lucknow

May 31 2023, 18:09

*राजकीय आईटीआई लखनऊ में शिशिक्षु/रोजगार मेले में 527 अभ्यर्थियों का हुआ चयन*


लखनऊ। राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ, में 15 कम्पनियों द्वारा शिशिक्षु/रोजगार मेले मे प्रतिभाग किया गया। जिसका उद्घाटन आरएन त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। शिशिक्षु/रोजगार मेले में लगभग 1100 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

जिसमें से 527 अभ्यर्थियों को कम्पनियो द्वारा 11000 से 29000 रुपये प्रतिमाह के वेतन पर जाॅब के आफर दिये गये।

शिवानी पंकज उपप्रधानाचार्य ने कहा कि जो अभ्यर्थी रोजगार से वंचित रह गये है वे अभ्यर्थी 12 जून 2023 को संस्थान में प्रस्तावित वृहद रोजगार मेले में सम्मिलित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

lucknow

May 31 2023, 16:29

स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार को रौंदा, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत, सीतापुर जनपद का रहने वाला था परिवार


लखनऊ । राजधानी में मंगलवार देर रात स्कूटी सवार परिवार को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। भागने के चक्कर में स्कॉर्पियो चालक ने चारों को रौंद दिया। इसमें स्कूटी स्कॉर्पियो के नीचे फंस गई। इसके बाद स्कूटी सवार मां-बाप और दो बच्चे करीब 100 मीटर तक घिसटते चले गए। स्कॉर्पियो एक खंभे से टकराकर रुकी। हादसा विकास नगर के मामा चौराहे के पास देर रात करीब 2.30 बजे हुआ।

पुलिस को वारदात के स्पॉट से एक सीसीटीवी भी मिला है। इसमें स्कॉर्पियो के नीचे से भयानक चिंगारी निकल रही है। गाड़ी की रफ्तार काफी तेज है। जिसकी वजह से स्कूटी के फंसने या लोगों के घीसटने की तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है। पुलिस ये सीसीटीवी बतौर सबूत कोर्ट में पेश करेगी।

सीतापुर का परिवार, मोबाइल से हुई पहचान

पुलिस के मुताबिक, स्कूटी सवार परिवार सीतापुर के थम्बौर छैंठा का मूल रूप से रहने वाला था। पुलिस ने स्कूटी नंबर और मोबाइल की मदद से चारों की पहचान की। मृतकों की शिनाख्त राम सिंह और उनकी पत्नी ज्ञान देवी के रूप में हुई है। साथ में 14 और 10 साल के बच्चे हैं। बच्चों के नाम अभी पता नहीं चल पाए हैं।

अलीगंज हनुमान मंदिर से लौट रहा था परिवार

प्रत्यक्षदर्शी विनय कुमार ने बताया कि राम सिंह, अलीगंज में उसके भाई ध्रुव सिंह के टेंट हाउस में पिछले 12 साल से काम कर रहा था। मंगलवार रात को चारों लोग स्कूटी से अलीगंज पुराना हनुमान मंदिर से लौट रहे थे और वह पीछे बाइक से थे।कुर्सी रोड शंकर जी की मूर्ति के पास स्कूटी मोड़ते ही टेढ़ी पुलिया की तरफ से आती स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी स्कार्पियों के नीचे आ गई। स्कार्पियो करीब 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर होगी। तेज रफ्तार के चलते सड़क से स्कूटी रगड़ने से गाड़ी के नीचे से लपटें निकल रही थी।

नशे में था चालक, गैर इरादतन हत्या में दर्ज होगा केस

इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि तालकटोरा राजाजीपुरम का रहने वाला राजेंद्र पाल बीकेटी में प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। घटना के वक्त वहीं से लौट रहा था। नशे में होने और तेज रफ्तार के चलते दुर्घटना हुई।स्कार्पियो चालक ने दुर्घटना के बाद भी गाड़ी नहीं रोकी। अगर गाड़ी रोकता तो लोगों की जान बच सकती थी। मृतक के भाई की तहरीर पर गाड़ी चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (आईपीसी 304) के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

lucknow

May 31 2023, 16:28

*आरोग्य पीठ ने लांच की "वैलनेस न्यूरोथेरेपी" शिक्षा की प्रथम पुस्तक*


लखनऊ/दिल्ली। आरोग्य पीठ द्वारा "वैलनेस न्यूरोथेरेपी "की शिक्षा को औपचारिक शिक्षा का जामा पहनाते हुए प्रथम पुस्तक और कोर्स प्रॉस्पेक्टस को लांच किया गया। प्रमुख अतिथि नितिन गडकरी ने वैलनेस न्यूरोथेरपी के विस्तार की दिशा में आरोग्य पीठ की सराहना की। यह अवसर था "वैलनेस न्यूरोथेरेपी" के सम्मान और विस्तार का और साथ ही भारत की इस प्राचीन और पारम्परिक चिकित्सा को अनौपचारिक से औपचारिक शिक्षा की ओर ले जाने का जिसका शुभारम्भ आरोग्य पीठ के संस्थापक आचार्य राम गोपाल दीक्षित द्वारा "वैलनेस न्यूरोथेरेपी" पर पुस्तक और प्रॉस्पेक्टस के लोकार्पण के माध्यम से हुआ। वैलनेस न्यूरोथेरेपी" पर प्रथम पुस्तक और प्रॉस्पेक्टस लोकार्पण के इस ऐतिहासिक अवसर का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य भैया जी जोशी और अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक पूज्य आचार्य डॉ लोकेश मुनि के सानिध्य में हुआ।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आरोग्य पीठ की सराहना

इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि, केंद्रीय मंत्री, सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय, नितिन गडकरी ने उपस्थित युवाओं और छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए आरोग्य पीठ को बधाई दी और साथ ही आरोग्य पीठ द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। पुस्तक और प्रॉस्पेक्टस के लोकार्पण के अवसर पर आरोग्य पीठ द्वारा "वैलनेस न्यूरोथेरेपी" के बारे में और इससे मिलने वाले लाभ के बारे में जन-अभियान चलाने की भी घोषणा की गयी।“

भारत की पारम्परिक मेडिकल प्रैक्टिसेज को संरक्षित करते हुए उन्हें प्रमोट करना, विश्वस्तर पर इन चिकित्सा पद्धतियों से मिलने वाले सफल परिणामो और लाभ से लोगों को अवगत करवाना, इस क्षेत्र में शिक्षा का प्रसार करते हुए रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसर उपलब्ध करवाना और " सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः"के विचार और भाव को यथार्थ में लाना आरोग्य पीठ का मिशन रहा है। आज का आयोजन इसी दिशा में लिया गया एक और कदम था। इस मौके पर सम्बोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा "मैँ आज इस अवसर पर उपस्थित होकर बहुत प्रसन्न हूँ, मुझे इस बात की अत्यंत प्रसन्नता है कि आरोग्य पीठ द्वारा पारम्परिक चिकित्सा वैलनेस न्यूरोपैथी को औपचारिक कौशल शिक्षा के रूप में युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए किया जा रहा है और यह एक सराहनीय कदम है।

कार्यक्रम के सूत्रधार और आरोग्य पीठ के संस्थापक आचार्य राम गोपाल दीक्षित ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा,"आरोग्य पीठ भारत की इस पारम्परिक, प्राकृतिक और बेहद संपन्न चिकित्सा पद्धति को देश के शहरों और गांवों तक ले जाने के लिए सज्जित है और इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए हमने इस प्रॉस्पेक्टस में वो कोर्सेज शामिल किये हैं जो बेहद इनोवेटिव हैं, प्रॉस्पेक्टस का करिकुलम बहुत रुचिवर्धक है और साथ ही छात्रों के लिए पूरी तरह से जॉब ओरिएंटेड है। मुझे पूरा यकीन है कि देश के युवाओ को चाहे वो शहरो से हो या फिर गावो से, इन कोर्सेज में प्रशिक्षण देकर हम इस चिकित्सा पद्धति के लाभ को जन-जन तक पहुचाने में सफल होंगे, हम इसके लिए संकल्पबद्ध हैं। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, रफ़ी मार्ग में हुआ।

lucknow

May 31 2023, 20:42

सर्वेश पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म दिन को सवर्ण आर्मी पूरे प्रदेश में सवर्ण एकता दिवस के रूप मे मनाएगी: प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौब

लखनऊ । सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय के जन्म दिन 3जून को सवर्ण एकता दिवस के रूप में मनाए जाय। सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने कहा कि सर्वेश पाण्डेय 20 वर्ष की आयु से सवर्ण समाज को संगठित करने के लिए मुहिम चलाई। जिस उम्र में लोग पढ़ाई लिखाई कर के रोजी रोजगार के लिए प्रयास करते हैं।

वे समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर रहे हों ये किसी न तो राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं न हि बड़े बाप के धन कुबेर खानदान से है। मध्यम परिवार से हैं छोटे उम्र में पिता की छाया समाप्त हो गई मां ही है इस कठिन परिस्थिति में भी निकल कर समाज के लिए बहुत बड़ी बात है। इसी कारण से 3जून उनके जन्म दिन की सवर्ण एकता दिवस का नाम दीया गया। प्रदेश के हर जिले मे सवर्ण समाज का सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे प्रदेश महासचिव ने आगे कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश में हि नहि पुरे भारत मे एक अलग पहचान बनाई है हर पांचवा सवर्ण सर्वेश पाण्डेय को जानता है सवर्ण समाज लागातार उपेक्षित होता जा रहा है।

जिसकी बाप दादा देह के लिए कुर्बान हो गए अपनी रियासते दान दे दीए उनकी पहचान मिटती जा रही है। देश के आजादी मे पहली गोली मंगल पांडेय चलाई थीं आज के दल उनकी पूर्ण तिथि तक भूल जाते है। राजनैतिक दल दलित मुस्लिम के तुष्ट्री करण की राजनीत कर रहे हैं। जिसमे सवर्ण युवा की आहुति दी जा रही है। सवर्ण सम्मेलन आयोजित कर समाज के लोगों को बताया जायेगा कि राजनीतिक दल के सवर्ण नेता किस तरह से समास के साथ वोट बैंक की राजनीत कर रहे हैं । समाज के लिए सबसे घातक सिद्ध हुआ है ।

एससी एसटी एक्ट जिसका खुल कर दुरूपयोग किया जा रहा है जाती देखकर सरकार काम कर रही है एक वर्ग विशेष को महत्व दिया जाता है। जिसके लिए साथ मीडिया भी खड़ी रहती है। बेटी तो बेटी होती है चाहें सवर्ण की हों या दलित समाज की या मुस्लिम समाज की इस में भी भेद भाव किया जा रहा है। जिसको अब समास बर्दास्त नहीं करेगी समाज के लिए सवर्ण आर्मी मजबूती से संघर्ष करेगी सवर्ण आर्मी पर जाति वादी होने की आरोप लगाया जाता है। जबकि सभी सरकारी योजना छात्रब्रित प्रधान मंत्री आवास योजना नौकरी जाती वादी है।

अगर ये जातिवाद नहीं है तो सवर्ण की बात करना कहा से जाती वादी है जबतक सराकारे जाती आधारित सुभिधा देना बन्द नहीं करती मैं सवर्ण की बात करता रहूगा आवश्क है कि समाज संगठित हो जन्म दिन को सवर्ण एकता दिवस समारोह आयोजित कर समाज को संगठित किया जाय। बैठक में उपाध्यक्ष राम अनुग्रह सिंह हर्ष शुक्ला सगठन मंत्री संदीप द्रिवेदी मंत्री मोनू तिवारी सचिव चन्द्र प्रकाश शर्मा प्रदेश सचिव विवेक अग्निहोत्री प्रदेश प्रभारी महिला ठाकुर इंदु गैर सचिव कृष्णा कुमार मिश्रा शिव प्रकाश आदि उपस्थित रहे बैठक प्रदेश कार्यालय नेहरू एंकलेब गोमती नगर लखनऊ में आयोजित किया गया था।

lucknow

May 31 2023, 11:50

यूपी के नये कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार बने ,तीसरी बार यूपी को मिला कार्यवाहक डीजीपी


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के नये कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार को बना दिया गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी कर दिया है। यूपी को तीसरी बार कार्यवाहक डीजीपी मिला है। 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार वर्तमान में डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के पद पर हैं। चूंकि 30 मई कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा 30 मई को सेवानिवृत्त हो गए। उनके पहले डीएस चौहान को भी कार्यवाहक डीजीपी बनाया था। इस प्रकार से तीसरी में यूपी को कार्यवाहक डीजीपी मिला है।

30 मई को आरके विश्वकर्मा हो गए सेवानिवृत्ति

कार्यवाहक डीजीपी इसलिए बनाया गया क्योंकि बीते सोमवार को शासन स्तर पर मंथन के बावजूद पुलिस विभाग के नये मुखिया के चयन का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग को नहीं भेजा जा सका। इसी की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस विजय कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है। जानकारी के लिए बता दें कि देश के बड़े राज्य यूपी को बीते एक साल से कार्यवाहक डीजीपी सहारे ही काम चलाना पड़ रहा है। चूंकि 11 मई 2022 को पूर्णकालिक डीजीपी मुकुल गोयल को अचानक हटा दिया गया था।इसी के बाद से लगातार कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा रहा है। मुकुल गोयल के बाद कार्यवाहक डीजीपी के रूप में डीएस चौहान की तैनाती की गई। डीएसएस चौहान 31 मार्च 2023 को सेवानिवृत्त हो गये तो भी यूपी को स्थाई डीजीपी नहीं मिल सके। जिसके चलते डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड के आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया।

अखिलेश यादव ने ट्ववीट कर सरकार और कानून व्यवस्था पर उठाएं सवाल

यह भी 30 मई 2023 को रिटायर्ड हो गए तब एक फिर स्थाई डीजपी की तैनाती को लेकर बस छिड़ी लेकिन नये मुखिया के चयन को लेकर प्रस्ताव विभाग द्वारा न भेजे जाने के कारण एक बार फिर कार्यवाहक डीजपी के रूप में आईपीएस विजय कुमार की नियुक्ति की गई है। अब चर्चा है किविजय कुमार जनवरी 2024में रिटायर होंगे। इसके बाद कहीं स्थायी डीजीपी के नाम पर विचार किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ यूपी में कार्यवाहक डीजीपी का कार्यकाल खत्म होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दो ट्ववीट कर सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाएं है।

lucknow

May 30 2023, 12:28

*भाजपा के पदमसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह परिषद सदस्य निर्वाचित*


लखनऊ । विधान परिषद की दो सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा के पदमसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह परिषद सदस्य निर्वाचित हुए हैं। सोमवार को हुए मतदान में पदमसेन ने सपा के रामकरन निर्मल को 163 मतों से शिकस्त दी। वहीं भाजपा के मानवेंद्र सिंह ने सपा के रामजतन राजभर को 164 मतों से हराया।

उप चुनाव के लिए विधानमंडल के तिलक हॉल में सोमवार को सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हुआ। शाम 4 बजे तक विधानसभा के 403 सदस्यों में से 396 सदस्यों ने मतदान किया। सपा विधायक इरफान सोलंकी, रमाकांत यादव और सुभासपा के अब्बास अंसारी जेल में बंद होने के कारण मतदान नहीं कर सके। सपा विधायक मनोज पारस अस्वस्थ होने के कारण मतदान करने नहीं पहुंचे। बसपा के एक मात्र विधायक उमाशंकर सिंह, कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा मोना व वीरेंद्र चौधरी ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।

शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हुई। विधान परिषद के पूर्व सदस्य लक्ष्मण आचार्य के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर हुए उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार पदमसेन चौधरी को 279 और सपा के रामकरन निर्मल को 116 मत मिले। भाजपा के एक विधायक का वोट रद हुआ। परिषद के पूर्व सदस्य बनवारी लाल दोहरे के निधन से खाली हुई सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के मानवेंद्र सिंह को 280 और सपा के रामजतन राजभर को 116 वोट मिले। निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद मुशाहिद ने पदमसेन चौधरी और मानवेंद्र को विजयी घोषित किया। पदमसेन का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 और मानवेंद्र सिंह का कार्यकाल 6 जुलाई 2028 तक रहेगा।

lucknow

May 29 2023, 23:27

*गोसाईगंज में आज लगेगा मेला, बटेगा प्रसाद,जेठ महीने के अखिरी बड़े मंगल पर होगी रामभक्त हनुमान की जयकार*

लखनऊ। जेठ महीने के आखिरी मंगलवार को गोसाईगंज स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर सहित कई स्थानों पर मेले लगेंगे। तमाम भक्तो ने आखिरी बड़े मंगल पर भंडारो का आयोजन किया है जिनमे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित होगा।

बजरंग नगर गोसाईगंज में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर जेठ महीने के अंतिम मंगलवार को बड़ा मेला लगता है। मेला कई दिन तक चलता है। पहले मेले में मवेशियों की खरीद फरोख्त बड़े पैमाने पर होती थी, लेकिन अब केवल दुधारू पशुओं का मेला लगता है। लकड़ी के सामान की दुकानें करीब महीने भर सजी रहती हैं। तमाम भक्त हनुमानजी के दरबार तक परिक्रमा करके पहुंचते हैं। विशेष तरह के झूले और सर्कस मेले की शोभा बढ़ाते हैं। सोमवार से ही बजरंगबली के दरबार में रात भर भक्तो का आवागमन बना रहता है। 

आखिरी बड़े मंगल पर गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप गत वर्षो की तरह इस बार भी बजरंगबली सेवा ट्रस्ट द्वारा विशेष भंडारे का आयोजन किया गया है। गोसाईगंज बाजार में भाजपा नेता एवं पार्षद अरविंद कुमार गुप्ता भी अपने आवास पर भंडारा लगाएंगे। 

रहमतनगर में प्रधान मनीष कुमार रवि ने ग्राम देवता भुइयां बाबा के स्थान पर भंडारे का आयोजन किया है।एसडीवी एकेडमी रानीखेड़ा मोहनलालगंज में प्रबंधक लवकुश यादव ने भक्तो के लिए बालाजी के भंडारे में प्रसाद वितरण की व्यवस्था की है। रसूलपुर चौराहा नगराम रोड पर भी बजरंगी के भक्त भंडारा लगाएंगे।

गोसाईगंज बासटॉप पर पराग बूथ पर भी भंडारा होगा। अमर शहीद पथ के समीप फ्रेंड्स कालोनी में भाजपा नेता उमेश कनौजिया भंडारा करेंगे तो मोहनलालगंज चेयरमैन राजेश रावत के प्रतिनिधि एवं मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय पांडेय सत्यम ने पांडेय ब्रज कुंज कॉम्पलेक्स में सुंदर काण्ड और भंडारे का आयोजन किया है।

इसके अलावा अन्य कई स्थानों पर भी भंडारे होंगे।

lucknow

May 29 2023, 23:25

*माहवारी स्वच्छता दिवस 2023 के अवसर पर मासिक धर्म अपशिष्ट पर कार्यशाला आयोजित*

लखनऊ। माहवारी स्वच्छता दिवस 2023 के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन 2.0 उत्तर प्रदेश द्वारा मासिक धर्म अपशिष्ट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर निदेशक, स्थानीय निकाय, नेहा शर्मा की अध्यक्षता में इस कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कार्यशाला के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सैनिटरी नैपकिन का निस्तारण करते वक्त बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। इसके लिए हमें घरों में अलग डस्टबिन रखना चाहिए। समाज में हमें सैनिटरी नैपकिन के समुचित निस्तारण के लिए व्यापक जागरूकता लानी होगी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत सरकार के आवास और शहरी मंत्रालय की संयुक्त सचिव रूपा मिश्रा ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा भारत में हर साल देखभाल के लिए करीब 12.3 बिलियन डिस्पोजेबल सैनिटरी नैपकिन हैं, जिनमें से अधिकांश में प्लास्टिक के घटक होते हैं जिन्हें अपघटित होने में 500-800 वर्ष लगते हैं। अब समय आ गया है कि लोग गीला हरा और नीला सूखा कूड़ेदान के अलावा बायोडिग्रेडेबल वेस्ट के लिए अलग कूड़ेदान का प्रयोग करें, और इसको लेकर हमें जागरूक करने का कार्य करना चाहिए।

कार्यशाला के दौरान डॉ. श्यामला मणि, प्रोफेसर, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने वर्तमान और भविष्य की चुनौतियाँ- सैनिटरी नैपकिन अपशिष्ट भार पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर इन्होंने सेनेटरी वेस्ट को लेकर लोगों को जागरूक किया और बताया कि हमें वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर जागरूक रहना चाहिए, सिंगल यूज डिस्पोजेबल सैनिटरी प्रोडक्ट्स का प्रयोग कम से कम मात्रा में करना चाहिए। रीयूजबल प्रोडक्ट्स को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

डॉ. नीलम सिंह, सीईओ, वात्सल्य:-निपटान प्रथाएं और इसका पर्यावरणीय प्रभाव: शहरी बनाम शहरी ग्रामीण भारत को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा की मेंटल हेल्थ की अवेयरनेस को लेकर हमें भी काफी कार्य करना है, लोगों को हमें जागरूक करना है कि मेंस्ट्रूअल हाइजीन हमारे लिए कितनी जरूरी है।

डॉ. अरुंधती मुरलीधरन, संस्थापक, एमएचएआई-उपलब्ध मासिक धर्म अपशिष्ट का मूल्यांकन उपचार का विकल्प को लेकर चर्चा की। सुश्री बर्शा पोरिचा, प्रमुख-तकनीकी प्रकोष्ठ, इलाज - मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन: ज्ञान अंतराल को संबोधित करना और बढ़ावा देना सामुदायिक व्यस्तता की बात कही।

आमजन को जागरूक करने के लिए हैकथॉन और अभियान का शुभारंभ किया जाएगा - नेहा शर्मा।

शपथ: मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की संयुक्त सचिव रूपा मिश्रा की अध्यक्षता में मौजूद सभी लोगों शपथ ली।

lucknow

May 29 2023, 19:19

*चौधरी चरण सिंह की मनाई गई 36 वीं पुण्यतिथि*


लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान मसीहा श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी की 36 वीं पुण्यतिथि राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में समरसता और सौहार्द साथ मनायी गयी।

प्रदेश के विभिन्न जनपदों में चौधरी साहब की प्रतिमा के सम्मुख हवन पूजन व मार्ल्यापण करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा चौपाले, गोष्ठियां, फल वितरण, रक्तदान, वस्त्र वितरण भी किया गया।

इसी क्रम में लखनऊ में राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चौधरी साहब की प्रतिमा के सम्मुख हवन पूजन कर मार्ल्यापण किया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने विधान भवन स्थित चौधरी साहब की प्रतिमा पर भी मार्ल्यापण करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रदेश मुख्यालय पर वर्तमान राजनैतिक परिवेश में चै चरण सिंह के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि चौ चरण सिंह पूरे देश में किसान मसीहा के नाम से जाने जाते हैं उन्होंने आजीवन किसानों, मजदूरों, अकलियतों तथा समाज के पिछड़े वर्गो के हक के लिए संघर्ष किया परन्तु वर्तमान समय में सरकारों द्वारा किसानों की उपेक्षा ही देखने को मिलती है।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि चौ साहब ने किसानों की आवाज को बुलंद करके बड़ी से बड़ी ताकतों को झुका दिया था। लेकिन आज किसान उद्योगपतियों और पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बनकर रह गया है जिसकी जिम्मेदार वर्तमान सरकार एवं राजनैतिक वातावरण हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता वसीम हैदर, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, वरिष्ठ नेता रजनीकांत मिश्रा एवं मनोज सिंह चौहान, अवध क्षेत्र के संगठन महासचिव चंद्रकांत अवस्थी, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौहान, छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पाण्डेय, महेश पाल धनगर, एमए आरिफ, लखनऊ मण्डल अध्यक्ष रणविजय मौर्य, अमृतांशु राय, अर्पित राय, प्रभू, अर्जुन, विश्वनाथ, अजय आदि लोगों ने चौधरी साहब की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर पुष्प अर्पित किया।

lucknow

May 29 2023, 19:14

*नगर पंचायत अध्यक्ष ने गांवों का किया दौरा, गायब मिले कर्मचारियों की लगवाई गैरहाजिरी*


लखनऊ।शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष की शपथ लेने के बाद सोमवार को राजेश कुमार के प्रतिनिधि अजय पांडेय - सत्यम ने सुबह 7 बजे नेवल खेड़ा जा रहे थे। इसी बीच उनकी नजर मौरावां फुलवरिया मोड़ के पास सड़क पर फैले कूड़े के ढे़र पर पड़ी जिसे देखकर वहीं अपनी गाड़ी से उतर पड़े और फैले कूड़े को देखकर नगर पंचायत के जिम्मेदारों को फोन कर फैले कूड़े को लेकर जमकर फटकारा और फौरन सड़क से कूड़े को हटवाकर खड्ड में डलवाने का निर्देश दिया।

जिसके बाद कर्मचारियों की टीम ने जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचकर सड़क में फैले कूड़े को हटवाया। वहीं इसके बाद सत्यम पांडेय नगर पंचायत के नेवलखेड़ा ,गौरा बेल्हानी गावों में पहुचकर वहां की गलियों और रास्तों में बह रहे।

पानी को देखकर नगर पंचायत के कर्मचारियों को फटकार लगाई और गांव में सफाई करने के लिए निर्देश दिये।