उत्तराखंड में भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान का आगाज, राज्य का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के शीर्ष नेता, तैयारियां जोरों पर

Image 2Image 3

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर 30 जून तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान के दौरान उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के शीर्ष नेता दौरा करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंगलवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पार्टी इस प्रयास में है कि प्रधानमंत्री मोदी की सभा सीमांत जिले में हो।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों समेत पार्टी के कई शीर्ष नेता लोकसभा क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान में बूथ से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक सभी एक कार्य कार्यकर्ता-चार घर संपर्क के लक्ष्य के साथ केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाएंगे।

जनता से रूबरू होंगे नेता

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि अभियान के तहत एक से पांच जून तक लोकसभा स्तर पर होने वाले मीडिया संवाद और इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर से संवाद में प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, अभियान प्रभारी अश्वनी त्यागी, सांसद नितिन पटेल भाग लेंगे।

चारधाम यात्रा को बेहतर बनाने पर काम कर रही सरकार

भट्ट ने चारधाम यात्रा को लेकर सरकार की व्यवस्थाओं को शानदार बताते हुए कहा कि आर्थिकी बढ़ाने वाले इस अवसर को रिवर्स पलायन के लिए प्रेरक मानकर सरकार काम कर रही है। सरकार श्रद्धालुओं को हर एक सुविधा देने के लिए प्रयासरत है। उम्मीद है कि चार धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

कांग्रेस पर महेंद्र भट्ट का कटाक्ष

सरकार की उपलब्धियों पर कांग्रेस द्वारा प्रश्न उठाने पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस को उसके सवालों का जवाब जनता साल-दर-साल चुनाव परिणाम में देती आई है। जहां तक भाजपा का प्रश्न है तो हम प्रत्येक वर्ष अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हैं और जनता हमें सौ प्रतिशत नंबर से पास करती है।

दिल्ली की सड़क पर खुलेआम तमंचा लहरा रहा था बदमाश, टोकने पर दी गोली मार देने की दी धमकी, इसी बीच फिल्मी अंदाज में दिल्ली पुलिस के जवान ने बहादुरी


Image 2Image 3

दिल्ली पुलिस के एक जवान की बहादुरी की काफी चर्चा हो रही है। इस जवान ने किसी फिल्मी अंदाज में बीच सड़क पर गन लेकर चलने वाले बदमाश को धर दबोचा है। बदमाश के हाथ में तमंचा था और वो इसे सड़क पर खुलेआम लहराते हुए चल रहा था लेकिन इस जवान ने बिना डरे इस बदमाश को बीच सड़क पर ही धर दबोचा है। दिल्ली पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो शेयर किया है और अपने जवान की तारीफ भी की है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने भी दिल्ली पुलिस के इस निडर कॉन्स्टेबल की प्रशंसा की है। इसके अलावा ट्विटर पर भी लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं इस पुलिसकर्मी की तारीफ कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस कॉन्स्टेबल का नाम विवेक है और वो रानी बाग थाने में तैनात हैं। कॉन्स्टेबल विवेक ने खुद बताया है कि कैसे उन्होंने इस बदमाश को दबोचा है।

विवेक ने बताया है, '29 तारीख को दोपहर 3 बजे के आसपास मैं पेट्रोलिंग कर रहा था। इसी दौरान मेरी नजर एक जगह जमा भीड़ पर पड़ी। जब मैं वहां गया तो मैंने देखा कि चार लड़के एक आदमी का बैग छिनने की कोशिश कर रहे थे। जब मैंने वहां अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की तो बदमाश वहां से भागने लगे। भागते वक्त एक अपराधी जिसके हाथ में पिस्टल था वो पैदल ही जाने लगा और फिर मैंने अपनी बाइक से उसका पीछा शुरू कर दिया।' 

कॉन्स्टेबल ने बताया कि पीछा करने पर बदमाश ने कहा कि मैं गोली मार दूंगा। लेकिन फिर उन्होंने सोचा कि थोड़ी सी हिम्मत दिखाने पर इसे पकड़ा जा सकता है। 100-200 मीटर भागने के बाद कॉन्स्टेबल ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद वो उसे लेकर अपने थाने में गये और कानूनी कार्रवाई की गई।

नई दिल्ली में एक पार्टी के दौरान मृत पिता को अपशब्द कहने पर सहेली को चाकू से गोदा, तड़पने लगी तो रात भर वहीं बैठकर पीती रही शराब, पढ़िए, पूरी खब

नई दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक युवती ने मृत पिता को अपशब्द कहने पर सहेली की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस को मंगलवार सुबह घटना की सूचना मिली। आरोपी सपना ने बताया कि सहेली ने मृत पिता को अपशब्द कहे थे, इसलिए उसने मार डाला। डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मृतका की पहचान 32 वर्षीय रानी के तौर पर हुई है। सपना का तलाक हो चुका है और वह इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती है। वहीं, रानी गुरुग्राम स्थित ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। रानी की एक बेटी है जो पिता के पास रहती है। बताया जाता है कि सोमवार रात को न्यू अरुणा नगर स्थित फ्लैट में एक पार्टी थी। इसमें अन्य दोस्तों के साथ साथ रानी और सपना भी गईं थी।

Image 2Image 3

शराब पीने के दौरान दोनों में विवाद हो गया। रानी ने हाल में ही स्वर्गवासी हुए सपना के पिता को अपशब्द कह दिया। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने विवाद सुलझा कर घर भेज दिया था, लेकिन घर पहुंचने के बाद भी दोनों ने शराब पीनी जारी रखी। दोनों में फिर विवाद हो गया। सपना ने पूछताछ में बताया कि तड़के करीब चार बजे उसने रसोई घर से चाकू लाकर रानी के सीने में वार कर दिया।

वीडियो कॉल कर सहेली को बताया 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद सुबह करीब सात बजे सपना ने पुलिस को फोन कर हत्या की सूचना दी। उसने कहा कि वह छत पर थी और किसी ने सहेली की हत्या कर दी। इससे पहले सपना ने अपनी सहेली नेहा को वीडियो कॉल कर हत्या की सूचना दी। इस पर जब पुलिस ने नेहा से बात की तो शंका हुई। फिर सपना ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद नहीं हुआ है। दोनों युवतियां दार्जिलिंग से हैं। रानी के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

वारदात कर सुबह तक शराब पीती रही सपना

रानी को तड़पता हुआ देखकर सपना शराब पीने लगी। उसने सुबह करीब छह बजे तक शराब पीना जारी रखा। सुबह जब पड़ोस के लोगों ने खून से लथपथ हालत में रानी को देखा तो पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस पहुंची तब सपना छत पर थी। उसने हत्या के बारे में जानकारी होने और पार्टी के बारे में जानकारी दी। इसके बाद एसएचओ राजीव कुमार की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और पार्टी में मौजूद लोगों से पूछताछ की। फिर शक के आधार पर सपना से पूछा तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

जिम जाने के बहाने घर से निकलता था बेटा, पिता ने पीछा किया तो मस्जिद में नमाज पढ़ता मिला, पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की पिता ने गुहार लगाई, पढ़िए,

गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में किशोर का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। किशोर के पिता का आरोप है कि उनका बेटा जिम जाने के नाम पर दिन में पांच बार घर से जाता था। पीछा करने पर पता चला कि वह मस्जिद में नमाज पढ़ने जाता था। पिता ने मंगलवार को पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की गुहार लगाई। पिता का कहना है कि ऑनलाइन गेमिंग के जरिये उनका बेटा मुंबई निवासी युवक के संपर्क में आया और उसके बाद उसकी गवितिधियां बदलने लगीं। पुलिस का कहना है कि मुंबई के युवक और संजयनगर सेक्टर-23 स्थित मस्जिद के इमाम के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Image 2Image 3

राजनगर में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि उनका बेटा कुछ दिनों से अजीबोगरीब हरकतें कर रहा था। जिम जाने के नाम पर वह दिन में पांच बार घर से निकल जाता था तथा कई-कई घंटे बाद लौटता था। उन्होंने बेटे का पीछा किया तो पता चला कि वह संजयनगर सेक्टर-23 स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने जाता था। पूछताछ करने पर बेटे ने बताया कि इस्लाम अन्य धर्मों से बेहतर है, लिहाजा उसने इस धर्म को अपना लिया है। पिता का कहना है कि उन्होंने बेटे का मोबाइल और लैपटॉप खंगाला तो उसमें इस्लाम धर्म की सामग्री मिली।

कट्टरपंथी जाकिर नाइक का समर्थक है नाबालिग

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किशोर कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक का समर्थक है। वह उसके वीडियो देखता है और तकरीरें सुनता है। बता दें कि जाकिर नाइक पर भारत में भड़काऊ भाषण देने, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप है। इन आरोपों के तहत ईडी और एनआईए ने जाकिर नाइक को वांटेड घोषित किया हुआ है। कानून का शिकंजा कसने पर जाकिर नाइक वर्ष 2017 में मलेशिया भाग गया और उसने वहीं की नागरिकता ले ली।

अब ओटीटी पर भी तंबाकू के खिलाफ जारी करनी होगी चेतावनी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए नए नियम

#anti_tobacco_warning_mandatory_for_ott_platforms

Image 2Image 3

वर्ल्ड नो टोबैको डे के मौके पर भारत सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए नियम जारी किए हैं जिनके मुताबिक अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी तंबाकू विरोधी चेतावनी दिखानी होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ओटीटी पर कॉन्टेंट दिखाने वाले पब्लिशकर अगर इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

ओटीटी प्लेटफार्म को अब तंबाकू विरोधी चेतावनियों और अस्वीकरणों को प्रदर्शित करना होगा, जैसा कि हम सिनेमाघरों में और टेलीविजन कार्यक्रमों में दिखाई जाने वाली फिल्मों में देखते हैं।कार्यक्रम के दौरान तंबाकू उत्पादों या उनके उपयोग को दिखाए जाने पर ओटीटी प्लेटफॉर्म को स्क्रीन के निचले हिस्से में एक प्रमुख स्थिर संदेश के रूप में एक तंबाकू विरोधी स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित करनी होगी। मंत्रालय इस निर्णय पर पहले से विचार कर रहा था।एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने तंबाकू के सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष विज्ञापनों को खत्म कर तंबाकू के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन और व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का निषेध) नियम, 2004 (COTPA) लागू किया है।

स्वास्थ्य और परिवाल कल्याण मंत्रालय की ओर से इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में का है, 'अगर कोई पब्लिशर इन नियमों को नहीं मानता है तो स्वास्थ्य मंत्रालय, सूचना प्रसारण मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक कमेटी स्वत: संज्ञान लेकर इस मामले में कार्रवाई करेगी।

अब नए आदेश के मुताबिक, कार्यक्रम की शुरुआत और बीच में हर हाल में तंबाकू से जुड़ी वैधानिक चेतावनी दिखानी ही होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर परोसे जा रहे कंटेट में तंबाकू उत्पादों को इस्तेमाल से जुड़ी चेतावनी को लेकर सरकार को कई शिकायतें मिली थीं। जिसके बाद काफी विचार-विमर्श करने के बाद अब सरकार ने इस संबंध में फैसला लिया है।

क्यों नहीं हो रही बृजभूषण की गिरफ्तारी? दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी

#noconcreteevidencefoundagainstbrijbhushan_singh

Image 2Image 3

देश के तमाम दिग्गज पहलवान पिछले एक महीने से आंदोलन कर रहे हैं।पहलवानों ने बीजेपी सांसद और रेसलिंग फेडरेशन के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि अब तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस मामले में बड़ी जानकारी सामने आ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के पुलिस के टॉप सोर्स ने कहा कि अब तक बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। जिसके आदार पर उनको गिरफ्तार किया जाए।

दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि बृजभूषण के खिलाफ लगे आरोपों में जो पोक्सो की धारा लगी है उसमें भी 7 साल से कम की सजा है, इसलिए उस धारा में भी तुरंत गिरफ्तारी की जरूरत नहीं है। दूसरा अभी तक की जांच के अनुसार दिल्ली पुलिस को ऐसे कोई इनपुट नहीं मिले हैं जिससे की यह पता चल सके कि सांसद ने पीड़िताओं को धमकाने या उनसे किसी भी माध्यम संपर्क करने की कोई कोशिश की हो। ये वो दो वजहें हैं जिससे अभी तक की जांच के अनुसार सांसद को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।

पुलिस सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बड़ी संख्या में लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। कई गवाहों के बयान रिकॉर्ड किए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस को कई दस्तावेज़ भी मिले हैं, जिनकी जांच अब तक जारी है।सुप्रीम कोर्ट का ही एक जजमेंट कहता है जिस केस में सात साल की सजा है, उसमें गिरफ्तारी की जरूरत नहीं है।

अगले 15 दिनों में होगा तय

दिल्ली पुलिस के सूत्र ने बताया कि पुलिस हर आरोपों कि गहनता से जांच कर रही है, चाहे कजाकिस्तान या रांची.. या जहां भी छेड़खानी के आरोप लगाए है, वहां जांच जारी है। जांच में अभी तक कोई फोटो, सीसीटीवी, विटनेस ऐसा नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस बहुत जल्द अपनी जांच पूरी करेगी। सूत्र ने आगे जानकारी दी की जांच में ये तय हो जाएगा कि अगले 15 दिन में पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी या फिर एफआर यानी फाइनल रिपोर्ट। बता दें कि चार्जशीट का मतलब है कि केस में कुछ जान है, जांच की जरूरत है, फाइनल रिपोर्ट यानी एफआर का मतलब कि केस में कुछ नहीं मिला है। इस केस को बंद कवर दिया जाना चाहिए ये जांच के बाद तय हो जाएगा।

इंडिया गेट पर आमरण अनशन का एलान

महिला खिलाड़ियों के उत्पीड़न को लेकर सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने इंडिया गेट पर आमरण अनशन का एलान किया हुआ है। हालांकि, पहलवानों को इंडिया गेट पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय स्मारक प्रदर्शन स्थल नहीं है, किसी भी धरना देने की अनुमति नहीं है। इसके साथ ही पुलिस ने वैकल्पिक स्थानों का सुझाव दिया है। अन्य किसी स्थल पर प्रदर्शन कर सकते हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 28 मई को कई पहलवानों को हिरासत में लिया था और धरनास्थल को खाली करवा लिया था। इसके बाद मंगलवार को पहलवान गंगा नदी में अपने मेडल बहा देने के लिए हरिद्वार पहुंचे, लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत और अन्य खाप व किसान नेताओं ने पांच दिन के भीतर समाधान का वादा करते हुए पहलवानों को मेडल बहाने से रोकने के लिए मना लिया था।

देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके कई पहलवान इस साल जनवरी माह से ही दिल्ली पहुंचकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करते आ रहे हैं। वे भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जिन पर महिला एथलीटों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है।

किम जोंग उन के मंसूबों पर फिरा पानी, समुद्र में जा गिरा स्पाई सैटेलाइट

#north_korea_kim_jong_un_spy_satellite_get_crashed

Image 2Image 3

नॉर्थ कोरिया का जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित करने का पहला प्रयास नाकाम रहा। नॉर्थ कोरिया ने बुधवार को एक आर्मी स्पाई सैटेलाइट लॉन्च किया था। हालांकि, उड़ान भरने के तुरंत बाद सैटेलाइट दुर्घटना का शिकार हो गया और समुद्र में जा गिरा। देश की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। उत्तर कोरिया ने कहा कि देश के पहले जासूसी उपग्रह ‘स्पेस लॉन्च व्हीकल’ को कक्षा में स्थापित करने की उसकी कोशिश बुधवार को विफल हो गई।

देश की सरकारी मीडिया में प्रकाशित बयान में कहा गया है कि उपग्रह को ले जाने वाला रॉकेट अपने पहले और दूसरे चरण के अलग होने के बाद जोर खो देने के बाद कोरियाई प्रायद्वीप के पश्चिमी तट के पानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि वैज्ञानिक इस बात की जांच कर रहे हैं कि सैटेलाइट लॉन्च सफल क्यों नहीं हुआ।

इससे पहले दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा था कि उत्तर कोरियाई रॉकेट ने असामान्य तरीके से उड़ान भरी और इसके बाद यह समुद्र में गिर गया। ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि रॉकेट को उत्तर कोरिया के उत्तर-पश्चिमी टोंगचांग-री क्षेत्र से सुबह करीब साढ़े छह बजे प्रक्षेपित किया गया। यहीं देश का मुख्य अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र स्थित है।रॉकेट ने सैटेलाइट को लेकर नॉर्मल उड़ान भरी। इसने उड़ान के पहले चरण को बहुत ही आसानी से पूरा कर लिया। हालांकि, दूसरे चरण में इंजन ने असामान्य रूप से काम करना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से सैटेलाइट समुद्र में गिर गया।

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन लगातार पर्सनल रूप से सैटेलाइट से जुड़ी तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं। अब इसके बाद स्पेस अफसरों ने सैटेलाइट लॉन्च में आए गंभीर दोषों को पूरी तरह से जांच करने और उन्हें दूर करने के लिए वैज्ञानिक तुरंत टेक्निकल आइडिया का इस्तेमाल करके जल्द से जल्द दूसरी लॉन्चिंग की तैयारी करेंगे

संजय राउत ने फडणवीस को बताया दुखी इंसान, कहा- "कमिश्नर से एक कांस्टेबल पद पर डिमोट कर दिया गया"

#sanjayrautsdigatdevendra_fadnavis

महाराष्ट्र की सियासी गलियों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वार-पलटवार के बीच शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्‍ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है।राउत ने फडणवीस को असंतुष्ट नेता बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा नेता मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे थे, लेकिन उन्हें "उनके जूनियर" का डिप्टी बनाया गया था।

Image 2Image 3

कमिश्नर से एक कांस्टेबल पद पर डिमोट कर दिया गया-राउत

संजय राउत ने कहा, "जाओ और देवेंद्र फडणवीस से पूछो कि वह कितने संतुष्ट हैं। वह मुख्यमंत्री बनने जा रहे थे, लेकिन उन्हें पद की शपथ लेने से रोक दिया गया और उन्हें राजनीति में उनके जूनियर का डिप्टी बना दिया गया। क्या ऐसा आदमी संतुष्ट हो सकता है? नहीं, उन्हें कमिश्नर से एक कांस्टेबल पद पर डिमोट कर दिया गया।

हमारे यहां अभी सब खुश हैं-राउत

राउत ने कहा कि फडणवीस का एक बार चेहरा देखिए, वह कितने दुखी हैं। वह एक उदास आदमी है। जो व्यक्ति खुद इतना दुखी हो, इतना असंतुष्ट हो, वह दूसरे की संतुष्टि के बारे में क्या ही बताएगा। राउत ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि देखिए उनकी पार्टी का हर एक नेता खुश हैं, जो लोग दुखी थे, वह चले गए। हमारे यहां अभी सब खुश हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल,हाल ही में उद्धव शिवसेना के सांसद विनायक राउत ने बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि 22 विधायक और नौ सांसद शिंदे की शिवसेना छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। विनायक राउत ने दावा किया कि शिंदे शिवसेना के 13 में से 9 सांसद उद्धव ठाकरे की शिवसेना के संपर्क में हैं। इसका पलटवार करते हुए एक दिन पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस और शिंदे गुट के नेता शंभूराज देसाई का बयान आया था। फडणवीस ने उद्धव गुट पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पूरा ठाकरे गुट असंतुष्ट है। जिस तरह का असंतोष वहां है, वैसा और कहीं नहीं है। जबकि, शंभूराज ने कहा कि अगर विनायक अपना बयान वापस नहीं लेते तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

पीएम मोदी की अजमेर में रैली आज, 9 साल के कार्यकाल को लेकर देशव्यापी जनसंपर्क अभियान का होगा आगाज

#pmmodionajmertour_today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को सत्ता में बने हुए 9 साल पूरे हो गए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ साल का कार्यकाल पूरा होने पर आज पहली बड़ी जनसभा राजस्थान के अजमेर जिले में करेंगे। इसके साथ ही पूरे महीने चलने वाले अभियान की शुरुआत करेंगे।पीएम मोदी अपनी इस यात्रा की शुरुआत पुष्कर में सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के दर पर नतमस्तक होकर करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Image 2Image 3

बीजेपी ने अपने अहम अभियान को शुरू करने के लिए ऐसे समय में राजस्थान को चुना है, जब राज्य में कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पूर्व डिप्टी सचिन पायलट के बीच नेतृत्व का संघर्ष जारी है। ऐसे में पीएम मोदी राजस्थान की कांग्रेस सरकार को भी घेरने में कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। मोदी अपने मित्र सीएम अशोक गहलोत की पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट में चल रही कुर्सी की लड़ाई और समझौते पर सियासी निशाना भी लगाएंगे। साढ़े 4 साल से चली आ रही इस लड़ाई की वजह से राजस्थान को हुए नुकसान पर भी मोदी तंज कसेंगे। बता दें कि अजमेर की कायड़ स्थली पर होने वाली बड़ी जनसभा में पीएम मोदी अपनी केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को जनता को बताएंगे और विकास का रोड मैप भी दिखाएंगे। 

केंद्रीय मंत्री बताएंगे सरकार की उपलब्धियां

केंद्र में सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में महीने भर का महासंपर्क अभियान शुरू किया है। इस अभियान के जरिए मोदी सरकार के 9 साल के काम को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और संगठन पदाधिकारियों को दी गई है। केंद्रीय मंत्रियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को लोकसभाओं का क्लस्टर बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इस सफर में मोदी सरकार की क्या उपलब्धियां रही हैं, इसको बताने की जिम्मेदारी अब केंद्रीय मंत्रियों के हाथ में दी गई है। जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहां के मुख्यमंत्री भी इस दौरान साथ रहेंगे। इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता भी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाएंगे।

एक महीने में 51 बड़ी जनसभाएं करने की योजना

31 मई से 30 जून तक चलने वाले इस विशेष अभियान में पार्टी ने देश के अलग अलग हिस्सों में लगभग 51 बड़ी जनसभाएं करने की योजना तैयार की है। जिसमें पीएम मोदी करीब 8 सभाओं को संबोधित करेंगे। उनके आलावा अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी, हिमंत बिस्वा सरमा के साथ अन्य नेता भी रैलियों को करेंगे संबोधित। बीजेपी की सोशल मीडिया टीम ने भी आक्रामक प्रचार की योजना तैयार की है।

ओवैसी की केंद्र सरकार को चुनौती, कहा-दम है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाओ

#carry_out_surgical_strike_on_china_asaduddin_owaisis_dare_to_centre

Image 2Image 3

अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केन्द्र की मोदी सरकार को बड़ी चुनौती पेश की है।ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार में अगर दम है तो वो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाए।बीजेपी के राज्य प्रमुख बंदी संजय ने दावा किया था कि वह तेलंगाना के पुराने शहर में सर्जिकल स्ट्राइक करेगी। बंदी संजय के इस बयान पर ओवैसी ने पलटवार करते हुए केन्द्र सरकार को चुनौती दी है।

असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।सांसद ने कहा कि वो कहते हैं कि हम ओल्ड सिटी (हैदराबाद) में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। अगर वो ओल्ड सिटी में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे तो हम क्या चूड़ियां पहन कर बैठे हैं। दम है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाओं।

दरअसल, साल 2020 में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, बंदी संजय ने कहा था कि सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (टीआरएस) और एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी, रोहिंग्या, पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी मतदाताओं की मदद से हैदराबाद निकाय चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। कुमार ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनावों के लिए प्रचार करते हुए कहा था, "जीएचएमसी चुनाव पाकिस्तान, अफगानिस्तान और रोहिंग्याओं के मतदाताओं के बिना आयोजित किए जाने चाहिए। हम चुनाव जीतने के बाद पुराने शहर में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे।

अमित शाह पर साधा निशाना

वहीं, ओवैसी ने अपने और केसीआर के बीच गुप्त सहमति के दावे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "अगर स्टीयरिंग मेरे हाथ में है तो आपको (अमित शाह) दर्द क्यों महसूस होता है?" उन्होंने कहा, "मंदिरों के लिए करोड़ों रुपये मंजूर किए गए और वह (अमित शाह) कहते हैं कि स्टीयरिंग मेरे हाथ में है। स्टीयरिंग मेरे हाथ में है, तो आपको दर्द क्यों होता है?" इससे पहले, 23 अप्रैल को, कर्नाटक के चेवेल्ला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'संकल्प सभा' को संबोधित करते हुए, शाह ने असदुद्दीन ओवैसी और केसीआर के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया था।