saraikela

May 31 2023, 14:09

चाईवासा पुलिस ने नक्सलियों के मनसूबे को किया नाकाम,जंगल में बिछाये गए पांच आईईडी बम बरामद

 चाईबासा :पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र तथा गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा चाईबासा पुलिस को उड़ाने की साजिश के तहत आईईडी बम लगा रखा था ।

 जिसे दुसरे दिन चाईबासा पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों नें संयुक्त रूप से नक्सलियों कि टोह में सर्च अभियान चलाया गया,जहां नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी बम बरामद कर विनिष्ट कर दिया गया।जिससे नक्सलियों के उम्मीद पर पानी फेर दी चाईबासा पुलिस ज्ञात हो कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है। 

उक्त आसूचना के आलोक में 11.01.2023 से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ0 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 07 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में 27 मई से एक अभियान टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र तथा गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है। अभियान के दौरान आज को टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 05 (पाँच) प्रेशर आईईडी 01 (एक) आईईडी एवं रास्ते में गढ़डा करके लोहे का रड और तीर (01 Spike Hole ) बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर विनिष्ट किया गया । साथ ही गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम मारादिरी, हाथीबुरू मेरालगढ़ा एवं छोटा कुईड़ा क्षेत्र में भी 05 (पाँच) प्रेशर L.ED एवं रास्ते में गढ़डा करके लोहे का रड और तीर (04 Spike Hole) लगाया गया था, जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है एवं बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है। संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

ये हुई बरामदगी

1. 1.5 KG का 01 LED विस्फोटक ।

2. 08 KG का 01 LED विस्फोटक । 3. 01-01 KG का 02 I.ED विस्फोटक ।

4 03 KG का 01 LED विस्फोटक |

5.06 KG का 01 LED विस्फोटक ।

6. 08 KG का 01 IED विस्फोटक ।

7.04 KG/05 KG का 02 1.ED विस्फोटक ।

18. 06-06 KG का 02 I.ED विस्फोटक ।

ये थे अभियान दल में शामिल

1. चाईबासा पुलिस

2. झारखण्ड जगुआर

3. कोबरा 209 BN, 203 BN.

4. सी0आर0पी0एफ0 197 BN. 193 BN, 174 BN, 157 BN, 134 BN, 60BN, 26 BN, 07 BN. 5. बम निरोधक दस्ता, सी0आर0पी0एफ0 60 BN / झारखण्ड जगुआर

saraikela

May 31 2023, 13:56

सरायकेला : अंतरराष्ट्रीय तम्बाकू दिवस पर चांडिल डीएसपी कार्यालय परिसर में पुलिस ने लिया संकल्प,तम्बाकू निषेध के।लिए करेंगे लोगो को जागरूक

सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह ने जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रत्येक थाना कार्यालय में आज अंतरराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर अपने अधीन पुलिस कर्मी को संकल्प दिवस के रूप मनाने का निर्देश दिया।

 इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने अपने एवं आसपास को लोगों को तम्बाकू नहीं खाने का अनुरोध किया । उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि तम्बाकू एक जानलेवा बीमारी को आमंत्रित करता है। तम्बाकू में पान मसाला, बीड़ी,सिरगेट, गुटखा पर रोक लगाने के लिए समुदायिक पहल करें।

saraikela

May 31 2023, 13:30

दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के चांडिल डेम में पहुंचे हाथियों का झुंड, किया जल कीड़ा,

मत्स्यजीवी में भय,कहीं हाथी उनके मछली पकड़ने वाले क्रेज को पहुंचाए ना क्षति


सरायकेला : दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के चांडिल डेम में देखते देखते 10 से 15 के झुंड में हाथी पहुंचे। बहुउद्देशीय परियोजना के डेम के जलाशय में वे जल क्रीड़ा करने लगे ।

हाथियों के झुंड में छोटे छोटे बच्चे भी थे जो घंटो भर ये झुंड पानी में तैरते रहे। जिसको देख कर सैकड़ों पर्यटकों ने लुप्त उठाया । दो दिनों से गजराज का झुंड शाम ढलते ही, झुंड जंगल से उतर कर जलाशय में प्रवेश कर जाते हैं। नौका बिहार और डेम समिति संचालक व मत्स्य मित्र द्वारा जलाशय में क्रेज क्लचर के माध्यम से मछ्ली का उत्पादन करते हैं।जिसको देखते हुए।समिति के सदस्यों को डर लगा हुआ है। 

वे आशंकित हैं कि हाथियों का झुंड द्वारा क्रेज को क्षति नही पहुंचाए ।चांडिल बांध विस्थापित मत्स्य जीवी स्वाबलंबी सहकारी समिति के अध्यक्ष ने कहा कि लगातार कई दिनों से हाथियों का झुंड जलाशय में जल क्रीड़ा करने पहुंचते हैं। जिसका डर लगा रहता है।कोई क्रेज को क्षति नही पहुंचाये। परंतु कोई समिति के लोग गजराजों को छेड़े तो उपद्रव मचा देंगे जिसे देखते हुए ।हमारे समिति के सदस्य सुरक्षा देखते हुए । नजर अंदाज कर देते हैं और घंटो भर जल क्रीड़ा करके पुन: जंगल में चले जाते हैं ।

इस संबंध में चांडिल वन्य क्षेत्र पदाधिकारी को सूचना दिया गया है।

saraikela

May 30 2023, 20:54

उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने एवं यातायात नियमों के अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए बैठक किया

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के साथ यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई। 

इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व माह अप्रैल में कुल 22 दुर्घटनाएं हुई जिनमें 15 लोगों की मौत 18 लोग घायल हुए है। इस दौरान उन्होंने जिले में हुए विभिन्न दुर्घटनाओं के बारे में क्रमवार जानकारी दी। वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर के द्वारा जानकारी दी गई कि पिछले अप्रैल माह में जिले के विभिन्न जगहों पर यातायात नियमों के पालन हेतु चलाए जा गए वाहन जाँच में कुल लगभग 17 लाख 23 हजार 450 के जुर्माना वसूली की गई है।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम सड़क दुर्घटना में सहयोग कर दुर्घटना से प्रभावित व्यक्ति के सहयोग करने हेतु गुड समट्रियन के रूप में श्री सुमित चौधरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को गुड सेमीट्रियन (अच्छे सहयोगी) के विशेषताएं तथा उन्हें सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सहयोग राशि इत्यादि से अवगत कराते हुए उन्हें गुड सेमीट्रियन बनने हेतु प्रेरित किया

  

 बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल कॉलेज कार्यालय संस्थान के संबंधित विभागीय पदाधिकारी प्रधानाचार्य अपने कार्यालय प्रांगण में आने वाले लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। ताकि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में सभी का सहयोग अपेक्षित है कृपया यातायात नियमों का पालन कर खुद भी सुरक्षित रहें और अपनों को ही सुरक्षित रखें।

 बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री चंदन कुमार वत्स द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु विशेष अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा की इनके प्रयास से चलाई जा रही अभियान से जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ रही है,

saraikela

May 30 2023, 19:21

सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशला का हुआ आयोजन

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी सा उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में तंबाकू नियंत्रण को शांत एवं सिर्फ झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय श्री चंदन कुमार वत्स, एवं सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी वह जिला एवं प्रखंड के विभिन्न चिकित्सक एवं अन्य उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के माध्यम से त्रिस्तरीय धावा दल/छपामारी दल को तंबाकू नियंत्रण के सम्बन्ध में बिंदुवार जानकारी साझा की गईं।

 उपायुक्त ने कहा कल 31 मई को राष्ट्रीय तंबाकू दिवस के अवसर पर सभी तंबाकू का सेवन णा करने तथा दुसरो को भी तम्बाकू के सेवन ना करने हेतु प्रेरित करने का शपत ले। उपायुक्त नें कहा लोगों में जागरूकता से ही आने वाली पीढ़ी को (नशा मुक्त) तंबाकू सेवन से मुक्त किया जा सकता है। विभिन्न बाजार में प्रतिबंधित तंबाकू, गुटखा, पान मशाला के बिक्री के रोक हेतु दस्ता दल निरिक्षण कर नियमसंगत कानूनी करवाई करे साथ ही लोगो को इसके सेवन से स्वास्थ्य एवं परिवार पर पढ़ने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी साझा कर जागरूक करे।

 दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर तंबाकू उपयोग/सेवन से स्वास्थ्य एवं परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से लोगो को जागरूक करने की बात कही, उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं मीडिया प्रतिनिधि को सहयोगी बनाएं ताकि अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किया जा सके। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगो को जागरूक करने हेतु बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को तंबाकू उत्पादों के उपयोग ना करने हेतु शपथ दिलाया।

विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर मैं यह शपथ लेता/ लेती हूं कि अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का उपगोग या सेवन नहीं करूंगा/करूंगी एवं अपने परिजनों मित्रों यह परिजनों को भी तंबाकू उत्पाद के सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी। इसके अलावा मैं अपने पर्यावरण को भी तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में अपना योगदान करूंगा/करूंगी।

saraikela

May 30 2023, 17:52

ए आई यू टी यू सी तथा ए आई के के एम एस द्वारा बिहार स्पंज श्रमिक संगठन द्वारा चलाए जा रहे धरना को दिया गया समर्थन

सरायकेला :ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (ए आई यू टी यू सी) तथा ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (ए आई के के एम एस) द्वारा बिहार स्पोंज श्रमिक संगठन द्वारा चलाए जा रहे धरना को समर्थन दिया गया। 

लड़ाई में साथ ओर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। आज धरना का पांचवा दिन चल रहा है।

धरना पर बैठे लोगो को संबोधित करते हुए एआईयूटीयूसी के झारखंड राज्य कमेटी सदस्य आशीष कुमार धर ने कहा की श्रमिक संगठन की मांगे जायज है। 

आंदोलन को और तेज करना होगा तथा कानूनी लड़ाई भी लड़ना पड़ेगा,तभी चलकर हमारे हक अधिकार मिलेगा ।

हमारे मांगे:

1. कंपनी के स्थाई आदेशानुसार कंडिका 16 क के अनुसार मजदूरी का भुगतान करना होगा।

2. अगस्त 2013 कि 9 दिन का बकाया मजदूरी का भुगतान करना होगा।

3. 2013 के बोनस व एलटीए का भुगतान करना होगा।

4. पूर्व में कार्यरत स्थाई मजदूरों को पूर्ण योगदान दिनांक 17/12/2021 को श्रम अधीक्षक सरायकेला खरसावां की उपस्थिति में किए गए त्रिपक्षीय वार्ता का अनुपालन करना होगा।

5. कंपनी द्वारा प्रभावित गांव के ग्रामीणों को रोजगार में प्राथमिकता देना होगा।

धरना में सहयोग देने में पहुंचे 

आशुदेव महतो (जिला सचिव, एआईकेकेएमएस), लिली दास (एआईयूटीयूसी), अनंत कुमार महतो, हराधन महतो, धनपति गोप आदि लोग उपस्थित थे।

saraikela

May 30 2023, 17:31

सरायकेला थाना क्षेत्र के कोलाबीरा ओपी के सामने बीते देर रात चोरों ने बैंक ऑफ इंडिया में किया चोरी का प्रयास


सरायकेला : सरायकेला थाना क्षेत्र के कोलाबीरा ओपी के सामने बीते देर रात चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए बैंक ऑफ इंडिया में चोरी का प्रयास किया।लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी।हालांकि चोर अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके।

 वहीं बैंक मैनेजर के अनुसार चोर संभवत कुछ भी चुरा नहीं सके।मामले के संबंध में जानकारी देते हुए बैंक मैनेजर सुष्मिता साहू ने बताया कि मंगलवार तड़के सुबह 4:30 बजे उन्हें बैंक के पास रहने वाले कर्मचारियों ने चोरी संबंधित मामले की सूचना दी।

 बैंक मैनेजर द्वारा फौरन सरायकेला थाना पुलिस को भी मामले से अवगत कराया गया।इधर मौके पर पहुंची सरायकेला पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।बताया जाता है कि चोरों ने बैंक के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त किया है। बता दूं कि शातिर चोरों ने बैंक में ताला तोड़ने से पहले आसपास घरों के दरवाजों के कुंडी को बाहर से बंद कर दिया था, ताकि कोई भी घर से बाहर नहीं निकल सके।

 चोरों का मनोबल इतना बढ़ा था कि 20 मीटर की दूरी पर ठीक सामने स्थित कोलाबीरा आउटपोस्ट का भी उन्हें भय नहीं दिखा। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस के सुस्ती के चलते चोरों ने यह प्रयास किया है। गौरतलब है कि सरायकेला थाना क्षेत्र में विगत कई दिनों से अवैध लॉटरी स्क्रैप टाल संबंधित धंधे संचालित होने से भी चोरी के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है।

saraikela

May 30 2023, 17:27

सरायकेला: आसनबनी पंचायत में ग्रामसभा का ग्रामीणों ने किया जोरदार विरोध, कहा यह ग्रामसभा नहीं दबंगों की है सभा


सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के आसनबनी पंचायत स्थित बिरीगोड़ा में ग्रामसभा की बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय सरकार के योजना पानी टंकी बनाने को लेकर बैठक संपन्न हुआ जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया और इसे दबंगों की सभा कहा गया।

 ग्रामीणों का कहना है कि अवैध ढंग से आसनबनी ग्रामसभा की बैठक की गई। ग्रामीण एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉo रुपाई मांझी ने ग्रामसभा के बैठक पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत आसनबनी में पानी टंकी का निर्माण होना है। उन्होंने बताया कि टंकी निर्माण के लिए स्थल चयन हेतु मुखिया बिदु मुर्मु के द्वारा ग्रामसभा की बैठक बुलाई गई थी। 

भूतपूर्व ग्रामप्रधान प्रबोध उरांव की अध्यक्षता में बैठक की गई, जो कि संविधान के विरुद्ध है। रुपाई मांझी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मुखिया के समक्ष विरोध जताने के बावजूद दंबगई ढंग से ग्रामसभा के कार्य पूरा किया गया ग्रामसभा के बैठक की लिखित शिकायत वरीय अधिकारियों से की जाएगी।

बता दें कि सोमवार दोपहर को आसनबनी पंचायत के बिरिगोडा में मुखिया बिदु मुर्मु द्वारा ग्रामसभा की बैठक बुलाई गई थी। जहां बैठक में मुखिया बिदु मुर्मु, पूर्व जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायेक, दिलीप महतो, प्रबोध उरांव, पूर्व मुखिया गुरुचरण सिंह, फकीर सोरेन जैसे नामचीन हस्तियों की मौजूदगी रही। 

बैठक में ग्रामीणों ने बिरिगोडा़ में स्वास्थ्य उपकेंद्र के सामने वाली जमीन को पानी टंकी निर्माण के लिए चयनित किया गया। मुखिया बिंदु मुर्मु का कहना है कि अंनांबाद बिहार सरकार की खाली जमीन को ग्रामसभा द्वारा पानी टंकी निर्माण के लिए चयनित किया गया। वही विंदु मुर्मू ने बताया कि ग्राम सभा मैं आसनबनी पंचायत के सभी वार्ड मेंबर व पंचायत समिति सभी के सहमति से निर्णय लिया गया।

पूर्वजों से जमीन पर कब्जा सोनू सिंह सरदार की

 जिस जमीन पर पानी टंकी निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। दरअसल, उस जमीन पर वर्षो से एक भूमिज आदिवासी का कब्जा है। सोनू सिंह सरदार ने बताया कि उसके दादाजी के समय से उक्त जमीन उनके कब्जे में है ।

saraikela

May 30 2023, 15:28

राँची : पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को भेजा गया ज्यूडिशियल कस्टडी में

राँची: लगातार 8 दिनों तक एनआईए द्वारा की गई पूछताछ के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को एनआईए की कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद एनआईए की विशेष अदालत ने दिनेश गोप को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया 21 मई 2023 को दिनेश गोप को किया गया था गिरफ्तार , एनआइए और झारखंड पुलिस ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को बीते 21 मई को गिरफ्तार किया था । 

गिरफ्तार किए जाने के बाद दिनेश गोप को एनआईए ने विशेष कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद पूछताछ के लिए कोर्ट ने दिनेश गोप को 8 दिनों की कस्टडी दी थी। एनआईए को दी गई कस्टडी का आज आखिरी दिन था। जिसे लेकर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया।

बरामद किए गए गोलियों को किया गया एनआईए कोर्ट में प्रोड्यूस 8 दिनों की लगातार चली पूछताछ के दौरान दिनेश गोप की निशानदेही पर गुमला सिमडेगा और खूंटी इलाके से सैकड़ों कारतूस बरामद किए गए हैं जिससे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

saraikela

May 30 2023, 15:25

सप्ताहिक जनता दरबार में आए लोगो से मिले उपायुक्त, ऑन द स्पॉट विभिन्न समस्याओं का किया गया समाधान

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा आज समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्र (शहरी तथा ग्रामीण) से आए लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा।

 इस दौरान उपायुक्त नें क्रमवार लोगो की समस्याओं से अवगत हो सभी आवेदन सम्बन्धित विभागीय को हस्तात्रित करते हुए उन्हें आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्यमंत्री रूप से भूमि विवाद, पेंशन, खरसावां में रथयात्रा आयोजन, शिक्षा विभाग, विधुत विभाग समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।