्वागत किया।

इसके पश्चात संस्था निर्देशिका बी के बिंदू दीदी जी और ब्रह्मकुमारी बहनों ने अध्यक्ष और सभासदों को तिलक लगाकर अंगवस्त्र पहनाकर, पुष्प माला पहनाकर और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। सभी को राजयोग का अभ्यास भी कराया गया तथा विधिवत नैतिक शपथ भी दिलाई गई। मुख्य अतिथि 39 वीं वाहिनी PAC के विकास कुमार वैद्य ने ब्रह्मकुमारी संस्था से अपने पिछले सालों के संपर्क का जिक्र करते हुए कहा कि यह संस्था पूरे विश्व में भारतीय अध्यात्मिक चेतना को जागृत करने का महान कार्य कर रही है।

नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने संस्था की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी यहां आकर अपार शांति का अनुभव कर रहे हैं। हम सभी को एक परिवार की तरह रहकर मीरजापुर की महान जनता की सेवा करनी है।संस्था केंद्र निर्देशिका बी के बिंदू दीदी जी ने सभी को अपने जीवन को आध्यात्मिकता से संपन्न करने का आह्वान किया।सभी को ईश्वरीय सौगात और प्रभु प्रसाद वितरित किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन बी के प्रदीप भाई ने किया। बी के पंकज भाई और बी के वीरेंद्र भाई ने कार्यक्रम के सजीव प्रसारण में मुख्य भूमिका निभाई।सभी ब्रह्मकुमार भाइयों और बहनों की उपस्थिति उक्त कार्यक्रम में रही।